-अब तक 10 बार कांग्रेस ने लहराया जीत का परचम
-भाजपा दो बार और झामुमो एक ही बार खोल पायी अपना खाता
राहुल कुमार कुशवाहा
बरहरवा। संवाददाता। राजमहल लोकसभा का पाकुड़ विधानसभा सीट पूर्व से ही कांग्रेस का गढ़ रहा है। अगर 1962, 1967, 1980, 1990, 1995 व 2009 के चुनाव को छोड़ दिया जाए तो यहां सर्वाधिक 10 बार कांग्रेस ने जीत हासिल की है। झारखंड गठन के बाद भी यहां दो बार 2000 व 2005 के चुनाव में लगातार कांग्रेस ने परचम लहराया। फिर 2009 के चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा। पुन: 2014 व 2019 के चुनाव में लगातार आलमगीर आलम कांग्रेस के सिंबल पर जीत हासिल की। झारखंड गठन के बाद 2005 में हुए चुनाव में कांग्रेस के आलमगीर आलम को 71,736 मत मिले थे। जबकि भाजपा के बेणी गुप्ता को 46,000 मत ही मिल सका था। 2009 के चुनाव में कांग्रेस के आलमगीर आलम को पराजय का सामना करना पड़ा। इस चुनाव में झामुमो प्रत्याशी रहे अकील अख्तर को 62,246 मत मिला था। जबकि कांग्रेस के आलमगीर आलम को 56,570 वोट ही मिला था। वहीं भाजपा के संजीव गुप्ता को महज 29,748 मत ही मिला था। जबकि 2014 के चुनाव में पुन: कांग्रेस के आलमगीर आलम ने 83,338 मत लाकर जीत हासिल की। इस चुनाव में झामुमो के अकील अख्तर को 65,272 व भाजपा के रंजू तिवारी को 64,479 मत मिला था। पुन: 2019 के चुनाव में भी कांग्रेस के आलमगीर ने भाजपा के वेणी प्रसाद गुप्ता को 65,108 मतों से हराकर जीत हासिल की थी। इस तरह आलमगीर आलम अब तक चार बार पाकुड़ के विधायक बने थे।
भाजपा दो बार ही जमा पायी कब्जा
पाकुड़ विधानसभा सीट पर एकीकृत बिहार में 1990 व 1995 के चुनाव में ही भाजपा अपना झंडा लहरा सकी। 1990 के चुनाव में भाजपा के बेणी गुप्ता ने कांग्रेस के हाजी एनुल हक को पराजित किया था। जबकि 1995 के चुनाव में बेनी गुप्ता ने कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे हाजी एनुल के भतीजा आलमगीर आलम को हराया था। हालांकि इसके बाद कभी भी भाजपा अपना परचम नहीं लहरा पाई। वहीं झामुमो इस सीट पर सिर्फ एक ही बार अपना खाता खोल पाई है।
कब किस की हुई जीत
वर्ष- पार्टी – प्रत्याशी
1951-कांग्रेस-रानी ज्योतिर्मय
1957-कांग्रेस-रानी ज्योतिर्मय
1962-जेपी-पीसी पांडेय
1967-बीजेएस-बीएन झा
1969-कांग्रेस-एसएम जाफर अली
1972-कांग्रेस-एसएम जाफर अली
1977-कांग्रेस- हाजी एनुल हक
1980-सीपीएम-अब्दुल हाकिम
1985-कांग्रेस-हाजी एनुल हक
1990-भाजपा-बेणी प्रसाद गुप्ता
1995-भाजपा-बेणी प्रसाद गुप्ता
2000-कांग्रेस-आलमगीर आलम
2005-कांग्रेस-आलमगीर आलम
2009- झामुमो-अकील अख्तर
2014-कांग्रेस-आलमगीर आलम
2019-कांग्रेस-आलमगीर आलम
अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस को पूरी तरह सतर्क व संवेदनशील रहने की जरूरत : एसपी
-विधानसभा चुनाव को लेकर पदाधिकारियों के साथ की बैठक
साहिबगंज। संवाददाता। पुलिस लाइन स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय कक्ष में शनिवार को एसपी अमित कुमार सिंह ने विधानसभा चुनाव को लेकर पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि चुनाव और अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस को पूरी तरह सतर्क व संवेदनशील रहने की जरूरत है। किसी भी हाल में कोताही नहीं बरतें। एसपी ने विधानसभा चुनाव को लेकर एरिया डोमिनेशन, फ्लैग मार्च, बूथों की स्थिति, चेकनाका में प्रतिनियुक्ति, इलाकों में गश्ती, वारंटियों व आरोपियों की गिरफ्तारी, अब तक हुई कार्रवाई की समीक्षा की। पुलिस पदाधिकारियों को अपराधियों की लिस्ट बना कर उन्हें गिरफ्तार करने एवं संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर व्यापक सुरक्षा प्रबंध का निर्देश दिया। साथ ही नशा उत्पादों पर रोक लगाने, बाइक की चोरी व घरों में चोरी पर रोक लगाने, रात्रि गश्ती पर विशेष फोकस करने, गश्ती के दौरान संदिग्ध लोगों की जांच करने, चौक, चौराहों व सन्नाटों में बेवजह खड़े लोगों से पूछताछ करने, हर गली-मोहल्लों में पेट्रोलिंग करने, लंबित कांडों का जल्द से जल्द निष्पादन करने, लाल वारंटियों को गिरफ्तार करने, सुचारू रूप से वाहन जांच अभियान चलाने, अवैध लॉटरी, जुआ के अड्डे व गांजे जैसे अवैध कारोबार पर नकेल कसने का निर्देश दिया। उन्होंने थाना प्रभारियों को सूचना तंत्र मजबूत करने का निर्देश दिया। एसपी ने कई पार्टी के प्रत्याशियों के नामांकन, चुनावी सभा, आवागमन व्यवस्था, हैलीपेड सुरक्षा को लेकर भी कई दिशा-निर्देश दिया। एसपी ने आगामी पर्व-त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी कई निर्देश दिया। मौके पर डीएसपी, एसडीपीओ सहित कई इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी मौजूद थे।
पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को प्रशिक्षण
साहिबगंज। संवाददाता। विधानसभा चुनाव-2024 के परिप्रेक्ष्य में समाहरणालय स्थित सिद्धू-कान्हू सभागार में पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक प्रभात कुमार सिंह ने आदर्श आचार संहिता, मतदान दिवस, मतदाता कतार प्रबंधन, 100 मीटर और 200 मीटर का महत्व, पोल सामग्री जमा करना, डाक मतपत्र फॉर्म 12 में आवेदन एवं मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी।
स्वीप के तहत मतदाता जागरुकता कार्यक्रम
बरहरवा। संवाददाता। स्वीप कोषांग के तहत बरहरवा प्रखंड में विधानसभा चुनाव-2024 के लिए मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बड़ा सोनाकर पंचायत के बूथ नंबर-145 में ग्रामीणों को मतदाता जागरुकता की शपथ दिलाई गई। वहीं रैली निकाल ग्रामीणों को 20 नवंबर को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। ग्रामीणों को सी-वीजिल एप की जानकारी दी गयी। बंगाली व संथाली भाषाओं में स्थानीय ग्रामीणों को जागरुक किया गया।
डीसी ने की खाद्य आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक
साहिबगंज। संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में खाद्य आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में खाद्य आपूर्ति के कायों की समीक्षा क्रमबद्ध रूप से गई एवं आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए। डीसी ने जीपीएस के माध्यम से सभी वाहन का लाइव लोकेशन की जांच करने का निर्देश दिया। वहीं सभी खाद्य ट्रांसपोर्ट के चालकों का लाइसेंस एवं वाहनों का फिटनेस की जांच कर खाद्य गोदामों में आगत-निर्गत रोस्टर पंजी तैयार करने का निर्देश दिया। मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुनू कुमार मिश्रा एवं सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उपस्थित थे।
बांझी स्वास्थ्य उपकेंद्र में मोबाइल टॉर्च जला कर हो रहा इलाज
बोरियो। संवाददाता। बांझी स्वास्थ्य उपकेंद्र में पिछले एक महीने से सोलर सिस्टम खराब होने से बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। पंचायत समिति सदस्य अमन कुमार ने बताया कि इनवर्टर खराब होने से मरीजों का मोबाइल का टॉर्च जलाकर इलाज किया जा रहा है। इधर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सलखुचंद्र हांसदा ने बताया कि सोलर सिस्टम ठीक कराने के लिए इंजीनियर से बात की गई है। जेनरेटर के लिए भी तेल उपलब्ध करा दिया गया है। मरीजों के इलाज में अब दिक्कत नहीं होगी।
विधानसभा चुनाव-2024
-रविवार के बाद नामांकन को बचेंगे दो दिन
-22 अक्टूबर को अधिसूचना के बाद अब तक तीन विस से कुल 30 अभ्यर्थियों ने नामांकन प्रपत्र खरीदा
-पांच दिनों में अब तक मात्र 10 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन
रब नवाज आलम
साहिबगंज। संवाददाता। विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे व अंतिम चरण की 22 अक्टूबर को जारी हुई अधिसूचना के साथ शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के 05 दिनों में राजमहल, बोरियो व बरहेट विस क्षेत्र से कुल 30 अभ्यर्थियों ने नामांकन प्रपत्र खरीदा है। वहीं अब तक मात्र 10 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है। चुनाव के लिए प्रपत्र खरीदने की मंशा रखने वाले अभ्यर्थियों व प्रपत्र खरीद चुके अभ्यर्थियों के पास नामांकन कराने के लिए रविवार छोड़ मात्र दो दिन शेष बचे हैं। ज्ञात हो कि पहले दिन 22 अक्टूबर को तीनों विस क्षेत्र से 13 अभ्यर्थियों में राजमहल से सद्दाम हुसैन, सुनील यादव, मोतीलाल सरकार, रामेश्वर मंडल, ताजुद्दीन, राशिद खान, बोरियो से लोबिन हेंब्रम, मंडल हांसदा, धनंजय सोरेन, बरहेट से सेबास्टियन हेंब्रम, जोसेफ सोरेन, हेमंत सोरेन, अजय कुमार हेंब्रम ने प्रपत्र खरीदा था। दूसरे दिन 23 अक्टूबर को राजमहल व बोरियो विस से कुल 04 अभ्यर्थियों ने नामांकन प्रपत्र खरीदा था। जिसमें राजमहल से जाकिर हुसैन, अनंत कुमार ओझा, नईम शेख व बोरियो से इनोसेंट सोरेन ने नामांकन प्रपत्र खरीदा था। वहीं तीसरे दिन राजमहल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नंदलाल साह व रणधीर प्रसाद ने नामांकन प्रपत्र खरीदा था। चौथे दिन राजमहल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नीलू देवी, बोरियो से सूर्यनारायण हांसदा, उमेश मड़ैया, पौलुस मुर्मू, मरांग मरांडी, मुकेश सोरेन, अरुण कुमार बेसरा ने प्रपत्र खरीदा था। वहीं बरहेट से थॉमस सोरेन, गमालियल हेंब्रम, रानी हांसदा, दिनेश सोरेन सहित कुल 11 अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा खरीदा था। नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन से अभ्यर्थियों ने नामांकन का सिलसिला शुरू किया। गुरुवार को राजमहल से भाजपा प्रत्याशी अनंत ओझा, झामुमो प्रत्याशी ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा, निर्दल सुनील यादव, बोरियो से झामुमो प्रत्याशी धनंजय सोरेन, बरहेट से झामुमो प्रत्याशी हेमंत सोरेन व निर्दल जोसेफ सोरेन सहित कुल 06 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। वहीं शुक्रवार को राजमहल से निर्दलीय रामेश्वर मंडल, बोरियो से निर्दलीय मंडल हांसदा, भाजपा प्रत्याशी लोबिन हेंब्रम व बरहेट से निर्दलीय सेवास्टियन सहित 4 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। वहीं प्रपत्र खरीदने वाले 20 अभ्यर्थी नामांकन के लिए बाकी हैं।
2019 में 61 अभ्यर्थियों ने खरीदा था नामांकन प्रपत्र
2019 के विधानसभा चुनाव में कुल 61 अभ्यर्थियों ने नामांकन प्रपत्र खरीदा था। बोरियो से 14, बरहेट से 19 व राजमहल से 28 प्रपत्रों की बिक्री हुई थी। इसके बाद बोरियो से 13, बरहेट से 15 व राजमहल से 26 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। वहीं स्क्रूटनी व नाम वापसी प्रक्रिया में बरहेट से नामांकन करने वाले 15 प्रत्याशी में 3 की छंटनी हो गई थी। एक ने भी नाम वापस नहीं लिया था। इससे बरहेट में 12 प्रत्याशी ने चुनाव लड़ा था। राजमहल के 26 प्रत्याशियों में से स्क्रूटनी में एक की छंटनी हो गई थी। जबकि दो ने नाम वापस ले लिया था। कुल 23 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था। वहीं बोरियो विस से नामांकन करने वाले 13 में किसी की छंटनी नहीं हुई थी। जबकि नाम वापसी में 1 ने नाम वापस ले लिया था। जिससे वहां 12 प्रत्याशी ने चुनाव लड़ा था।
डॉ. सूर्यानंद इंटरनेशल सेमिनार में हुए सम्मानित
-वियतनाम के हनोई से लौट बताया अनुभव
साहिबगंज/संवाददाता। शहर के मशहूर होम्योपैथी चिकित्सक वियतनाम की राजधानी हनोई में जर्मन होमियो केयर फार्मास्युटिकल्स के तत्वावधान में आयोजित 05 दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में सम्मानित हुए हैं। उन्हें सेमिनार के आयोजक जर्मन होमियो केयर फार्मास्युटिकल्स के सीईओ सतीश कुमार व वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक सह रिसर्चर डॉक्टर यू एस वर्मा ने सम्मानित किया। वहां से लौटने के बाद डॉ. सूर्यानंद ने बताया कि कॉन्फ्रेंस में उन्होंने होम्योपैथिक का विकास, होम्योपैथिक चिकित्सा के सामने बीमारी के बदलते हुए सिमटोम नए-नए वायरस, बैक्टीरिया एवं मानव शरीर में उत्पन्न हो रहे नए सिमटोम, ग्लोबल वामिंर्ग के कारण अचानक सारे मौसम में बदलाव और उससे उत्पन्न होने वाली नई बीमारियों के ऊपर विस्तृत रूप से अपना मंतव्य रखा। मुख्य अतिथि के रूप में रांची के वरिष्ठ चिकित्सा डॉक्टर यूएस वर्मा ने भी होम्योपैथी और चैलेंजेज पर अपने मंतव्य रखा। अन्य सभी चिकित्सकों ने भी अपने-अपने क्लीनिकल एक्सपीरियंस से अवगत कराया। कांफ्रेंस में देश के अलग-अलग राज्यों से होम्योपैथिक चिकित्सक ने भी शिरकत की थी। कॉन्फ्रेंस में डॉ. अमित कुमार, डॉ प्रभास कुमार, डॉ ओम प्रकाश, डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार, डॉ. बृजेश कुमार सहित कुल 64 डॉक्टर को सम्मानित किया गया।
पाकुड़ से कांग्रेस प्रत्याशी निशात आलम का स्वागत
बरहरवा। संवाददाता। पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की पत्नी सह पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस प्रत्याशी निशात आलम के शनिवार को वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन से बरहरवा रेलवे स्टेशन पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकताअरं व समर्थकों ने उनका स्वगत किया। निशात आलम ने कहा कि क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद से उन्हें कांग्रेस में टिकट दिया है। उन्होंने इसके लिए केंद्रीय व प्रदेश नेतृत्व का भी आभार जताया। कहा कि पाकुड़ से कांग्रेस की जीत होगी और राज्य में फिर से गठबंधन की सरकार बनेगी। महिलाओं का दुख-दर्द सुनने मैदान में आयी हैं। मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष बरकत खान, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष अशोक दास, प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडु, शाहनवाज नासिर, भोला महतो, अब्दुल जब्बार, अनीता साह, मो शफातुल्लाह, दिनेश तुरी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
कार्डधारियों के साथ अभद्र व्यवहार को लेकर विरोध प्रदर्शन
राजमहल। संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत कसवा पंचायत क्षेत्र के इंग्लिश गांव में राशन वितरण व्यवस्था में गड़बड़ी करने एंव कार्डधारियों के साथ अभद्र व्यवहार का आरोप लगाकर शनिवार को लाभुकों ने बांस बल्ला लगाकर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। जिप सदस्य प्रतिनिधि राजेश मंडल ने प्रदर्शन कर रही महिलाओं को समझा बुझाकर शांत करवाया। आरोप है कि जन वितरण दुकानदार सनोका साह के पति जितेंद्र कुमार साह राशन कार्डधारी लाभुकों के साथ अभद्र व्यवहार एवं बराबर गाली-गलौज करता हैं। जानो देवी, शोभा देवी एंव राजू रजक ने बताया कि शनिवार को राशन लेने गईं तो डीलर पति ने उनके साथ मारपीट की। उक्त लाभुकों ने आरोप लगाया कि डीलर प्रत्येक महीना दो से तीन किलो अनाज कम देता है। पूर्व में डीलर 4 से 5 बार निलंबित भी हो चुका है। लेकिन उसे पुन: लाइसेंस आवंटित कर दिया गया। लाभुकों ने जितेंद्र प्रसाद साहा पर उचित कार्रवाई को लेकर पुलिस को आवेदन सौंपा। मौके पर नीलम देवी, रूबी देवी, रेणुका देवी, पार्वती देवी, गीता देवी, संध्या देवी, शोभा देवी, मुन्नी देवी, पप्पू शर्मा, मिथुन मंडल, सुबोध मंडल, गुड्डू दास, राकेश चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
राजमहल। संवाददाता। नपं क्षेत्र के वार्ड 02 स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शनिवार को दीप, तोरण द्वार सजाओ व रंगोली प्रतियोगिता हुई। इस दौरान दीप सज्जा में प्रथम रिया कुमारी, द्वितीय लक्ष्मी कुमारी, तृतीय स्थान जयश्री तथा खुशी ने प्राप्त किया। तोरण द्वार सजाओ में प्रिया तथा सिमरन ने प्रथम, द्वितीय अमित और रौनक तथा स्नेहा और इशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गायत्री व सुप्रिया, द्वितीय स्थान प्रज्ञा व सोमा, तृतीय स्थान अलीशा और संचिता ने प्राप्त किया। मौके पर प्रधानाचार्य मिथिलेश कुमार सिंह, वरिष्ठ आचार्य मिश्री, संजय, झूमपा, स्वेता रानी, स्नेहा, स्वीटी रानी, सुनैना, प्रियंका, जयश्री, ममता, दुर्गा प्रसाद सहित अन्य थे।
ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत
साहिबगंज। संवाददाता। रेल थाना क्षेत्र के पूर्वी फाटक रेलवे पोल संख्या 230/0-1 के बीच शनिवार की सुबह लगभग चार बजे किसी ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। सूचना मिलते ही रेल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक पूर्वी फाटक स्थित पोखरिया निवासी जितेंद्र प्रसाद साह की पत्नी रीना देवी(48) थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव का परिजनों को सौंप दिया। रेल थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले में यूडी केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
एसिड पीने से महिला गंभीर
साहिबगंज। संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के रसूलपुर दहला में शुक्रवार की देर रात मदन शाह की पत्नी बदानी देवी(55) ने एसिड का सेवन कर लिया। जिसके बाद उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। खबर लिखे जाने तक उसका इलाज चल रहा था।
कटर मशीन से मिस्त्री हुआ घायल
साहिबगंज। संवाददाता। सदर प्रखंड क्षेत्र के छोटी कोदरजन्ना गांव में शनिवार की दोपहर एक घर में काम करने के दौरान मिस्त्री अशोक कुमार शर्मा कटर मशीन से घायल हो गया। जिसके बाद उसे इलाज ले लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।