देवघर/वरीय संवाददाता। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर के निर्देशानुसार शनिवार को देवघर जिला अंतर्गत आपकी-योजना आपकी-सरकार आपके-द्वार कार्यक्रम के दूसरे दिन देवघर प्रखंड के अंधरीगादर व केनमनकाठी पंचायत, सारवां प्रखंड के नारंगी पंचायत, मोहनपुर प्रखंड के भिखना व झारखण्डी पंचायत, सोनारायठाढ़ी प्रखंड के कुसुमथर, देवीपुर प्रखण्ड के बारवां, सारठ प्रखंड के बसहाटांड़ व बगडबरा पंचायत, पालोजोरी के दुधानी व बसबुटिया पंचायत, मधुपुर प्रखंड के पथलजोर पंचायत, करौं प्रखण्ड के पाथरौल पंचायतों के अलावा मारगोमुण्ड प्रखण्ड के पंदनियां पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी प्रखंडों के पंचायतों में वरीय अधिकारियों के साथ प्रतिनियुक्त नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में आपकी-योजना आपकी-सरकार आपके-द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही कार्यक्रम के दौरान सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर अलग कैम्प लगाया है, ताकि लोगों को आवेदन जमा करने में कोई समस्या न हो। वही मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना, अबुआ आवास योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना व गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को लेकर आमजनों में काफी उत्सुकता देखी गई।
इसके अलावा आपकी-योजना आपकी-सरकार आपके-द्वार कार्यक्रम के दौरान अबुआ आवास योजना, कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, आपूर्ति, पंचायती राज, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मनरेगा, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, कृषि सहकारिता पशुपालन एवं मत्स्य विभाग, राजस्व, ऊर्जा, स्वास्थ्य, जेएसएलपीएस विभागों द्वारा अपना-अपना स्टॉल लगाकर आमजनों को योजनाओं की जानकारी व लाभ से लाभान्वित किया गया। साथ ही आमजनों के समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया। वही वैसे मामले जिनका निष्पादन ऑन द स्पॉट नहीं किया जा सकता उन मामलों को निर्धारित समय सीमा के अंदर निराकरण करते हुए आवेदनकर्ता को सूचित किया जायेगा। टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए जिला स्तर से कार्यक्रम में मिलने वाले आवेदनों व शिकायतों की मॉनिटरिंग की जा रही है। इस हेतु ऑनलाइन सिस्टम के माध्यम से आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान ही रोजाना मिलने वाले आवेदनों व शिकायतों का इंट्री किया जायेगा और जिला स्तर की टीम द्वारा समस्याओं का समाधान व निष्पादन की गति की निगरानी करते हुए उपायुक्त कार्यालय को अवगत कराया जाएगा।
कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के उदेश्य से आमजनों के आवेदन प्राप्त किये गये। वहीं बिरसा सिंचाई कूप, वन अधिकार पट्टा का वितरण, साइकिल वितरण, भूमि से संबंधित मामलों का निपटारा, आयुष्मान कार्ड का वितरण, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, साइकिल वितरण, विभिन्न तरह के प्रमाण पत्र, केसीसी का वितरण सुयोग्य लाभुकों के बीच किया गया।
इसके अलावे आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिला स्तर के अधिकारियों द्वारा सरकार की चल रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से सभी को अवगत कराया गया। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग के योजनाओं को प्रदर्शन करते हुए स्टॉल लगाया गया था, जहां योजनाओं से जुड़ी जानकारी के प्रचार-प्रसार हेतु पंपलेट का वितरण भी लोगों के बीच किया गया और योजनाओं का लाभ कैसे प्राप्त करें इससे जुड़ी जानकारी प्रसारित की गयी।
सेवानिवृत होने पर होने पर अनुसेवक को दी गयी विदाई
देवघर/वरीय संवाददाता। सूचना भवन के सभागार में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला जनसंपर्क कार्यालय में कार्यरत अनुसेवक रामनिवास सिंह को सेवानिवृति होने पर सम्मानित करते हुए विदाई दी गयी।
इसके अलावा इस अवसर पर जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी श्री भारती ने सेवानिवृत अनुसेवक रामनिवास सिंह के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ढेर सारी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सभी ने उन्हें भावभीनी विदाई दी साथ ही उनके बेहतर कल और स्वस्थ रहने की कामना की गई। मौके पर सहायक जन सम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, लेखापाल विक्रमजीत, कम्प्यूटर ऑपरेटर उपेन्द्र सिंह, अनुसेवक राज किशोर पंडित, सफाई कर्मी राज कुमार राम व विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि, जिला स्तर के कर्मीगण आदि उपस्थित थे।
कोलकाता घटना पर महिला अधिवक्ताओं ने की विचार गोष्ठी
जसीडीह/संवाददाता। देवघर जिला अधिवक्ता संघ की महिला अधिवक्ताओं ने शनिवार को एक विचार गोष्ठी का आयोजन कर कोलकाता में घटित दुष्कर्म घटना का विरोध किया। विचार गोष्ठी में महिला अधिवक्ताओं ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के 77 वर्ष बीत जाने के बाद भी महिलाओं को लैंगिक विषमता के आधार पर पीड़ित होना पड़ता है। इतना ही नहीं जब डॉक्टर जैसी पढ़ी-लिखी महिला पुरुषों से बराबरी का दर्जा रखती है। उसके बाद भी उनका दैहिक शोषण और हत्या करना अपने आप में एक दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है। महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित कानून भी काफी निर्बल है और घरेलू हिंसा की घटनाएं लगातार होती रहती है। महिलाओं के कार्य स्थल पर सुरक्षा के लिए सरकार पूर्ण व्यवस्था करें और ऐसे किसी भी व्यक्ति को जो महिलाओं के साथ इस तरह का पशुवत व्यवहार करते हैं उनके साथ कड़ी से कड़ी कार्रवाई सरकार द्वारा की जाए। गोष्ठी में करुणा सिंह, सुचित्रा झा, प्रीतम मिश्रा, बेबी रानी, रामामी मिश्रा, रूबी द्वारी झा, शिखा चटर्जी, रेणु झा आदि महिला अधिवक्ता उपस्थित थीं।
चितरा कोलियरी के तीन ईसीएल कर्मचारी हुए सेवानिवृत
चितरा/संवाददाता। एसपी माइंस चितरा कोलियरी में शनिवार को तीन इसीएल कर्मचारी सेवानिवृत हुए । इस अवसर पर कोलियरी के क्षेत्रीय कार्यालय स्थित सभागार में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान सेवानिवृत कोलियरी कर्मचारियों को अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा माला पहनाकर एवं स्मृति चिह्न व छाता, घड़ी देकर सम्मान किया गया। साथ ही भावभीनी विदाई दी गई। सेवानिवृत होने वालों में लोडिंग इंस्पेक्टर निरंतर राम मिश्रा, डंपर ऑपरेटर विष्णु दास, टेंडल दशरथ रजवार शामिल थे। मौके पर अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी ने कहा कि चितरा कोलियरी में लंबे समय तक आप सभी अभूतपूर्व योगदान दिया। जिसे इसीएल परिवार याद रखेगी। उन्होंने कहा कि सभी स्वस्थ जीवन मंगल कामना भी की। मौके पर संतोष कुमार पधान क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक, डॉ ताराकांत मिश्रा मुख्य प्रबंधक कार्मिक, विनय कुमार शर्मा सहायक प्रबंधक कार्मिक, शेफर्ड मुर्मू, सेल्स मैनेजर, राजीव कुमार सिंह, परशुराम मरांडी, श्रीकांत किस्कू, शिवा हेम्ब्रम, फुलमनी मरांडी, अशोक कुमार मंडल, मुकेश कुमार झा सहित अन्य उपस्थित थे। वहीं मंच संचालन वरिष्ठ निजी सहायक अनवर हुसैन ने किया।
इधर, एसपी माइंस चितरा कोलियरी में शनिवार को गिरजा कांटा के समक्ष विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें लोडिंग इंस्पेक्टर निरंतर राम मिश्रा के सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान मौके पर एस मुर्मू विक्रय पदाधिकारी, रुपेश मिश्रा सिक्योरिटी इंस्पेक्टर अशोक चौधरी, राम मोहन चौधरी, सत्यनारायण राय, राजेश राय, पप्पू भोक्ता ,ललित मिश्रा,संदीप शंकर, उदय सिंह, धर्मेंद्र राय, बम शंकर तिवारी, रोशन तिवारी, नीरज राय, नवल सिंह, राकेश चौधरी, मनोज भोक्ता, भुवन दास, संदीप राय, बैद्यनाथ महतो सहित अन्य उपस्थित हुए।
शिविर में विभिन्न योजना के 400 लाभुकों ने दिया आवेदन
मधुपुर/संवाददाता। अनुमंडल के करौं प्रखंड मुख्यालय स्थित पाथरोल मध्य विद्यालय में शनिवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मंत्री प्रतिनिधि गुलाम असरफ अंसारी उर्फ राजू के अध्यक्षता में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। शिविर में सैकड़ों लोगों एवं महिलाओं ने पहुंचकर कर झारखंड सरकार द्वारा चल रहे योजनाओं का लाभ पाने के लिए आवेदन जमा किया। झारखंड सरकार द्वारा संचालित योजना में सावित्री बाई फुले में 32 आवेदन, गुरुजी क्रेडिट कार्ड 2, पशुपालन विभाग 6, केसीसी 1 जॉब कार्ड 50 मईया सम्मान योजना में 29.सर्वजन पेंशन योजना 30, भू राजस्व विभाग में 3, 400 आवेदन कुल प्राप्त हुए। मौके पर उपस्थित जिप सदस्य प्रतिनिधि बलबीर राय, मुखिया बद्री नारायण साह, बीपीओ संदीप मोदी, शहाबुद्दीन अंसारी, जितेंद्र प्रसाद यादव, नित्यानंद यादव, रिंकू कुमार, अमरेश झा, अखिलेश मुर्मू, अरविंद कुमार सिंह आदि मौजूद थे।
ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा
जसीडीह/संवाददाता। जसीडीह रेलवे स्टेशन परिसर स्थित एम एफसी बिल्डिंग के समीप शनिवार को ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन की बैठक ब्रांच अध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य रूप से यूनियन के केंद्रीय नेता अनिल राय उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लागू की गई यूपीएस को किसी भी कीमत पर हम कर्मचारियों के हित में स्वीकार नहीं करेंगे। हर हाल में ओपीएस ही चाहिए और जब-तक हम कर्मचारियों को ओपीएस नहीं मिलता तब तक ओपीएस की लड़ाई जारी रहेगी। साथ ही कहा कि दिसंबर में होने वाली यूनियन के मान्यता प्राप्त चुनाव में सोच समझ कर अपनी वोट करें। उसी यूनियन को वोट करें जो आपके लिए शुरू से आजतक संघर्ष करता रहा है। वहीं बलदेव महतो ने बैठक के उद्देश्य की चर्चा कर रेलवे कर्मचारियों विभिन्न समस्याओं पर प्रकाश डाला। ब्रांच के संयुक्त सचिव अखिलेश कुमार ने यूनियन की महत्ता और उसकी आवश्यकता एवं मजबूती के लिए कर्मचारियों का आह्वान किया। जबकि संगठन पदाधिकारियों में विभूति कुमार, वकील यादव, नंदन पासवान, एस पांडेय, विक्रम प्रकाश, धर्मेंद्र कुमार, गौरीशंकर, काजल कुमार मांझी, आलोक कुमार,राजा मुराद, बबलू चौधरी, प्रदीप कुमार दास, सुजीत कुमार, प्रियदर्शी, राजीव कुमार पांडेय, ब्रजेश कुमार, राजेश कुमार आदि ने विचार व्यक्त किए। इस दौरान सर्वसम्मति से छह प्रस्ताव पर सहमति बनी।
शिवराज ने आदिवासी महिलाओं का किया वंदन
देवघर/नगर संवाददाता। केंद्रीय कृषि मंत्री सह भाजपा के झारखंड चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान शनिवार को देवघर पहुंचे। जहां भाजपा की ओर से गर्मजोशी के साथ एयरपोर्ट से लेकर बाबा मंदिर व कार्यक्रम स्थल तक स्वागत किया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अपने भव्य स्वागत से लबरेज केंद्रीय मंत्री गदगद दिख रहे थे। इसी सिलसिले में जब वह जसीडीह स्थित एक्सक्लूसिव गार्डन में आयोजित भाजपा की जिला कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने पहुंचे तो उनके स्वागत में आदिवासी महिलाओं द्वारा परंपरागत तरीके से किया गया। साथ ही गेट से मंदार की थाप पर नृत्य करते हुए लोटा पानी के साथ बैठक स्थल तक पहुंचा। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता उनका स्वागत करने के लिए उमड़े पड़े तो उनके स्वागत में आगे-आगे चल रही आदिवासी महिलाओं का दंगल अलग हो गया। इस बीच उनका ध्यान आदिवासी महिलाओं की ओर गया और उन्होंने स्थानीय विधायक नारायण दास को उस दंगल में शामिल महिला पुरुषों को बुलाने को कहा। कुछ देर बाद जब महिलाएं वही खड़ी रही तो केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद उन तक पहुंचे और टीका लगाकर उनका वंदन व अभिनंदन किया। इसके बाद ही वह बैठक स्थल की ओर प्रस्थान कर गए। शिवराज सिंह के इस अनोखे अंदाज से आदिवासी महिलाएं गदगद दिख रही थी और लोग उनकी इस सादगी चर्चा करते नहीं थक रहे थे।
केनमनकाठी और अंधरीगादर पंचायत में लगा शिविर
जसीडीह/संवाददाता। झारखंड सरकार के दिशा निर्देश पर जिला प्रशासन ने आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर शनिवार को देवघर प्रखंड के केनमनकाठी एवं अंधरीगादर पंचायत भवन में शिविर लगाकर ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ मुहैया कराया। इस दौरान 1198 अवुआ आवास के आवेदन प्राप्त हुए, आय प्रमाण पत्र के 18, जाति प्रमाण पत्र के 18, मनरेगा जॉब कार्ड के लिए 17, पेंशन के लिए 78, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के लिए 32, पशुधन विकास के लिए 78, राशन कार्ड में संशोधन के लिए 85, आवेदन प्राप्त हुए। कुल मिलाकर 1777 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें 130 आवेदन का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया। वहीं जेएसएलपीएस की दीदी को 450000 का चेक एवं 15 दीदी को आई कार्ड का वितरण किया गया। पांच वृद्धा पेंशन एवं एक विकलांग पेंशन का भी वितरण ऑन द स्पॉट किया गया। मौके पर प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष गुलाब यादव, उपाध्यक्ष विपिन यादव, प्रखंड सहकारिता प्रचार पदाधिकारी कमलेश कुमार झा, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक शशांक शेखर, लक्ष्मी नारायण राउत, आशीष रंजन, सोनल, बेबी, माधुरी कुमारी, रामाधार सिंह, ऋषिकांत राय, साजन पांडेय, सुनील कुमार, राहुल कुमार, उमेश, प्रदीप, राजा शशिकांत पाठक, अजय कुमार, सुधांशु कुमार, वीपेश कुमार, इमरान अंसारी, डॉक्टर धरनी धर मंडल, सीएचसी जसीडीह के चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों सहित काफी संख्या में ग्रामीण महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित थे।
झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष ने सीएस को लिखा पत्र
- आठ दिन के अंदर समस्या का समाधान नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी
देवघर/नगर संवाददाता। शनिवार को झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र द्वारा सिविल सर्जन देवघर को पत्र लिखकर वेतन भुगतान सहित कर्मचारियों के समस्याओं के समाधान की मांग की। साथ ही समस्याओं का समाधान नहीं होने पर आंदोलन करने की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि सिविल सर्जन कार्यालय के स्थानांतरित लिपिकों से कर्मचारी हित तथा जनहित से जुड़े महत्वपूर्ण संचिकाओं का प्रभार प्रतिस्थानी को अविलंब सौपना सुनिश्चित किया जाए ताकि वेतन भुगतान सहित कर्मचारियों के समस्याओं का ससमय समाधान हो सके। कोई भी स्थानांतरित कर्मचारी पुराने कार्यालय में काम नहीं करेंगे यह सुनिश्चित हो। साथ ही यह नियम सिविल सर्जन कार्यालय सहित सभी पर लागू हो। दिसंबर 2025 में सेवानिवृत होने वाली एएनएम उषा शर्मा का स्थानांतरण पालोजोरी के जिस उपकेंद्र में किया गया है वहां एक स्वीकृत पद के खिलाफ दो एएनएम का पदस्थापन किया जाना समझौते के खिलाफ है। इससे उनके वेतन भुगतान में परेशानी होगी। पूनम कुमारी एएनएम का स्थानांतरण चौधरी नवाडीह पालोजोरी किया गया है, लेकिन सिविल सर्जन के आदेश के विपरीत प्रभारी द्वारा उनका पदस्थापन कुंजबोना पालोजोरी किया गया है। इधर सभी में सुधार किया जाए। जबकि कल्याणी कुमारी का एएनएम का स्थानांतरण प्रशासनिक दृष्टिकोण दर्शाते हुए किया गया है, जबकि उन पर कोई आरोप या कार्रवाई नहीं हुई है। इनके स्थानांतरण से प्रशासनिक दृष्टिकोण हटाया जाय। सिविल सर्जन के निर्देश पर कई कर्मचारियों द्वारा बार बार अभ्यावेदन देने के बाद भी कई कर्मचारियों का स्थानांतरण अन्यत्र कर दिया गया है, यह समझौते के खिलाफ है। उनके आवेदन पर पुनर्विचार किया जाय। सभी समस्याएं नियम संगत और समझौते तथा व्हाट्सएप पर हुए वार्ता के अनुरूप है। आठ दिनों में उपरोक्त समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो संघ धरना प्रदर्शन को बाध्य होगा।
हड़ताली कर्मियों ने आंदोलन के नौवें दिन ननि कार्यालय के गेट को किया जाम
- सरकार सार्थक वार्ता की पहल करे नहीं तो करना होगा कर्मचारियों के आक्रोश का सामना : संजय
देवघर/नगर संवाददाता। छह सूत्री मांगों को लेकर झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन के बैनर तले देवघर नगर निगम कर्मी आज नौवें दिन हड़ताल पर रहे। मौके पर हड़ताली कर्मियों ने फेडरेशन के अध्यक्ष संजय मंडल के नेतृत्व में नगर निगम कार्यालय के गेट पर धरना दिया। मौके पर संजय मंडल ने कहा कि झारखंड सरकार कुंभकरणी निद्रा में सोई हुई है। पूरे राज्य में चलने वाली राज्यव्यापी हड़ताल सरकार के इस उदासीन रवैया के कारण अब कर्मचारी आक्रोशित हो रहे हैं। देवघर नगर निगम सह संथाल प्रगना प्रमंडल के अध्यक्ष संजय मंडल ने बताया है कि सरकार जब तक कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं कर देती हड़ताल चलता रहेगा। साथी ही हड़ताल को लेकर विधायक व सांसद ने कभी सुधी लेने की नहीं सोची। चुकी नगर निगम कर्मचारी ज्यादातर दलित समाज से आते हैं। जनप्रतिनिधियों को भी आने वाले विधानसभा चुनाव में विरोध का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकार अभी भी समय निकाल करके कर्मचारी हित में निर्णय ले ताकि आने वाला समय में और विकट समस्या उत्पन्न ना हो। आज शहर की स्थिति बद से बदत्तर हो गया है। जिस तरह से शहर में गंदगी फैल रहा है अगर सरकार ध्यान नहीं देगी तो अब शहर में महामारी का महामारी फैल जाएंगी। फेडरेशन झारखंड सरकार से अपील करती है कि जल्द कर्मचारियों के हित में फैसला ले ताकि कर्मचारी पुन: शहर के सफाई व्यवस्था में लग जाए। मौके पर प्रधान सहयक प्रकाश भरद्वाज, टैक्स दरोगा जय संकर शाह, नीरज राउत, रवि झा, शंकर चक्रवर्ती, संतोष पांडेय, प्रभु शंकर फलाहारी, नरेश राम, दीपेन्द्र मिश्रा, सुमन प्रसाद, अजय प्रसाद, प्रकाश झा, दीपक राउत, बिक्रम राम सुपर्य, मनोज गुप्ता, सदाशिव जजवाड़े, स्तन रमानी, लालन यादव, कर्मवीर बर्मा, रोशन राम, बिरजू राम, प्रदीप राम, सुनील राम, संदीप राम, कालो झा, पापु ढपरा, बीवीसन राम, सूरज दयाल, किसन राम, सुनील महो, रवीन्द्र वर्मा, विक्की रमानी, चंद्र किशोर झा सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।
युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
मधुपुर/संवाददाता। स्थानीय एक मोहल्ले की रहने वाली युवती ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना शनिवार दोपहर की है। मृतका कॉलेज की छात्रा थी। इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मृतका के घर पहुंची। पुलिस ने बताया युवती मानसिक रूप से प्रताड़ित होकर आत्महत्या की है या किसी युवक ने उसे आत्महत्या के लिए प्रेरित किया है। यह जांच का विषय है। परिवार वालों ने एक युवक पर छात्रा को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस इंस्पेक्टर इंचार्ज सतीश कुमार गोराई ने बताया कि परिवार वाले जो लिखकर देंगे उसी के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस सभी बिंदु पर बारिकी से जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर घटना की जांच कर रही है। रविवार को शव का पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेजा जाएगा। घटना के बाद परिवार में शोक की लहर है।