-डीडीसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी
साहिबगंज। संवाददाता। समाहरणालय स्थित सभागार में डीडीसी सतीश चंद्रा ने प्रेस कांफ्रेंस कर विधानसभा चुनाव-2024 की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 01-राजमहल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 14 उम्मीदवार, 02-अनुसूचित जनजाति आरक्षित बोरियो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 15 उम्मीदवार, 03-अनुसूचित जनजाति आरक्षित बरहेट से 09 उम्मीदवार अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में हैं। उन्होंने बताया कि राजमहल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 3,55,763 मतदाता मतदान करेंगे। जिसमें पुरुषों की संख्या1,81,493 महिलाओं की संख्या 1,74,296 है। बोरियो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 2,84,593 मतदाता मतदान करेंगे। जिसमें पुरुषों की संख्या 1,41,149 महिलाओं की संख्या 1,43,440, थर्ड जेंडर की संख्या 04 है। बरहेट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 2,25,885 मतदाता मतदान करेंगे। जिसमें पुरुषों की संख्या 1,10,077, महिलाओं की संख्या 1,15,807, थर्ड जेंडर की संख्या 01 है। इस प्रकार तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 8,66,240 मतदाता मतदान करेंगे। उन्होंने बताया कि राजमहल विस में कुल 5,892 पीडब्ल्यूडी मतदाता, बोरियो में 4,964 पीडब्ल्यूडी मतदाता व बरहेट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 3,840 पीडब्ल्यूडी मतदाता हैं। तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 4,665 मतदाता 80 प्लस आयु के हैं। जिनमें राजमहल में कुल 2,094 मतदाता, बोरियो में कुल 1,488 मतदाता व बरहेट में कुल 1,083 मतदाता हैं। डीडीसी ने कहा कि अंतरराज्यीय चेकनाका पर जांच के क्रम में अब तक 23,10,640.00 रुपए जब्त किए गए। जबकि जब्त राशि में से अब तक 12,23,600.00 रुपए विमुक्त किये गए।
प्रथम चरण के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान 5-9 नवंबर तक
डीडीसी ने बताया कि 05 से 09 नवंबर तक पूर्वाह्न 07 से अपराह्न 05 बजे तक प्रथम फेज अंतर्गत पोस्टल बैलेट से मतदान होगा। जिसके लिए समाहरणालय परिसर उत्तरी भाग, दक्षिणी भाग, पुलिस लाइन पूर्व भाग, पश्चिमी भाग, मनोरंजन भवन कमांडेंट ऑफिस जैप-09 अवस्थित भवन, जिला पंचायतीराज कार्यालय, सिद्धू-कान्हू सभागार परिसर उत्तरी भाग, सिद्धू-कान्हू सभागार परिसर दक्षिणी भाग व विकास भवन में सुविधा केंद्र बनाए गए हैं। मौके पर आईटीडीए परियोजना निदेशक सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी संजय कुमार दास, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुनीता किस्कू व अन्य थे।
अंडर-17 राष्ट्रीय विद्यालय कबड्डी विशेष कैंप के लिए जिले से दो खिलाड़ी रांची रवाना
साहिबगंज। संवाददाता। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के तत्वावधान में मेगा स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स, रांची में संपन्न खेलो झारखंड राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर जिले के प्लस टू उच्च विद्यालय कोदरजन्ना के छात्र किशन कुमार ठाकुर व रवि किशन का चयन आगामी नवंबर माह के तीसरे सप्ताह में मध्यप्रदेश में आयोजित होने वाली अंडर-17 राष्ट्रीय बालक कबड्डी प्रतियोगिता विशेष कैंप के लिए किया गया है। जिले से दोनों खिलाड़ी रांची के लिए रवाना हो गए। दोनों खिलाड़िय़ों को डीसी हेमंत सती, डीईओ दुर्गानंद झा, एपीओ शबनम तबस्सुम, प्लस टू उच्च विद्यालय कोदरजन्ना के प्रभारी प्राचार्य वंदना कुमारी, शिक्षक सोनेलाल मंडल, आलोक कुमार, तौहीद आलम, महफूज जमा, खेल शिक्षक वीरेंद्र कुमार, आदित्य कुमार, खेल प्रशिक्षक योगेश यादव सहित जिला कबड्डी संघ के पदाधिकारियों व जिले के खेल प्रेमियों ने शुभकामना दी।
बरहेट से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी ने पार्टी से दिया इस्तीफा
साहिबगंज। संवाददाता। 2019 में बरहेट विस से भाजपा के प्रत्याशी रहे सिमोन मालतो ने शनिवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेजा है। प्रदेश अध्यक्ष को लिखे पत्र में सिमोन मालतो ने बताया है कि इस बार विधानसभा चुनाव में किसी भी विधानसभा से पहाड़िया समुदाय से प्रत्याशी नहीं बनाया गया। जिससे पूरे पहाड़िया समाज में रोष है। पार्टी ने पहाड़िया समुदाय को गंभीरता से नहीं लिया। जिससे पूरा समाज अपमानित महसूस कर रहा है। उन्होंने प्राथमिक व सक्रिय सदस्य से उनका इस्तीफा स्वीकारने की अपील की है।
उउवि से कंप्यूटर और अन्य उपकरण की चोरी
राजमहल। संवाददाता। थाना अंतर्गत जामनगर में चोरों ने शुक्रवार की रात्रि उत्क्रमित उच्च विद्यालय में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने शनिवार को विद्यालय पहुंच मामले की जांच-पड़ताल की। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ताहिर ने पुलिस को बताया है कि ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह 7:30 बजे विद्यालय में चोरी होने की सूचना दी। विद्यालय पहुंचने पर देखा कि चोरों ने विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरा व बिजली के तार को क्षतिग्रस्त कर विद्यालय कार्यालय में लगा हुआ ताला तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने कंप्यूटर मॉनिटर 04, कलर प्रिंटर 01, सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर 02, थिक कलेंट 03, सीपीयू 01, माउस 06, वेब कैमरा 07, हेडफोन 05, की-बोर्ड 04 एवं सीसीटीवी कैमरा 08 पीस चोरी कर लिया। चोर कंप्यूटर सेट सहित अन्य सभी उपकरण लेकर आराम से चलते बने और आसपास के लोगों को भनक तक नहीं लगी। इधर छानबीन के दौरान पुलिस टीम ने पूरे विद्यालय का घूम-घूम कर निरीक्षण किया। चोर के विद्यालय में प्रवेश करने एवं घटना को अंजाम देने की बारीकी से छानबीन की। वारदात को लेकर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने जल्द ही वारदात के उद्भेदन का दावा किया है।
सर्पदंश से 12 वर्षीय किशोर मूर्छित
राजमहल। संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत टापू टोला में शनिवार को एक बालक को सांप ने डंस लिया। मिली जानकारी के अनुसार टापू टोला निवासी एनाउल शेख का 12 वर्षीय पुत्र हाशमी मियां को घर के समीप खेलने के दौरान एक सांप ने पैर में डंस लिया। जिससे किशोर मूर्छित हो गया। परिजनों ने इलाज के लिए उसे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया। अस्पताल में मौजूद चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी उसके इलाज में लगे थे।
एक आरोपी गिरफ्तार
मंडरो। संवाददाता। मिर्जाचौकी थाना पुलिस ने तेतरिया निवासी शाहबुल व अकीमुद्दीन अंसारी के आवेदन पर कांड संख्या 84/24 के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं सोहेल के गैरेज से बीती रात 04 बैटरी चोरी का मामला सामने आया है। इस दौरान चोरी की बैटरी बेचने जा रहे एक युवक को ग्रामीणों की मदद से पकड़ लिया गया। थाना के सहायक अवर निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि आवेदन पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बाइक के धक्के से अधेड़ घायल
बोरियो। संवाददाता। थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड कार्यालय गेट के समीप एक अधेड़ को अज्ञात बाइक सवार धक्का मार कर फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बेडो मठियो निवासी मैसा पहाड़िया बोरियो हटिया कर अपने घर वापस लौटने के लिए ऑटो पकड़ने पैदल जा रहा था। इसी दौरान पीछे से बाइक सवार उसे धक्का मार कर फरार हो गया। इधर सूचना मिलते ही थाना के एसआई कैलाश प्रसाद साह सहित अन्य पुलिस बल ने ग्रामीणों की सहायता से घायल को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सालखु चंद्र हांसदा ने घायल का उपचार किया।
चुनाव को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
तीनपहाड़। संवाददाता। विधानसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर तीनपहाड़ थाना क्षेत्र में पुलिस और आईटीबीपी के जवानों ने फ्लैग मार्च और एरिया डोमिनेशन किया। थाना प्रभारी शाहरुख के नेतृत्व में एसआई बिनु उरांव के साथ-साथ आईटीबीपी के जवानों ने हाथीगड़, तेतुलिया, सगरभंगा और हिसीगंज में फ्लैग मार्च व एरिया डोमिनेशन किया।
बीडीओ ने की बैठक
बोरियो। संवाददाता। प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ ने बीएलओ, सुपरवाइजर, सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की। वहीं मतदाता पर्ची बांटने संबंधी एक दिवसीय प्रशिक्षण भी दिया गया। इस दौरान सभी बीएलओ को एक सप्ताह के भीतर पर्ची बांटने का लक्ष्य दिया गया।