-बीजीआर कोल लिमिटेड की ओर से संचालित स्पोर्ट्स अकादमी में ले रहे हैं प्रशिक्षण
पाकुड़/संवाददाता। साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में ओडिशा के पुरी शहर में 05 से 10 दिसंबर तक 29वां नेशनल सीनियर, जूनियर, सब जूनियर साइकिलिंग चैंपियनशिप आयोजित होने जा रही है। जिले के तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है। उक्त जानकारी जिला साइकिलिंग संघ के सचिव रणवीर सिंह की ओर से दी गई। उन्होंने बताया कि उक्त चैंपियनशिप में जिला के सुधा कुमारी पासवान, समीर अंसारी, राजकुमार का चयन किया गया है। चयनित खिलाड़ी जल्द ही पुरी के लिए रवाना होंगे। रणवीर सिंह ने कहा कि तीनों ही खिलाड़ी रांची में आयोजित 11वीं झारखंड राज्य स्तरीय रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता में पदक जीता था। उसी आधार पर इन तीनों खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर की साइकिलिंग प्रतियोगिता में किया गया है। तीनों ही खिलाड़ी वर्तमान में बीजीआर कोल लिमिटेड की ओर से संचालित पाकुड़ स्पोर्ट्स अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। वहीं चयनित तीनों खिलाड़ियों को साइकिलिंग संघ के अध्यक्ष सह झारखंड साइकिलिंग संघ के उपाध्यक्ष अम्लान कुसुम सिन्हा उर्फ बुल्टी ने सभी खिलाड़ियों और प्रशिक्षक प्रोन्नति दास को ट्रैक सूट एवं किट प्रदान किया। जिले के खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तरीय की साइकिलिंग प्रतियोगिता में भाग लेने पर उपायुक्त मनीष कुमार, जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार,़ जिला एथलेटिक संघ अध्यक्ष सह जिला साइकिलिंग संघ अध्यक्ष अम्लान कुसुम सिन्हा, जिला ओलंपिक संघ अध्यक्ष अर्धन्दु शेखर गांगुली, जिला ओलंपिक संघ के महासचिव सह सचिव रणवीर सिंह, जिला ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव पंकज अग्रवाल, जिला एथलेटिक्स संघ उपाध्यक्ष जयदेव कुमार मंडल, सुजीत विद्यार्थी, नारायण चंद्र राय, प्रशिक्षक अक्षय बाउरी, कृष्णा कुमार, प्रवीण कुमार, दीपक सिंह और विभिन्न खेल प्रेमियों ने शुभकामनाएं दी।
अधिवक्ता लिपिक संघ की ओर से शोक सभा आयोजित
पाकुड़/संवाददाता। व्यवहार न्यायालय के दो अधिवक्ता लिपिक के निधन को लेकर अधिवक्ता लिपिक संघ की ओर से शोक सभा आयोजित कर दिवंगत आत्मा की शांति को लेकर ईश्वर से प्रार्थना की गई। साथ ही श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अधिवक्ता लिपिक संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार यादव की अध्यक्षता में अनुमंडल न्यायालय परिसर में शोक सभा का आयोजन किया गया। दोनों सदस्यों देवीलाल मुर्मू और क्रिस्टम मरांडी के निधन पर संघ के सभी सदस्यों ने 02 मिनट का मौन रखा। वहीं संघ के वरीय अधिवक्ता लिपिक तपन कुमार बनर्जी ने शोक संवेदना व्यक्त की। मौके पर संघ के अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि अधिवक्ता लिपिक संघ के दो सदस्य देवीलाल मुर्मू का बीते 30 नवंबर, 2024 को तथा क्रिस्टम मरांडी का 02 दिसंबर, 2024 को निधन हो गया था। उनकी आत्मा की शांति को लेकर शोकसभा का आयोजन किया गया। मौके पर संघ के कोषाध्यक्ष कैलाश कुमार केवट, उपाध्यक्ष सुजीत विद्यार्थी सहित अन्य उपस्थित थे।
शिक्षकों ने सम्मान सभा का किया आयोजन
पाकुड़/संवाददाता। जिला मुख्यालय स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में लंबे समय तक गणित शिक्षक के रूप में अपनी सेवा प्रदान करने वाले वरिष्ठ शिक्षक भवेश कुमार यादव को विद्यालय के सभा भवन में समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान विद्यालय के शिक्षकों ने सम्मान सभा का आयोजन किया। उन्हें पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह एवं अन्य उपयोगी सामान प्रदान कर भावभीनी विदाई दी गई। भवेश कुमार के सम्मान में स्कूली छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। विद्यालय प्राचार्य डॉ. विश्वदीप चक्रवर्ती ने उनके लंबे कार्यकाल की सराहना करते हुए बताया कि कुछ लोग अपने कार्यों से अपनी अलग पहचान बनाते हैं उनमें से भवेश एक हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल में अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठ, स्नेहभाव समर्पण के साथ अपने दायित्वों को पूरा किया। उनके इस अमूल्य योगदान को डीएवी परिवार हमेशा याद रखेगा।
अवैध कोयला परिवहन कर रहे दो मोटरसाइकिल सहित कोयला जब्त
महेशपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र अंतर्गत हो रहे अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ प्रशासन एक्शन मुड में है। अवैध कोयला चोरी करने वालों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अवैध कोयला परिवहन कर रहे दो मोटरसाइकिल सहित कोयला को जब्त किया है। यह कार्रवाई पोखरिया और घाटचोरा के रास्ते चांडालमारा के पास की गई है। इस बाबत थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात ने बताया कि मोटरसाइकिल में लाद कर चांडालमारा के रास्ते पश्चिम बंगाल जाने के फिराक में था। इसी दौरान पुलिस की छापेमारी पड़ी और दो मोटरसाइकिल सहित कोयला को जब्त कर लिया गया। हालांकि मोटरसाइकिल चालक भागने में सफल रहा। उन्होंने बताया कि जब्त मोटरसाइकिल व कोयला को स्थानीय थाना परिसर में रखा गया है। थाना प्रभारी ने कहा कि महेशपुर पुलिस कोयला चोरों को किसी भी हालत में नहीं बख्सेगी और निरंतर कार्रवाई होगी। इसलिए संदेश है कि जो भी कोयला चोरी में लिप्त लोग हैं वो इस धंधा को छोड़ दें, अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें। इधर प्रशासन की इस कार्रवाई से कोयला चोरों और तस्करों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।
निर्धारित रूट छोड़ कर परिचालन कर रहे डंपरों पर कार्रवाई
-64 खाली डंपरों को पकड़ कर 3.81 लाख रुपए जुर्माना की वसूली
हिरणपुर/संवाददाता। निर्धारित रूट छोड़ कर हिरणपुर के रास्ते परिचालन किये जा रहे खाली कोयला डंपरों पर रविवार देर शाम प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी के नेतृत्व में सीओ मनोज कुमार और थाना प्रभारी नवीन कुमार ने देर शाम रानीपुर चेकनाका निकट 64 खाली डंपरों को पकड़ कर 3.81 लाख रुपए जुर्माना कर वाहनों को छोड़ा गया। उपायुक्त ने खाली कोयला डंपरों को वापसी में रात के 11 बजे से सुबह चार बजे तक हिरणपुर के रास्ते अमड़ापाड़ा की ओर वापस जाने का निर्देश पूर्व में ही दिया था। इसके बावजूद पाकुड़ में कोयला उतार कर समयावधि के पूर्व ही डंपरों को हिरणपुर के रास्ते परिचालन किया जा रहा था। इसको लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन ने कई बार कार्रवाई भी की। लेकिन डंपरों का परिचालन नहीं रुका। जिस कारण हिरणपुर बाजार में आये दिन सड़क जाम की स्थिति बन जाती है। वहीं कई लोग दुर्घटना का शिकार भी हो चुका है। सीओ ने कहा कि विभागीय निर्देशों के बावजूद परिचालन निर्धारित समय पूर्व इस पथ से मनमाने रूप से किया जा रहा था। इसे लेकर आवश्यक कार्रवाई की गई है। निर्धारित समय पूर्व इस पथ से डंपरों को परिचालन होने नहीं दिया जाएगा। इसे लेकर निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी। वहीं प्रशासन की पैनी नजर बनी रहेगी। बहरहाल इस बड़ी कार्रवाई से कोयला ढोने वाले डंपर मालिक व चालकों पर हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन को चाहिए कि हिरणपुर बाजार में आये दिन हो रहे सड़क जाम से भी निजात दिलाने की दिशा में पहल करें।
सैकड़ों लोगों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराया गया
हिरणपुर/संवाददाता। समाजसेवी लुत्फुल हक समाजसेवा कार्य निरंतर जारी रखे हुए है। जिले में अनुकरणीय मिसाल कायम किये हुए है। समाजसेवी की ओर से सोमवार को मंझलाडीह गांव में स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर सैकड़ों लोगों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराया। इस शिविर में कोलकाता के नामचीन चिकित्सक डॉ. यासीह मित्रा व डॉ. तितास मल्लिक मुख्य रूप से उपस्थित थे। शिविर में काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। जो अपने अपने इलाज के लिए उपस्थित थे। चिकित्सकों ने करीब 200 मरीजों का इलाज किया व नि:शुल्क दवा का भी वितरण किया। इलाज कराने आए लोगों ने कहा कि शिविर से उन्हें काफी लाभ मिला।
आज लगभग सात घंटे रहेगी बिजली बाधित
अमड़ापाड़ा/संवाददाता। मंगलवार को 10 बजे सुबह से अपराह्न 03 बजे तक 33 केवी लाइन अमड़ापाड़ा फीडर बंद रहेगा। जिससे निकलने वाले सभी 33 केवी लाइन और 11 केवी लाइन बंद रहेंगे। इस समय अवधि के दौरान 33 केवी लाइन अमड़ापाड़ा फीडर में खराब इंसुलेटर, डिश और ब्रैकेट बदले जाएंगे। इस दौरान फीडर के अंदर भी मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। इसकी जानकारी विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल अमड़ापाड़ा के सहायक विद्युत अभियंता गिरिधारी सिंह मुंडा ने दी है।
एसपी ने थाना भवन का किया निरीक्षण
हिरणपुर/संवाददाता। एसपी प्रभात कुमार ने सोमवार को हिरणपुर में निर्माण हो रहे नए थाना भवन का निरीक्षण किया। पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के तहत करीब ढाई करोड़ की लागत से भवन निर्माण किया जा रहा है जो अब पूर्ण होने की स्थिति में है। एसपी ने भवन के सभी कक्ष का अवलोकन किया। इसके बाद चहारदीवारी कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने कहा कि निर्माण कार्य में किसी के द्वारा किसी प्रकार के अवरोध खड़ा किये जाने पर तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश थाना प्रभारी नवीन कुमार को दिया। उन्होंने संवेदक सेफ आलम को निर्देश दिया कि भवन व चहारदीवारी निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करें।
राशन कार्डधारी के सभी सदस्यों का ई-केवाइसी 10 दिसंबर तक करने का दिया निर्देश : बीडीओ
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। प्रखंड सभागार में सोमवार को बीडीओ संजय कुमार की अध्यक्षता में क्षेत्र के राशन दुकानदारों की बैठक हुई। बीडीओ ने सभी राशन दुकानदारों को प्रत्येक राशन कार्डधारी के सभी सदस्यों का ई-केवाइसी 10 दिसंबर तक करने का निर्देश दिया है। वहीं प्रवासी मजदूरों को भी सूचना देकर ई-केवाइसी करने की जानकारी दी गयी। साथ ही सोना सोबरन योजना के तहत सभी राशन कार्डधारियों को दस-दस रुपये में एक साड़ी के साथ एक धोती या लुंगी का वितरण एक सप्ताह में करने की जानकारी दिया। बीडीओ ने कहा कोई भी परिवार अनाज के अभाव में मरे नहीं इसका विशेष ख्याल सभी राशन दुकानदार देंगे। लाभुकों को समय पर सरकार की ओर से निर्धारित मापदंड पर अनाज का वितरण करें। अनाज वितरण स्टॉक पंजी का भी संधारण करने की जानकारी दी गयी। वहीं स्वयं सहायता समूह के दीदियों का कमेटी के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष व सदस्य है। सभी लोग मिल कर अनाज का वितरण करे। अनाज, ग्राम प्रधान व स्थानीय जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में वितरण करे। उन्होंने कहा क्षेत्र से कोई भी लाभुक शिकायत नहीं करे कि उन्हें कम अनाज मिला है। वहीं उन्होंने सभी डीलर को कहा लाभुक से व्यवहार अच्छा रखें। समय पर अनाज दें, अनाज देने में आनाकानी न करें। बैठक में एमओ लिशु टुडू, प्रखंड कृषि पदाधिकारी केसी दास, डीलर मंटू मंडल, रामजी प्रसाद भगत, लखन भगत, श्रीनाथ मुर्मू, ओम प्रकाश भगत, भरत सोरेन, शिवपूजन मंडल, उपेंद्र साहा, प्रेमलाल साहा समेत 63 राशन दुकानदार बैठक में उपस्थित थे।
दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पाकुड़/संवाददाता। मुफस्सिल थाना में दर्ज कांड संख्या 241/24 के प्राथमिकी अभियुक्त विकाश तुरी और धनंजय ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
ट्रेन से कट कर एक की हुई मौत
पाकुड़/संवाददाता। जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसमा फाटक के पास रेल ट्रेन से कट कर एक 35 वर्षीय पुरुष की मौत हो गई। जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। वहीं खबर मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस अज्ञात शव की पहचान में जुटी हुई है।
गुरु गोष्ठी में कई बिंदुओं पर हुई चर्चा
हिरणपुर/संवाददाता। प्रखंड संसाधन केंद्र हिरणपुर में सोमवार को मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया। जहां मुख्य रूप से प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मोफीक आलम मौजूद रहे। आयोजित गुरु गोष्ठी में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के दर्जनों प्रधान शिक्षक शामिल हुए। कई विषयों पर चर्चा की गई। जिसमें यू-डायस 2024-25, अपर आईडी, एमडीएम एवं एनीमिया का प्रतिवेदन, अवशेष चावल राशि एवं एसएमएस पर चर्चा की गई। इसके अलावा प्रयास कार्यक्रम, ई-कल्याण, पुस्तक वितरण, शौचालय, पेयजल आदि को लेकर चर्चा की गई। वहीं कक्षा आठवीं की परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीयन, परख सर्वेक्षण आदि की सूची बनाने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा भी कई मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। मौके पर बीपीओ किशन भगत, प्रधानाध्यापक दैतवादीन पांडेय, दीपक साहा सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन ने निकाली रैली
पाकुड़/संवाददाता। ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन पाकुड़ शाखा की ओर से आगामी चुनाव के मद्देनजर रैली निकाली गई। यूनियन परिसर शाखा से होकर प्लेटफॉर्म नंबर वन होते हुए पाकुड़ यार्ड तक गई। पाकुड़ यार्ड में सभी एकजुट होकर इंकलाब जिंदाबाद का नारा बुलंद किया एवं आगामी 4,5, 6 दिसंबर को होने वाले यूनियन चुनाव में ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के गाईता छाप पर मोहर लगा कर ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के उम्मीदवारों को जीताने का आह्वान किया। इस अवसर पर ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन पाकुड़ शाखा के सचिव संजय ओझा ने शाखा द्वारा किए गए कर्मचारी हित में कार्यों की व्याख्या करते हुए कर्मचारियों से अपील की। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष अखिलेश कुमार चौबे, कार्यकारी अध्यक्ष कलीम अंसारी, अमर कुमार मल्होत्रा, कुंदन कुमार सिंह सहित सैकड़ों रेलवे कर्मचारी सक्रिय दिखे।
पशु चिकित्सालय में हुई चोरी
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय में चोरों का तांडव बढ़ गया है। आए दिन घरों, सरकारी कार्यालय व खड़े वाहनों को निशाना बनाया जा रहा है। वहीं चोर इतने शातिर हैं कि पुलिस के हाथ नहीं लग रहे। विगत 25 नवंबर को साहिबगंज-गोविंदपुर स्टेट हाइवे पर स्थित रोडगो गांव के समीप पशु चिकित्सालय में चोरों ने खिड़की तोड़ कर कार्यालय में घुस कर दो सरकारी बाइक, कंप्यूटर, टेबुल व रजिस्टर समेत लगभग 50 हजार का सामान चोरी कर लेने का केस डॉ. अभिषेक यादव ने थाने में दर्ज कराया है। चिकित्सक ने बताया कि 25 नवंबर की रात्रि चोरों ने खिड़की तोड़ कर कमरे में प्रवेश कर सामने गेट का ताला तोड़ कर सभी सामान आराम से निकाल कर ले गया। 26 नवंबर को जब पशु चिकित्सालय के कर्मी ऑफिस आकर पहुंचे तो गेट खुला देख कर अचंभित रह गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। चोरी किये गए दोनों बाइक खराब पड़ा हुआ था। जिसका उपयोग भी नहीं हो रहा था। इसके पूर्व रवि मंडल के घर से साइकिल और छड़ चोरी हुई। जबकि शंकर प्रमाणिक के घर के सामने खड़े ट्रक का बैट्री व डीजल चोरी हो चुकी है। चोरी की घटना में स्थानीय छोटे-छोटे बच्चे व युवक शामिल हैं जो दिनभर इधर-उधर कार्य करने के पश्चात रात के अंधेरे में चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। चोरी की घटना में शामिल युवक नशे का शिकार है। पुलिस का कहना है कि पशु चिकित्सालय में चोरी की घटना का आवेदन मिला है। छानबीन की जा रही है।
नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन
महेशपुर/संवाददाता।लायंस क्लब मुरारोई के बैनर तले सोमवार को प्रखंड मुख्यालय के प्लस टू हाईस्कूल में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जांच शिविर में विद्यालय के लगभग 400 छात्र-छात्राओं की जांच की गई। सभी बच्चों की जांच क्लब के डॉ. राजेश शुक्ला, संतोष चोर्डस, बाबूलाल अग्रवाल एवं डॉ. प्रताप बेरा ने बारी-बारी से किया। लायंस क्लब के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने लोगों को आंखों की देखभाल पर विशेष ध्यान देने की जरूरत बताया और कहा कि क्लब की ओर से नि:शुल्क नेत्र जांच एवं अन्य जांच शिविर का आयोजन विशेष तौर पर किया जाएगा ताकि क्लब की ओर से जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाया जा सके। बताया कि हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा हमारी आंख है। मौके पर क्लब के पुष्पेंदु दास, दिलीप पिपरा, आलम मेलिता समेत क्लब के अन्य सदस्य मौजूद थे।