सोनो। संवाददाता। जमुई जिला अंतर्गत झाझा प्रखंड के सिमुलतल्ला की 11 वर्षीय बेटी कराटे क्वीन जूही कुमारी को नारी शक्ति वंदन सम्मान से सम्मानित किया गया है। वूमेन पावर सोसाईटी फाउंडेशन ऑफ इंडिया की ओर से जयपुर में 29 दिसंबर को एक प्रतिष्ठित होटल में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। अंतराष्ट्रीय स्तर पर खेल में योगदान के लिए नारी शक्ति वंदन सम्मान से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में देश भर की प्रतिभाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इसमें राजस्थान सरकार के कई मंत्रियों के साथ साथ कई प्रतिष्ठित कलाकार और उद्योगपति व वरिष्ठ अधिवक्तागण सम्मिलित हुए।
जुही सिमुलतल्ला थाना क्षेत्र के खुरंडा गांव निवासी मंटु प्रजापति की पुत्री हैं। वर्तमान समय में जुही राजस्थान के जयपुर शहर में मजदुरी कर रहे अपने माता पिता के साथ रहकर शिक्षा ग्रहण करते हुए कराटे खेल में भाग लेकर मात्र दो साल में ही दर्जनों सिल्वर ओर गोल्ड मेडल प्राप्त करने मे सफलता हासिल की।
सीपीआई ने किया गृहमंत्री का पुतला दहन
अलीगंज। संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अलीगंज बाजार में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कामरेड सुनील सिंह के नेतृत्व में सैकड़ो महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने आर्य समाज मंदिर के समीप गृह मंत्री के लोकसभा में दी गई अमर्यादित बयान के विरोध में पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जो पूरे अलीगंज बाजार का भ्रमण करते हुए आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुए अंबेदकर चौक के समीप गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया। वही जिला सचिव कामरेड सुनील सिंह ने बताया कि लोकसभा में बाबा साहब के खिलाफ देश गृहमंत्री अमित शाह ने अमर्यादित टिप्पणी किया जो काफी निंदनीय है। सीपीआईएम के डा दिनेश कुमार ने कहा कि जब देश का गृहमंत्री ही संविधान निर्माता के विरोध में अमर्यादित बयान देते हैं तो और लोग क्या सोच रहे होंगे। मौके पर अंचल सचिव वीरेंद्र सिंह, बालेश्वर चौधरी, अरविन्द यादव, बबलू सिंह, रामचरित रविदास, जगजीवन राम, नरेश यादव, डा उदय सिंह के अलावे कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
ईसीएल के नये सीएमडी का सिस्टा ने किया स्वागत
कंपनी के बढ़ते घाटे को कम करने के लिए हम सभी को कोयला उत्पादन बढ़ाने पर देना होगा जोर : सीएमडी
पांडवेश्वर। आसनसोल। संवाददाता। ईसीएल के नये सीएमडी सतीश झा को उनके कार्यालय में सिस्टा ईसीएल के महासचिव दीनानाथ उपासक के नेतृत्व में सिस्टा प्रतिनिधियों ने फूल का गुलदस्ता देकर स्वागत किया और ईसीएल का दायित्व संभालने पर बधाई दी। सिस्टा महासचिव ने सीएमडी को सिस्टा की ओर से किए जा रहे कार्यों का उल्लेख करने के साथ सामाजिक कार्यों में प्रबंधन की सहयोग की मांग किया। सीएमडी ने सिस्टा प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि ईसीएल कल्याण से संबंधित कार्यों में हरसंभव पूरा करने और सामाजिक मूलक कार्यों में अपनी भागीदारी को निभाने को तैयार हैं। उन्होंने सिस्टा प्रतिनिधियों से कहा कि कंपनी को आगे ले जाने और बढ़ती घाटा को कम करने के लिए हम सभी को कोयला उत्पादन बढ़ाने पर जोर देना होगा। सिस्टा महासचिव ने सीएमडी को आश्वाशन दिया कि सिस्टा परिवार और संगठन ईसीएल प्रबंधन के साथ है और हमारे संगठन के सभी कर्मी कोयला उत्पादन बढ़ाने में भरपूर सहयोग देंगे। प्रतिनिधिमंडल में निलंबरा मलिक अमित कुमार, देवव्रत मांझी, स्वपन कुमार मंडल, कपिलदेव राम, रामानंद और पिंटू कुमार साथ थे
सैलानियों को खूब लुभा रही है चकाई क्षेत्र के पिकनिक स्पॉट
नए साल के आगमन का जश्न मनाने वालों का लग रहा है जमघट
चकाई। संवाददाता। नए साल के आगमन में अब एक दिन शेष रह गया है। नए साल का स्वागत करने के लिए प्रखंड के लोग उत्साहित हैं। विशेष कर युवाओं में अत्यधिक उस्तुकता है। सभी ने अपने अपने अंदाज में तैयारी कर रखी है।
घरों में छोटे बच्चे से लेकर महिलाएं, युवतियां सभी नए साल में एक दूसरे को हैप्पी न्यू इयर करने के लिए उताबले दिख रहे हैं। युवाओं ने अपने पसंद के पिकनिट स्पॉट के अलावा घुमने फिरने वाले स्थलों की तलाश कर ली है। चकाई की प्राकृतिक वातावरण एवं स्वच्छ हवा पानी का हर कोई दीवाना है। यहां दिसंबर माह शुरू होते ही जनवरी के अंत तक पिकनिक मनाने व सैर करने वालों का जमघट लगा रहता है। प्रखंड के धोवघाट, नारोदह झरना, बेलखड़ी नदी सहित विभिन्न पिकनिक स्पॉट पर सैलानियों का जमावड़ा लगा रहता है। नए साल के स्वागत में प्रत्येक वर्ष प्राकृतिक सौंदर्य वातावरण से खूबसूरती लोगों को आकर्षित करता है। वही बेलखरी नदी के दोनों ओर जंगल के बीचों-बीच नदी के कल कल जलधारा लोगों को आकर्षित करता है। दोनों ओर जंगल के बादिया नदी में किल किलाती पानी की बहाव पत्थर से टकराकर और रोचक बना देता है। साथ ही, नदी के बीचो-बीच पत्थर से घिरा होने के कारण और भी आकर्षित करता है। यह पिकनिक स्पॉट में से एक हैं। जहां प्राकृतिक की गोद में बसा है। नव वर्ष आने में मात्र एक ही दिन शेष बचे हैं, जिसको लेकर तैयारियां जोर-जोर से चल रही है। नव वर्ष के अवसर पर बड़ी संख्या में बच्चे, बड़े, बुजुर्ग, महिला, युवा लोग अपने पूरे परिवार के साथ पिकनिक स्पॉट पर पहुंचते हैं। पानी तथा किनारे के बदियों का सेल्फी लेने के लिए युवाओं-युवतियों की होड़ लगी रहती है। जंगल के बीचो-बीच नदी तथा जंगल के हरे-भरे पेड़ पौधे प्राकृतिक वादियों से लोगों को आकर्षित करता है। वहीं घने जंगलों एवं पहाड़ों के बीच घिरा नारोदह झरना भी काफी प्रसिद्ध पिकनिक स्थल है। वहां बड़ी संख्या में दूर दराज से लोग पिकनिक मनाने आते हैं। पहाड़ों की ऊंचाई से कल कल की आवाज़ कर गिरता पानी का झरना पिकनिक मनाने वाले युवाओं का मुख्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
मुगमा में रेलवे ने चलाया बुलडोजर, दर्जनों घर ध्वस्त
फ्रेड कॉरीडोर निर्माण के लिए कराया अतिक्रमण मुक्त
कुमारधुबी। संवाददाता। आसनसोल रेल मंडल की ओर से मुगमा रेलवे क्रोसिंग के समीप शिवडंगाल में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। फ्रेड कॉरीडोर निर्माण के जद में आने वाले क्षेत्र में अवैध कब्जा जमाये लोगों को हटाया गया। शिवडंगाल में रेलवे की जमीन पर वर्षो से अवैध रूप से रह रहे लोगों के घरों को अतिक्रमण मुक्त कराने आरपीएफ फोर्स के साथ आसनसोल डीआरएम की टीम पहुंची। डीआरएम की टीम की देखरेख में तीन बुलडोजरों की मदद से दर्जनों घरों को ध्वस्त किया गया। घरों पर बुलडोजर चलता देख वर्षो से रह रहे लोगों के आंखों से आंसू छलक गए। वहीं खाली कराने पहुंचे पदाधिकारियों को लोगों के आक्रोश का भी सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों का कहना था कि दो दिन पहले ही रेल विभाग की ओर से यह सूचना दिया गया कि सभी को अतिक्रमण मुक्त करना है और आज सुबह आकर बुलडोजर चलाने लगे। हम लोगों को कुछ और समय मिलना चाहिए था। हम लोगों के विस्थापन की भी व्यवस्था होनी चाहिए थी, जो किसी ने नहीं किया। इस कंपकपाती ठंड में हम लोग कहां जाएंगे, इसके लिए भी कोई व्यवस्था नहीं किया गया है।
मौके पर सीनियर सेक्सन इंजिनियर शिव कुमार ने कहा कि यहां पर डीएफसी यार्ड का डेवलपमेंट होना है। इसको लेकर आज 60 घरों को तोड़ा जा रहा है। छोटा अम्बोना तक लगभग 130 घरों को अतिक्रमण मुक्त किया जाना है। अतिक्रमण मुक्त कराने का यह अभियान शुरू हो गया है। इसके बाद कुमारधुबी में यह अभियान 6 जनवरी और 13 जनवरी को भी चलाया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य फ्रेड कोरिडोर का निर्माण करना है। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान काफी संख्या में रेल पुलिस एवं निरसा थाना का पुलिस बल भी मौजूद थे।
ढाई किलो गांजा डिलीवरी देने आया तस्कर धराया
चंद्रमंडी। संवाददाता। चकाई थाना क्षेत्र के रामचंद्रडीह पंचायत अंतर्गत नारोडीह गांव में गांजा की डिलीवरी देने आए एक तस्कर को ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने धर दबोचा। हालांकि पुलिस अभी इस बारे में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है। बताया जाता है कि बाइक से पहुंचा एक तस्कर नारोडीह गांव में एक युवक को गांजा की डिलीवरी करने पहुंचा था। इसी दौरान किसी ग्रामीण ने इसकी सूचना चकाई पुलिस एवं चकाई अंचलाधिकारी को दे दी। इसके बाद चकाई पुलिस और अंचलाधिकारी संयुक्त रूप से वहां पहुंचे और छापेमारी करते हुए युवक को गांजा के साथ धर दबोचा। पुलिस ने गांजा का वजन किया तो ढाई किलो पाया गया, जिससे सील कर दिया गया है जबकि तस्कर को हिरासत में ले लिया गया है। तस्कर देवघर जिले के देवीपुर का निवासी बताया जाता है। पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है। बरामद गांजा की कीमत लाखों में बताई जाती है। पुलिस ने मामले की सूचना वरीय पदाधिकारी को भी दी है। देर शाम वरीय पदाधिकारी के भी आने की उम्मीद है। बताया जाता है कि नारोडीह गांव का एक युवक लंबे समय से गांजा तस्करी में लिप्त है, वह तस्करों से गाजा खरीद कर अगल-बगल के इलाके में डिलीवरी करता है।
मनरेगा में हो रही खानापूर्ति, बाधित होगी सिंचाई
गिद्धौर में बिगड़ी मनरेगा की तबियत, उपेक्षित किसानों ने रखी जांच की मांग
गिद्धौर। संवाददाता। मजदूरों को रोटी देने वाली मनरेगा किसानों के लिए मुसीबत बन गई। गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा की यही तस्वीर देखने को मिल रही है, जहां काम दिखाकर कागजी खानापूर्ति से राशि निकाल लेने को लेकर मनरेगा एक बार फिर सुर्खियों में है। यहां मनरेगा में काम दिखाकर भारी-भरकम सरकारी बजट को ठिकाने लगाने का काम भले ही बाखूबी हो रहा है, लेकिन पसीना बहा कर खेत में फसल उगाने वाले किसान के मेहनत की हरियाली फावड़े के मुंह में जा रही है।
दरअसल, गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के पतसंडा पूर्वा बहियार स्थित एक पोखर की सफाई मनरेगा के तहत कराई गई जिसमें दर्जनों मजदूर को लगाया गया। मजदूरों ने कुदाल से इस पोखर की गाद खुदाई कर इससे हिस्से की मिट्टी को चारों ओर एकत्रित कर दिया। पगडंडी पर पसारे गए पोखर की मिट्टी से किसान नाराज हो उठे। अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए किसानों ने बताया कि जहां खेतों में सिंचाई की समस्या बरकरार है, वहां इस पोखर से गेहूं, धान फसल की पटवन संभव हो पाती है। ऐसे में इसकी गाद खुदाई कर देने से इस पोखर में बारिश का जलजमाव संभव नहीं हो पाएगा, जिससे किसानों को सिंचाई और फसल पटवन की समस्या से जूझना पड़ेगा। किसानों ने बताया कि पोखर की नमी बरकरार है, ऐसे में इसमें मजदूरों से साफ सफाई करवाना महज खानापूर्ति है, जिससे सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंच रहा है। पोखर की खुदाई भविष्य में जानलेवा भी हो सकती है। इधर, मनरेगा से जुड़े सूत्रों की माने तो क्षेत्र में मनरेगा कार्यों पर फिलहाल ब्रेक लगा है, बावजूद इसके पतसंडा पूर्वा बहियार में किए गए मनरेगा के तहत कार्य अनियमितता की गवाही दे रही है। जबकि स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि व कार्य संवेदक इसे सरकारी आदेश बता कर सवालों से पल्ला झाड़ ले रहे हैं। स्थानीय किसानों ने मामले के समुचित जांच की मांग रखी है।
प्लस टू बिनोबा भावे पब्लिक स्कूल में शिक्षक प्रशिक्षण शिविर आयोजित
गिद्धौर। संवाददाता। क्वालिटी एजुकेशन में अग्रणी विनोबा भावे पब्लिक स्कूल गिद्धौर में रविवार को शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन विद्यालय निदेशक एवं शिक्षकों ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर विद्यालय निदेशक विश्वास कुमार ने शिक्षक प्रशिक्षक डॉ. अनुराग आर को पुष्प भेंट कर सम्मानित किया। इस प्रशिक्षण के दौरान सीबीएसई के प्रशिक्षक डॉ. अनुराग आर ने सभी शिक्षकों को बच्चों के सर्वांगीण विकास से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर डॉ. अनुराग ने कहा कि छात्र-छत्राओं के समग्र विकास के लिए शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक, सामाजिक एवं बौद्धिक विकास को ले आप सबों की बच्चों के जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए उन्हें तैयार करना आपका कर्तव्य बनता है। वहीं प्रधानाचार्य अभय कुमार पांडेय ने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में छात्रों को शिक्षा के आधुनिक तौर तरीके से कैसे पढ़ाया जाय, इस विषय को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वहीं प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों ने बच्चों के समग्र विकास से जुड़ी बातों को प्रशिक्षक के समक्ष रखा जिसका उन्होंने कुशल जवाब जवाब दिया। मौके पर विद्यालय निदेशक विश्वास कुमार ने कहा कि शिक्षक ही विद्यार्थियों को बेहतर बनाते हैं, उन्हें जीवन की चुनौतियों का सामना सहज तरीके से करने का गुर सिखाते हैं। प्रशिक्षण के समापन के दौरान विद्यालय शिक्षकों ने प्रशिक्षक डॉक्टर अनुराग आर का आभार प्रकट किया। मौके पर दर्जनों की संख्या में विद्यालय शिक्षक मौजूद थे।