-पुरुष और महिला टीमों ने लिया भाग
महेशपुर/संवाददाता।प्रखंड अंतर्गत तारापुर गांव में बाबा तिलका मांझी मेमोरियल क्लब की ओर से आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेल खेला गया। फाइनल में मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अनरूद्दीन मियां, सांसद प्रतिनिधि कुणाल अल्फ्रेड हेम्ब्रम उपस्थित थे। खेल में पुरुषों के 16 टीमों ने भाग लिया था। वहीं महिलाओं की चार टीमों ने भाग लिया था। पुरुषों के फाइनल खेल में एफसी पथरादाहा और लव सिटी पाकुड़ टीम के बीच मैच खेला गया। जिसमें एफसी पथरादाहा टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए लव सिटी पाकुड़ टीम को एक गोल से पराजित कर फाइनल में विजेता बना। वहीं बालिकाओं का फाइनल मुकाबला एफसी पाकुड़ और बंगाल स्टार टीम के बीच खेला गया। जिसमें एफसी पाकुड़ टीम ने बंगाल स्टार टीम को तीन गोल से पराजित कर फाइनल में विजयी रही। वहीं पुरुष फुटबॉल टीम को अनारूद्दीन मियां के हाथों पुरस्कृत किया गया। उपविजेता टीम को कुणाल अल्फ्रेड हेम्ब्रम की ओर से पुरस्कृत किया गया। बालिकाओं की फाइनल प्रतियोगिता में विजेता टीम को जेम्स सुशील हेम्ब्रम के हाथों पुरस्कृत किया गया और उपविजेता टीम को साइमन मुर्मू ने पुरस्कृत किया। इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में बाबा तिलका मांझी मेमोरियल क्लब के अध्यक्ष संतोष सोरेन, सचिव बिशप सोरेन, कोषाध्यक्ष चंदू मुर्मू और हरींद्र हेम्ब्रम, मंटू हेम्ब्रम, विकास बेसरा, बाबूराम सोरेन, सोलेमान सोरेन, रंजीत रविदास सहित दर्जनों क्लब के सदस्यों ने अहम योगदान दिया।
स्वास्थ्य हूल महोत्सव के प्रचार-प्रसार को लेकर डीसी और सीएस ने झंडी दिखा जागरुकता रथ को किया रवाना
पाकुड़/संवाददाता। गर्भाशय कैंसर और मोतियाबिंद के इलाज को लेकर शहर के पुराना सदर अस्पताल परिसर स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 04 जनवरी को आयोजित होने वाले स्वास्थ्य हूल महोत्सव के प्रचार-प्रसार को लेकर समाहरणालय परिसर से उपायुक्त मनीष कुमार व सिविल सर्जन डॉ मंटू टेकरीवाल ने स्वास्थ्य जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य हूल महोत्सव में रांची रिम्स के अनुभवी डॉ. भारती कश्यप एवं नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर मेले में शामिल होंगे। स्वास्थ्य हूल महोत्सव में जिले की वैसी महिला जिनको सर्वाइकल कैंसर हो या मोतियाबिंद से संबंधित समस्या हो वैसे महिलाओं की नि:शुल्क जांच की जाएगी। जरूरत पड़ने पर राज्य स्तर पर इलाज किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि वैसी महिलाएं जिनको सर्वाइकल कैंसर या मोतियाबिंद से संबंधित समस्याएं हैं और 04 जनवरी, 2025 को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़ में आयोजित होने वाले स्वास्थ्य हूल महोत्सव में अवश्य शामिल हों। उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य जागरुकता रथ के माध्यम से जिले के सभी प्रखंडों के लोगों को 04 जनवरी को आयोजित होने वाले हेल्थ हूल महोत्सव के बारे में जानकारी दी जाएगी।
सेवानिवृत्त पदाधिकारियों के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन
पाकुड़/संवाददाता। जिला कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार और अपर लोक अभियोजक महेन्द्र दास की सेवानिवृत्ति पर समाहरणालय सभागार में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों को बुके एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डीसी कुमार और डीडीसी महेश कुमार संथालिया ने सेवानिवृत्त जिला कृषि पदाधिकारी और अपर लोक अभियोजक महेंद्र दास के सुखमय जीवन की मंगल कामना की। कार्यक्रम का संचालन ओमकार कुमार ने किया। मौके पर आईटीडीए निर्देशक अरुण कुमार एक्का, अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी, सिविल सर्जन डॉ. मंटू कुमार टेकरीवाल सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद थे।
डीसी सह डीईओ ने ईवीएम वेयर हाउस का किया निरीक्षण
पाकुड़/संवाददाता। समाहरणालय स्थित ईवीएम वेयर हाउस का जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी मनीष कुमार ने निरीक्षण किया। डीईओ ने ईवीएम वेयर हाउस की विधि व्यवस्था से संबंधित आवश्यक पहलुओं की जांच की। ईवीएम वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी मौके पर मौजूद उप निर्वाचन पदाधिकारी से लिया। उन्होंने वहां रखे ईवीएम, सीसीटीवी कैमरे एवं अन्य उपकरणों की स्थिति और रख-रखाव का जायजा लिया। उल्लेखनीय हो कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी को प्रत्येक माह बाहर वेयर हाउस की स्थिति का निरीक्षण करना होता है एवं रख-रखाव एवं तकनीकी उपकरणों की स्थिति से संबंधित रिपोर्ट मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग को समर्पित करना होता है। इसी संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने निरीक्षण करते हुए उप निर्वाचन पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया और प्रतिवेदन मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग को भेजने का निर्देश दिया।
नव वर्ष का स्वागत लोगों ने विभिन्न धार्मिक स्थलों में पूजा कर तो किसी ने किया पिकनिक मना कर
-किसी प्रकार का हादसा ना हो इसे लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से रही अलर्ट
पाकुड़/संवाददाता। नव वर्ष के आगाज को लेकर जिला के लोगों में उत्साह देखने को मिला। बुधवार प्रथम दिन ही सुबह से ही शहर और बाजार में लोगों की जम कर भीड़ देखी गई। इसके साथ-साथ जैसे-जैसे दिन चढ़ने लगा वैसे-वैसे लोग पिकनिक स्पॉट में पहुंच कर मस्ती करते देखे गए। जिला मुख्यालय के सिद्धू-कान्हू मुर्मू पार्क, लड्डू बाबू आम बागान, मालपहाड़ी, धरनी पहाड़, सिद्धपुर गर्म झरना, तेलियापोखर, कंचनगढ़ गुफा, अमड़ापाड़ा स्थित बांसलोई नदी के किनारे गिर रहे झरने के पास लोग बड़ी संख्या में पहुंच कर अपने परिवार के साथ नव वर्ष का स्वागत किया। मौसम खुशनुमा था और इसी का फायदा उठाते हुए लोग नए वर्ष में पिकनिक का जम कर आनंद उठाया। वहीं जिला भर के मंदिरों में भी लोगों की ओर से पूजा पाठ किया गया। नव वर्ष को लेकर बाजारों में भी चहल-पहल देखी गई। लोग इस दौरान जमकर खरीदारी करते देखे गए। इसके साथ-साथ नव वर्ष को लेकर लोग एक-दूसरे को बधाई भी दिया। नव वर्ष को लेकर बड़ी संख्या में लोग जिला के बाहर भी पिकनिक मनाने के लिए जाते देखे गए। जिला मुख्यालय के लड्डू बाबू आम बागान में बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति देखी गई। युवाओं की टोली इस दौरान जमकर नाचते और मस्ती करते देखे गए। बुधवार दोपहर के बाद शहर के सिद्धू-कान्हू मुर्मू पार्क में लोगों की एकाएक भीड़ देखी गई। लोग पार्क में पहुंच कर नव वर्ष का आनंद उठाते देखे गए। वहीं नव वर्ष के दौरान किसी प्रकार का हादसा ना हो इसको लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट देखी गई। पिकनिक स्पॉट पर वैसे तो पुलिस के जवान नहीं दिखे लेकिन पुलिस के अधिकारी मुख्य सड़क पर गश्ती करते देखे गए। वहीं डीसी मनीष कुमार की ओर से नव वर्ष की बधाई जिला वासियों को दी गई। हिरणपुर प्रखंड में नव वर्ष का उत्साह बुधवार को चारों ओर देखा गया। विभिन्न पिकनिक स्थलों में पिकनिक मना रहे लोगों में उत्साह सिर चढ़ कर बोल रहा था। नव वर्ष के पूर्व मध्यरात्रि मंगलवार को जैसे ही घड़ी का कांटा 12 पार किया लोगों ने नया साल 2025 का स्वागत आतिशबाजी कर किया। इसके बाद हैप्पी न्यू ईयर के साथ एक-दूसरे को मोबाइल, व्हाट्सएप एवं सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया। मौके पर बुधवार की सुबह किसी ने नव वर्ष का स्वागत विभिन्न धार्मिक स्थलों एवं मंदिरों में पूजा कर किया तो किसी ने पिकनिक मना कर किया। मौके पर लोगों ने परगना नदी, तोड़ाई नदी, टोंगी पहाड़ और धरनी पहाड़ सहित अन्य स्थलों पर लोगों ने नव वर्ष का जम कर लुत्फ उठाया। पिकनिक के दौरान डीजे गानों की धुन चारों तरफ सुनने को मिली। वहीं सभी पिकनिक स्पॉट पर पुलिस पदाधिकारी एवं चौकीदार तैनात दिखे। वहीं लिट्टीपाड़ा के युवाओं ने भी जमकर मस्ती किया।
कल्प तरु उत्सव के तहत वंचित लोगों को कराया गया भोजन
पाकुड़/संवाददाता। नव वर्ष के उपलक्ष्य में सत्य सनातन संस्था से जुड़े युवाओं ने एक नई पहल करते हुए शहर के हाटपाड़ा में सैकड़ों लोगों को भरपेट भोजन करवाने का काम किया। सत्य सनातन संस्था की ओर से नव वर्ष पर कल्पतरु उत्सव मनाया गया। कल्पतरु उत्सव के मौके पर सबसे पहले संस्था के युवाओं ने शहर के महाकाल मंदिर में एकत्र होकर पूरे विधि विधान से पूजा-अर्चना की। पूजा-अर्चना के बाद मौके पर प्रसाद वितरण किया गया और इसके बाद सैकड़ों लोगों के बीच हनुमान चालीसा का वितरण किया गया। वहीं बुधवार दोपहर सैकड़ों की संख्या में लोगों को पूड़ी-सब्जी, चटनी का वितरण किया गया। संस्था के अध्यक्ष रंजीत कुमार चौबे ने कहा कि कल्प तरु उत्सव के तहत वंचित लोगों को भोजन कराया जाता है। मौके पर उपाध्यक्ष गौतम कुमार, आरपी सिंह, राकेश सिंह, संतोष कुमार समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।
नव वर्ष पर सुंदरपाठ का आयोजन
पाकुड़/संवाददाता। बीती मंगलवार रात नव वर्ष के आगमन पर अमिजोर्ला स्थित डीबीएल कार्यालय सभागार में बजरंगबली की पूजा अर्चना और सुंदरपाठ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीबीएल कोल कंपनी के एवीपी बर्जेश कुमार, एजीएम आशीष झा सहित समस्त कर्मियों ने परिवार के साथ सुंदर पाठ सुना।