बाधा उत्पन्न करने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई, सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतज़ाम
मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बलों की होगी पर्याप्त तैनाती
जमुई। संवाददाता। डिस्ट्रक्टि मजिस्ट्रेट अभिलाषा शर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय के संवाद कक्ष में आगामी दीपावली, काली पूजा और लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश, एडीएम सुभाष चंद्र मंडल, एसडीएम अभय कुमार तिवारी समेत अन्य प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी बैठक में उपस्थित थे। मौके पर अगामी पर्व शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में आयोजित हो, इसके लिए प्रशासनिक और पुलिस विभाग के तैयारियों की गहन समीक्षा की गई।
डिस्ट्रक्टि मजिस्ट्रेट ने कहा कि जिलेवासी एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए आपसी भाईचारा और हर्षोल्लास से त्यौहार मनायें। सभी नागरिकों की सुरक्षा जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने काली पूजा को लेकर स्पष्ट निर्देश दिया कि प्रतिमा विसर्जन के दरम्यान सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जाए। जिलेवासियों से अपील किया कि त्यौहार में अश्लील गाना नहीं बजाएं। डीजे पर प्रतिबंध रहेगा। अफवाह से बचें और इसे अनावश्यक तूल न दें। साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखें। सभी संबंधित पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि हर परिस्थिति में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने वाले शरारती तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें। सोशल मीडिया पर भी निगाह रखना जरूरी है।
डीएम ने कहा कि दीपावली पर्व के अवसर पर पटाखे के बिक्री करने वाले दुकानों को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। घनी आबादी वाले क्षेत्र में पटाखों का संग्रहण न किया जाए। साथ ही, हाई डेसीबल वाले और अत्यधिक ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले पटाखों पर पूरी तरह रोक रहेगी।
अभिलाषा शर्मा ने लोक आस्था का महापर्व छठ की चर्चा करते हुए कहा कि नामित घाटों की ससमय साफ-सफाई कराएं। घाट पर महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम, डेंजर जोन चिन्हित करने, बेरिकेडिंग, सभी छठ घाटों पर गोताखोर, रोशनी, ध्वनि विस्तारक यंत्र आदि का पुख्ता प्रबंध किए जाने का निर्देश दिया। सभी नगर निकायों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि साफ-सफाई ससमय करा लें, जिससे श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा नहीं हो। भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर ड्रॉप गेट लगाने, छठ घाटों की ओर जाने वाले सभी पहुंच पथ को दुरुस्त करने, माइकिंग व्यवस्था दुरुस्त रखने, विद्युत पोल पर रोशनी की व्यवस्था करने तथा सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने, अग्निशमन दस्ता को तैयार रखने को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिया। सिविल सर्जन को एंबुलेंस की उपलब्धता तथा अस्पतालों को आकस्मिक स्थिति में अलर्ट रखने का निर्देश दिया।
पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश ने कहा कि त्यौहार को देखते हुए सभी संवेदनशील स्थलों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। वाहनों की सघन जांच की जाएगी। प्रतिमा विसर्जन में प्रयुक्त होने वाले वाहन चालकों को थाना स्तर से वेरिफिकेशन कराना जरूरी है। मां काली की मूर्ति का विसर्जन निर्धारित मार्ग से ही किया जाएगा। सभी थाना को छठ घाटों का अविलंब भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन, सभी बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष आदि संबंधित पदाधिकारी बैठक में उपस्थित थे।
मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए विभागीय कार्यों की समीक्षा की
जमुई। संवाददाता। मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने राज्य में विकास कार्यों में पारदर्शिता के साथ इसे टाइम लाइन के भीतर पूरा किए जाने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा की और वांछित निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर अभिलाषा शर्मा के नेतृत्व में समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में नामित विभागों के पदाधिकारियों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में उपस्थिति दर्ज की और जरूरी प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
मुख्य सचिव ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, निगरानी, निर्वाचन विभाग, वाणिज्य कर विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, वित्त विभाग, खान एवं भू तत्व विभाग, मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग, विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, परिवहन विभाग, खेल विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा विधि विभाग के कार्यों की समीक्षा की और प्रगति प्रतिवेदन का अवलोकन किया। उन्होंने संचालित योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण पारदर्शिता के साथ टाइम लाइन के भीतर पूरा किए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने मौजूद विभागीय अधिकारियों को समय-सीमा के भीतर देय दायित्वों का निर्वाहन किए जाने को कहा। साथ ही सभी विभागीय पदाधिकारियों को विभागीय समन्वय बनाकर कार्य करने का निदेश दिया।
डिस्ट्रक्टि मजिस्ट्रेट ने मौके पर सरकार के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर गति दिए जाने का संकल्प व्यक्त करते हुए कहा कि नामित पदाधिकारी समन्वय के साथ काम करें और जिला के साथ राज्य को तरक्की की राह पर तेजी से दौड़ने में सहयोग दें।
ईसीएल की एक मात्र खुली खदान सोनपुर बाजारी को रेटिंग पुरस्कार मिलने से खुशी
एमडीओ पर हितधारकों का परामर्श और कोयला खदानों की 91 फीसदी अंक और 5 स्टार रैंक के साथ अचीवर अवार्ड मिला
पांडवेश्वर। आसनसोल। संवाददाता। वित्तीय वर्ष 2022-2023 के लिए ईसीएल की एक मात्र खुली खदान सोनपुर बाज़ारी क्षेत्र को एमडीओ पर हितधारकों का परामर्श और कोयला खदानों की 91 फीसदी अंक और 5 स्टार रैंक के साथ अचीवर अवार्ड केंद्रीय कोयला खान मंत्री जी किशन रेड्डी की उपस्थिति में कोयला खान राज्य मंत्री सतीश चन्द्र दूबे ने दिया। इस अवसर पर कोल इंडिया के चेयरमैन पीएम प्रसाद के साथ अन्य कंपनियों के सीएमडी और अन्य अधिकारियों के बीच, कोयला खान राज्य मंत्री ने ईसीएल के सीएमडी समीर दत्ता, तकनीकी निदेशक नीलाद्रि राय के साथ सोनपुर बाज़ारी क्षेत्र के महाप्रबंधक आनंद मोहन और क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी को एक साथ प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो प्रदान किया। ईसीएल के एक मात्र खुली खदान सोनपुर बाज़ारी क्षेत्र को पुरस्कार मिलने पर कंपनी में खुशी देखी जा रही है। इस अवसर पर क्षेत्रीय महाप्रबंधक, सोनपुर बाज़ारी क्षेत्र आनंद मोहन ने इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया और इसे सोनपुर बाजारी क्षेत्र में अपने टीम के सामूहिक प्रयासों को समर्पित किया। उन्होंने सफलता के लिए नवाचार, सुरक्षा और दक्षता के महत्व पर जोर दिया और क्षेत्र को और अधिक उपलब्धियों की दिशा में आगे बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। यह पुरस्कार सोनपुर बाजारी क्षेत्र द्वारा जिम्मेदार खनन प्रथाओं को बढ़ावा देने में निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर करता है और कोल इंडिया लिमिटेड के स्थायी विकास और राष्ट्र निर्माण के मिशन को और सुदृढ़ करता है।
सरकारी गैरमजरुवा जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर बीडीओ को दिया आवेदन
चकाई। संवाददाता। प्रखंड के घुटवे पंचायत के घुटवे गांव में एक दबंग व्यक्ति द्वारा सरकारी गैर मजरुवा जमीन का अतिक्रमण कर लिए जाने से आहत स्थानीय ग्रामीणों ने चकाई बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह को आवेदन देकर उक्त जमीन को अतिक्रमणकारी से मुक्त कराने की मांग की। इस बाबत मुखिया प्रतिनिधि परमानंद दास, ग्रामीण पिंटू यादव, सुरेश तुरी, जगन्नाथ सिंह, नीलेन्द्र राणा, मंटू ठाकुर, उमेश राणा, गौतम कुमार, मुरारी राणा, सूचित यादव, कारू तुरी, शंकर बैठा, रंजीत यादव, राजू शर्मा, इंद्रदेव यादव, निर्मल यादव, शंकर ठाकुर, प्रसादी सिंह, सुंदर सिंह, सहित आदि ने दिए गये आवेदन में आरोप लगाया कि खाता संख्या 72, खेसरा संख्या 05 पर पंचायत सरकार भवन के निर्माण का कार्य शुरू किया गया था लेकिन स्थानीय दबंग भुनेश्वर यादव ने उक्त जमीन को अपना बताकर निर्माण कार्य को रोक दिया। आवेदन में आगे कहा है कि भुनेश्वर यादव काफी दबंग आदमी है, जो भी ग्रामीण आवाज उठाता है उसको गंदा गंदा गाली गलौज करता है। मुख्य सड़क घुटवे के बगल में जितनी भी सरकारी गैर मजरुवा जमीन है, सारा जमीन को बंदोबस्त कराकर उसपर कब्जा कर लिया है, जिस कारण आज तक पंचायत मुख्यालय घुटवे में सरकारी गैर मजरुवा जमीन पर कोई भी सरकारी भवन नही बन सका है। उक्त सरकारी गैर मजरुवा जमीन का रकवा लगभग सात एकड़ है। वहीं ग्रामीणों ने उक्त सरकारी जमीन की बंदोबस्ती रद्द कर उसपर सरकारी सम्पति का बोर्ड लगाने की मांग की। वहीं बीडीओ से जांच कर अतिक्रमण कारी पर कार्रवाई की मांग की। इसकी प्रतिलिपि ग्रामीणों द्वारा सीओ राजकिशोर साह, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष आदि को भी भेजी गई है। बीडीओ ने कहा कि जल्द ही इसकी जांच की जाएगी।
शिक्षकों के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर बीडीओ को सौंपा आवेदन
चकाई। संवाददाता। चकाई प्रखंड अंतर्गत कल्याणपुर पंचायत के प्लस 2 उत्क्रमित उच्च विद्यालय बसतपुर के शिक्षकों के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद चकाई के शिक्षकों के बीच काफी आक्रोश देखा जा रहा है। शिक्षक आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि शैक्षणिक व्यवस्था भयमुक्त माहौल में संचालित हो सके। इसी को लेकर बुधवार को विभिन्न शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी चकाई के माध्यम से जिला पदाधिकारी जमुई को एक आवेदन समर्पित किया गया। आवेदन में शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने एक स्वर से आरोपी की पहचान कर अविलंब कार्रवाई की मांग की, जिसपर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बसतपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज कुमार शर्मा से दूरभाष पर संपर्क स्थापित कर स्थिति की जानकारी ली। इस दौरान उनके द्वारा प्रधानाध्यापक को आरोपी के विरुद्ध यथाशीघ्र प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु निदेशित किया गया। साथ ही, दूरभाष पर संबंधित थाना प्रभारी को भी इस घटनाक्रम को प्राथमिकता से संचालित करने का निदेश दिया गया। मौके पर उपस्थित शिक्षकों ने कहा कि इस घटनाक्रम से सभी शिक्षक काफी आहत हैं। एक ओर सरकार सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना चाहती है तो दूसरी ओर असामाजिक तत्वों द्वारा खुलेआम शिक्षकों के साथ मारपीट कर असहनीय पीड़ा दी जा रही है। इस माहौल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एक यक्ष प्रश्न है। इस घटनाक्रम से शिक्षा विभाग एवं प्रशासनिक अधिकारी को सीख लेने की आवश्यकता है ताकि ऐसी घटना का दुहराव भविष्य में न हो सके। मौके पर शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मनोज कुमार यादव, जयप्रकाश पासवान, जीतराम हांसदा, अनिल कुमार सिंह, संजय कुमार आर्य, शैलेन्द्र कुमार झा, राजीव कुमार, सुधीर ठाकुर, हिमांशु शेखर, रविन्द्र किस्कू आदि मौजूद थे।
आशा कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित
योग्य दंपतियों को बंध्याकरण या नसबंदी के लिए प्रेरित करने का निर्देश
गिद्धौर। संवाददाता। जिलांतर्गत गिद्धौर स्थित दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को आशा फेसिलेटर एवं आशा कार्यकर्ताओं के लिए परिवार नियोजन पखवारा को ले एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अजिमा निशात की देखरेख में किया गया। उक्त कार्यशाला में परिवार नियोजन के लक्ष्य के अनुरूप बेहतर उपलब्धि हासिल करने के लिए आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण अभियान के दौरान डिजिटल रूप से प्रशिक्षण से जुड़े कई जरूरी दिशा-निर्देश एवं सुझाव दिए गए। प्रशिक्षण में मौजूद पिरामल फाउंडेशन के गांधी फेलो अनुराग द्विवेदी एवं सुनील अहिरवार द्वारा एफपीएलएमआईएस
एप में आशा एवं एएनएम स्वास्थ्य कर्मियों को डिजिटल रूप से प्रशिक्षण दिया गया एवं परिवार नियोजन की दिशा में कई अहम बिंदुओं पर चर्चा कर उन्हें जानकारी दे जागरूक किया गया। वहीं आशा कार्यकर्ताओं को अपने क्षेत्र में घर-घर घूम कर दो या दो से अधिक बच्चे वाले योग्य दंपतियों को बंध्याकरण या नसबंदी कराने के लिए प्रेरित करने की भी सलाह दी गई। इस एक दिवसीय कार्यशाला में उपस्थित आशा कर्मियों को प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक निधि कुमार द्वारा भी परिवार नियोजन के दौरान लक्ष्य के अनुरूप दो या दो से अधिक बच्चों की माताओं को इसे लेकर प्रेरित करने पर उन्हें प्रोत्साहन राशि देने की भी बात कही गई। प्रशिक्षण शिविर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजिमा निशात, स्वास्थ्य प्रबंधक प्रियंका राव, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक निध कुमार के अलावा दर्जनों आशा एवं एएनएम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
स्नातक पार्ट टू की परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त आयोजित
चकाई। संवाददाता। प्रखंड के फाल्गुनी प्रसाद यादव महाविद्यालय परीक्षा केंद्र चकाई में स्नातक पार्ट 2 की परीक्षा बुधवार को भी कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण आयोजित की गई। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। जानकारी देते हुए केन्द्राधीक्षक सह प्रभारी प्राचार्य डॉ. रविशंकर प्रसाद ने बताया कि मुंगेर विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार बुधवार को स्नातक पार्ट टू की परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण ली गईं। बुधवार को पहली पाली में 46 परीक्षार्थियों में से 42 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। जबकि 4 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। वहीं दूसरी पाली में 124 परीक्षार्थियों में से 115 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया एवं 9 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा संचालन में परीक्षा नियंत्रक प्रो चंद्रशेखर पंडित, शरदेंदु शेखर, विजय कुमार, रामनारायण यादव, कृष्ण कुमार, कामेश्वर यादव, रोहित कुमार यादव, प्रमोद बाजपेई, रामकुमार यादव, रतन यादव, रंजन कुमार सुमन, करमचंद्र किस्कू, राधिका कुमारी, लाडली राज, पिंकी कुमारी, संगीता कुमारी, पम्मी कुमारी, रमेश कुमार, राजीव कुमार, नरेश चंद्र हैंबरम, रघुवंश राय, श्यामनंदन यादव, राजेंद्र प्रसाद यादव, राजकुमार आदि मौजूद थे।
चिरकुंडा चेक पोस्ट पर 4 लाख 4 हजार रुपये बरामद, पुलिस जांच में जुटी
कुमारधुबी। संवाददाता। शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक पी जनार्दन के निर्देशानुसार मैथन बॉर्डर और चिरकुंडा बॉर्डर पर सघन वाहन जांच अभियान लगातार जारी है, जिसे देखते हुए छोटे बड़े दो पहिया व चार पहिया वाहनों की जांच की जा रही है। वही चिरकुंडा चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान बुधवार की दोपहर दो वाहनों से कुल चार लाख चार हजार रुपये बरामद किया गया है। वही कार संख्या डबलू 24 बीजी 1975 नंबर की कार की जांच की गई जिसमें कार से साढ़े तीन लाख व बाइक से 54 हजार रुपए बरामद हुआ। जब्त किया गया पैसा संजीव सिंह का बताया जा रहा है। जो कोलकाता से धनबाद जा रहा था, वह कोयला कारोबारी है और दूसरा तन्मय पाल जो कुल्टी रामनगर का है। वह चिरकुंडा आया था बजाज आईलेंस में पैसा जमा करने। इस तरह चिरकुंडा चेक पोस्ट में जांच के दौरान कुल 4 लाख चार हजार रुपये बरामद किया गया है। चिरकुंडा पुलिस जांच में जुट गयी है।
निरसा एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस ने तीन लूटेरों को धर दबोचा
कुमारधुबी। संवाददाता। निरसा एसडीपीओ रजत माणिक बाखला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बुधवार को कालुबथान ओपी क्षेत्र के हुसैन टोला, उरमा गांव में छापेमारी कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में निरसा एसडीपीओ ने मैथन स्थित कार्यालय में प्रेसवार्ता आयोजित कर जानकारी दी। एसडीपीओ श्री बाखला ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने 21 अक्टूबर को शाम पौने पांच बजे कालुबथान ओपी क्षेत्र के बलियापुर-कालुबथान रोड पर पिण्ड्राहाट के पास सुनसान जगह पर फ्यूजन माइक्रो फाईनेंस कम्पनी के कर्मी से नगद 41 हजार 7 सौ 20 रूपये, मोबाइल एवं अन्य सामग्री लूट लिया था। गिरफ्तार अपराधियों में अजहर अंसारी (25), महबूब अंसारी (23) एवं आफताब अंसारी (24) शामिल है, जो हुसैन टोला उरमा के निवासी है। पूछताछ में अपराधियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और तीन अन्य साथियों का नाम बताया है, जो घटना में संलिप्त था। एसडीपीओ ने बताया कि जल्द ही वे सभी अपराधी भी पुलिस के गिरफ्त में होंगे। बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर 14 हजार 5 सौ रुपये लूटे गये रकम, वादी के आधार कार्ड बरामद किया गया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त पल्सर बाइक को भी बरामद कर लिया गया है। छापेमारी टीम में इंस्पेक्टर रविकांत प्रसाद, कालुबथान ओपी प्रभारी नितेश कुमार मिश्रा, पंचेत ओपी प्रभारी प्रभात रंजन सहित अन्य पुलिस बल शामिल था।