देवघर/वरीय संवाददाता। झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व महानगर अध्यक्ष सह केंद्रीय समिति सदस्य एवं जिला प्रवक्ता सुरेश प्रसाद साह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने नगर आयुक्त से मुलाकात कर देवघर नगर निगम क्षेत्र के सफाई व्यवस्था को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि देवघर नगर निगम क्षेत्र में कचरा का उठाव सही से नहीं होने के कारण पूरे शहर में गंदगी फैल चुका है। लोग बीमारी के शिकार हो रहे हैं। इतना ही नहीं नगर निगम द्वारा कचरा उठाओ को लेकर जिस एजेंसी को काम दिया गया है वह महीने में 10 दिन ही काम कर पाती है। उनके कर्मी बराबर हड़ताल और धरना में लगे रहते हैं। उन्होंने नगर आयुक्त से मांग किया है कि अगर निगम के पास काम करने वाला एजेंसी सक्षम नहीं है तो उसे काली सूची में डालते हुए आउटसोर्सिंग से नए लोगों को सफाई कर्मी में ले। साथ ही उन्होंने कहा है कि निगम के पास सफाई कर्मी की कमी है तो झामुमो के पास कार्यकर्ता भी है। आप सफाई का बीड़ा उठाएं हर सहयोग के लिए झामुमो तैयार है। मौके पर अजय नारायण मिश्रा ,प्रदीप चौधरी, महावीर पासवान, नितिन रावत, महादेव पासवान, जयनाथ मंडल, सुधीर महथा, रोशन सिंह, सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
डॉ मनमोहन आर्थिक उदारीकरण के लिए रहेंगे याद : सुरेश
- विधायक के नेतृत्व में किया गया श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन
देवघर/वरीय संवाददाता। देवघर जिला राष्ट्रीय जनता दल तथा नगर कमेटी द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री महान अर्थशास्त्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर विधायक सुरेश पासवान के आवासीय कार्यालय जटाही में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मोके पर अगर विधायक सुरेश पासवान ने कहा कि डॉक्टर मनमोहन सिंह की आर्थिक सुधार की नीतियों को हमेशा याद किया जाएगा। वे महान अर्थशास्त्री थे, जिन्होंने देश को आर्थिक रुप से संपन्न बनाने में अपना बहुमूल्य ग्राम दिया। रिजर्व बैंक से गवर्नर से लेकर देश के प्रधानमंत्री तक के कार्यकाल में मनमोहन सिंह ने कई योजनाओं को लागू किया जो अभी भी चल रही है। मौके पर राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष डॉ. फणिभूषण यादव ने कहा कि मनरेगा, सूचना अधिकार कानून लागू कर देश को एक नई दिशा दी और रोजगार के अवसर खोले। श्रद्धांजलि सभा में राष्ट्रीय जल का दल के नेताओं ने डॉक्टर मनमोहन सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण किया और उनके कार्यों को याद किया। मौके पर बिनोद यादव, प्रमोद यादव ,मनोरंजन कुमार,मुखिया राम कृष्ण पासवान ,मुरली देवी, तथा जिला कमेटी के सदस्यगण और राष्ट्रीय जनता दल के सैकड़ो नेता, विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारी और सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे।
रंगारंग कार्यक्रम साथ रॉटरी क्लब का विंटर कार्निवाल का हुआ समापन
देवघर/वरीय संवाददाता। जरूरतमंदों के लिए खड़े रहने वाले और सामाजिक सरोकार में हमेशा आगे रहने वाला रॉटरी क्लब ऑफ देवघर द्वारा आयोजित बहुप्रतीक्षित रंगारंग विंटर कार्निवाल फेट का रंगारंग कार्यक्रम व मौज मस्ती धमाल के बीच समापन हो गया। स्थानीय वायरे गार्डन (वायरे मॉल के बगल) में आयोजित इस कार्निवल फेट में अलग तरह की कई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें अव्वल आए प्रतिभागियों को कल रॉटरी क्लब के अध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी, सचिव निरंजन सिंह, रोटेरियन मनीष धानुका, रोटेरियन आनंद साव सहित कई अन्य रोटेरियन के हाथों पुरस्कृत किया गया। अध्यक्ष श्री चौधरी ने कहा कि पेंटिग प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार पाबन राय व वैद्यनाथ पेंटिग को देश के कोने-कोने तक पहुचाने वाले चित्रकार नरेंद्र पंजियारा निर्णायक की भूमिका में थे। वहीं नृत्य का जिम्मा शिवांगी ने लिया था। शिवांगी के देखरेख में ही डान्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य ने सबों का मन मोह लिया। विशेष आकर्षण शिवांगी द्वारा प्रस्तुत सोलो नृत्य कार्निवल का चर्चा का केंद्र रहा। पेंटिग प्रतियोगिता में अव्वल आए सायना भारद्वाज ने सेव पर्यावरण पर पेंटिग बना अपने पेंटिग के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। मेले में कई स्टॉल लगे हुए थे। इनमें से बंबू आर्ट, तसर क्राफ्ट, श्री श्री रविशंकर का स्टॉल, बच्चों के लिए कई तरह के खेल का स्टॉल और सबसे खास रहा लजीज खाने का स्टॉल जहां खाने का आनंद उठाते शहर के आम और खास नजर आए।
सुलभ जलार्पण के लिए एक जनवरी को बाबा मंदिर में अरघा सिस्टम लागू हो : दुर्लभ मिश्रा
देवघर/वरीय संवाददाता। बाबामंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पंडा धर्मरक्षिणी सभा के पूर्व महामंत्री दुर्लभ मिश्र ने एक जनवरी को प्रशासन से अरघा लगाने का सुझाव दिया है।श्र् ाी मिश्रा ने कहा कि अभी पौष माह चल रहा है। इसे खरमास भी कहा जाता है। इस माह की विशेष कोई धार्मिक महत्ता नहीं है। फिर भी पिछले एक सप्ताह से बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लग रही है। प्रशासन की ओर से शीघ्र दर्शनम की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिसमें अभी 300 रुपए का कूपन लेकर लोग दर्शन कर सकते हैं। लेकिन शीघ्र दर्शनम में भी 5 से 6 घंटे का समय लग रहा है। नाम सिर्फ शीघ्र दर्शनम, लेकिन दर्शन में घंटों लग रहा है। वहीं एक जनवरी को प्रशासन ने शीघ्र दर्शन का रेट बढ़ा कर 600 रुपए कर दिया है। लेकिन जिस तरह भक्तों की भीड़ उमड़ रही है, उससे अनुमान लगाया जा सकता है कि पहली जनवरी को मंदिर में अगर अरघा नहीं लगाया गया तो लोगों को काफी परेशानी होगी। अभी सामान्य दिन में भक्तों को नि:शुल्क दर्शन में 7 से 8 घंटे का समय लग रहा है और पहली जनवरी की भीड़ में क्या होगा, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने उपायुक्त से पहली जनवरी को भक्तों के सुलझ जलार्पण के लिए बाबा मंदिर में अरघा सिस्टम लागू करने की मांग की है।
वाम दलों ने गृहमंत्री के खिलाफ दिया धरना
देवघर/वरीय संवाददाता। सोमवार को देश के गृह मंत्री द्वारा बाबा साहेब पर अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ उनके इस्तीफे की मांग और ‘वन नेशन वन इलेक्शन ‘ जैसे असंवैधानिक बिल को वापस लेने की मांग पर देश के वामपंथी दलों द्वारा राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के आह्वान पर देवघर जिला के वामदलों ने संयुक्त रूप से देवघर जिले के वीर कुंवर सिंह चौक पर एक दिवसीय धरना कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में देवघर उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया गया। जिसमंे गृहमंत्री को इस्तीफा देने, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भारत की जनता से खेद प्रकट करने, ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ बिल अविलंब वापस लेने समेत अन्य मांगें शामिल है। धरना प्रदर्शन मे सीपीआईक के राज्य कार्यकारिणी सदस्य पशुपति कोल, देवघर जिलामंत्री अर्जुन यादव, जिला सचिव नवल किशोर सिंह,जिला कमिटी सदस्य प्रवीण शरण एवं सुरेश गुप्ता, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के देवघर जिला अध्यक्ष अशोक राय, वामदल देवघर के जिला संयोजक अरुण मंडल, सीपीआई के मजदूर नेता हरिकिशोर यादव, हरिहर यादव, मनोज कोल, किसान नेता सुरेश हेम्ब्रम, अधिवक्ता महेश कुमार सुमन, मजदूर नेता यमुना प्रसाद यादव समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
पत्नी के जन्मदिन पर पति-पत्नी ने एक साथ किया रक्तदान
देवघर/नगर संवाददाता। सोमवार को पत्नी के जन्मदिन पर पत्नी के साथ पति ने भी रक्तदान एक मिसाल कायम किया। शहर की स्वीटी मिश्रा ने अपने जन्मदिन पर रक्तदान किया तो उनके हौसले को बुलंद करने के लिए इनके पति सह सदर अस्पताल के पैथोलॉजी प्रभारी मनोज कुमार मिश्रा ने भी रक्तदान किया। इस परिवार के सभी सदस्य एक-दूसरे के जन्मदिन पर रक्तदान करते हैं। स्वीटी मिश्रा ने देवघर की महिलाओं से आह्वान किया कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिये रक्तदान जरूरी है। यदि हम सभी अपनी जन्मदिन पर रक्त दान करें तो रक्त की कमी के कारण किसी की जान नहीं जाएगी। इस अवसर पर रक्त केंद्र के पूर्णिमा कुमारी, पुनीत कुमार, शिवरानी सिंह, दिनेश कुमार, छोटू राम सहित अन्य मौजूद थे।
सफरनामा-2024
करोड़ों के गृहभेदन मामले में फिसड्डी रही देवघर पुलिस
- गिरोह के सदस्य को गिफ्तार कर जेल भेजा लेकिन सामान नहीं हुआ बरामद
सुमरजीत सिंह/देवघर। वर्ष 2024 देवघर पुलिस के लिए कुछ खास नहीं रहा। देवघर पुलिस सिर्फ संगठित अपराध पर ही लगाम लगा सकी। करोड़ों चोरी, लूट और डकैती मामले के बरामदगी मामले में पुलिस फिसड्डी साबित रही। ऐसे मामलों में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल तो भेज दिया, लेकिन नकदी और करोड़ों के सामान की बरामद नहीं कर सकी। हालांकि साइबर अपराध के मामले में शामिल करीब 700 अपराधियों को जेल भेजने में पुलिस सफल रही। 2024 में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में चोरों का बोलबाला रहा। इस वर्ष चोरों ने नगदी और करोड़ों रुपए के जेवरात की चोरी की। ऐसे मामलों में देवघर पुलिस ने गिरोह को चिह्नित करते हुए गिरफ्तार कर जेल भी भेजा, लेकिन चोरी के सामानों को बरामद नहीं कर सकी। कहा जाए तो लूट और चोरी के शिकार होने वाले गृह स्वामी सालभर अपने सम्पति पाने के इंतजार में आंसू बहाते रहे। वर्ष 2024 में नगर थाना इलाके में चोरों का बोलबाला रहा।
केस स्टडी- 1
दो अगस्त 2024 को चोरों ने दिनदहाड़े नगर थाना क्षेत्र के शिवराम झा चौक स्थित शिक्षिका पूजा कुमारी के गोदरेज को खोलकर करीब 40-50 लाख के आभूषण और करीब 20 हजार नगद की चोरी कर लिया था। इस मामले को लेकर नगर थाना में मामला भी दर्ज किया गया लेकिन पुलिस इस मामले में खाक छानती रही।
केस स्टडी- 02
एक अगस्त को नगर थाना इलाके के शाहिद आश्रम रोड स्थित राजेंद्र नगर मोहल्ला में संतोष कुमार के घर का खिड़की का ग्रिल तोड़कर चोरों ने दो लाख नकदी और 20 लाख के जेवरात की चोरी कर ली। इस मामले में भी नगर पुलिस के हाथ आज तक खाली रहे।
केस स्टडी – 3
दो अगस्त 2024 को चोरों ने नगर थाना के देवघर कॉलेज रोड स्थित नीलकंठ बिहार कॉलोनी निवास मधुरेन्द्र कुमार सिन्हा के घर के खिड़की का ग्रिल काटकर 18 लाख का गहना और 60 हजार नकदी की चोरी कर ली थी। जिसका पुलिस आज तक पता नहीं लगा सकी है।
केस स्टडी – 4
20 जून 2024 को दिनदहाड़े साकेत विहार कॉलोनी निवासी सरकारी वकील धनंजय मंडल के घर का ताला तोड़कर चोरों ने दो लाख 25 हजार नकद और सोने -चांदी के जेवरात की चोरी कर ली। इस मामले में भी नगर पुलिस के हाथ खाली रहे।
केस स्टडी – 5
15 जून 2024 बिलासी शीतल मल्लिक रोड स्थित बैंक मैनेजर दिवाकांत झा के घर का ताला तोड़कर चोरों ने दो से तीन लाख नकद, कपड़े और पांच लाख के जेवरात की चोरी कर ली। जिसका खुलासा नगर पुलिस आज तक नहीं कर सकी।
केस स्टडी – 6
12 फरवरी 2024 बमपास टाउन बरियारबांधी निवासी देवता पांडेय के बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने 25 हजार नकद और 5 लाख के जेवरात को चोरी को अंजाम दिया। इस मामले के उदभेदन में भी पुलिस आज तक फिसड्डी साबित रही।
केस स्टडी – 7
15 जुलाई 2024 जिले के मधुपुर थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित इंस्टा कार्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय में घुसकर हथियार बंद बदमाशों ने करीब 8 लाख रुपए नकद की डकैती को अंजाम दिया था।
केस स्टडी – 8
14 मार्च 2024 को मधुपुर अनुमंडल क्षेत्र के पथरोल थाना इलाके के दासडीह गावं मैं एक ही रात चोरों ने 11 घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया। जिमसें विनोद महतो के घर से सोने चांदी के जेवरात सहित 95 हजार नकद, शंभू दास के घर से 42 हजार, अर्जुन भोक्ता के राशन दुकान से तीन हजार विष्णु दास सहित कई लोगों के घर को निशाना बनाया।
केस स्टडी – 9
10 मार्च 2024 कुंडा थाना क्षेत्र के गौरीपुर के चंद्रमोहन मंडल के घर लाखों की डकैती।
केस स्टडी – 10
26 जनवरी 2024 को मधुपुर थाना इलाके के कालीमंडा रोड स्थित डॉ देवानंद प्रकाश के घर का ताला तोड़कर चोरों ने करीब 25 लाख की संपत्ति की चोरी कर ली। चोरों ने नकद करीब 6 लाख और करीब 19 लाख के सोने चांदी जेवरात की चोरी को अंजाम दिया।
केस स्टडी -11
पांच फरवरी 2024 को जिले के पालोजोरी थाना इलाके के परसानी नीमडंगाल निवासी अली हुसैन और मुबारक अंसारी के घर अपने आप को पुलिस वाला बताकर अपराधियों ने 50 नकद और सोने चांदी के जेवरात की डकैती कर ली।
केस स्टडी – 12
20 जून 2024 नगर थाना इलाके के प्रोफेसर कॉलोनी बिलासी स्थित रिटायर्ड ट्रेजरी कर्मी कुंदन कुमार सिंह के बंद घर का ताला तोड़ कर चोरों ने 25 हजार नकद और 2.50 लाख के जेवरात की चोरी कर लिया। इस मामले में भी नगर पुलिस आजतक कुछ नहीं बरामद कर सकी।
केस स्टडी – 13
16 अप्रैल 2024 नगर थाना के कंपास टाउन खोरादह निवासी चीकू बरनवाल के बंद घर का ताला तोड़कर 1.20 लाख नकद और लाखों के जेवरात की चोरी।
महिलाओं से चेन स्नेचिंग मामले के उद्भेदन में भी पुलिस पीछे
शहरी इलाके में वर्ष 2024 में चेन स्नेचर और पुलिस के बीच सह मात का खेल चलता रहा। स्नेचर सुबह, शाम दोपहर जब चाहा तब चेन छिनतई कर फरार होते रहे। पुलिस सिर्फ सीसीटीवी झांकती नजर आयी।
कब-कब हुआ चेन स्नेचिंग - 27 जनवरी 2024 को नगर थाना इलाके के वीआईपी चौक स्थित साहेब पोखर के पास मोहल्ला निवासी सुनीता पांडेय से चेन छिनतई।
- 14 अप्रैल 2024 को नगर थाना क्षेत्र के शहिद आश्रम रोड निवासी रीता देवी से सोने की चेन की छिनतई।
- 25 अप्रैल 2024 को हिंदी विद्यापीठ निवासी उमा पांडेय के गले से बाइक सवार बदमाशोंे ने सोने का चेन छिना।
- 29 अप्रैल 2024 नगर थाना इलाके के पुरनदाहा पुल के पास मॉर्निंग वॉक कर रही राजवाड़ी कास्टर टाउन निवासी ज्योत्सना सिंह के गले से सोने की चोन की छिनतई।
- 18 मई 2024 नगर थाना इलाके के अंबेदकर चौक के पास बांका जिला के गोबरधाव निवासी महिला माधवी पांडेय के गले से बाइक सवार अपराधियों ने 2.50 लाख की कीमत के सोने की चेन खींच लिया।
-28 मई 2024 को नगर थाना क्षेत्र के बिलासी टाउन सिथत संत कोलंबस स्कूल के पास ठाढ़ी मोड़ करनीबाग निवासी नूतन भारती से सोने की चेन की छिनतई।
-29 मई 2024 बाजला चौक के पास सब्जी खरीदने जा रही स्टेडीयम रोड निवासी आशा देवी के गले से सोने की चेन की झपटमारी। - पांच जून 2024 नगर थाना इलाके के जसीडीह रोड स्थित बेलाबगान रेमंड शोरूम के पास व्यवहार न्यायालय की अनुसेवक के पद पर कार्यरत अंजु कुमारी के गले से सोने की चेन स्नेचिंग
- 10 जून 2024 को बाजला चौक स्थित कास्टर टाउन डीएवी स्कूल के समीप माथा बांध निवासी पायल मोदी के गले से सोने की चेेन की छिनतई।
- 10 जून 2024 को ही बिलासी स्थित सीता होटल के पास सुपर 50 कोचिंग सेंटर के पास महेशमारा निवासी साधना कुमारी के गले से सोने की चेन की छिनतई
- 10 जून 2024 को नगर थाना क्षेत्र के काली मंदिर केडी केयर अस्पातल के समीप पुरनदाहा मोहल्ला निवासी रिंकी कुमारी बैंक कर्मी के गले से सोने की चेन की स्नेचिंग
-28 जून 2024 को नगर थाना क्षेत्र के रेड्डी लैब के समीप पुरनदाहा लालकोठी निवासी पूनम वर्मा के गले से सोने की चेेन की छिनतई, 28 जून को ही विद्याभूषण रोड बरमसिया निवासी पल्लवी सरकार से घर के नजदीक सोने की चेन की छिनतई। - 12 जूलाई 2024 को नगर थाना क्षेत्र के सत्संग चौक के पास बाइक सवार बदमाशों ने जूही शीतल नामक महिला के गले से सोने की चेन की छिनतई
-16 जुलाई 2024 नगर थाना क्षेत्र के सर्कूलर रोड स्थित रिखिया थाना क्षेत्र के चक्र मिश्र बंाध निवासी कुमारी स्मृति से जलसार रोड के पास सोने की चेन की स्नेचिंग, बिलासी टाउन सीपी ड्रोलिया रोड निवासी नूतन देवी के गले से सोने की चोन की छिनतई।
बावनबीघा में बंद घर का ताला तोड़कर चोरी
- लोगों के खदड़ने पर की फायरिंग, नहीं बरामद हुआ खोखा
देवघर/संवाददाता। बंद घर में चोरी करने के इरादे से आए चोरों ने पकड़े जाने के भय से हवाई फायरिंग कर फरार हो गए। यह घटना रविवार देर रात एक से डेढ़ बजे के बीच नगर थाना क्षेत्र के बावनबीघा मोहल्ला की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से चांदी का पायल तो बरामद कर लिया, लेकिन खोखा हाथ नहीं लगा। वहीं चोर अपने साथ दो सीसीटीवी कैमरा व डीवीआर साथ ले गए। पुलिस पूरी मामले की छानबीन में जुटी है।
मोबाइल से कनेक्ट सीसीटीवी से घटना की हुई जानकारी : मकान मालिक गीता देवी बीमार है और वह अपनी बीमारी का इलाज कराने बेंगलुरू गई हंै। उनका भांजा आदित्य कुमार ने घर में सीसीटीवी कैमरा लगा है, जिसका कनेक्शन मामी के मोबाइल से जुड़ा है। देर रात अचानक उन्होंने अपने मोबाइल फोन में घर के अंदर दो व्यक्ति को संदिग्ध परिस्थिति में घुसा हुआ पाया। उन्होंने फौरन कर उन्हें इस बात की जानकारी दी। आदित्य ने आसपास के लोगों को जुटाकर उनके घर के पास पहुंचे। घर के मुख्य गेट के पास एक अपराधी हाथ में हथियार लिए था। हल्ला करने पर दोनों भागने लगे। उसमें एक कुछ दूर जाकर गिर पड़ा। लोगों ने जब उसके पकड़ने का प्रयास किया तो उसने बचने की मंशा से हवा में एक राउंड फायरिंग कर दिया। फायरिंग करने के बाद दोनों फरार हो गए। आदित्य ने बताया कि उसमें एक अपराधी नगर निगम लिखा हुआ टी-शर्ट पहने था।
ताला तोड़कर अंदर किया था प्रवेश : उन्होंने बताया कि अपराधी ने घर के मुख्य गेट में लगा ताला सहित अंदर सभी कमरे का ताला तोड़ा। इसके बाद कमरे के अंदर रखा ट्रंक का ताला तोड़कर कीमती चीजों की तलाश की। कमरे के अंदर सारा सामान जहां-तहां बिखरा पड़ा हुआ है। हालांकि चोर कमरे से क्या कुछ ले गए। इस बारे में फिलहाल जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी है। दो दिनों बाद जब मकान मालकिन वापस लौटेंगी , तभी इस बारे में कुछ पता चला पाएगा। फिलहाल प्रारंभिक सूचना के आधार पर मामले की छानबीन में जुटी है।
रंगदारी मांगने गये बदमाशों को पब्लिक ने खदेड़ा
- फायरिंग की सूचना
देवघर/संवाददाता। जिले के रिखिया थाना इलाके के लकड़ीगंज में जमीन बेचने के एवज में रंगदारी की मांग को लेकर हवाई फायरिंग किये जाने का मामला सामने आया है। हालांकि इस मामले में पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है। सूत्रों ने बताया कि लकड़ीगंज के एक व्यक्ति से शहर के एक संगठित गिरोह द्वारा जमीन बेचने के एवज में रंगदारी की मांग की गयी थी, लेकिन इसी बीच उक्त गिरोह के सदस्यों को अन्य अपराधिक मामले में गिरफ्तार पुलिस ने जेल भेज दिया था। सूत्रों कि माने तो जेल से छूटने के बाद उक्त गिरोह के 30-35 सदस्य बाइक से सोमवार को रंगदारी की मांग करने पहुंचे थे। बताया जाता है कि लकड़ीगंज के ग्रामीण गोलबंद हो गये और उक्त गिरोह के सदस्य को खदेड़ना शुरू कर दिया। बताया जाता है दहशत पैदा करने के लिये गिरोह के सदस्यों द्वारा फायरिंग किये जाने की बात सामने आयी है। सूत्रों की माने तो गिराहे के सदस्य ग्रामिणों को गोलबंद होता देख फायरिंग कर फरार हो गये। सूत्रों ने बताया कि जानकारी मिलते ही रिखिया पुलिस घटनास्थल पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी है।
बाइक की डिक्की से 40 हजार नकद उड़ाया
देवघर/संवाददाता। बाइक की डिक्की खोलकर 40 हजार रुपये निकाल लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर पीड़ित जसीडीह थाना क्षेत्र के गिधनी गम्हरिया निवासी प्रदीप सिंह ने थाना में शिकायत दर्ज कराया है। उनका कहना है कि वह अपने पुत्र के साथ रुपयों की निकासी करने भारतीय स्टेट बैंक (साधना भवन ) गए थे। जहां उन्होंने कुल 55 हजार रुपये की निकासी की। बैंक से निकाली गई राशि को बाइक के डिक्की में रख दिया। इसके बाद गिधनी स्थित एक छड़-सीमेंट के दुकान पहुंचे। यहां बाइक को दुकान के बाहर लगा दिया और डिक्की से 15 हजार रुपये निकाल लिया। शेष रकम को वापस डिक्की में रख दिया और दुकान के अंदर चले गए। कुछ देर बाद बाहर निकले तो डिक्की खुला हुआ था और उसमें रखा रकम गायब था। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा को देखने से पता चला कि बाइक पर सवार दो युवक दुकान के पास पहुंचे। उसमें एक युवक उनकी बाइक के पास पहुंचा और डिक्की खोलकर रुपये निकालकर अपने साथी के साथ बाइक पर बैठकर देवघर की ओर भाग गया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
डीपीएल-12 का होगा भव्य आगाज : डॉ सुनील
देवघर/संवाददाता। डीपीएल-12 का भव्य और शानदार तरीके से आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी गई है। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय झा की अध्यक्षता में हुई बैठक में डीपीएल-12 की तैयारियों से जुड़ी तमाम बातों को लेकर बैठक हुई। इस दौरान खिलाड़ियों की बोली, सभी टीमों के फ्रेंचाइजी, टीम का चयन सहित अन्य कई बातों को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। बैठक की जानकारी देते हुए संघ के संयुक्त सचिव राकेश पांडेय ने बताया कि इस बार डीपीएल-12 की शुरूआत तीन फरवरी से होगी। सभी मैच केकेएन स्टेडियम में खेला जाएगा। इसमें कुल छह टीमें हिस्सा लेगी। जिसमें ग्रीन चिल्ली, पिंक पैंथर, ब्लू राकर्स, आरेंज स्ट्राइकर, येलो टाइगर व ब्लैक रायल्स शामिल है। पांच जनवरी को सभी टीमें अपने आइकान खिलाड़ी का चयन करेंगे। 12 जनवरी को खिलाड़ियों की बोली लगेगी। सभी मैच का लाइव स्कोर बोर्ड के साथ-साथ सीधा प्रसारण विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किया जाएगा। साथ ही व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार भी किया जाएगा। डीपीएल-12 में केवल खिलाड़ियों को ही बल्कि दर्शकों को कैच और स्टीक अनुमान के लिए पुरस्कृत करने की योजना है। हालांकि इस पर अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। डीपीएल के चेयरमैन समाजसेवी डॉ. सुनील खवाड़े ने सभी टीमों के फ्रेंचाइजी व कमेटी को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी। मौके पर केके ठाकुर, ,अनिल झा, नीरज कुमार सिन्हा ,कृष्ण कुमार सिंह,नवीन शर्मा, अमरेंद्र कुमार, अभय गुप्ता, अतिकुर्र रहमान, आलोक राजहंस, राजेश कुमार, अमित सहित अन्य मौजूद थे।
10 साइबर अपराधी गिरफ्तार, गये जेल
- 15 मोबाइल व 23 सिम बरामद
देवघर/संवाददाता। देवघर साइबर थाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग के निर्देश पर छापेमारी कर में सोमवार को 10 साइबर आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सारवां थाना अंतर्गत गजलपुर और रायबांध स्थित जंगल-झाड़ी में कुछ संदिग्ध साइबर अपराधी फर्जी बैंक, कस्टमर केयर, सरकारी पदाधिकारी बनकर आमलोगों को अपने फर्जी नंबर से कॉल कर झांसे में लेकर ठगी करते हैं। उक्त सूचना पर छापेमारी कर आठ साइबर अपरापियों को पकड़ा गया। पकड़ाये साइबर आरोपितों के पास से बरामद मोबाइल, सिम के प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि इनके द्वारा फर्जी कस्टमर केयर, सरकारी पदाधिकारी बनकर फोन पे यूजर को कैश बैक का झांसा देकर तथा पीएम किसान योजना के लाभुकों को झांसे में लेकर ऑनलाईन ठगी करते हैं। इन सबों के पास से मिले मोबाइल 08 मोबाइल में प्रतिबिंब पोर्टल पर शिकायत दर्ज पाया गया है। जेल गये साइबर आरोपितों के पास से 15मोबइल, 23 सिम बरामद किया गया है।
ये गये जेल : जेल गये साइबर आरोपितों में रामकुमार मंडल लातेसार, सुभाष कुमार, अनुज कुमार साकिन जगतपुर थाना मोहनपुर, जोतिन्द्र महरा साकिन सरेत थाना पथरौल शकुल दास योगीडीह मधुपुर, प्रदीप दास चरघरा सारवां, विक्रम कुमार दास पिपरसोल मधुपुर, कुन्दन कुमार दास, अशोक कुमारदास केन्दुआ थाना देवीपुर के नाम शामिल है।