राजमहल/संवाददाता। व्यवहार न्यायालय स्थित अधिवक्ता संघ भवन में गुरुवार को दिवंगत अधिवक्ता लालू प्रसाद साहा (65) को श्रद्धांजलि दी गई। बीते 24 दिसंबर, 2024 को उनका देहांत हो गया था। अंतिम संस्कार के पूर्व उनका शव अधिवक्ता संघ परिसर में अंतिम दर्शन के लिए लाया गया था, हालांकि उस दौरान अवकाश था। गुरुवार को उनकी आत्मा की शांति के लिए 02 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई। इसे लेकर गुरुवार को अधिवक्ता अपने न्यायिक कार्य से अलग भी रहे। लालू प्रसाद साहा ने 22 सितंबर, 1987 को व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ता के रूप में अपनी प्रैक्टिस प्रारंभ की थी। श्रद्धांजलि सभा में संघ के अध्यक्ष अंजनी नंदन प्रसाद, सचिव दिलीप कुमार साहा सहित सभी अधिवक्ता उपस्थित थे।
अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक को शोकॉज
साहिबगंज/संवाददाता। सिविल सर्जन डॉ. प्रवीण कुमार संथालिया ने राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. उदय टुडू को शोकॉज किया है। जिसमें बताया गया है कि सदर अस्पताल में 05 जनवरी को मेगा वीमेन कैंप के आयोजन को लेकर 31 दिसंबर, 2024 से 05 जनवरी, 2025 तक सभी चिकित्सक एवं कर्मी की छुट्टी रद्द कर दी गई है। लेकिन उच्च अधिकारी के आदेश की अवहेलना करते हुए अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. उदय टुडू के बिना किसी पूर्व सूचना के एवं अवकाश स्वीकृत कराए बिना 31 दिसंबर, 2024 से 03 जनवरी, 2025 तक अवकाश पर चले जाने का आवेदन प्राप्त हुआ है। सीएस ने डॉ. उदय टुडू की छुट्टी के आवेदन को रद्द करते हुए अवकाश अवधि का वेतन अवरुद्ध कर दिया है। वहीं उन्हें 24 घंटे के अंदर अस्पताल में योगदान करते हुए स्पष्टीकरण का जवाब देने का निर्देश दिया है।
अधिवक्ता ने थाना में दिया आवेदन
साहिबगंज/संवाददाता। जिला अधिवक्ता संघ के अधिवक्ता पटनियां टोला निवासी चंद्रशेखर प्रसाद सिन्हा ने जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र में आवेदन देकर उचित कार्रवाई की गुहार लगाई है। दिए आवेदन में उन्होंने बताया कि 02 जनवरी की सुबह 10:30 बजे पश्चिमी फाटक से टोटो पकड़ कर कोर्ट जा रहा था। सामने से कुछ टोटो वाले खड़े होकर उन्हें देख रहे थे। तभी पीछे से किसी ने कुछ दूरी से पिस्तौल चला दिया, लेकिन फायर नहीं हुआ और नारंगी कलर का जैकेट पहने उक्त व्यक्ति हटिया की तरफ भाग गया। टोटो वाले से पूछने पर बताया कि लगता है किसी ने उनके ऊपर खिलौने वाला पिस्तौल चलाया। उन्होंने आरोप लगाते आशंका जतायी कि एक टाइटल शूट में अधिवक्ता थे। जिसकी दखलदहानी सितंबर, 2024 में हुई है। इसी दुश्मनी से उक्त केस के विपक्षी सुरेश प्रसाद तांती या उनके परिवार के किसी सदस्य ने उनकी जान लेने या ऐसा किया या करवाया जा रहा है।
डीएस ने डॉ. रणविजय को किया शोकॉज
साहिबगंज/संवाददाता। सदर अस्पताल उपाधीक्षक ने डॉ. रणविजय को शोकॉज किया है। जिसमें डीएस ने बताया कि 02 जनवरी को उनके अस्पताल निरीक्षण के दौरान अल्ट्रासाउंड कक्ष में डॉ. रणविजय अनुपस्थित पाए गए। अस्पताल प्रबंधक ने बताया था कि अल्ट्रासाउंड मशीन ठीक करा दी गई है। इसके बावजूद डॉ. रणविजय कर्तव्य से अनुपस्थित पाए गए। उन्होंने 24 घंटे में शोकॉज का जवाब देने व जवाब नहीं देने पर उक्त तिथि का वेतन अवरुद्ध करने की अनुशंसा करने की बात कही है।
भाजपा जिला अध्यक्ष को मातृशोक
राजमहल/संवाददाता। भाजपा जिला अध्यक्ष कासिम बाजार निवासी उज्ज्वल मंडल की मां पूर्णिमा मंडल (75) का निधन इलाज के दौरान गुरुवार को कोलकाता में हो गया। मिली जानकारी के अनुसार जिला अध्यक्ष की माता का बीते कुछ समय से इलाज चल रहा था। गुरुवार को इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। शुक्रवार को उनके शव का अंतिम संस्कार राजमहल स्थित श्मशान घाट में किया जाएगा।
सड़क सुरक्षा माह के तहत वाहन चालकों की हुई नि:शुल्क नेत्र जांच
-सदर अस्पताल और बस स्टैंड में 32 चालकों की हुई नेत्र जांच, कई चालकों को दिया गया चश्मा
-आज ट्रैफिक नियम को तोड़ने वालों को दिया जाएगा गुलाब
साहिबगंज/ संवाददाता। परिवहन विभाग ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत गुरुवार को वाहन चालकों के लिए सदर अस्पताल और बस स्टैंड में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया। इस दौरान सभी वाहन चालकों का विजन टेस्ट, कलर एक्यूरेसी टेस्ट व अन्य जांच की गई। कई चालकों को नि:शुल्क चश्मा एवं दवाईयां भी दी गई। जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश चौधरी ने बताया कि इस नेत्र जांच शिविर का उद्देश्य सभी वाहन चालकों के आंखों की दृष्टि सही बनाये रखने, आंखों की समस्या एवं दृष्टिबाधिता से उन्हें बचाने एवं सड़क दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से शिविर लगाया गया था। उन्होंने बताया कि इस पूरे माह सड़क सुरक्षा को लेकर अलग-अलग सांकेतिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। शुक्रवार को कई जगहों पर रोज एट रोड के तहत ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वालों को गुलाब दिया जाएगा। इधर नेत्र जांच शिविर के दौरान चालकों के बीच सड़क सुरक्षा से संबंधित हैंड बिल, बुकलेट एवं पंपलेट का भी वितरण किया गया। मौके पर जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक नीरज कुमार साह, रोड इंजीनियर एनालिस्ट अनुज पराशर, आईटी सहायक राजहंस एवं सदर अस्पताल के कर्मी मौजूद थे।
शत-प्रतिशत पीवीटीजी परिवारों को मिले पीएम जन मन योजना का लाभ : संजय
-एक सप्ताह में त्रुटि दूर करने और बचे हुए गांव का सर्वे कराने को लेकर बैठक
बोरियो/संवाददाता। प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान योजना का लाभ शत-प्रतिशत पीवीटीजी समुदाय के परिवारों को दिलाने को लेकर बोरियो प्रखंड सभागार में गुरुवार को आईटीडीए परियोजना निदेशक संजय कुमार दास ने सभी पर्यवेक्षिका एवं आंगनबाड़ी सेविका के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि पीएम जन मन योजना के तहत पीवीटीजी परिवारों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने एवं पीवीटीजी टोलों में सड़क, पेयजल समेत अन्य मूलभूत सुविधा पहुंचना है। उन्होंने बचे हुए गांव का जल्द सर्वे करने व अब तक के सर्वे रिपोर्ट में आयी त्रुटियों को दूर करने का निर्देश दिया। मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी चित्रा यादव, प्रखंड विकास पदाधिकारी नागेश्वर साव, सभी पर्यवेक्षिका एवं आंगनबाड़ी सेविका मौजूद थीं।
पत्थर खदान के समीप से अज्ञात शव बरामद
मंडरो/संवाददाता। मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के दामिनभिटा ग्राम के समीप एक पत्थर खदान के आसपास से गुरुवार को 65 वर्षीय अज्ञात वृद्ध व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही सहायक अवर निरीक्षक अरुणजय सिंह के नेतृत्व में सशस्त्र पुलिस बलों ने अज्ञात व्यक्ति के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां डॉ. पिंकू चौधरी ने शव का पोस्टमार्टम किया। खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
सेवानिवृत्ति पर होमगार्ड जवान को दी गयी भावभीनी विदाई
साहिबगंज/संवाददाता। पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय में कार्यरत होमगार्ड जवान अरविंद कुमार झा के सेवानिवृत्त होने के बाद गुरुवार को कार्यालय परिसर में उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा सहित अन्य ने होमगार्ड जवान को फूल माला पहना कर, अंग वस्त्र देकर व आकर्षक गिफ्ट देकर विदाई दी। डीएसपी ने उनके स्वास्थ्य व लंबे जीवन की कामना की। वहीं सभी कर्मियों व अंगरक्षक ने नम आंखों से उन्हें विदाई दी। उन्होंने 40 वर्ष तक अपनी सेवा दी। होमगार्ड जवान अरविंद कुमार झा में सभी के सहयोग के लिए आभार जताया।
अबुआ आवास में तेजी लाने का निर्देश
तालझारी/संवाददाता। प्रखंड कार्यालय स्थित बीडीओ कक्ष में गुरुवार को बीडीओ पवन कुमार ने प्रखंड के 13 पंचायतों के मुखिया और पंचायत समिति सदस्य के साथ बैठक कर पंचायतों में चल रही योजनाओं की समीक्षा की। बीडीओ ने अबुआ आवास के निर्माण में तेजी लाने और इसे प्राथमिकता के आधार पर ससमय पूरा करने का निर्देश दिया। वहीं अन्य योजनाओं की समीक्षा भी की। मौके पर मुखिया पौलुस मुर्मू, गोपाल हांसदा, मेरी टुडू, सबी मरांडी, रोजलिन मुर्मू, लखन पहाड़िया, पंचायत समिति सदस्य मोतीलाल मंडल, जफर सहित अन्य उपस्थित थे।
ऑटो पार्ट्स दुकान के मिस्त्री ने की आत्महत्या
बरहरवा/संवाददाता। पुलिस ने गुरुवार की दोपहर तकरीबन 12 बजे बरहरवा हाईस्कूल मोड़ के समीप स्थित संचालित एक ऑटो पार्ट्स दुकान के अंदर फंदे से झुलता हुआ शव बरामद किया है। शव की पहचान दुकान के मिस्त्री कहारपाड़ा निवासी किशन रमानी (20) के रूप में की गई। पार्ट्स दुकान के मालिक मालिन निवासी उमाशंकर गुप्ता ने बताया कि किशन तकरीबन 10 महीने से उनके पास दुकान में कार्य करता था। बुधवार को तकरीबन दो बजे मोबाइल से उनसे वार्ता हुई थी। इसके बाद पुन: सवा पांच बजे संध्या से कॉल किया, रिंग भी हुआ परंतु बात नहीं हुई। उन्होंने बताया कि गुरुवार को सुबह तकरीबन 11 बजे दुकान पहुंचा तो देखा दुकान अंदर से बंद है। तदुपरांत कटर मशीन मंगवा कर दुकान का लॉक कटवाया तो देखा दुकान के अंदर पंखा लटकाने वाला हुक में प्लास्टिक की रस्सी डाल कर फंदे के सहारे किशन रामानी ने आत्महत्या कर ली है। इधर बरहरवा थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला है। यूडी केस दर्ज कर मामले की पड़ताल की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के उपरांत परिजन को सौंप दिया जाएगा।
नाव परिचालन सेवा का शुभारंभ
साहिबगंज/संवाददाता। सदर प्रखंड अंतर्गत लालबथानी घाट से मनिहारी घाट के बीच गुरुवार से नाव परिचलन सेवा का शुभारंभ हुआ। मुफ्फसिल थाना प्रभारी मदन कुमार एवं बीस सूत्री अध्यक्ष प्रो. मोजम्मिल हक ने नाव परिचालन का उद्घाटन किया। इस दौरान युवा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष कौसर आलम ने बताया कि अब साहिबगंज से मनिहारी जाने के लिए लोगों को समस्या नहीं होगी। मौके पर मखमलपुर दक्षिण पंचायत के उपमुखिया शफीक आलम, जबीर, जहांगीर, शुकरदी, जियाउल हक, नौशाद अली, हबीबुर्रहमान, अख्तर आलम, अकरम, तंजीर आलम, एजारूल हक, हकीम, अबदुर रहीम, महताब, रज्जाक व अन्य मौजूद थे।