जामताड़ा/संवाददाता। आईसीएसई बोर्ड दसवीं का रिजल्ट रविवार को जारी किया गया। सुबह से ही छात्र, छात्राओं और उनके अभिभावकों में उत्साह देखने को मिला। शहर के हर साइबर कैफे पर छात्र-छात्राओं की भीड़ देखने को मिली। एडवर्ड स्कूल की तनिष्का ने दसवीं बोर्ड में 97 प्रतिशत अंक लाकर परिवार और शिक्षक का मान बढ़ाने का काम किया। तनिष्का का कहना है कि उनकी सफलता का श्रेय अभिभावक, बड़े भाई, बहन और शिक्षक को जाता है। उसने बताया कि आगे चल कर वो डॉक्टर बनना चाहती है। डॉक्टर बन कर असहाय लोगों की सेवा करना चाहती है। वहीं फुर्सत के क्षण में तनिष्का को बुक पढ़ना, पेंटिंग करना और कविता लिखने का शौक है। तनिष्का के पिता मनोज जायसवाल और माता का नाम अनिता भगत है। मनोज जायसवाल ने बताया कि उनके परिवार की बेटी 97 प्रतिशत अंक लाकर लोगों का मान बढ़ाने का काम किया है।