खास कर बरसात के समय में बच्चे स्कूल नहीं जा पाते
सदियों से ग्रामीण पुल के अभाव में बड़ी कठिनाइयों का सामना करते आ रहे हैं
चकाई। संवाददाता। प्रखण्ड के गजही पंचायत अंतर्गत दिघरिया गांव के समीप पतरो नदी पर पुल निर्माण कराने की मांग जोर पकड़ने लगी है। भाजपा नेता मनोज पोद्दार अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान मंगलवार को जब दिघरिया गांव पहुंचे तो ग्रामीणों ने सबसे पहले नदी के तट पर जाने के लिए आग्रह किया। मनोज पोद्दार ने वहां की स्थिति से अवगत होकर बताया कि चकाई प्रखंड मुख्यालय से तकरीबन 26 किमी की दुरी पर स्थित यह पतरो नदी है जो घुठिया डैम से निकली है जिस पर आजतक पुल का निर्माण नहीं कराया जा सका है। ग्रामीणों ने पतरो नदी के ऊपर पुल निर्माण कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने भाजपा नेता से पुल निर्माण की गुहार लगाते हुए कहा कि सदियों से हम गरीब लोग पुल के अभाव में बड़ी कठिनाइयों का सामना करते आ रहे हैं। बरसात के दिनों में बहुत परेशानी होती है। खास कर बरसात के समय में बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं जिससे पढ़ाई भी बाधित होती है। ग्रामीण मोती लाल किस्कू ने कहा अगर यह पुल का निर्माण हो जाता है तो हमलोगों को सोने गांव की सड़क की दुरी मात्र 500 मीटर पड़ेगी, नहीं तो हमलोगों को झारखण्ड के रास्ते 12 किलोमीटर अधिक घूमकर सोने गांव आना पड़ता है। श्री पोद्दार ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा क्षेत्र के सांसद अरुण भारती से आवेदन पत्र के माध्यम से आग्रह किया जाएगा और जल्द इस पर विचार किया जाएगा। मौके पर सुरेश बर्मा, संजय टुडू, सोनालाल टुडू, राजेश किस्कू, मोतीलाल किस्कू, सीकर किस्कू, सीताराम हेंब्रम, अनिल वर्मा आदि ग्रामीण मौजूद थे।
प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के शिविर में निष्पादित किए गए 304 मामले
चकाई। संवाददाता। प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मंगलवार को गजही पंचायत के सामुदायिक भवन कांसजोर परिसर में एक शिविर का आयोजन कर 304 मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। सर्वप्रथम गांधी जी के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ प्रखंड कृषि पदाधिकारी शिव शंकर सिंह, मुखिया सूरजमल मुर्मू, पंचायत सचिव संदीप कुमार, महिला पर्यवेक्षिका सुलोचना कुमारी ने दीप जलाकर किया। शिविर में प्रखंड कृषि पदाधिकारी शिवशंकर सिंह ने प्रखंड की ओर से चलाए जा रहे विभिन्न विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी लोगों को दी एवं इसका लाभ उठाने की अपील की गई। इस शिविर में श्रम विभाग, शिक्षा विभाग, आपूर्ति विभाग, सांख्यिकी विभाग,कृषि विभाग, पशुपालन विभाग समेकित बाल विकास परियोजना, पीएम आवास सामाजिक सुरक्षा कोषांग एवं रेफरल अस्पताल चकाई की ओर से काउंटर लगाकर ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त किए गए। सर्वाधिक मामले श्रम विभाग से आए यहां 102 श्रमिकों ने श्रम कार्ड के लिए आवेदन दिया। इसके बाद कृषि विभाग से 22 आवेदन सांख्यिकी विभाग से चार आवेदन आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए नौ आवेदन, पशुपालन विभाग से 105 आवेदन, मनरेगा में जॉब कार्ड निर्माण को लेकर 49 विद्युत विभाग से एक आवेदन प्राप्त हुए, सभी आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन कर दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भी 30 आवेदन प्राप्त हुए जिसको जांच के लिए संबंधित आवास सहायक को सौंप दिया गया। शिविर में प्रखंड कृषि पदाधिकारी शिव शंकर सिंह, पंचायत सचिव संदीप कुमार, मुखिया सूरजमल मुर्मू, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी मधु कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका सुलोचना कुमारी, बीआरपी भोला बास्के, प्रखंड श्रम पदाधिकारी टुनटुन कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी बादल कुमार ने अपने-अपने विभागों से संबंधित जानकारी लोगों को दिया और प्राप्त आवेदन का मौके पर ही निष्पादन किया गया। पशुपालन विभाग की ओर से किसानों एवं पशुपालकों के बीच कृमी एवं अन्य दवाइयां का वितरण किया गया। कार्यक्रम के अंत में पंचायत के मुखिया सूरजमल मुर्मू ने सभी पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों को शिविर की सफलता को लेकर साधुवाद दिया।
बिहार के बदलाव के लिए निर्धारित समय सीमा के भीतर योजनाओं को करें पूरा : मुख्य सचिव
मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यों की समीक्षा की
डीएम ने सरकार के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर गति दिए जाने का दिया निर्देश
जमुई। संवाददाता। बिहार में विकासात्मक कार्यों में तीव्र गति लाने के मद्देनजर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यों की समीक्षा की और जरूरी निर्देश दिए। डीएम अभिलाषा शर्मा के नेतृत्व में संबंधित विभागों के अधिकांश पदाधिकारियों ने समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया और मुख्य सचिव के निर्देशों को आत्मसात किया।
मुख्य सचिव ने कृषि विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, सहकारिता विभाग, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, पंचायती राज विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, गन्ना उद्योग विभाग तथा जल संसाधन विभाग के प्रगति प्रतिवेदन को देखा और कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने मौजूद विभागीय अधिकारियों को समय-सीमा के भीतर देय दायित्वों का निर्वहन किए जाने का पाठ पढ़ाया। सभी विभागीय पदाधिकारियों को विभागीय समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आपसी समन्वय बनाकर निर्धारित समय-सीमा के भीतर कार्य करें और बिहार के बदलाव में अग्रणी भूमिका निभाएं।
डीएम ने मौके पर सरकार के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर गति दिए जाने का निर्देश सभी सम्बन्धित पदाधिकारियों को देते हुए कहा कि किसी भी सूरत में अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
वन प्रमंडल पदाधिकारी तेजस जायसवाल, उप विकास आयुक्त राकेश कुमार सिंह, डीपीआरओ वीरेंद्र कुमार, डीटीओ मो. इरफान, नजारत उप समाहर्ता अमु आमला, जिला कृषि पदाधिकारी डॉ. ब्रजेश कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी मो. आकिब समेत अधिकांश संबंधित पदाधिकारी वीडियो कांफ्रेंस में उपस्थित थे।
छाया रहा घना कुहरा, ठंड से जन जीवन अस्त व्यस्त
पहले जनवरी से हर रोज पड़ रही कड़ाके की ठंड
अलीगंज। संवाददाता। अलीगंज प्रखंड क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड एवं घने कोहरे के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है। दिन के 12 बजे के बाद हल्की धूप निकलने पर लोग थोड़ी राहत महसूस करते है परंतु कुछ ही क्षण बाद धूप रहते हवा कनकनी समा जाती है, जिस कारण सुबह से शाम तक लोग घरों मे दुबके रहना उचित समझ रहे हैं। दुसरी ओर निजी एवं सरकारी स्कूलों तथा कोचिंग सेंटर खुला रहने के कारण कोहरे और भीषण ठंड के बीच बच्चों को शिक्षण संस्थान पहुंचना पड़ रहा है। बता दें की पांच छह दिनों से क्षेत्र में भीषण ठंड पड़ रही है। घने कोहरे के कारण सुबह-शाम को विजविलिटी काफी कम रहती है। ऐसे में अन्य वाहनों के अलावा खासकर स्कूली वाहनों के संचालन में दुर्घटना की सम्भावना रहती है। सुबह अपनी ड्यूटी पर जाने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई है। लोग चाहकर भी सुबह सबेेरे अपनी जरूरी काम के लिए नही निकल पाते हैं।
प्रशासन पहुंचा आपके द्वार, विकास योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर उठाएं लाभ
अलीगंज। संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत कोदवरिया पंचायत के कोदवरिया गांव में मंगलवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्रशासन पहुंचा आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिविर पंचायत के मुखिया गीता देवी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। वही बीडीओ अभिषेक कुमार भारती ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार आपके द्वार के तहत कार्यक्रम आयोजित हर पंचायतों में किया जा रहा है। जिसमे सभी विभागों के जन समस्याओं की सुनवाई कर ऑन द स्पॉट् सरकार के संचालित विकास योजनाओं का लाभ हर लोगों को मिले, यह प्रयास सभी अधिकारियों एवं कर्मियों के द्वारा हर संभव किया जा रहा है। इसी के तहत प्रशासन आपके जनकल्याण योजनाओं का लाभ उठाने की अपील किया। उन्होंने विकास योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दिया। मौके पर बीडीओ अभिषेक कुमार तथा सीओ रंजन कुमार दिवाकर ने घूमकर सभी विभागों के लगे स्टॉल का भी निरीक्षण किया। बीडीओ ने बताया कि शिविर में लगभग 25 आवेदन प्राप्त हुए जो संबंधित अधिकारियों को निष्पादन करने का निर्देश दिया। हालांकि घने कोहरे व कपकपाती ठंड में शिविर में काफी कम लोग आये थे। वही इस कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक भारती, अंचलाधिकारी रंजन कुमार दिवाकर, पीओ मो असलम हुसैन, डा नोमानी के अलावे पंचायत सचिव संजय कुमार सिंह, रोजगार सेवक, आवास सहायक, विद्युत जेई शैलेश कुमार, विकास मित्र, स्वच्छता पर्यवेक्षक के अलावे वार्ड सदस्य व पंचायत के सैकड़ो महिला-पुरुष उपस्थित होकर अपना समस्या का निदान के लिए आवेदन दिया। कई लोगों ने बताया कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर पंचायतों में प्रसार प्रचार नही किये जाने के कारण काफी कम लोग शिविर में पहुंच पा रहे हैं।
का. महेन्द्र यादव ने अपने जीवनभर गरीबों के हक व अधिकार की लड़ाई लड़े : शशि यादव
अलीगंज। संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत निर्माली गांव में मंगलवार को का. स्व महेन्द्र यादव की प्रथम पुण्यतिथि माले नेता बाबू साहब की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें सबसे पहले लोगों ने उनके तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बिहार विधान परिषद सदस्य शशि यादव ने कहा कि कामरेड महेन्द्र यादव अपने जीवन भर सामाजिक कार्य के साथ गरीब मजदूर किसानों के हक व अधिकार की लड़ाई लड़ी और उनके हक व अधिकार के लिए जीवनभर संघर्षरत रहे।
का. शिवसागर शर्मा ने कहा कि वे जीवन भर सामाजिक कार्यो से जुड़े रहे। वही बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ जिला सचिव कामरेड मोहम्मद हैदर ने कहा कि कामरेड महेन्द्र यादव हमलोगों के बीच नही रहे लेकिन उनका संघर्ष और किया काम हमलोगों के बीच है।
अखिल भारतीय खेत मजदूर सभा के जिला सचिव का. बासुदेव राय ने कहा कि महेन्द्र जी अपने जीवनभर सामंतवादियों के खिलाफ लड़ते रहे। भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन जिला संयोजक का. किरण गुप्ता ने कहा कि कामरेड महेन्द्र यादव सब दिन गरीबों की लड़ाई लड़ते रहे। मौके पर अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला सचिव का. मनोज कुमार पाण्डेय, भाकपा माले के युवा जिला कमिटि सदस्य कामरेड बाबू साहब सिंह, भाकपा माले के जिला कमिटि सदस्य का. ब्रह्मदेव ठाकुर और दिपमाला, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मुकेश यादव, नगीना रविदास, पैक्स अध्यक्ष मकेश्वर यादव, रामु यादव, रंधीर यादव, कामेश्वर यादव उपस्थित थे। नये भाकपा माले के सदस्य उदय रविदास, रामनंदन यादव, चन्द्रिका मांझी रंजित कुमार यादव, अवधेश यादव, गोरेलाल यादव, मनोज यादव सहित कई लोगों ने भाकपा माले के नये सदस्यता ग्रहण किये।
पुलिस ने छापेमारी कर तीन साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार
10 मोबाइल फोन, 16 सीम व मोबाइल नंबरों के दस्तावेज बरामद
कुमारधुबी। संवाददाता। वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद के निर्देश पर डीएसपी, साइबर अपराध एवं एसडीपीओ, निरसा के नेतृत्व में निरसा थाना और साइबर थाना ने सोमवार को निरसा के पीठाकियारी गांव के छोटकू रविदास के घर में संयुक्त रूप से छापेमारी कर एक अंतरराज्यीय साइबर गिरोह का पर्दाफाश किया है। मौके से तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता पाई है। साथ ही, साइबर अपराध में प्रयुक्त 10 मोबाइल फोन, 16 सीम कार्ड सहित मोबाइल नंबरों का दस्तावेज बरामद किया गया है। इस संबंध में एसडीपीओ, निरसा रजत माणिक बाखला ने बताया कि जिला में बढ़ते साईबर अपराधियों की सक्रियता पर वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद पी जनार्दन ने अपराध पर अंकुश लगाने का स्पष्ट निर्देश दिया है। उनके निर्देश पर सोमवार को पुलिस उपाधीक्षक, साईबर अपराध रोकथाम धनबाद एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, निरसा के नेतृत्व में निरसा थाना एवं साईबर थाना के संयुक्त छापेमारी दल द्वारा प्राथमिकी उपचार केन्द्र, निरसा के पीछे तालाब के पास पिठाकियारी गांव के छोटकू रविदास के मकान में छापामारी किया गया है। छापेमारी दल ने मौके से 3 अपराधियों को एटीएम, क्रेडिट कार्ड, केवाईसी अपडेट करने के नाम पर साईबर ठगी में प्रयुक्त मोबाईल, सीम, दस्तावेज आदि के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधकर्मी मुकेश रविदास, उम्र 30 वर्ष, पिता-पल्टू रविदास, गांव खरकाबाद, थाना-गोविन्दपुर, लक्ष्मण रविदास, उम्र 26 वर्ष, पिता-लिवा रविदास, हरिजन पाड़ा नियामतपुर, थाना-कुल्टी, पश्चिम बंगाम वर्तमान पता- पिठाकियारी, थाना-निरसा एवं सुखदेव रविदास, उम्र 26 वर्ष, पिता-दासु रविदास, गांव पिठाकियारी, थाना-निरसा शामिल है। सभी ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार किया गया है। पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि इनके अन्य सहयोगियों से इन्हे मोबाईल नम्बर उपलब्ध कराया जाता था। जिससे ठगी कर पैसा को ये अपने साथियों के खाता वॉलेट में भेज दिया करते थे। इनके साथियों द्वारा उनका पैसा को निकाल कर 40 प्रतिशत काट कर शेष बचे राशि को इनलोगों को दे दिया जाता था। इन अपराधियों के खिलाफ निरसा थाना प्रभारी मंजीत कुमार के स्वलिखित फर्दबयान के आधार पर निरसा थाना काण्ड संख्या 04/25, धारा-316(2)/319(2)/ 318(4)/111 बीएनएस एवं 66 (सी)/66 (डी) के तहत दर्ज किया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि इनके पास प्रतिबिम्ब पोर्टल में प्लोटेड एक सीम भी पकड़ाया है, जिसके विरुद्ध तेलंगाना एवं तामिनाडु में साईबर ठगी का मामला दर्ज है। छापामारी दल में इंस्पेक्टर सह-थाना प्रभारी मंजीत कुमार, साईबर थाना के इंस्पेक्टर विश्वजीत ठाकुर, इंस्पेक्टर कुन्दन कुमार सिंह, निरसा थाना के पुअनि सुमन कमार कंठ सहित निरसा थाना एवं साईबर थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।
फरोग-ए-उर्दू कार्यशाला, सेमिनार और मुशायरा का आयोजन 16 को
जमुई। संवाददाता। बिहार मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, उर्दू निदेशालय, पटना के निर्देश पर जिला उर्दू भाषा कोषांग 16 जनवरी को स्थानीय केकेएम कॉलेज के प्रशाल में फरोग-ए-उर्दू कार्यशाला, सेमिनार और मुशायरा का आयोजन करेगा। जिला कलेक्टर अभिलाषा शर्मा कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगी जबकि इस अवसर पर कई अधिकारी, गणमान्य नागरिक और उर्दू से सरोकार रखने वाले नामित जन मौजूद रहेंगे। फरोग-ए-उर्दू कार्यशाला, सेमिनार और मुशायरा की तैयारी जारी है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी जटाशंकर पांडे ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि उर्दू के फरोग के लिए जिला प्रशासन सदैव प्रयासरत है। इसके चलते जिला में उर्दू विकास के रास्ते पर तेजी से अग्रसर है। उन्होंने आगे कहा कि स्थानीय लेखक, कवि और साहित्यकार अगर निर्धारित कार्यशाला में आलेख, कविता आदि का पाठ करना चाहते हैं, तब इसके लिए वे तय तिथि के भीतर जमुई उर्दू भाषा कोषांग से संपर्क साध सकते हैं। श्री पांडे ने 09 जनवरी को उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित किए जाने की जानकारी दी। श्री पांडे ने जिलावासियों से गुजारिश करते हुए कहा कि 16 जनवरी को अंकित स्थान पर पहुंच कर निर्धारित कार्यक्रम को सफल बनावें।
प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन
जमुई। संवाददाता। जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा के निर्देश पर जमुई जिले के सभी पंचायत परिसर में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नामित पदाधिकारी कार्यक्रम के दरम्यान ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी और उनसे उनकी समस्याओं से संबंधित आवेदन भी लिए। कुछ आवेदनों का ऑन द स्पॉट निपटान किया गया तो कुछ आवेदन को कठिनाई दूर करने के लिए नामित विभाग को भेजे गए। नामित अधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि आमजनों को सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने पीएम आवास, मनरेगा, आपूर्ति, पेंशन, हर घर नल का जल, विद्युत, स्वास्थ्य, शिक्षा, आंगनबाड़ी, कृषि, परिवहन, उद्योग, श्रम आदि विभागों से जुड़े कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से चर्चा की और इसके संबंध में उपस्थित जनों को वांछित जानकारी देकर उनका क्षमतावर्धन किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि हितकारी कार्यों के लिए सरकार कटिबद्ध है। फ्लैक्स के जरिए कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
कार्यक्रम स्थल पर मद्य निषेध, समाज कल्याण, आईसीडीएस, स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन, उद्योग, श्रम आदि विभागों की ओर से स्टॉल लगाए गए। जरूरतमंद लोग स्टॉल पर जाकर वांछित जानकारी हासिल किया और आवेदन के जरिए अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराकर उसका निदान कराया। इस अवसर पर समेकित बाल विकास परियोजना के तहत एनीमिया, पूरक पोषाहार, पोषण भी पढ़ाई भी, पर्यावरण संरक्षण आदि कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उन्होंने इसका लाभ लेने का संदेश दिया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से केंद्र पर एनीमिया जांच के लिए कैंप लगाने का भी निर्देश दिया। शिविर में सभी सम्बंधित प्रखंड स्तरीय व अंचल स्तरीय पदाधिकारी समेत पंचायत जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी की इस पहल की जमकर सराहना की जा रही है।
मारपीट के आरोपित सहित चार गिरफ्तार
चंद्रमंडी। संवाददाता। जमुई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चंद्रमंडीह पुलिस ने थाना क्षेत्र के दो अलग अलग जगहों से मारपीट के एक अभियुक्त सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के मेथीटांड़ गांव से मारपीट मामले में फरार चल रहे श्रवण राय को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस इसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयासरत थी। वही बाघापतार गांव से दिलीप किस्कू, मंगरा किस्कू तथा प्रकाश किस्कू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। ये सभी लोग लंबे समय से फरार चल रहे थे। अभियान में थानाध्यक्ष के अलावे अवर निरीक्षक हरेंद्र प्रसाद, संजीव कुमार सहित थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।