मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर अधिवक्ता संघ की ओर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जाते हुए वर्ष 2024 की विदाई और नये वर्ष 2025 के स्वागत को लेकर मंगलवार को अधिवक्ता संघ परिसर में एक सामूहिक भोज का आयोजन किया गया। भोज में मधुपुर के अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येन्द्र प्रसाद, कार्यपालक दंडाधिकारी विनय कुमार पांडेय, अंचल अधिकारी यामुन रविदास तथा संघ के सभी सदस्यों सहित सिविल कोर्ट व अनुमंडल कार्यालय के कर्मियों, स्थानीय मीडियाकर्मी, अधिवक्ता लिपिक, टाईिपस्ट, पीडब्ल्यूडी के कर्मी व परिसर में स्थित सभी दुकानदार भाईयों के साथ सामूहिक भोज का आयोजन हुआ। एक साथ भोजन कर इस साल की विदाई करते हुए नये साल के आगमन को लेकर सबों ने एक-दूसरे को शुभकामना दिये। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संघ के सभी पदाधिकारी सहित सभी अधिवक्ता सदस्य उपस्थित थे।
मौके पर संघ के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष विन्देश्वरी प्रसाद शाही, महासचिव श्याम सुंदर भैया, संयुक्त सचिव जितेन्द्र कुमार, अनिल कुमार सिंह, विजय कुमार, संजय कुमार सिंह, अवधेश कुमार ठाकुर, डोमन प्रसाद यादव, बमबम तिवारी, शैलेन्द्र कुमार सिन्हा, फिरोज अंसारी, उमेश प्र.शाही, सिद्दिक अंसारी, महेन्द्र कुमार सिंह, श्याम सुंदर वर्मा, बाकर हुसैन, कृष्ण सिन्हा, छोटेलाल दास, सदानंद भैया, प्रमोद कुमार, गोपाल सिंह, हेमंत सिंह, प्रमोद रंजन मिश्रा, शंकर दयाल ठाकुर, इकबाल अली, नरेश महतो, धनंजय शाही, सुनील राय, वीरेंद्र यादव, नंदकिशोर शर्मा, सचिदानंद वर्मा, ह्रदय कुमार लाल, पंचम राय, प्रदीप भोक्ता, कौशल किशोर शाही, रमाकांत सिंह, गोपाल सिंह, माखन राउत, उमेश भैया, संजय कु.बारी, रुपेश नारायण सिन्हा, विनय कुमार सिन्हा, रंजीत सिन्हा, धनंजय प्रसाद, बालकिशोर दास, पूरन महतो, अवधेश सिंह, विनय कुमार राय, जियानंद महतो, राजकुमार भगत, पूरन महतो, प्रमोद चौधरी, नवल सिंह, सरोज कुशवाहा, समरेश सिंह, अजय मिश्रा, विश्वनाथ रवानी, रामविलास कुमार, अभय सिन्हा, गणेश यादव, अभिमन्यु मेहरा, दिनेश चौधरी, मुरारी मोहन झा, अशोक सिंह, निसार अहमद अंसारी, महेश पंडित, मुरारी तांती आदि उपस्थित थे।
इंस्पेक्टर ने किया पिकनिक स्पॉटों का निरीक्षण
- विधि-व्यवस्था को लेकर दिये आवश्यक निर्देश
मधुपुर/संवाददाता। नववर्ष के जश्न को लेकर क्षेत्र के विभिन्न पिकनिक स्पॉटो व धार्मिक स्थलों पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर इंस्पेक्टर इंचार्ज सह थाना प्रभारी त्रिलोचन तामसोई ने मंगलवार को पुलिस बल के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने ने क्षेत्र के बाकुलिया झरना, बुढ़ी बगीचा, भुभुकदहा गर्म कुंड, पतरो नदी घाट, मोहनपुर घाट, पाथरोल काली मंदिर, फागो काली मंदिर, पंचमंदिर समेत अन्य धार्मिक स्थलों व पिकनिक स्पॉटो का जायजा लिया।
उन्होंने कहा कि नयेवर्ष के स्वागत के लिए पिकनिक स्थलों पर लोगो की भीड़ बढ़ने की संभावना को लेकर कानून व्यवस्था बनी रहे इसको लेकर निरीक्षण किया जा रहा है। कहा कि शराब पीकर वाहन चलाने वाले और असामाजिक तत्वों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। पिकनिक स्पॉट पर पुलिस की तैनाती रहेगी। इसके अलावा पुलिस लगातार गश्त करेगी। उन्होंने लोगों से अपील किया है कि नये वर्ष का जश्न शांतिपूर्वक मनाएं।
मधुपुर महाविद्यालय के सेवानिवृत कर्मचारी को दी गई भावभीनी विदाई
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर महाविद्यालय के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी बच्चू प्रसाद राय की 40 वर्ष चार महीने की सेवा देने के बाद 31 दिसंबर मंगलवार को सेवानिवृत हुए। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार की ओर से विदाई समारोह का आयोजन प्रभारी प्राचार्य डॉ रत्नाकर भारती की अध्यक्षता में की गई। मौके पर महाविद्यालय के शिक्षक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारी सम्मिलित हुए। कॉलेज प्रभारी प्रार्चाय डॉ. रत्नाकर भारती ने अपनी यादों को साझा करते हुए श्री राय के कर्त्तव्य परायणता के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि श्री राय महाविद्यालय के सभी कार्यों में निपुण थे। छात्रों का कार्य बहुत सुगमता के साथ करते थे। डॉ रंजीत कुमार ने अपनी यादों को दोहराते हुए कहा कि श्री राय बहुत ही सौम्य स्वभाव के व्यक्ति है । जिस कारण इनसे छात्र भी बहुत सुगमता से अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर पाते थे। महिला महाविद्यालय मधुपुर के प्रभारी प्राचार्य डॉ. भरत प्रसाद ने सेवाकाल में बीते खट्टी मीठी यादों को साझा करते हुए कहा कि श्री राय अपने कार्य से सभी के प्रिय बने रहे। इस कार्यक्रम में सभी ने उनके साथ बिताए गए पलों को याद किया । शिक्षको ने बाबा बैद्यनाथ से उनके स्वस्थ एवं लंबी उम्र की कामना की। इससे पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉ. रत्नाकर भारती ने श्री राय को फूलों की माला पहनाकर, अंगवस्त्र व उपहार देकर उन्हें विदाई दी। मौके पर दर्जनों शिक्षक व शिक्षकेततर कर्मचारी मौजूद थे।
चार व्यक्ति पर मारपीट का केस
मोहनपुर। संवाददाता। रिखिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत रढ़िया गांव निवासी बसंती उर्फ गुंजन देवी ने अपने ही गांव के दिनेश तुरी, दुलारी देवी, पूजा कुमारी व मुन्ना कुमार के विरुद्ध मारपीट व छिनतई का मामला दर्ज कराया है। दिए आवेदन में जिक्र है कि पीड़ित के साथ गाली-गलौज एवं मारपीट के दौरान चांदी की सिकड़ी छीन लिया।
मधुपुर की निधि ने सीए मे पायी सफलता, परिवार में हर्ष
मधुपुर/संवाददाता। देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की परीक्षा के परिणाम में मधुपुर के काली मंडा रोड निवासी व्यवसायी राजेश कुमार मोदी की पुत्री निधि मोदी ने सीए परीक्षा में पास कर अपने परिवार समेत मधुपुर का नाम रोशन किया है। 26 दिसंबर को जारी फाइनल परीक्षा के परिणाम में निधि ने सीए की परीक्षा पास कर ली है।निधि के इस परिणाम से उनके माता, पिता सहित उनके सभी परिवार के लोगों में हर्ष का माहौल है। मिली जानकारी के अनुसार निधि ने वर्ष 2013 में मधुपुर के कार्मेल स्कूल से मैट्रिक परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास की थी। वहीं वर्ष 2015 में इंटरमीडिएट की परीक्षा केंद्रीय विद्यालय से पास करते हुए कॉमर्स विषय में मधुपुर टॉपर रही थी। उसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई के लिए कोलकाता के जयपुरिया कॉलेज से कॉमर्स से ग्रेजुएशन पूरा करने के उपरांत चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई में लग गई। निधि ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरूजनों को दिया है। उन्होंने कहा कि सीए बनकर वह काफी खुश है।
रबी फसल कर्मशाला का हुआ आयोजन
मारगोमुंडा/संवाददाता। प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ शशि संदीप सोरेन की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय रबी कर्मशाला का आयोजन किया गया है। मौके पर प्रखंड क्षेत्र के कृषक मित्रों ने भाग लिया। इस दौरान बीडीओ ने सभी कृषक मित्रों को अपने-अपने गांव में रबी फसल लगाने को लेकर किसानों को जागरूक करने को कहा। कहा कि अधिकांश किसान इस क्षेत्र में एक ही फसल धान की खेती करते हैं और रबी की फसल लगाने में रुचि नहीं रखते हैं। जबकि खेती ही महत्वपूर्ण है, इसलिए किसान को जागरुक करते हुए सभी तरह का फसल लगाने के लिए प्रेरित करें। कहा सरकार किसानों के लिए बहुत योजनाएं चला रही है। कृषक मित्र एवं जागरूक लोग अपने-अपने गांव में किसान को जागरुक कर ज्यादा से ज्यादा फल, सब्जी, गेहूं आदि रबी फसल लगवाएं और सरकारी योजनाओं का लाभ लें। कहा किसान अपने धान की बिक्री करने को लेकर पैक्स केंद्र में जाकर रजिस्ट्रेशन कराते धान की बिक्री करें और सरकारी दर का लाभ उठाएं। मौके पर बीटीएम विवेक भारती, पिपरा फेक्स अध्यक्ष राजकिशोर मंडल, सोहन मुर्मु, मुखीया सुधीर मंडल, भुनेश्वर यादव, लाबाराम हेंब्रम,बाबू अंसारी, किशोरी पांडेय, नेमूल अंसारी, कृष्णा हेंब्रम, फिरोज अंसारी, चौधरी पंडित, इलियास अंसारी आदि कृषक मित्र मौजूद थे।
दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन
- विजेता व उपविजेता टीम को किया गया पुरस्कृत
चितरा/संवाददाता। चितरा के बड़बाद पंचायत अंतर्गत हेठबहियार मैदान में काली दास स्टार क्लब के बैनर तले दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। जिसका समापन मंगलवार को फाइनल मुकाबले के साथ संपन्न हुआ। टूर्नामेंट के दौरान सीनियर टीम में 16 टीमों ने भाग लिया था। वहीं जूनियर टीम में कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया था। पहला मैच जूनियर टीम के बीच किया गया। जिसमें विभिन्न टीमों को पछाड़ते हुए बगजोरिया व आसनबनी फाइनल में पहुंची। इस दौरान दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। इसमें 3-2 से बगजोरिया टीम मैच जीतकर विजेता टीम घोषित हुआ। दूसरा फाइनल मैच बागजोरिया सीनियर टीम व किस्कू टीम के बीच खेला गया। इसमें बागजोरिया सीनियर टीम ने 2-0 से मैच जीत विजेता बना। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित समाजसेवी अशोक राय व मुखिया जगन्नाथ रवानी द्वारा विजेता व उपविजेता टीम को उपहार देकर पुरस्कृत किया गया। मौके पर समाजसेवी अशोक राय ने कहा कि सभी टीमों के खिलाड़ियों ने अपने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन किया है। कहा कि आगे भी इसी तरह खेलकूद के जरिए अपने क्षेत्र का नाम रोशन करते रहें। मौके पर कल्ब के गणेश टुडू, अजीत मुर्मू, मुकेश सोरेन, विकेश सोरेन, मानधन मुर्मू, बाल कुमार मुर्मू, मुन्ना मुर्मू, संजय मुर्मू, बिनोद मुर्मू, संतोष सोरेन, संजीत मुर्मू, मनोज सोरेन, सालिग्राम मुर्मू के अलावा रंजीत सिंह, विक्रम सिंह, पिंटू सिंह आदि मौजूद थे।
प्रखंडस्तरीय रबी कर्मशाला का आयोजन
पालोजोरी/संवाददाता। आत्मा कार्यालय में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय रबी कर्मशाला का आयोजन किया गया। कर्मशाला का उद्घाटन टीवीओ डॉक्टर ब्रजेश, प्रभारी बीएओ रोशनी ऋतु और झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल रहीम ने संयुक्त रूप से किया। कर्मशाला में रबी फसल में लगने वाले कीट की रोक थाम, किसान समृद्धि योजना, बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, आत्मा एवं कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे मे जानकारी दी गई। मौके पर प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी नरेश बास्की, बीटीएम धर्मेंद्र कुमार सिंह, कृषक मित्र गोपाल सिंह, सर्वेश्वर मुर्मू, मो. सलामत, अमित कुमार राय, प्रभाकर राय, विकास दे, निमाई चंद्र मंडल, मुजफ्फर अंसारी, दुलाल दास आदि उपस्थित थे।
रबी कर्मशाला में किसान हित में दिये गये कई टिप्स
सारठ/संवाददाता। प्रखंड के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रखंडस्तरीय रवि कर्मशाला का आयोजन किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि समय-समय पर कृषक हित में कार्यशाला का आयोजन किया जाता है। रबी के मौसम में जो फसल खेत में खड़े हैं उसकी देखरेख में किसान मित्रों की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। किसानों को अधिक से अधिक जानकारी विभाग से प्राप्त हो इसके लिए यह कार्यक्रम किया जा रहा है। मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी शशांक शेखर ने भी विभाग द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी विस्तार रूप से दी। उन्होंने बताया कि अभी सरकार द्वारा प्रमुख योजनाओं में से किसान समृद्धि योजना बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसमें किसानों को 90 प्रतिशत अनुदान पर चलित सोलर पंप सेट 2 एचपी का एवं 5 एचपी का उपलब्ध कराया जा रहा है। 5 एचपी का सोलर पंप सेट स्थाई रहेगा। 10 प्रतिशत में किसानों को लगभग 18 से 20000 लागत लगेगी। इसके अतिरिक्त सरकार खर्चा देगी। मौके पर सहायक तकनीकी प्रबंधक गौतम कुमार, कृषक मित्र महानंद मंडल, वीरेंद्र सिंह, गणेश सिंह, राजेश कुमार, रंजीत महतो, अनिल पोद्दार, ब्रजकिशोर सिंह, कमल कुमार राय, नलिनी महरा, प्रमोद कुमार मंडल, नकुल मंडल, मनोज कुमार सिंह, अजीत दास, दामोदर पंडित, रोहित सिंह, विवेक सिंह, मिथिलेश मिश्रा, संदीप सिंह, उत्तम कुमार सिंह, बमभोला कुमार मंडल, तुलसी मंडल, दिलीप कुमार पांडे, अनूप कुमार, प्रवीण कुमार, रवि कुमार दास, मुन्नी देवी, शिव शंकर झा ,सुधीर कुमार यादव आदि के साथ-साथ दर्जनों किसान उपस्थित थे। सभी किसानों एवं किसान मित्रों को अधिक से अधिक बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा करने की सलाह दी गई।
खड़ी टे्रवलर गाड़ी में लगी आग
सारठ/संवाददाता। सारठ के राणा विक्रमेन्द्र प्रताप उर्फ विक्रम सिंह के घर के बार खड़ी उनकी ट्रेवलर गाड़ी जेएच 15 एजी/9370 में आग लग गयी। श्री सिंह ने बताया कि 30 दिसम्बर को ड्राइवर घर के सामने गाड़ी खड़ी कर चला गया। दूसरे दिन 31 दिसम्बर को सुबह 6 बजकर 50 मिनट के आसपास जब घर से निकल कर गाड़ी के पास गया तो देखा कि गाड़ी के अंदर से धुआं निकल रहा है। गेट खोला तो देखा अंदर पूरा जल चुका है। घटना को लेकर सारठ थाना में लिखित सूचना देने के साथ इंश्योरेंस कंपनी को जानकारी दी है।
नववर्ष को लेकर स्थानीय पिकनिक स्पॉट तैयार
- जुटने लगे हैं सैलानी
सारठ/संवाददाता। सारठ प्रखंड के विभिन्न पर्यटक स्थल नववर्ष पर पिकनिक करने वालों के लिए तैयार है। नववर्ष पर ऐसे जगहों पर काफी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं। प्रखंड के प्रमुख पिकनिक स्पॉट पथरड्डा पहाड़, सिकटिया डैम और सारठ के समीपवर्ती फुलजोड़ी पहाड़ पिकनिक स्थल का मुख्य केन्द्र बना हुआ है। लोग नये वर्ष के अवसर पर भाग-दौड़ की जिन्दगी से दूर रहकर नववर्ष के आगमन पर पिकनिक मनाकर सुखद पल का अनुभूति भी करते हैं।
‘पंचायतस्तरीय सहजकर्ता दल को ग्रामसभा को करना है सशक्त’
- प्रशिक्षण में दी गई जानकारी
पालोजोरी/संवाददाता। सबकी योजना, सबका विकास अभियान के तहत पंचायत स्तरीय सहजकर्ता दल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रखंड सभागार में चल रहा है। प्रखंड के सगराजोर, मटियारा, महुआडाबर, बसाहा, बांधडीह सहित अन्य पंचायतों से अलग अलग वर्ग से कुल 42 प्रतिभागी इस प्रशिक्षण में भाग ले रहे हैं। पंचायती राज के प्रखंड समन्वयक मोहित कुमार, मास्टर ट्रेनर सह मुखिया राजीव रंजन और नीतू कुमारी ने प्रतिभागियों को बताया कि यहां से प्रशिक्षण लेकर उन्हें अपने पंचायत और गांव की ग्रामसभा को सशक्त करना है। सतत विकास लक्ष्यों को चिह्नित कर उसे प्राप्त करने के लिए ग्रामसभा की क्या योजना होगी, उसपर प्रशिक्षक द्वारा विस्तार से बताया गया। ग्रामसभा के जरिए वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए योजना बनाई जानी है। सभी ग्राम पंचायतों के लिए प्रशिक्षण आठ जनवरी तक चलना है। मौके पर रोजगार सेवक नईम अंसारी, आंगनबाड़ी सेविका निशात इस्लाम, पुष्पा किस्कू, नसीमा बीवी, हिना कौशर, सक्रिय महिला रीता मंडल, गुड़िया देवी आदि मौजूद थे।
पूर्व विस अध्यक्ष ने मजदूरों की समस्याओं को लेकर कोलियरी अधिकारियों के साथ की बैठक
चितरा/संवाददाता। चितरा कोलियरी में कैजुअल मजदूरों की समस्याओं को लेकर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने कोलियरी के क्षेत्रीय कार्यालय स्थित सभागार में कोलियरी अधिकारियों के साथ बैठक की। मौके पर पूर्व विस अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने कहा कि यहां सभी कैजुअल मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है। जिससे विभिन्न गांवों से आने वाले मजदूर कोलियरी कोल डंप आने के बाद काम के अभाव के कारण लौट जाते हैं। जिससे मजदूरों के समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है। कहा कि कोलियरी प्रबंधन द्वारा कम कोयले का ऑफर दिया जाता है। जिससे कम ट्रक कोयला लोडिंग के लिए पहुंचते हैं। साथ ही कहा कि कोलियरी प्रबंधन से ज्यादा कोयला ऑफर दिए जाने की मांग की गई। कहा कि अगर जल्द कोयला ऑफर नहीं बढ़ाया जाता है और सभी कैजुअल मजदूरों को काम नहीं मिल पाता है तो हमलोग आंदोलन करने को बाध्य होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि बैठक के दौरान महाप्रबंधक ने आश्वासन दिया है कि कोयला ऑफर बढ़ाया जाएगा। बैठक में कोलियरी महाप्रबंधक ओ पी चौबे, अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी के अलावा युगल किशोर राय, प्रकाश यादव, पिंटू पाल, काजल अडडी, जुगनू यादव, कृष्णा सिंह,रवि सिंह, मदन सिंह, संतलाल रजक समेत अन्य उपस्थित थे।
सिंचाई कूप से युवक का शव पुलिस ने किया बरामद
- परिजनों ने लगायी हत्या की आशंका
मोहनपुर। संवाददाता। रिखिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार को बिशनपुर गांव के बहियार में स्थित सिंचाई कूप से पुलिस ने एक शव को बरामद किया है। चरवाहों ने कुएं में झांकने पर तैरता शव को देखकर आसपास के लोगों को बताया। शव देखने के बाद ग्रामीणों ने अपने ही गांव के 22 वर्षीय बिरजू कुमार पिता सुमेश्वर यादव के पुत्र के रूप में पहचान की है। घटना की जानकारी होते ही काफी संख्या में देखने ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गये। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी थाना प्रभारी दीपक साह को दी7 सूचना मिलते ही दलबल के साथ पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल में भेज दिया। घटना के संबंध में मृतक के भाई ने सचिन कुमार ने बताया कि भाई को अज्ञात व्यक्ति द्वारा दारू पिलाने की बात कहकर बुला लेकर ले गया। जब वह अपने भाई से पूछा कौन फोन कर रहा है तो वह कुछ नहीं बताया। मृतक युवक की दो वर्ष पूर्व शादी हुई थी। शादी के बाद ससुराल वालों से भी अनबन चल रहा था। वहीं परिजनों को आशंका है कि हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नीयत से मारकर कुएं में फेंक दिया है। खबर लिखे जाने तक के स्वजनों द्वारा थाने में आवेदन नहीं दिया गया था। पोस्टमार्टम के बाद दाह संस्कार के लिए शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस हर एक बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।
मृतक के मोबाइल से हो सकता है खुलासा : घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों में चर्चा है कि फोन कर बुलाने वाले कौन व्यक्ति था जो दारू पिलाकर इस तरह की तरह की घटना को अंजाम दिया है। अब पुलिस को कॉल डिटेल्स से ही हत्यारों का पता लग सकता है।