12 फरियादियों ने समर्पित किया आवेदन
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता। डीसी जिशान कमर के द्वारा गुरुवार को जनता की फरियाद सुनी गयी। जिले के दूरदराज के विभिन्न क्षेत्रों से 12 लोगों ने आकर अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर लिखित आवेदन समर्पित किया। उपायुक्त के द्वारा सभी की शिकायतों को बारी-बारी से सुना गया और संबंधित अधिकारियों को शिकायतों के निष्पादन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। अपनी शिकायत लेकर पहुंचे लोगों ने जमीन संबंधी विवाद, रोजगार, आवास योजना, विधवा पेंशन सहित अन्य मामलों की शिकायत की। उपायुक्त ने आवेदनों को संबंधित विभाग को अग्रसारित करते हुए कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया।
गुरुकुल और रेनबो ने किया संगीत व योग दिवस समारोह का आयोजन
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता। गुरुकुल डांस एकेडमी एवं रेनबो म्यूजिकल ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में विश्व संगीत एवं योग दिवस के अवसर पर बुधवार शाम स्थानीय गांधी नगर अवस्थित गुरुकुल डांस एकेडमी के प्रशिक्षणागार में गीत-संगीत कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के दौरान जहां गायकों में मनीष कुमार सिंह, कौशल किशोर मिश्रा, कौशल किशोर झा “प्रिंस”, मिथिलेश कुमार, पिहू श्रीवास्तव एवं खुशी कुमारी ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। वहीं गुरुकुल डांस एकेडमी के बच्चे पिहू, सारा नयनन, अदिति, खुशी, रिमझिम, विकाश, शिवम उर्फ रूडी आदि द्वारा डांस एवं म्यूजिकल योगा की शानदार प्रस्तुतियों से खूब मन मोहा। एकेडेमी के द्वारा सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित जिला कला-संस्कृति संयोजक सुरजीत झा, रेनबो के सचिव मनीष सिंह व संयुक्त सचिव अखिल कुमार झा के हाथों ट्रॉफी प्रदान कर संगीत के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गुरुकुल की निर्देशिका आरती सिंह एवं प्रबंध निदेशक मुकेश कुमार, अमृता श्रीवास्तव, प्रिया सिंह, अंगिका एवं पुष्पलता के अलावा बड़ी संख्या में एकेडमी के प्रशिक्षु बच्चे उपस्थित थे।
भाजपा ने चलाया महाजनसंपर्क अभियान
हनवारा। संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी हनवारा मंडल के द्वारा महा जनसंपर्क अभियान के तहत हनवारा मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा जनता से संपर्क कर केंद्र सरकार की उपलब्धियों को बताया गया। इस कार्यक्रम में महागामा विधानसभा के पूर्व विधायक अशोक कुमार एवं भाजपा कार्यकर्ता ने घर-घर जाकर जनता से संपर्क कर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों की विस्तृत रूप से चर्चा की गई। पूर्व विधायक ने प्रधानमंत्री के 09 साल बेमिसाल पर चर्चा करते हुए ग्रामीणों को बताया कि हमारा देश मोदी के नेतृत्व में काफी आगे निकल चुका है। चाहे स्वास्थ्य के क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड, बिजली के क्षेत्र में बिजली का कार्य, सड़क निर्माण के क्षेत्र में नेशनल हाइवे एवं गांव-गांव तक सड़क निर्माण, उज्ज्वला योजना, पीएम किसान निधि, कौशल विकास योजना के तहत युवाओं को प्रशिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाने के क्षेत्र में कार्य किया है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हनवारा मंडल के उपाध्यक्ष संतोष साह, पीतांबर शर्मा, महामंत्री प्रमोद शाह, युवा मोर्चा अध्यक्ष विवेकानंद भगत एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बोदरा पंचायत भवन में चलंत लोक अदालत का आयोजन
गोड्डा। विधि संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से गुरुवार को बसंतराय प्रखंड के बोदरा गांव में चलंत लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस दौरान डालसा टीम में शामिल एलएडीसी के अंजन कुमार घोष, अधिवक्ता शेखर चंद्र चौधरी, पीएलवी नवीन कुमार, बासुदेव मणीनंदन कुमार, हसीब, मंजरी बीबी आदि ने ग्रामीणों को अधिकार एवं कर्तव्यों के प्रति जागरुक रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि संविधान द्वारा नागरिकों को अधिकार प्रदत्त है। अधिकारों की रक्षा कराना सभी का दायित्व है। सभी को अपने-अपने कर्तव्यों का पालन सुनिश्चित करने की जरूरत है। कानून की नजर में सभी नागरिकों का अधिकार समान है। ऐसे में दूसरे व्यक्ति के अधिकार का हनन करना की अपराध है और इसी के लिए कानून में दंड का प्रावधान है। सभी को न्याय पाने का अधिकार है। समाज के कमोजर वर्गों, महिला, लाचार, बंदी आदि को कानूनी सहायता मुहैया कराने का प्रावधान है। विधिक सहायता प्राप्त करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के समक्ष आवेदन देने की जरूरत है। विधिक सहायता के लिए लीगल एड डिफेंस काउंसिल का भी गठन किया गया है। इसके तहत नियुक्त अधिवक्ता नि:शुल्क कानूनी सहायता मुहैया कराते हैं और जरूरत पड़ने पर मामले में पैरवी भी करते हैं। इसके अलावा बाल विवाह, मानव तस्करी, बाल श्रम, डायन प्रथा आदि से संबंधित कानूनी जानकारी दी गई। धन्यवाद ज्ञापन मुखिया नीलू देवी व पूर्व मुखिया जनार्दन मंडल ने किया। इस अवसर पर दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।