कुमारधुबी। आसनसोल। संवाददाता। कुमारधुबी ओपी क्षेत्र अंतर्गत बागानधौड़ा में रविवार की रात पत्थरबाजी करते ग्रामीणों ने एक ही परिवार के 5 लोगों को रंगे हाथ पकड़ कर कुमारधुबी पुलिस के हवाले किया। वहीं स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन ये लोग पत्थरबाजी कर क्षेत्र का माहौल बिगड़ने का काम करता है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि कई वर्षों से आए दिन छत से पत्थर दूसरे घर में फेंका करते थे जिससे क्षेत्र का माहौल खराब हो सके।
वही इस घटना को अंजाम देने के लिए रविवार की रात करीब 9 बजे रिंकू पांडे अपने बेटों के साथ छत पर पत्थर फेंक रहा था। इसी दौरान वहां स्थानीय ग्रामीणों ने देख लिया और रंगे हाथ पकड़ लिया। इस घटना की सूचना कुमारधुबी पुलिस को दी। इधर सूचना मिलते ही कुमारधुबी पुलिस मौके पर पहुंची और पांचों लोगों को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया, जिसमें समीर महादेवन पांडे, रिंकू पांडे, इसान पांडे, बड़का बाबू पांडे, नानू पांडे को पुलिस पकड़ कर थाने ले आई।
स्थानीय ग्रामीणों ने यह भी कहा कि बीते कई माह पहले इन लोगों के द्वारा पत्थर मारे जाने के कारण 9 साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। साथ ही, 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसकी शिकायत धनबाद एसएसपी को दी गई थी लेकिन उन लोगों के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं होने कारण इन लोगों का मनोबल बढ़ा हुआ था। जिसे आए दिन यह लोग छत पर से पत्थरबाजी किया करते थे। वहीं कुमारधुबी पुलिस का कहना है कि माहौल बिगाड़ने कारण 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
कोयला गुणवत्ता जागरूकता पखवाड़ा को एसपी माइंस क्षेत्र में सही ढंग से हो रहा पालन
पांडवेश्वर। आसनसोल। संवाददाता। ईसीएल में पंद्रह दिनों तक चलने वाला कोयला गुणवता जागरूकता पखवाड़ा के तहत सभी क्षेत्रों में कोयला की गुणवत्ता को लेकर श्रमिको और अधिकारियों को जागरूक किया जा रहा है। एसपी माइंस क्षेत्र के महाप्रबंधक एके आनंद ने कोयला की गुणवत्ता से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करने की बात कही है। उन्होंने साफ शब्दो में अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि एसपी माइंस क्षेत्र के खदानों से उच्च गुणवत्ता वाली कोयला को ही उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराया जाय, अगर कोई भी उपभोक्ता कोयला को देखना चाहता है तो उसे कोयला को दिखलाया जाय और कोयले की गुणवत्ता को समझाने के बाद उसको खरीदने के लिए कहा जाय। उपभोक्ताओं को लेकर कोयला साइडिंग और कोयला फेस तक ले जाकर कोयला की गुणवत्ता को दिखलाएं जहां उपभोक्ताओं और खरीदारों ने कोयला की गुणवत्ता देखकर संतोष प्रकट करे। सात जून से 22 जून तक चलने वाले कोयला गुणवत्ता जागरूकता पखवाड़ा को सफल बनाने में एसपी माइंस क्षेत्र के सभी कर्मी और अधिकारी सक्रिय हो गए हैं। चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में एसपी माइंस को दो मिलियन टन कोयला उत्पादन करने का लक्ष्य मिला है, जिसको पूरा करने के लिए महाप्रबंधक एके आनंद के नेतृत्व में टीम लग गई है।
भाजयुमो कार्यकारिणी की बैठक में निरसा विधायक रही मौजूद
कुमारधुबी। आसनसोल। संवाददाता। भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकारिणी की बैठक रविवार की शाम को एग्यारकुंड स्थित निकुंभ मेंशन में स्व. पंडित दीनदयाल व स्व. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में निरसा विधायक अर्पणा सेन गुप्ता तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में भूपेन्द्र सिंह उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता सह संचालन मंडल के अध्यक्ष शशि कांत दुबे ने किया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 9 साल के कार्यकाल के विषयों पर चर्चा की गई। वहीं निरसा विधायक अर्पणा सिंह गुप्ता ने कहा कि आज हम लोग एक जगह बैठ रहे हैं भीड़ भाड़ वाले जगह में जा रहे हैं, एक साथ काम कर रहे हैं तो यह सिर्फ प्रधानमंत्री का ही देन है कि हम लोग सुरक्षित हैं। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश द्वारा हर 3 महीने पर कार्यकारिणी की बैठक करनी पड़ती है। प्रदेश से जितने भी प्रोग्राम हम लोगों के लिए आते हैं उसमें मंडल अध्यक्ष युवा के द्वारा युवा मोर्चा के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। आने वाले समय में लाभार्थी सम्मेलन, नूतन मतदाता सम्मेलन, ऑनलाइन क्विज, बाइक रैली तथा संयुक्त मोर्चा सम्मेलन को सफल बनाने पर चर्चा की गई। इस मौके पर राम फल पंडित, रंजित मोदी, विजय प्रताप, मुकेश दास, पंकज सिंह, छोटन, अंकित साव, धीरज पांडे, राहुल, दीपक, बीरेंद्र, अंकित, पवन, तनु, रानी सिंह, विकास, रणविजय, मुन्ना साव, कमल, गुड्डू, अरबिंद, माधव, उज्ज्वल, रवि, रामजी, राजू, पलास बोस, दिनेश बारी, कारण साव, बीरेंद्र नोनिया, सोनू रजक, सोनू शर्मा, कंचन, आनंद, राजकुमार, सुमन सिंह, धीरज, जितेंद्र रजक, दीपक पासवान सहित सैकड़ों युवा कार्यकर्ता शामिल हुए।