-5,478 मामलों का निष्पादन, 1,35,45,181 रुपये राजस्व का हुआ सेटलमेंट
साहिबगंज। संवाददाता। नेशनल लोक अदालत त्वरित और सुलभ न्याय का मंच है। उक्त बातें प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अखिल कुमार ने शनिवार को जिला व्यवहार न्यायालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के नेशनल लोक अदालत के उद्घटान अवसर पर कहीं। कहा कि इस अदालत में छोटे-छोटे सुलहनीय लाखों मामलों का अब तक निपटारा किया जा चुका है। इसके पूर्व मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, डीएफओ प्रबल गर्ग, एसपी अमित कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर अदालत का उद्घाटन किए। इस दौरान सभी बैंचों के माध्यम से कुल 5,145 मामलों का निष्पादन किया गया। वहीं 1,00,76,781 रुपये की राशि का सेटलमेंट हुआ। मौके पर प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय संजय कुमार उपाध्याय, अपर सत्र न्यायाधीश-प्रथम धीरज कुमार, स्थाई लोक अदालत अध्यक्ष राकेश कुमार मिश्रा, न्यायाधीश दंडाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सह रजिस्टार तुषार आनंद, रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी राहुल कुमार, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी सुमित कुमार वर्मा, जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष प्रेमनाथ तिवारी, एसडीओ अंगारनाथ स्वर्णकार व अन्य थे। मंच संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव विश्वनाथ भगत ने किया। इधर राजमहल व्यवहार न्यायालय में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम नीति कुमार की अध्यक्षता में 333 मामलों का निष्पादन हुआ। जबकि 34,68,400 रुपये के राजस्व की वसूली हुई। मौके पर एसीजेएम कमला कुमारी, एसडीजेएम सह विधिक सेवा समिति के सचिव हसमुद्दीन वारिस, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी मानसी, प्रतीक रंजन, जेएम फर्स्ट रंजय कुमार व अन्य थे।
एसपी ने कई पुलिस पदाधिकारियों का किया स्थानांतरण
साहिबगंज। संवाददाता। एसपी अमित कुमार सिंह ने सुरक्षा की दृष्टिकोण से शनिवार को जिले के कई पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया है। मिली जानकारी के अनुसार पुअनि अनीश कुमार पांडेय व भीम सिंह को पुलिस केंद्र से नगर थाना, रोहित कुमार को राधनागर, अमित सोनी को मुफस्सिल, ओम प्रकाश चौहान को राजमहल, कार्तिक उरांव को रांगा थाना, आनंद किशोर भगत को बरहरवा से नियंत्रण कक्ष, जय बहादुर सिंह को राधानगर से पुलिस केंद्र, संजय कुमार दुबे को तीनपहाड़ से राधानगर, सअनि चंचल कुमार को पुलिस केंद्र से मुफस्सिल, संजय सिंह को रांगा से मिर्जाचौकी, विजय दुबे को मिर्जाचौकी से जिरवाबाड़ी, गोपेश्वर मिश्रा को पुलिस केंद्र से महिला थाना राजमहल, महिला सअनि एस्टर टुडू को पुलिस केंद्र से बरहरवा थाना तबादला किया गया है।
कोसी से छोड़ा गया पानी साहिबगंज में बढ़ाएगा गंगा का जल स्तर!
-डीसी ने दियारा क्षेत्र का किया निरीक्षण
-लोगों से की राहत शिविरों में आने की अपील
रब नवाज आलम
साहिबगंज। संवाददाता। कोसी बराज से छोड़ा गया 06 लाख, 81 हजार क्यूसेक पानी साहिबगंज में गंगा का जल स्तर बढ़ा सकता है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार साहिबगंज में शनिवार की शाम 06 बजे गंगा का जलस्तर 27.78 मीटर पर रिकॉर्ड किया गया है जो खतरे के निशान से 0.53 मिमी अधिक है। जिससे साहिबगंज जिला में बाढ़ की स्थित बनी हुई है। दियारा क्षेत्र जलमग्न हैं। जबकि गंगा के तटीय इलाकों व शहर के कई निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुस चुका है। ऐसे में कोसी बराज से लगभग 06 लाख, 81 हजार क्यूसेक यानी 19,28,3,877 लीटर प्रति सेकेंड की दर से गंगा में प्रभावित होगा। कोसी बराज से गंगा व कोसी के संगम स्थल बिहार, कटिहार के मनिहारी अनुमंडल अंतर्गत कुर्सेला से दूरी लगभग 250 किमी है। एक अनुमान के मुताबिक कोसी बराज से छोड़ा गया पानी साहिबगंज में सुबह 10 या 11 बजे तक प्रवेश करेगा। जिला प्रशासन ने इसे देखते हुए अलर्ट जारी किया है। साथ ही लोगों से गंगा के तट पर नहीं जाने की अपील की है। इधर डीसी हेमंत सती ने जिला में गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि की संभावना को देखते हुए शनिवार को दियारा क्षेत्र का निरीक्षण किया। डीसी ने दियारावासियों से अपने घरों को छोड़ प्रशासन के बनाये राहत शिविरों में आश्रय लेने की अपील की। उन्होंने छोटा रामपुर दियारा, कारगिल दियारा व हरिप्रसाद का दौरा कर लोगों से बातचीत की। डीसी ने बताया कि जिला प्रशासन बाढ़ राहत के लिए हर समय तत्पर है। दियारा क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए बोट की व्यवस्था की गई है। बताया कि प्रशासन एहतियाती उपाय कर रही है। मौके पर डीएफओ प्रबल गर्ग, अपर समाहर्ता गौतम भगत मौजूद थे।
डीईओ सह डीसी ने सेक्टर पदाधिकारी और सेक्टर पुलिस पदाधिकारी के साथ की बैठक
साहिबगंज। संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त हेमंत सती ने सिद्धू-कान्हू सभागार में सेक्टर पदाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक की। उन्होंने सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को उनके कार्य और दायित्व की जानकारी दी। वहीं उनसे मतदान केंद्रों के नाजरी नक्शा की जानकारी ली। उन्होंने मतदान प्रक्रिया को सुगम बनाने, मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। मौके पर एसपी अमित कुमार सिंह, डीएफओ प्रबल गर्ग, राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी कपिल कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी अंगारनाथ स्वर्णकार व अन्य थे।
राजमहल में गंगा पुल, साहिबगंज में डोमेस्टिक एयरपोर्ट
-मंत्रिपरिषद की बैठक में खींची गयी जिला के विकास की लकीर
साहिबगंज। संवाददाता। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में बीते दिनों हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में साहिबगंज के राजमहल अनुमंडल क्षेत्र के मानिकचक तक गंगा नदी में पुल का 50 फीसदी भार की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। कैबिनेट की बैठक में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकार भारत सरकार के माध्यम से राजमहल (झारखंड) एवं मानिकचक पश्चिम बंगाल के बीच गंगा नदी पर भविष्य में प्रस्तावित उच्च स्तरीय पुल फोर लेन पुल निर्माण होने की संभावना है। जिसमें पहुंच पथ निर्माण, भू-अर्जन, यूटिलिटी शिफ्टिंग एवं आर एंड आर सहित की अनुमानित लागत का राज्य सरकार 50 प्रतिशत भार वहन करने के निमित्त सैद्धांतिक सहमति की स्वीकृति दी है। इसके अलावा जिला में ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा नीति के अंतर्गत डोमेस्टिक एयरपोर्ट और कार्गो हब के निर्माण तथा इसके लिए कुल चिन्हित 443.32 एकड़ रैयती भूमि के अधिग्रहण की स्वीकृति भी हेमंत कैबिनेट में दी गई है। स्टेट ऑफ द आर्ट संस्थान के रूप में विकसित करने के निमित्त राजकीय पॉलीटेक्निक साहिबगंज में नए भवन के निर्माण और जीर्णोद्धार कार्य से संबंधित प्राक्कलित राशि पैंतालीस करोड़, एकासी लाख, पचपन हजार, सात सौ रुपया के योजना की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। कैबिनेट के फैसले के बाद साहिबगंज, राजमहल के लोगों में हर्ष है।
खुले में नहीं लगेगी मटन, चिकन और मछली की दुकान
साहिबगंज। संवाददाता। मुख्य मार्ग में खुले आसमान के नीचे मीट, मछली व चिकेन की दुकान अब नहीं लगेगी। नगर परिषद प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि डीसी हेमंत सती के निर्देशानुसार सदर एसडीओ अंगरनाथ स्वर्णकार ने घाट रोड, कुलीपाड़ा रोड, बादशाह चौक, सब्जी मंडी, जिरवाबाड़ी पेट्रोल पंप समीप मुख्य मार्ग में खुले आसमान के नीचे मछली, मुर्गा, मीट दुकानदारों को हटाकर गोराबाड़ी हटिया परिसर में एक जगह शिफ्ट करने का निर्देश दिया है। साथ ही दुकानदारों सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने का सख्त निर्देश दिया है। मौके पर नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, सीटी मैनेजर बिरेश कुमार, अनूप लाल हरी, शिव हरी, जेई, आयुष, कमल यादव, विक्की हरी, सोनू कुमार, मंसूर अली सहित अन्य थे।
शहीद भगत सिंह की मनाई गई जयंती
साहिबगंज। संवाददाता। भाजपा नगर कमेटी की ओर से शनिवार को भाजपा नगर अध्यक्ष संजय पटेल के नेतृत्व में शहीद भगत सिंह की जयंती मनाई गई। मौके पर रामानंद साह, धर्मेंद्र कुमार, राजेश गोंड, गौतम यादव, संतोष चौधरी, श्वेता श्रीवास्तव, चंद्रशेखर उरांव, प्रशांत शेखर, निरंजन यादव सहित अन्य थे। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता सिद्धेश्वर मंडल सहित अन्य ने भी शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।
ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के अध्यक्ष प्रमोद, सचिव बने अनिल
साहिबगंज। संवाददाता। ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन शाखा एक का प्रथम त्रिवार्षिक अधिवेशन रेलवे जनरल इंस्टीट्यूट में हुआ। केंद्रीय उपाध्यक्ष रूपातन दास चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने यूनिफाइड पेंशन योजना की जानकारी दी। वहीं अधिवेशन में नई कमेटी का गठन किया गया। जिसमें प्रमोद कुमार मंडल को अध्यक्ष, अनिल कुमार राय को सचिव, मृत्युंजय कुमार को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। जबकि आठ शाखा पदाधिकारी, दो केंद्रीय परिषद, चार डेलीगेट, 12 शाखा परिषद की नई टीमों का भी गठन किया गया। मौके पर सहायक सचिव राजेश कुमार तांती, नवीन कुमार, मृत्यूंजय कुमार राजेश कुमार सिंह, विक्रम कुमार, विकास कुमार, अजीत सिंह, उत्तम कुमार सहित दर्जनों कर्मचारियों अधिवेशन में उपस्थित थे।
साहिबगंज होकर मुंबई जाएगी पूजा स्पेशल ट्रेन
साहिबगंज।संवाददाता। दुर्गा पूजा, दीपावली, काली पूजा व छठ पूजा को देखते हुए रेलवे ने मालदा साहिबगंज होकर मुंबई के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चला रही है। जिसका नोटिफिकेशन रेलवे ने जारी किया है। ट्रेन नंबर 09028 05, 12, 19, 26 अक्टूबर, 02, नवंबर 9, 16, 23 व 30 नवंबर को कुल नौ ट्रिप मालदा से साहिबगंज होते हुए बांद्रा टर्मिनल मुंबई जाएगी। वहीं मुंबई बांद्रा टर्मिनल से 02 अक्टूबर, 09, 16, 23, 30 अक्टूबर, 06 नवंबर, 13, 20 व 27 नवंबर को मालदा के लिए नौ ट्रिप चलेगी। इससे मालदा, न्यू फरक्का, साहिबगंज, भागलपुर, जमालपुर इलाके के यात्रियों को काफी फायदा होगा।
मॉडल कॉलेज राजमहल में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
राजमहल। संवाददाता। मॉडल कॉलेज में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2024 के तहत निबंध, लेखन व चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुआ। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के 100 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। मौके पर प्रो. डॉ. अमित कुमार, डॉ. विवेक कुमार महतो, डॉ. रमजान अली, कॉलेज कर्मी मोहन सिंह, सुमित कुमार साहा, प्रकाश महतो, बबलू हेंब्रम, करमू महतो, जावेद एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
अंतरराज्जीय बस स्टैंड को बनाया गया बाढ़ राहत शिविर
राजमहल। संवाददाता जिला प्रशासन ने बाढ़ को देखते हुए मटियाल स्थित अंतरराज्जीय बस स्टैंड में बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए राहत शिविर बनाया है। जहां भोजन एवं पेयजल की सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध करवाई गई है। शनिवार को थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने बाढ़ से प्रभावित पूर्वी नारायणपुर के दियारा कॉलोनी नंबर 01 से लेकर 04 तक दलबल के साथ नाव के माध्यम से माइकिंग कर लोगों को बाढ़ के खतरे से अवगत कराया। साथ ही राहत शिविर में नाव के माध्यम से चलने का आग्रह किया।
बाढ़ पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री
राजमहल। संवाददाता। भाजपा जिला उपाध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि राजेश मंडल ने शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के घाटजमनी पंचायत अंतर्गत बुधवरिया गांव में बाढ़ से प्रभावित परिवारों के बीच सूखा राहत सामग्री का वितरण किया। इस दौरान तिरपाल, चूड़ा, गुड़, मुढ़ी, मोमबत्ती व सिलाई सहित अन्य सामग्री का वितरण किया। मौके पर बिंदेश्वरी यादव सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
हड़ताल अवधि के वेतन भुगतान की मांग
राजमहल। संवाददाता। झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन के आह्वान पर हुई हड़ताल अवधि में अनियमित कर्मियों का वेतन भुगतान करने की मांग को लेकर नगर पंचायत राजमहल कर्मचारी संघ के सचिव नीरज मुखर्जी ने नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री हफीजुल हसन को आवेदन प्रेषित किया है। जिसमें उल्लेख किया है कि फेडरेशन के साथ 11 सितंबर को आयोजित बैठक में समझौता के बाद सहमति पत्र बनी थी कि अनियमित कर्मियों को हड़ताल अवधि का वेतन दिया जाएगा। राजमहल नगर पंचायत के कर्मचारी 23 अगस्त से लेकर 11 सितंबर तक राज्यव्यापी हड़ताल में शामिल थे।
प्रभारी बीटीएम को दी गयी भावभीनी विदाई
राजमहल। संवाददाता। प्रखंड आत्मा कार्यालय की सहायक तकनीकी प्रबंधक सह प्रभारी बीटीएम सबा परवीन के स्थानांतरण पर शनिवार को उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। वहीं बीटीएम अजय पुरी का स्वागत किया गया। सबा परवीन का स्थानांतरण रांची जिला में हुआ है। मौके पर कृषक मित्र उपस्थित थे।
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
तीनपहाड़। संवाददाता। थाना क्षेत्र के सकड़भंगा ग्राम निवासी सिमरा तुरी को अपहरण के मामले शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में राजमहल न्यायालय भेज दिया। जानकारी के अनुसार सकड़भंगा ग्राम निवासी के सिमरा तुरी (40) पर गांव की ही एक महिला ने अपने पति को काम के नाम पर दादन ले जाने के क्रम में गायब कर देने का आरोप लगाते हुए थाना में केस दर्ज कराया था। जिस पर पुलिस ने थाना कांड संख्या 68/23 के तहत उसे गिरफ्तार कर लिया।
बाइक के धक्के से दो घायल
बोरियो। संवाददाता। थाना क्षेत्र के बोरियो-बोआरीजोर मुख्य पथ के बीचपुरा के समीप बाइक के धक्के से बीचपुरा निवासी डेनियल मुर्मू(40) व मोतीपहाड़ी निवासी संझला सोरेन (35) घायल हो गए। थाना प्रभारी पंकज वर्मा, एसआई पंकज कुमार सिंह नव दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच घायलों को पेट्रोलिंग वाहन से सीएचसी भेजा। जहां घायलों का उपचार हुआ।
कंबल के नाम पर ठगी मामले में चार अज्ञात पर केस
बोरियो। संवाददाता। थाना क्षेत्र के खैरवा पंचायत अंतर्गत धोगड़ा जादू टोला में दिसंबर 2023 में कई परिवारों को फ्री में कंबल देने के नाम पर ठगी करने के मामले में शिक्षक रेजिना सोरेन के आवेदन पर पुलिस ने 04 अज्ञात ठगों पर मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी पंकज वर्मा ने बताया कि थाना कांड संख्या 55/24 दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।
रसोईया ने शिक्षा सचिव को लिखी पत्र
बोरियो। संवाददाता। प्रखंड की दर्जनों विद्यालय की रसोईयों ने शनिवार को मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर शिक्षा सचिव को मानदेय बढ़ोतरी को लेकर पत्र लिखी है। रसोईयों ने शिक्षा सचिव के नाम पर बीडीओ नागेश्वर साव को आवेदन सौंपा है। आवेदन में रसोइया ने बताया है कि प्रत्येक माह 02 हजार रुपये भुगतान किया जाता है। जिससे परिवार का भरण पोषण कर पाना संभव नहीं है। सभी ने सम्मानजनक मानदेय की मांग की। मौके पर बबिता देवी, सविता, संजू देवी, सजेदा खातून, रानी मड़ैया, मेरिता हेम्ब्रम, रोमा देवी, दया रक्षित व अन्य मौजूद थीं।
मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय की छात्रा ने डीसी से लगाई गुहार
साहिबगंज। संवाददाता। मुख्यमंत्री उत्कृष्ट कन्या उच्च विद्यालय की 10वीं कक्षा की छात्रा जयप्रकाश नगर निवासी प्रेरणा कुमारी ने शनिवार को समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में उपायुक्त हेमंत सती से मुलाकात कर उन्हें आवेदन सौंपा। छात्रा ने डीसी को बताया कि उनके पिता का स्वर्गवास हो गया है। इसके बावजूद आगे और पढ़ना चाहती है। 01 अक्टूबर से अर्द्धवार्षिक परीक्षा होगी। जिसका प्रवेश पत्र विद्यालय में आ चुका है। वर्तमान में कक्षा 10 के फाइनल परीक्षा के लिए विद्यालय में पंजीकरण भी हो रहा है। जिसके लिए 2,225 रुपया लिया जा रहा है। उसने बताया कि उसके पास इतना रुपया नहीं है कि पंजीकरण करा सके। इसे पंजीकरण की अंतिम तिथि की जानकारी भी नहीं दी जा रही है। समय मांगने पर विद्यालय की प्रधानाध्यापक ने अर्द्धवार्षिक परीक्षा का प्रवेश पत्र रोक दिया। बिना प्रवेश पत्र के अपनी अर्द्धवार्षिक परीक्षा नहीं दे सकती। 28 सितंबर को विद्यालय की प्रधानाध्यापक ने रुपए लेकर आने की बात कहते हुए उसे विद्यालय से निकाल दिया। कहा कि रुपए नहीं है तो इस विद्यालय में नहीं पढ़ सकती। उसने डीसी को बताया कि कई बार उसने विभिन्न मद में रुपए दिए लेकिन उसे आजतक कोई रसीद नहीं मिली। छात्रा ने रजिस्ट्रेशन के लिए रुपए का इंतजाम होने तक समय दिलाने की मांग की। डीसी ने छात्रा की बातों को ध्यानपूर्वक सुनते हुए मामले की जांच का आश्वासन दिया है।