गृहमंत्री अमित शाह ने अंग वस्त्र देकर किया पार्टी में शामिल
गिरिडीह। संवाददाता। राजधनवार विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को एक बड़ा राजनीतिक खेल हुआ। भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी के विरूद्ध चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय नाटकीय ढंग से भाजपा में शामिल हो गए। शनिवार सुबह असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा शर्मा व गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे हेलीकॉप्टर से अचानक निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय के घर पपीलो गांव पहुंचे। यहां बंद कमरे में तीनों के बीच गुफ्तगू हुई। काफी देर तक हुए बातचीत के बाद सीएम हिमंता व सांसद निशिकांत दूबे उसी हेलीकॉप्टर से निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय को अपने साथ ले उड़े। निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय के घर भाजपा के दो कद्दावर नेता के पहुंचने की खबर पाकर निरंजन राय के समर्थक उनके आवास पर पहुंचे और नारेबाजी करने लगे। इसी दौरान दोनों नेता निरंजन राय को अपने साथ ले गए। इसके बाद राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चाएं होने लगी। कुछ देर बाद राजधनवार में गृहमंत्री अमित शाह का कार्यक्रम होना था। कार्यक्रम स्थल पर अचानक निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय, गृह मंत्री अमित शाह के साथ मंच पर दिखे। उनके साथ सीएम हिमंता विश्वा शर्मा, सांसद निशिकांत दूबे, प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी समेत कई लोग मंच पर मौजूद थे। इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय को अंग वस्त्र देकर भाजपा में शामिल किया। पार्टी में शामिल होने के बाद निरंजन राय ने कहा कि वे शुरू से भाजपा में थे, भाजपा में हैं और आगे भी भाजपा में ही रहेंगे। मौके पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, पूर्व आईजी लक्ष्मण सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।
जनता में उत्साह का माहौल, हर वर्ग का मिल रहा है समर्थन: शाहाबादी
भाजपा प्रत्याशी निर्भय शाहाबादी ने किया मुफ्फसिल इलाके का दौरा
गिरिडीह। संवाददाता। गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी निर्भय कुमार शाहाबादी ने शनिवार को मुफस्सिल क्षेत्र के मटरूखा, कलुवाटांड़, शिव मंदिर, काली कोलहरीया चौक, महतोडीह बीच टोला, मटरूखा हरि मंदिर, मटरूखा काली मंडप, जमुनीयाटांड़, मोहलीटांड़, नेठरो, बमूलवाटांड़ हरिजन टोला, राजा टोला खुरवाढाब, अकदोनी काली दुर्गा मंडप के पास, बदडीहा महावीर स्थान पसीटोला बदडीहा चौक, कोपा, गांधीनगर, योगीटांड़, सिकदारडीह हंडाडीह ठाकुर बाड़ी, मनिकलालो पीपल पेड़ के पास, हरि चक शिव मंदिर (परसाटांड़), परसाटांड़ कोयरी टोला, बक्सीडीह जोरबाद फागु दास घर के पास, हरिचक में बैठक के अलावा रोटेरियन के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि पूरे गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान लोगों का अपार जनसमर्थन मिल रहा है। उन्होंने जनता से अपने पक्ष में मतदान करने का अपील किया। मौके पर मनोज सिंह, मटरूखा के मुखिया भाजपा नेता रविंद्र मंडल, इनोद साव, मनोज शर्मा, गंगाधर दास, शुभम पांडे, मनोज जोशी, उदय विश्वकर्मा, पूनम देवी, संतोष विश्वकर्मा, प्रमुख प्रतिनिधि झमन पासी,राजू दास, रीना मंडल, धनंजय मंडल समेत कई लोग मौजूद थे।
घूसपैठियों को जवाईं समझने वाली कांग्रेस, झामुमो की झारखंड से विदायी जरूरी: शिवराज सिंह
कोवाड में गांडेय भाजपा प्रत्याशी मुनिया देवी के समर्थन में केंद्रीय मंत्री शिवराज ने की जनसभा
गिरिडीह। संवाददाता। गांडेय की भाजपा प्रत्याशी मुनिया देवी के समर्थन में पूर्व सीएम सह केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कोवाड मैदान में भाजपा के चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने अपने अंदाज में हेमंत सोरेन समेत कांग्रेस और जेएमएम पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि हेमंत सोरेन पीएम मोदी नहीं हैं। जो जनता से किए हर वादे को निभा सके। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एनडीए की सरकार बनने के बाद किसानों से 3100 रुपए क्विंटल धान की खरीद होना तय है और किसानों के चेहरे पर मुस्कान लाना ही पीएम मोदी का प्रयास रहा है। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने झारखंड को भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, असुरक्षा और घूसपैठ का अड्डा बना दिया है। झारखंड की जनता ने इस चुनाव में जेएमएम और कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार की विदाई तय कर दी है। शिवराज सिंह चौहान ने उमड़ी भीड़ से मुनिया देवी के समर्थन में जब अपील किया और कहा कि वो लोग मुनिया देवी को विधायक बनाएं, वो खुद गांडेय आ कर देखेंगे कि कैसे काम हुआ है, जब शिवराज सिंह चौहान लोगो से अपील कर रहे थे, तो उसी समय भाजपा प्रत्याशी मुनिया देवी खड़ी हुई और अपने आंचल लोगों के सामने पसारते हुए वोट देने की अपील की। इस दौरान मुनिया देवी कुछ पल के लिए भावुक भी हुई। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद झारखंड अगले पांच के लिए कैसा होगा और इसे चलाने का रोड मैप एनडीए ने तैयार कर लिया है, जिसे इंडी गठबंधन भी देखेगा। इधर जनसभा में भाजपा नेता दिनेश यादव, महेंद्र वर्मा, लोजपा नेता राजकुमार राज, भागीरथ मंडल, बैजनाथ वर्मा, कोलेश्वर वर्मा समेत कई नेता मौजूद थे। जबकि जनसभा में काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी थी।
जनता में वर्तमान विधायक के प्रति आक्रोश : नवीन आनन्द
जेएलकेएम प्रत्याशी नवीन आनन्द ने चलाया धुआंधार जनसंपर्क
गिरिडीह। संवाददाता। जनता में वर्तमान विधायक के प्रति आक्रोश है। वर्तमान विधायक ने सिर्फ बड़ी बड़ी घोषणाओं के अलावा और कुछ नहीं किया है। उक्त बातें गिरिडीह विधानसभा के जेएलकेएम प्रत्याशी नवीन आनन्द चौरसिया ने शहरी क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाने के दौरान लोगों से कही। जनसंपर्क के दौरान जनता ने प्रत्याशी नवीन आनन्द से अपना दुख-दर्द साझा किया। उन्होंने कहा कि मुझे हर जाति वर्ग का समर्थन मिल रहा है। कहा कि जनता के असीम स्नेह व सम्मान व आशीर्वाद के लिए आभार व्यक्त करता हुं। कहा कि जनता उन्हें मौका देती है तो वे गिरिडीह का सर्वांगिण विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इस दौरान प्रत्याशी नवीन आनन्द ने शहरी क्षेत्र के हुट्टी बाजार, पंजाबी मोहल्ला, कुरैसी मोहल्ला समेत कई ईलाकों का दौरा किया।
पीरटांड़ की उपेक्षा करने वाले जनप्रतिनिधियों को जनता जवाब देने को तैयार : डॉ हेम्ब्रम
निर्दलीय प्रत्याशी डॉ बरनवास हेम्ब्रम ने रोड शो कर दिखायी अपनी ताकत
काफी संख्या में उमड़ पड़ी समर्थकों की भीड़
गिरिडीह। संवाददाता। गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी डॉ बरनवास हेम्ब्रम ने शहरी क्षेत्र में रोड शो कर अपना ताकत का एहसास कराया। काफी संख्या में पीरटांड़ से आदिवासी समाज के अलावा गिरिडीह से भी अन्य समुदाय के लोग रोड शो में शामिल हुए। बोड़ो स्थित चर्च मैदान के समीप से पैदल रोड शो करते हुए डॉ बरनवास हेम्ब्रम भंडारीडीह होते हुए टॉवर चौक, कालीबाड़ी चौक, पदम चौक, एसपी कोठी होते हुए बड़ा चौक पहुंचे। इस दौरान उनके समर्थक डॉ हेम्ब्रम के पक्ष में नारे लगा रहे थे। इस दौरान डॉ हेम्ब्रम ने कहा कि जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। हर जाति वर्ग के लोग उन्हें समर्थन दे रहे हैं। कहा कि वे चुनाव जीतते हैं तो गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास किया जायेगा। कहा कि पीरटांड़ जैसे ईलाके में कई गांव आज भी विकास से कोसो दूर है, आज भी इस क्षेत्र में लोग चुआं खोदकर पानी पीते हैं। यहां के आंदोलनकारियों की भी उपेक्षा की गई है। कहा कि 24 वर्ष बीत जाने के बाद भी पीरटांड़ की जनता को ठगने काम किया गया है। उन गांवों तक विकास पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी। कहा कि जनता का इस बार जवाब देने के लिए तैयार है। मौके पर महेशलुंडी पंचायत के मुखिया शिवनाथ साव समेत कई लोग मौजूद थे।
वरिष्ठ पत्रकार सिलास सिंह का निधन
पत्रकरों ने जताया शोक, कई दिनों से चल रहे थे बीमार
गिरिडीह। संवाददाता। गिरिडीह के वरिष्ठ पत्रकार सिलास सिंह का निधन शनिवार की सुबह हो गया। वे कई दिनों से बीमार चल रहे थे। बताया जाता है कि उनकी किडनी और लीवर में इन्फेक्शन हो गया था, जिसके बाद ईलाज के लिए उन्हें गिरिडीह सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां ईलाज के क्रम में उनका निधन हो गया। सिलास सिंह के निधन की सूचना मिलने पर पत्रकारों में शोक की लहर उमड़ पड़ी। शोक व्यक्त करने वालों में प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश सिन्हा, महासचिव अरविंद कुमार, लक्ष्मी अग्रवल, नरेश सुमन, प्रवीण राय, शाहिद रजा, जगजीत सिंह बग्गा, सूरज सिन्हा, मृणाल सिन्हा, श्रीकांत, आलोक रंजन, रिंकेश, आशीष, मो चांद, विकास कुमार, विनोद कुमार, निशांत, बसंत सिन्हा, रंजन कुमार, शाहिद ईमाम, संजर ईमाम, अभिषेक सहाय, सुरेंद्र, सोनू, उदय, सुनील मंथन, मनोज कुमार, श्याम कुमार, मिथिलेश सिंह, मुस्तफा अंसारी, चंदन कुमार, मीरा कुमारी, राजू मंडल, अनन्त दूबे समेत जिले के कई अन्य पत्रकार शामिल हैं।
फिरकापरस्त भाजपा को उखाड़ फेकेंगी झारखंड की जनता: हेमंत सोरेन
बेंगाबाद में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कल्पना सोरेन के पक्ष में सभा को किया संबोधित
बेंगाबाद। संवाददाता। बेंगाबाद पेसराटांड़ मैदान में शनिवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गांडेय विधानसभा के झामुमो प्रत्याशी कल्पना मुर्मू सोरेन के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जुमलों की सरकार के बहकावे में नही आएं, ये लोग गुजरात से रुपए भर भर कर लाते हैं और पैसे की बदौलत सरकार बनाना चाहती है, जहां इनके विधायक नहीं हैं, वहां से खरीदने का षड्यंत्र रचते हैं। वहीं कहा कि भाजपा की सरकार बेईमानों की सरकार है। उन्होंने कहा कि इसके सरकार ने तो दो सालों तक भूखे रहने को मजबूर कर दिया। लोग राशन कार्ड हाथों में लेकर घूमते रहे, उसका गवाह मैं हुं और उस समय हम सबों के घर जाते थे। कहा कि जब कोरोना का समय आया तो सबों के साथ में खड़ा रहा और सभी को मदद करने का काम किया। इस कोरोना की लड़ाई में हम सभी साथ लड़े और हमारे नौजवान साथी जिस समय प्रवास में मजदूरी करने गए थे और वो लोग वहीं फंस गए। उस समय हमने सभी को हवाई जहाज से घर लाने का काम किया। देश में पहली बार ऐसा हुआ जिसके पैर में हवाई चप्पल नहीं था, उसको हमने हवाई जहाज से लाने का काम किया। बेईमानों की सरकार ने इनलोगों को मरने के कगार पर छोड़ दिया जिससे कई लोग पैदल चल पड़े और रास्ते में कई की मौत हो गई। अगल बगल के राज्यों में लोग जानवरों की तरह मर रहे थे। लेकिन मैने झारखंड में किसी तरह कोई अफरा तफरी नहीं होने दिया। इसके लिए हमें बहुत कीमत चुकानी पड़ी है मेरे मंत्रिमंडल के सहयोगियों की भी कोरोना काल में जनता का सेवा करते करते कोरोना के कारण मौत हो गई। अगर सबसे ज्यादा इस राज्य में साथ दिया है तो वो है माताएं बहनों ने दिया है। उसी समय हमने संकल्प लिया कि हम इस राज्य के बहनों को मइया सम्मान योजना के तहत एक हजार देकर के लाभ देने का काम करेंगे और इस योजना का लाभ सभी वर्गो को हम देने का काम कर रहे हैं। कहा कि बिजली का बिल माफ तो कर ही दिए हैं और आने वाले दिन में जितने भी बिजली के मुकदमे हुए हैं सभी खत्म कर देंगे। उन्होंने कहा कि हमने एक ऐसा लकीर खींचा है कि गरीबों के लिए आने वाले दिनों में मिल का पत्थर साबित होगा। कहा कि भाजपा के लोग कोबरा से भी खतरनाक सांप हैं, इनलोगों को गांव में घुसने मत दो, तीर धनुष तैयार करो और खदेड़ कर भगाने का काम करो, महंगाई तो चरम सीमा पर है और दिन ब दिन महंगाई बढ़ाने का काम भारत सरकार की है। मौके पर राज्यसभा सांसद डा सरफराज अहमद, महुआ मांझी, जिला अध्यक्ष संजय सिंह, प्रखंड अध्यक्ष नुनूराम किस्कू, विजय सिंह, जैनुल अंसारी, मो शमीम, सुधीर रजवार सहित कई अन्य गणमान्य लोगों के साथ हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
विस चुनाव को लेकर उपायुक्त ने लिया डिस्पैच सेंटर का जायजा
मतदान के दिन व्यवस्था को चुस्त-दूरूस्त रखने का दिया निर्देश
डुमरी। संवाददाता। विधानसभा चुनाव 2024 के तहत 20 नवंबर को होने वाले डुमरी विधानसभा चुनाव को ले शनिवार को गिरिडीह उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने डुमरी अनुमंडल परिसर में बने डिस्पैच सेंटर का जायजा लिया। वहीं प्रखंड कार्यालय सभागार में बैठक कर चुनाव कार्य में लगे अधिनस्थ अधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। डीसी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि गिरिडीह जिला के 6 विधानसभा में 20 नवंबर को वोटिंग है एवं 23 नवंबर को मतगणना होनी है। अंतिम चरण की तैयारी व समीक्षा के लिए विधानसभवार भ्रमण कर रहे हैं। साथ ही, मतदान के दिन सभी व्यवस्था दुरूस्त रहे इसको लेकर आवश्यक निर्देश दिया गया है। साथ ही, नियंत्रण कक्ष में उपस्थित रहने वाले कर्मियों को भी सभी पहलुओं से अवगत कराया गया है। बताया कि मतदाता जागरूकता के लिए हम सभी ने झारखंडी संस्कृति व कला संस्कृति एडवेंचर्स, ट्यूरिज्म, वाटर स्पोर्ट्स, एयरोस्पोर्ट, सोहराय प्रिंटिंग, ट्रेवल से संबंधित कार्यक्रम किया है। उपायुक्त ने सभी मतदाताओं से अपना वोट का प्रयोग अवश्य करने की अपील की है।
मीडिया कर्मियों ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से किया अपने मताधिकार का प्रयोग
गिरिडीह। संवाददाता। पोस्टल बैलेट के माध्यम से एसेंशियल सेवा से जुड़े हुए लोग, मतदान कार्य में लगे अधिकारी, कर्मी, सेक्टर, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस जवान भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को विधानसभा चुनाव से संबंधित गतिविधियों को कवर करने में जुटे पत्रकारों ने समाहरणालय के फैसिलिएशन सेंटर में जाकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान पत्रकारों ने सभी मतदाताओं से 20 नवंबर को मतदान केंद्रों पर पहुंच लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान कर अपनी भागीदारी निभाने की अपील की। विदित हो कि होम वोटिंग और पोस्टल बैलेट के जरिए दिव्यांग, 85 प्लस बुजुर्ग तथा असक्षम मतदाताओं ने मतदान किया। इस विधानसभा निर्वाचन 2024 में कोई भी मतदाता वोट देने से वंचित न रहे। कई मतदाता आवश्यक सेवाओं में रहते हुए मतदान प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकते हैं, वे अब इस प्रक्रिया के तहत अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
भारत में लोग मधुमेह जांच करवाने से डरते हैं, जिससे रोगियों की संख्या बढ़ रही है : अध्यक्ष
लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह एलिट की ओर से लगाया गया मधुमेह जांच शिविर
गिरिडीह। संवाददाता। लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह एलिट की ओर से वकालत खाना गिरिडीह में डायबिटीज, ब्लड प्रेशर इत्यादि नि:शुल्क जांच के लिए शिविर लगाया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए क्लब के अध्यक्ष लायन दशरथ प्रसाद ने कहा कि लायंस इंटरनेशनल के वन मल्टीपल वन एक्टिविटी कार्यक्रम के तहत यह जांच शिविर लगाया गया है जिसमें 100 से अधिक अधिवक्ताओं तथा लोगों का डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, वजन इत्यादि का जांच किया गया। जोन चेयरपर्सन लायन धर्म प्रकाश ने कहा कि आज भारत में दुनिया का सबसे अधिक मधुमेह रोगी है। पूरे विश्व में लगभग 82 करोड़ लोग इस रोग से ग्रसित है तो भारत में लगभग 22 करोड़ लोग मधुमेह से ग्रसित है अर्थात पूरे विश्व का 25 फीसदी मधुमेह रोगी भारत में पाए जाते हैं। समय समय पर हमारे क्लब के द्वारा विभिन्न स्थानों में शिविर लगाकर लोगों को इस रोग की जानकारी देते हैं। भारत में लोग जांच करवाने से डरते हैं, जिसके कारण इस रोग के रोगियों की संख्या काफी बढ़ रही है। इस जांच शिविर को सफल बनाने में क्लब अध्यक्ष लायन दशरथ प्रसाद, जोन चेयरपर्सन लायन धर्म प्रकाश, डिस्ट्रक्टि चेयरपर्सन लायन राजेश कुमार गुप्ता, क्लब सचिव लायन सुदीप गुप्ता, लायन विकास गुप्ता, लायन राहुल कुमार सहित क्लब के कई सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।