बसंतराय थाना क्षेत्र के रामपुर-डेरमा मोड़ के बीच हुई दुर्घटना
बसंतराय। संवाददाता। थाना क्षेत्र के रामपुर-डेरमा मोड़ के बीच गुरुवार की शाम 06 बजे के करीब एक हाइवा ने साइकिल में टक्कर मार दी। इसके कारण युवक की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर ही हो गई। मृतक करीब 30 वर्ष का बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृत युवक साइकिल से महेशपुर की तरफ से डेरमा मोड़ तरफ जा रहा था, तभी सामने से आ रहे हाइवा संख्या जेएच 04 यू 2072 ने साइकिल सवार युवक को टक्कर मार दिया। जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई। घटना की सूचना आग की तरह फैली और देखने वालों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना पाकर बसंतराय पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया। पूरे मामले पर बसंतराय थाना प्रभारी विनीत कुमार ने बताया कि शव की शिनाख्त महागामा प्रखंड अंतर्गत ग्राम समरी के प्रमोद यादव के रूप में हुई है। हाइवा मालिक पर मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी।
दिवंगत प्राचार्य के परिजनों से मिलीं विधायक दीपिका
- हर तरह की मदद का दिलाया भरोसा
बसंतराय। संवाददाता। मानवीय संवेदना से लैस महागामा की कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने गुरुवार को मौलाना अबुल कलाम आजाद इंटर कॉलेज, बसंतराय के दिवंगत प्राचार्य डॉक्टर नजीरूद्दीन की पत्नी एवं परिजनों से मिल कर सांत्वना दी। उन्होंने मृतक के परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया। मालूम हो कि दो सप्ताह पूर्व मौलाना अबुल कलाम आजाद इंटर महाविद्यालय के प्राचार्य नजीरूद्दीन का अपहरण कर निर्मम हत्या कर दी गई थी। मृतक की पत्नी की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी में हत्याकांड के नामजद अभियुक्त परिवार के ही अनेक सदस्य बनाए गए हैं। नामजद अभियुक्तों में मृतक के भाई, भतीजे, भाभी आदि शामिल हैं। प्राचार्य हत्याकांड से अभी भी इलाके में शोक की लहर है। पीड़ित परिजनों को सांत्वना देने के लिए राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के पहुंचने का दौर जारी है। गुरुवार को महागामा विधानसभा क्षेत्र की विधायक सह कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय सचिव दीपिका पांडेय सिंह परसिया गांव स्थित मृतक प्राचार्य के आवास पर पहुंची। विधायक दीपिका ने मृतक की विधवा को भरोसा दिलाया कि इस हत्या में शामिल सभी लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा। विधायक सिंह के साथ महागामा प्रमुख अफसाना बानो, बसंतराय के जिला पार्षद एहतेशाम उल हक, अरशद वहाब, महागामा के जिला पार्षद प्रतिनिधि एवं कांग्रेस नेता याह्या सिद्दीकी, बसंतराय प्रखंड कांग्रेस के अध्यक्ष आलमगीर आलम, बसंतराय के पूर्व प्रमुख नूर मोहम्मद, पूर्व मुखिया मुर्शीद सिद्दीकी, अब्दुल हमीद आजाद मिल्ली फाउंडेशन के संस्थापक सुलेमान जहांगीर आजाद समेत दर्जनों गणमान्य लोगों ने एक स्वर में जिला प्रशासन से मांग की कि इस जघन्य हत्या में शामिल लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। अभियुक्तों को प्रशासन अविलंब गिरफ्तार करे। सभी लोगों ने प्राचार्य की विधवा एवं उनके बच्चों को भरोसा दिलाया कि संकट की घड़ी में हम सभी लोग आपके साथ हैं। किसी भी परिस्थिति में आपको हिम्मत नहीं हारना है। आपके इन नन्हें-मुन्ने बच्चों को जहां एक तरफ अच्छी शिक्षा दिलानी है, वहीं कॉलेज को सुव्यवस्थित रखते हुए क्षेत्र के बच्चों को भी शिक्षा से सुशोभित करने का काम किया जाता रहेगा।
जिला परिषद की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता। जिला परिषद कार्यालय के सभागार में गुरुवार को जिला परिषद की बैठक आयोजित की गई। जिला परिषद की अध्यक्ष बेबी देवी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में महागामा विधानसभा क्षेत्र की विधायक दीपिका पांडेय सिंह भी मौजूद रहीं। मौके पर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग एवं वन विभाग के स्तर से संचालित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों की कमी को देखते हुए डॉक्टरों की नियुक्ति करने के निर्देश दिए गए ताकि स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार लाया जा सके। बैठक के दौरान जिला परिषद के सदस्यों के द्वारा अध्यक्ष से शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए आग्रह किया गया। साथ ही साथ शिक्षण सामग्रियों की उपलब्धता में किसी भी प्रकार की गड़बड़ियां न हो, इसलिए संबंधित पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया गया। बिजली विभाग की समीक्षा के क्रम में सदस्यों द्वारा बिजली के तारों को बदलने एवं विद्युत विभाग के द्वारा मीटर रीडिंग में गलत बिजली बिल देने को लेकर पंचायतवार सेमिनार लगा कर सुधार करने के निर्देश दिए गए। वहीं जिले में पेयजल संकट को देखते हुए युद्ध स्तर पर चापानलों की मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया। इस दौरान कार्यपालक अभियंता के द्वारा बताया गया कि जिले में चापानलों की मरम्मत कराया जा रहा है ताकि पेयजल की समस्याओं का निराकरण किया जा सके। बैठक के दौरान जिला परिषद के सदस्यों के द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, कृषि सहित विभिन्न विभागों की समस्याओं पर प्रकाश डाला गया। बैठक में उपविकास आयुक्त संजय सिन्हा, जिला परिषद सदस्य पूर्णकला देवी, पूनम देवी, राघवेन्द्र सिंह, अरशद वहाब, रंजना कुमारी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।