- कोलियरी कर्मियों में हर्ष का माहौल
चितरा/संवाददाता। ईस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड की ओर से एकमात्र चयनित एस पी माइंस चितरा कोलियरी में कार्यरत सहायक प्रबंधक (सीएसआर) निशांत कुमार को केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी द्वारा नई दिल्ली स्थित सुषमा स्वराज भवन में आयोजित चिंतन शिविर में गत मंगलवार को ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। नई दिल्ली स्थित सुषमा स्वराज भवन में मंगलवार को केंद्रीय कोयला मंत्री कि अध्यक्षता में कोयला मंत्रालय द्वारा एक चिंतन शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें आई गोट कर्मयोगी पोर्टल प्रशिक्षण में टॉप के 20 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की सह अध्यक्षता कोयला राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने की। जिसमें मुख्य रूप से कोल सेक्रेटरी विक्रम देव दत्त, कोल इंडिया के चेयरमैन, पी एम प्रसाद एवं कोल इंडिया के सभी अनुषंगी इकाइयों के सीएमडी एवं डायरेक्टर्स ने भाग लिया। ईसीएल के सीएमडी सतीश कुमार झा ने ईसीएल से एकमात्र चयनित निशांत कुमार को बधाई देते हुए कहा कि ये ईसीएल के लिए गर्व की बात है ।
अवॉर्ड समारोह के पहले नई दिल्ली के शास्त्री भवन स्थित कोयला मंत्रालय में कोयला मंत्री ने सभी 20 टॉप परफॉर्मर्स से करीब एक घंटे तक विस्तृत बातचीत की और इस क्रम में सभी पुरस्कृत से सुझाव लेते हुए कहा कि इन सुझावों को वह अगली कैबिनेट में प्रधानमंत्री के समक्ष रखेंगे ताकि आई गोट प्लेटफॉर्म को और भी बेहतर बनाया जा सके। बताते चलें कि आई गोट कर्मयोगी पोर्टल एक ऑनलाइन शिक्षण मंच है जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक ड्रीम पहल है। यह पहल सिविल सेवा अधिकारियों एवं कर्मचारियों की क्षमताओं को सुधारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है जिसका उद्देश्य कर्मचारियों की क्षमताओं को बदलते वक्त के साथ बेहतर बनाना है।
अवॉर्ड समारोह में पुरस्कृत होने के उपरांत, एस पी माइंस चितरा कोलियरी में सीएसआर प्रबंधक के रूप में कार्यरत एवं सारठ अंचल क्षेत्र के देवान डुमरिया निवासी निशांत कुमार ने कोयला मंत्रालय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा की कोयला मंत्री से सम्मानित होकर वो प्रोत्साहित हैं और भविष्य में भी ऐसे उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित रहेंगे।
चिंतन शिविर में अपने भाषण में केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने भारत की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने में कोल सेक्टर की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कोयले को देश के ऊर्जा परिवर्तन का प्रमुख चालक बनाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि की, जिसमें उत्पादन में वृद्धि, स्वच्छ प्रौद्योगिकियों के एकीकरण और पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान केंद्रित किया गया। मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि खनन कार्यों में सुरक्षा पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता है, उन्होंने कोयला पीएसयू से श्रमिकों की सुरक्षा के लिए उन्नत प्रौद्योगिकियों और कड़े सुरक्षा मानकों को लागू करने का आग्रह किया। यह सुनिश्चित करने के लिए श्री रेड्डी ने सतत विकास में सामुदायिक भागीदारी के महत्व पर भी जोर दिया। उन्होंने कोयला पीएसयू और हितधारकों से स्थानीय समुदायों और स्वयं सहायता समूहों के साथ सक्रिय रूप से जुड़ने, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और आजीविका में कल्याणकारी पहलों को बढ़ावा देने का आह्वान किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि कौशल विकास, रोजगार सृजन और पर्यावरण संरक्षण कोयला क्षेत्र के संचालन का अभिन्न अंग होना चाहिए। उन्होंने अवैध कोयला खनन के बारे में गंभीर चिंता व्यक्त की और पूर्ण सरकारी समर्थन से इसे रोकने के लिए मजबूत उपायों का आश्वासन दिया। उन्होंने आई गोट के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनकर्ता को उनकी उत्साही भागीदारी के लिए बधाई भी दी।
शांति निकेतन विद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर अनुमंडल के करौं प्रखंड मुख्यालय स्थित शांति निकेतन आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न प्रकार के खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को किया गया। आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में दशम वर्ग के छात्राओं ने मैच जीता। फुटबॉल प्रतियोगिता में वर्ग पंचम के छात्रो ने प्रतियोगिता अपने नाम कर लिया। वहीं विभिन्न वर्गों के बीच आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में वर्ग अष्टम के छात्रों ने प्रतियोगिता में विजय हासिल की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेंद्र प्रसाद चौधरी ने कहा कि सभी छात्र-छात्राएं तन मन से अपने खेल को निखारें। खेल के माध्यम से विद्यालय का नाम रोशन करने का कार्य करें। खेल शरीर तंदुरुस्त रहता है। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी छात्र-छात्राओं को प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। मौके पर स्वीटी कुमारी, अनिमेष कुमार, सविता कुमारी, सपन कुमार चौधरी, राजीव कुमार, पंकज कुमार आदि मौजूद थे।
ऑल इंडिया लायर्स यूनियन ने की एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट व स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने की मांग
मधुपुर/संवाददाता। आंल इंडिया लायर्स यूनियन ने सरकार को पत्र लिखकर अतिशीघ्र एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट पारित करने और स्वास्थ्य बीमा योजना लागू कराने, झारखंड में बढ़े हुए कोर्ट फीस को कम करने, कोर्ट स्टांप उपलब्ध कराने व ई स्टाम्प निर्गत करने की अवधि बढ़ाने की मांग की है।
यूनियन के प्रांतीय उपाध्यक्ष, वरीय अधिवक्ता धनंजय प्रसाद ने कहा कि आये दिनों अधिवक्ता पर जानलेवा, हत्याएं व साजिश के तहत झूठी और मनगढ़ंत मुकदमों में फंसाकर प्रताड़ित किये जाने की घटनाएं घट रही है। उचित सुरक्षा के आभाव में व्यवस्था अपराधियों के शिकार हो रहे हैं। वैसे तो लोग कहने से नहीं चुकते है कि कानून के जानकर ही अपराधियों को संरक्षण देते हैं। इस बात को हम सिरे खारिज भी नहीं कर सकते हैं। हां कुछ लोगों की वजह से पूरा समुदाय बदनाम हो जाता है। बेशक इसमें बेहद गिरावट आयी है। आज गलत लोगों का समावेश इसमें भी हुआ है। उन्होंने कहा कि हमारा यूनियन हमेशा से जनहित व अधिवक्ता हित में संघर्षरत रहे हैं। हम मांग करते हैं अतिशीघ्र पूरे देश एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट व हेल्थ इंश्योरेंस योजना लागू कराया जाए।
उन्होंने कहा कि मिली जानकारी अनुसार पिछले दिनों बीसीआई की बैठक में इसका मसौदा तैयार कर लिया गया है। सरकार को इसे पारित कराने की जरूरत है। प्रोटेक्शन एक्ट लागू होने पर अधिवक्ता पर जानलेवा हमला करना गैर जमानती अपराध की श्रेणी में रखा गया है। साथ ही साथ अधिवक्ताओं का स्वस्थ बीमा योजना लागू कराने की भी मांग की गई, क्योंकि अर्थाभाव में समोचित इलाज के आभाव में बहुत से अधिवक्ता मौत के शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड में कोर्ट फीस बढ़ोतरी होने कारण यहां के गरीब-गुरुबों के समक्ष परेशानी का सामना पड़ रहा है। कोर्ट स्टाम्प नहीं मिलने से लोगों को अधिक कीमत देकर मजबूरी में लेना पड़ता है। साथ ही ई स्टाम्प की निर्गत करने की अवधि बढ़ाने की भी मांग की गई।
बाल विवाह पर विचार गोष्ठी, किया गया जागरुक
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर प्रखंड के पसिया स्थित बुलाहट संस्था परिसर मे किशोरी मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह मे कुल 83 किशोरियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में बाल विवाह पर विचार गोष्ठी की गई। गोष्ठी में किशोरियों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई।
गोष्ठी में बताया गया कि बाल विवाह को रोकने के लिए भारत सरकार ने वर्ष 2006 में बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम लागू किया था। इस अधिनियम के तहत बाल विवाह को दंडनीय अपराध माना गया है । मौके पर संस्था की सचिव बेरनादेत तिर्की ने जानकारी देते हुए कहा कि जब-तक लड़की 18 वर्ष की नहीं होती है तब तक शादी नहीं करनी चाहिए। लड़का की शादी 21 वर्ष का नहीं हो तो शादी नहीं करना चाहिए। उन्होंने अभिभावकों को सलाह देते हुए कहा कि लड़कियों को शिक्षित करें, क्योंकि लड़की पढे़गी तो परिवार एवं समाज को शिक्षित करेगी। पुष्पा ने भी कहा कि लड़की घर की लक्ष्मी होती है, इसलिए ससुराल जाने से पहले लड़की को शिक्षित एवं परिपक्व होना जरूरी है। लगातार बारी-बारी से बबीता, अविनाशी, साक्षी, कृपा आदि ने भी अपना विचार रखा। अंत में किशोरियों का खेल-प्रतियोगिता किया गया जिसमें म्यूजिकल चेयर में प्रथम तन्नु परवीन, द्वितीय खुशबू कुमारी, तृतीय हसीना खातुन मेमोरी टेस्ट में प्रथम चंदा कुमारी, द्वितीय खुशी खातुन, तृतीय खुशबू कुमारी इसी प्रकार विभिन्न खेल कराया गया। सारे विजेताओं को कार्यक्रम के अतिथि सनाउल अंसारी वार्ड पार्षद वार्ड नंबर-11 के हाथों से पुरस्कार वितरण किया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभु जॉन, अनिता, सृष्टि, नंदिनी, अविनाशी, पुष्पा, जयवंत, जोना मरांडी, विकास, प्रकाश आदि ने अहम भूमिका निभायी।
मानसिक रूप से विक्षिप्त मां ने बेटी को कुएं में फेंका, मौत
- पुलिस ने बच्ची का शव किया बरामद, मृतका की मां पुलिस हिरासत में
मोहनपुर/संवाददाता। मोहनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत देवघर-दुमका मुख्य सड़क डुमरथर गांव के जयराम दास के सिंचाई कूप से बुधवार को पुलिस ने तीन वर्षीय अनु कुमारी का शव बरामद किया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रिखिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाराछातमी गांव निवासी किस्टू यादव की पत्नी अंजनी देवी की मानसिक हालत ठीक नहीं रहने पर अपने साथ बच्ची को लेकर घर से निकल गयी। परिजनों ने खोजते हुए बैजनाथपुर से होते हुए अपने ससुराल चितरपोका हिरणा गांव पहुंच गये। जहां पत्नी मायके पहुंच गयी लेकिन बच्चा साथ में नहीं रहने पर मृतका के पिता ने टोटो में लाउड स्पीकर के माध्यम से प्रचार करने लगे। वही पत्नी से काफी पूछताछ के बाद उन्होंने बताया कि इसी कुएं में बच्ची को फेंके हैं। अंजनी देवी की निशानदेही पर पुलिस व परिजन पहुंचे। परिजनों ने घटना की जानकारी थाना प्रभारी को दी। सूचना मिलते ही दलबल के थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार, एसआई श्वेत प्रकाश दुबे, मनींद्र कुमार, एएसआई सी मुकेश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने परिजनों के सहयोग से शव को कुएं से बाहर निकाला। बच्ची को देखते ही परिवार वाले दहाड़ मारकर रोने लगे। पुलिस पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना स्थल से मृतका की मां अंजनी देवी को पुलिस हिरासत में ले लिया है।
घटना के संबंध में मृतका के पिता किस्टू यादव ने कहा कि पत्नी की मानसिक हालत ठीक नहीं है। इलाज के बाद कुछ दिन ठीक-ठाक रहने पर उसको घर ले गये। तीन दिन पहले बिना किसी को बताएं बच्ची को लेकर साथ में घर से निकल गयी। मृतका के पिता कमाने के लिए कोलकाता गये हैं। घटना की जानकारी होने पर घर आकर काफी खोजबीन की।
युवक से मारपीट कर रुपया व मोबाइल छीनने के मामले मे एक से पूछताछ
- मोबाइल लोकेशन पर लालगढ़ के युवक को पुलिस लिया हिरासत में
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर थाना क्षेत्र के पथलचपटी मोहल्ला स्थित बैकुंठधाम के समीप युवक से बदमाशों ने मारपीट कर 20 हजार नगद और कीमती मोबाइल छिनने के मामले में पुलिस ने तत्काल कारवाई करते हुए छीने हुए मोबाइल के लोकेशन पर लालगढ़ गांव से एक युवक को हिरासत मे लेकर घटना के बाबत पूछताछ कर रही है। मामले मे पुलिस फिलहाल कुछ भी बताने से इंकार किया है। हालांकि घटना को जल्द उद्भेदन करने का दावा पुलिस ने किया है। पुलिस यह पता लगाने का कोशिश कर रही है कि गिरोह मे कितने लोग शामिल थे। सभी का पहचान करने के बाद छापेमारी अभियान चलाकर पकड़ने की प्रक्रिया होगी।
क्या है मामला : घटना के बाबत बताया जाता है कि युवक अपनी पत्नी का दवा लेने के लिए घर से निकला था। इसी बीच रास्ते मे बैकुंठधाम के समीप असामाजिक तत्वों ने युवक के साथ मारपीट कर 20 हजार रुपए नगदी और मोबाइल छीन लिया। घटना को लेकर युवक के पिता गिरिडीह जिले के गांडेय थाना अंतर्गत प्रतापपुर फुलजोरी निवासी मकबूल अंसारी ने मधुपुर थाना में आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया था। उसने पुलिस को बताया कि उनका 25 वर्षीय पुत्र सद्दाम अंसारी बाइक से अपनी पत्नी का दवा लाने के लिए घर से निकला था। जब घर वापस नहीं आया तो उन्होंने उसके मोबाइल पर फोन किया तो वह नहीं उठाया। इसके बाद उन्होंने अपने बड़े बेटे मोहम्मद समीद के साथ मधुपुर थाना गए और उन्होंने सद्दाम की गुम होने की सूचना दी। इसके बाद मधुपुर थाना के पुलिस ने उसका मोबाइल ट्रेस किया। वहां पहुंचने पर देखा की पांच अज्ञात युवक वहां से भाग रहे हैं। सभी झाड़ी जंगल का फायदा उठाकर वहां से भाग गए। वहां पहुंचे तो उनका पुत्र जख्मी हालत में पड़ा हुआ था। उससे पूछा तो बताया कि पांच अज्ञात लड़का उसके साथ मारपीट किया और वह जख्मी हो
गया । वह लोग उसके पॉकेट से 20 हजार नगद और एक मोबाइल छीन लिया। भागते समय पुलिस को घटना के संबंध में नहीं बताने की धमकी भी दिया। बदमाशों ने अपनी मोटरसाइकिल वहीं पर छोड़कर चले गए पुलिस ने बाइक जब्त कर लिया है। पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। पकड़े गये युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस ने घटना का जल्द उद्भेदन करने का दावा किया है। पुलिस गिरोह में शामिल अन्य लोगों के पहचान का प्रयास कर रही है। पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना की पड़ताल कर रही है।
माता सरस्वती की प्रतिमा बनाने में जुटे स्थानीय कलाकार
सारठ/संवाददाता। सारठ प्रखंड क्षेत्र में आगामी सरस्वती पूजा को ले कलाकारों द्वारा सारठ बाजार के भिन्न-भिन्न जगहों पर कारीगर विभिन्न मुद्राओं में माता सरस्वती की प्रतिमा बनाने में जुट गये है। कलाकार शांतनु शर्मा बताते हैं कि करीब एक महीने से प्रतिमा निर्माण कार्य में लगे हुए है। श्रद्धालु छात्र-छात्राओं की मांग पर जोर-शोर से प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है। कलाकार श्री शर्मा यह भी बताते हैं कि इस बार विगत वर्षो से अधिक प्रतिमा की बिक्री की संभावना हैं। हा कि यहां सस्ते और उचित मूल्यों पर प्रतिमा की बिक्री की जाती है।
सहजकर्ता दल के प्रशिक्षण का हुआ समापन
सारठ/संवाददाता। सारठ प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार ंसिह, प्रमुख गौतम कुमार रवानी, प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक मोहन लाल ठाकुर, बीपीआरओ श्रीकांत मंडल, मास्टर ट्रेनर श्रीराम तिवारी, हरिशंकर उपाध्याय, और विक्की आनंद द्वारा संयुक्त रूप से सबकी योजना सबका विकास अभियान जीपीडीपी 2024 के तहत चार बैचों में सारठ प्रखंड के 27 पंचायतों के सहजकर्ता दल के सदस्यों का प्रशिक्षण का समापन बुधवार को किया गया। बीडीओ चंदन सिंह ने कहा कि सहजकर्ता दल के सभी सदस्य यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने-अपने पंचायतों में बेहतर काम कर पंचायत के मूलभूत सुविधाओं को सशक्त बनायेंगे। पंचायतों के विकास में सहजकर्ता दल के भूमिका अहम बताया। प्रमुख गौतम रवानी ने कहा कि सहजकर्ता दल के सभी सदस्य पंचायतों के रीढ़ होते है, जो पंचायतों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव तत्पर रहकर विकास की गति को आगे बढ़ाने में इनकी अहम भुमिका होती हैं। मौके पर सहजकर्ता दल के सदस्य हृदय नारायण, किशन कुमार यादव, सूरजमुनि किस्कू, आनन्द बाउरी, राजकुमार मिर्धा, अंजु देवी, सुभद्रा दत्ता, बेबी देवी, राजीव कुमार सिंह, लालमोहन झा, संजु देवी, सुनैना पांडेय समेत अन्य सहजकर्ता दल के सदस्य मौजूद थे।
सारठ पंचायत सचिवालय में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण
सारठ/संवाददाता। सारठ प्रचायत सचिवालय में बुधवार को असहाय और जरूरतमंदों के बीच उपमुखिया संजय कुमार गुप्ता, पंचायत सचिव हलधर राणा, पंसस प्रतिनिधि चमन शेख, वार्ड सदस्य मकसूद और सबा शेख द्वारा संयुक्त रूप से लाभुक तसेरा, दानी देवी, अली मोहम्मद शेख, हलिया बीबी, रोशन बीबी, इदरीश शेख और गुबदी बीबी के बीच कंबल का वितरण किया गया। पंचायत सचिव हलधर राणा ने कहा कि समय पर सरकार द्वारा कंबल का वितरण किये जाने से इस कड़ाके की ठंड में लोगों को बहुत ही राहत मिलेगी।
शकील खान कादरी के खानकाह में गरीब नवाज कांफ्रेंस का आयोजन
मधुपुर/संवाददाता। शहर के बेलपाडा स्थित मुंशी नबी बक्स रोड निवासी शकील खान कादरी के खानकाह में बिते रात गरीब नवाज कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। खानका में परचम कुशाई के बाद जश्ने ख्वाजा गरीब नवाज के ख्यालात को शकील खान कादरी संबोधित करते हुए कहा सुल्तान अल हिंद रूहानियत के अब्रे करम थे और वीरान बस्तियों को सदाबहार कर गये । गरीब नवाज पूरी दुनिया के लिए अंजुमन बनकर हिंदुस्तान की सर जमीन पर आये थे । हिंदुस्तान के लोगों को अमन शांति भाईचारे का पैगाम सुनाया। कहा इस्लाम अमन और शांति का पैगाम देता है। मौके पर नातखां शाहिद रजा ने छुटे ना कभी तेरा दामन या ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन… जजबात मेरे बेकाबू हैं, हर आह में तुम्हारा जलवा है। छाया है अजब दिवानापन या ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन। मौके पर मौलाना मुबारक हुसैन ने भी तकरीर सुनाया, कांफ्रेंस में ऐनुल होदा, सरफराज अशरफी, मोहम्मद जाहिद हुसैन अयुबी, इस्लाम कादरी महफिल को सजाने में अपना अहम किरदार निभाया।
केन्द्रीय टीम को निरीक्षण को ले सीएचसी में हुई बैठक
- सभी संचिकाओं को अपडेट करने का मिला निर्देश
सारवां/संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारवां में केंद्रीय टीम के आगमन को लेकर जिला रिव्यू टीम के सीएचसी में बैठक की गई। इस दौरान टीम द्वारा सारवां व सोनारायठाढ़ी के उप स्वास्थ्य केंद्रों के साथ सीएचसी में चलाये जा रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा के साथ आवश्यक तैयारी के संबंध में जानकारी ली गई। इस दौरान सीएचसी प्रभारी के साथ सीएचसी कर्मियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश के साथ सुझाव दिये गये। मौके पर कहा शीघ्र केंद्रीय टीम द्वारा जांच की जायेगी। सभी संचिकाओं को अपडेट रखें इसके लिये तैयारी पूर्ण करें। इस अवसर पर जिला रिव्यू टीम के डॉ मनीष शेखर, मनीष कुमार, रवि कुमार, सीएचसी प्रभारी डॉ बीके सिन्हा, मलेरिया निरीक्षक मनोज पांडे, बीडीएम प्रशांत, बाम आलोक कुमार, लिपिक चितरंजन सिंह, मोना कुमारी, संगणक सौरव कुमार आदि बैठक में उपस्थित थे।
भाजपा ने चलाया सदस्यता अभियान
सारवां/संवाददाता। भाजयुमो ने चंदना गांव में बुधवार को सदस्यता अभियान चलाया। मोर्चा अध्यक्ष नितेश कुमार की देखरेख में नये युवाओं को भाजपा से जोड़ा गया। इसके पूर्व कार्यकर्ताओं ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर माल्यार्पण पूर्व अध्यक्ष सुधीर कुमार, महामंत्री पवन पांडे, रंजीत कुमार यादव, मिथिलेश कुंवर, राजनंदन शाही, कुंदन कुमार राय रमन कुमार, रोहित, शिवम, लक्ष्मीकांत झा, मंटू सिंह आदि ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाने को ले आरएसएस ने की बैठक
सारवां/संवाददाता। सारवां के सरस्वती शिशु मंदिर में स्वामी विवेकानंद जन्मोत्सव मनाने के लिये प्रखंड संच कार्यवाह व खंड प्रमुख की बैठक देवराज यादव की अध्यक्षता हुई। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद जन्मोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाने का सर्वसम्मति से निर्णय संच प्रमुख व स्वयंसेवकों ने लिया। मौके पर खंड कार्यवाह, संजय प्रसाद, सचिव अनील कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष श्रीकांत वर्मा, अध्यक्ष भूपाल प्रसाद सिंह, महामंत्री पवन पांडे, मिथिलेश कुंवर, उपाध्यक्ष मदन प्रसाद राय, संरक्षक सुधीर कुमार, राजनंद शाही, मुकेश पंडित संच प्रमुख मणिगढ़ी, जनार्दन पंडित, डमरूधर पंडित सहित अन्य उपस्थित थे।