महेशपुर/संवाददाता। प्रखंड के अर्जुनदहा पंचायत अंतर्गत तीर धनुष क्लब नारायणपुर की ओर से तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि महेशपुर विधायक की पुत्री सह झामुमो की युवा नेत्री उपासना मरांडी उपस्थित थीं। खेल कमेटी और ग्रामीणों ने गुलदस्ता देकर आदिवासी रीति-रिवाज से डोबो जोहार कर स्वागत किया। फाइनल का उद्घाटन मुख्य अतिथि ने फुटबॉल को उछाल कर किया। 24 टीमों ने टूर्नामेंट में भाग लिया। वहीं उद्घाटन मैच सोनापुर व माहुलपहाड़ी के बीच हुआ। जिसमें सोनापुर की टीम ने माहुलपारी की टीम को पेलेंटी से गोल किया। खेल में विजेता टीम सोनापुर को 50 किलो पॉलट्री मुर्गा और उपविजेता को 40 किलो पॉलट्री मुर्गा देकर सम्मानित किया गया। झामुमो नेत्री उपासना मरांडी ने सभी खिलाड़ियों को सबसे पहले शुभकामनाएं दी। उन्होंने झारखंड सरकार की ओर से चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकरी दी। योजनाओं का लाभ कैसे लें, इसकी भी जानकारी दी। इस अवसर पर केंद्रीय समिति सदस्य पिंकू शेख, युवा मोर्चा अध्यक्ष जोगेंद्र मुर्मू, हलीम शेख, इकबाल शेख, नासिर शेख, साइमन मुर्मू एवं खेल कमेटी का अध्यक्ष ललित हेम्ब्रम, सचिव इग्नेस मुर्मू, कोषाध्यक्ष प्रेम मुर्मू, स्टीफन हांसदा, पवन ठाकुर, डीजल मुर्मू, धोनी हांसदा, राहुल हांसदा, सूरज हांसदा, कमलेश मरांडी, दीपक हेमब्रम,अजय हांसदा, रियानस मुर्मू समेत सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद थे।
किशोरी हत्या मामले में एक आरोपी की हुई गिरफ्तारी
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। थाना क्षेत्र के करमपाड़ा गांव के जंगल से बीते 19 सितंबर को एक 14 वर्षीय किशोरी की हत्या मामले में पुलिस ने शनिवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी रंजन कुमार ने बताया कि शव के पास से बरामद मोबाइल की तकनीकी जांच रिपोर्ट के आधार पर नरेश पहाड़िया को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि नरेश पहड़िया मृतका का प्रेमी था और शादीशुदा था। मृतका गंगा पहाड़िन, प्रेमी नरेश पहाड़िया पर पहली पत्नी को छोड़कर शादी का दबाव बना रही थी। इसी बात से तंग आकर प्रेमी ने योजना बना कर घटना के दिन मोबाइल से फोन कर प्रेमिका को हटिया बुलाया। शाम को घर पहुंचने के बहाने गांव के पास जंगल ले गया जहां पहले से प्रेमी का और दो साथी मौजूद थे। इसके बाद प्रेमिका गंगा पहाड़िन का गला दबाकर और चाकू से वार कर हत्या कर शव को घने जंगल में फेंक कर फरार हो गया। उन्होंने बताया घटना में शामिल अन्य दो व्यक्ति की तलाश जारी है। अन्य आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।
मतदान कर्मियों को मिला ईवीएम-वीवीपैट का सैद्धांतिक व व्यवहारिक प्रशिक्षण
-मास्टर ट्रेनरों ने दिया हैंड्स ऑन प्रशिक्षण
पाकुड़/संवाददाता। विधानसभा चुनाव निष्पक्ष, पारदर्शी, सुचारू व शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर मतदान कर्मियों को समाहरणालय सभागार में ईवीएम-वीवीपैट का सैद्धांतिक व व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में डीडीसी महेश कुमार संथालिया ने मतदान कर्मियों को ईवीएम, वीवीपैट संचालन में पूर्ण रूप से दक्षता हासिल करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन में या ईवीएम संचालन में जो भी शंका हो उसका तत्काल समाधान करा लिया जाए ताकि निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू व निर्बाध रूप से संपन्न कराया जा सके। उन्होंने विभिन्न प्रपत्रों, प्रक्रियाओं के साथ ही ईवीएम का हैंडस ऑन एवं सैद्धांतिक प्रशिक्षण लेने को कहा ताकि मतदान दिवस पर किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर अरुप कुमार दास, शमीम अख्तर, सत्यजीत दास, सैदुल इस्लाम एवं मुशर्रफ हुसैन ने सैद्धांतिक प्रशिक्षण में बारीकियों को समझाते हुए ईवीएम प्रशिक्षण के दौरान मतदान कार्मियों को विभिन्न प्रपत्र भरने, ईवीएम को ऑन व ऑफ करने व सील करने के साथ ही बीयूएसीयू और वीवीपैट को संयोजित करने, खोलने और सील करने की प्रक्रिया के बारे में शॉर्ट वीडियो और पीपीटी की ओर से विस्तार से जानकारी देते हुए हैंड्स ऑन प्रशिक्षण दिया।
सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के सौजन्य से बच्चों ने प्रस्तुत किये सांस्कृतिक कार्यक्रम
हिरणपुर/संवाददाता। सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति हिरणपुर के सौजन्य से डाक बंगला परिसर में शनिवार को बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया। जिसका विधिवत उद्घाटन लिट्टीपाड़ा प्रक्षेत्र के परगनेत मसीह मंराडी, जबरदाहा ग्राम प्रधान योगेश मुर्मू, कस्टम इंस्पेक्टर अमित भगत, व्यवसायी आशीष दास, समाजसेविका लक्ष्मी देवी, समिति के मार्गदर्शक राजेश पंडित, कार्यकर्ता प्रमोद भगत, समाजसेवी हीरा यादव, उतम शील ने संयुक्त रूप से किया। उपस्थित अतिथियों ने मौके पर मौजूद समिति के सदस्यों और सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। आयोजित नृत्य प्रतियोगिता में जूनियर ग्रुप में प्रथम स्थान सिमर सिन्हा, दूसरा स्थान आराध्या दास, तीसरा स्थान रानी कुमारी को मिला। वहीं सीनियर ग्रुप में तृप्ति कुमारी प्रथम, मानसी कुमारी द्वितीय और तृतीय स्थान मिस्टी साहा ने प्राप्त किया है। ग्रुप डांस में प्रथम, स्वाति भगत, भूमि भगत, द्वितीय पिंकी, लक्ष्मी, दीप्ति को मिला। मौके पर मंच संचालन मिलन रुज एवं चंदन दत्ता ने किया।
दो स्कॉर्पियो चोरी मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन, अंतर्राज्यीय गिरोह के दो लोगों को किया गिरफ्तार
-उद्भेदन मामले को लेकर नगर थाना में एसपी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
-थाना में कांड संख्या 245/24 दर्ज की गई थी
पाकुड़/संवाददाता। बीते 29 सितंबर, 2024 को नगर थाना अंतर्गत भगतपाड़ा से दो स्कॉर्पियो चोरी मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया। पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपी से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। वहीं पुलिस ने चोरी हुए एक स्कॉर्पियो जिसे अपराधियों ने एक कबाड़ी दुकान में बेचा था, उसके पार्ट्स को जब्त कर थाना ले आई है। वहीं दूसरा स्कॉर्पियो बिहार के गोपालगंज जिला अंतर्गत कुचायकोट थाना में वहां की पुलिस ने जब्त कर रखी हुई है। उद्भेदन मामले को लेकर नगर थाना में एसपी प्रभात कुमार ने प्रेस वार्ता कर इसके बाबत विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि भगतपाड़ा से चोरी हुए दो स्कॉर्पियो के बाबत स्कॉर्पियो के मालिक जगदीश प्रसाद भगत के लिखित सूचना के आधार पर नगर थाना में कांड संख्या 245/24 दर्ज की गई थी। वहीं चोरी का मामला सामने आते ही सदर एसडीपीओ डीएन आजाद के नेतृत्व में तीन छापेमारी टीम का गठन किया गया। जिसमें नगर थाना प्रभारी हरदेव प्रसाद, मुफस्सिल थाना प्रभारी संजीव कुमार झा के साथ-साथ पुलिस अवर निरीक्षक अभिषेक कुमार, विकर्ण कुमार, राहुल गुप्ता, अनुप कुमार सिंह, दिलीप कुमार वस्की, सहायक अवर निरीक्षक सनातन मांझी, अवधेश कुमार यादव शामिल थे।
बिहार के तीन जिलों में पुलिस ने किया छपेमारी
एसपी ने बताया कि तीनों छापेमारी टीम के सदस्यों ने स्कॉर्पियो चोरी के मामले में टेक्निकली रूप से अनुसंधान प्रारंभ किया। इनपुट के आधार पर बिहार के गोपालगंज, मुजफ्फरपुर एवं वैशाली जिले में लगातार छापेमारी कर कांड में चोरी किए गए दोनों स्कॉर्पियो को बरामद करते हुए कांड में सलिप्त सत्रोहन कुमार उर्फ चंदन और अली उर्फ राजा को गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया कि घटना में चोरी किए गए स्कॉर्पियो जो गोपालगंज जिला के थाना में जब्त कर रखा गया है। दूसरा स्कॉर्पियो वैशाली जिला के बालिगांव थाना अंतर्गत एक कबाड़ी वाला को बेच दिया गया था। एसपी ने बताया कि दोनों अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य हैं। बिहार और झारखंड के अनगिनत थानों में दो दर्जन से अधिक मामले उन पर दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि दोनों से पूछताछ की जा रही है। इस कांड में शामिल अन्य अपराधियों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। एसपी ने बताया कि स्थानीय एक व्यक्ति की भी संलिप्तता इसमें सामने आ रही है। उसने ही उन्हें चोरी को लेकर इनपुट उपलब्ध करवाया था। जल्द ही उस व्यक्ति को भी धर दबोचा जाएगा। एसपी ने कहा कि कांड के उद्भेदन में शामिल पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रेसवार्ता के दौरान सदर एसडीपीओ डीएन आजाद भी मौजूद थे।
विस चुनाव के संभावित प्रत्याशी ने चलाया जनसंपर्क
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नवाडीह पंचायत के जोरडीहा गांव में भारतीय जनता पार्टी लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के संभावित प्रत्याशी युवा नेता रायमन मरांडी ने जनसंपर्क अभियान चला कर ग्रामीणों की समास्याओं से रू ब रू हुए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने कई समस्याओं की जानकारी उन्हें दी। जिसका उन्होंने समाधान करने का आश्वासन दिया। मौके पर उपस्थित एसटी मोर्चा मंडल अध्यक्ष बनेश्वर सोरेन, हिरूशील मुर्मू, सकाल हेम्ब्रम एवं ग्रामीणों का नाम भुठान हेम्ब्रम, दुखिया किस्कू, सोनामुनी हेम्ब्रम, एतबार हेम्ब्रम, रामेश्वर बेसरा, तालामय सोरेन, तालामय मरांडी, दु:खी मरांडी, मरांगमय हेम्ब्रम सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
आरएसएस स्वयंसेवकों ने किया पथ संचलन
पाकुड़/संवाददाता। शहर स्थित हरिणडंगा उच्च विद्यालय मैदान से विजयादशमी उत्सव के तहत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने पथ संचलन किया। पथ संचलन में सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में हिस्सा लिया और हरिणडंगा हाईस्कूल मैदान से संचलन शुरू कर नगर भ्रमण के बाद पुन: हरिणडंगा हाईस्कूल मैदान में समापन किया। समापन मौके पर मौजूद संघ के झारखंड प्रांत के बौद्धिक टोली के सदस्य हरिनारायण ने संघ के स्वयंसेवकों से आवाहन किया कि जिनके पास शक्ति नहीं होती उन्हें समाज नहीं पूछता, उन्हें समाज दबा देता है। इसलिए यह नवरात्र शक्ति साधना का दिन है और हम सभी को शक्ति की साधना कर अपने आप को बलशाली बनाकर रखना चाहिए तभी लोग उनकी बातों को मानेंगे। इस कलियुग में शक्ति केवल और केवल संघ यानी कि संगठन में ही है। जिस समाज के लोग एकजुट होकर रहते हैं उन्हें कोई नहीं तोड़ सकता परंतु आज हमें यह दृश्य देखने को मिल रहा है कि परिवार में लोग एक-दूसरे से किस प्रकार से दूर हो रहे हैं। हमारी वेशभूषा भी पश्चिमी मानसिकता को दर्शा रहा है, पर्यावरण एक बहुत ही गंभीर मुद्दा है। इन सब बातों को देखते हुए उन्होंने सभी से आग्रह किया कि हम सब अपने परिवार में सप्ताह में एक बार साथ में बैठकर भोजन जरूर करें जिससे आत्मीय भाव आपस में बढ़ेगा। हम सब अपने स्वदेशी वस्तुओं का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें। अपने देश की परंपरा, संस्कृति को अपनाएं।