महागामा। संवाददाता महागामा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दिग्घी पंचायत में मंगलवार को कांग्रेस पार्टी की विचारधारा और महागामा से महागठबंधन कांग्रेस प्रत्याशी, मंत्री सह प्रत्याशी विधायक दीपिका पांडेय सिंह के प्रति जन-आस्था का उत्साह जनक प्रदर्शन हुआ। इस अवसर पर दर्जनों युवाओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और कांग्रेस के प्रति अपना समर्थन प्रकट किया। वहीं मंत्री ने नए सदस्यों को कांग्रेस का पट्टा व पुष्प माला पहना कर कांग्रेस में स्वागत किया गया। नए सदस्यों ने एकजुट होकर कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडेय सिंह को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया। पार्टी में शामिल होने वाले प्रमुख युवाओं में सागर कुमार साह, विकास कुमार साह, संतोष कुमार साह, छट्ठू साह, रितेश साह, रणजीत साह, अंशू साह, सागर भगत, जितेंद्र कुमार भगत आदि शामिल हैं। इनके साथ-साथ कई अन्य उत्साही युवा भी कांग्रेस पार्टी के इस अभियान का हिस्सा बने। पार्टी में नए युवाओं के जुड़ने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भी नया जोश और उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर पार्टी के स्थानीय नेताओं ने स्वागत करते हुए कहा कि युवाओं के सहयोग से कांग्रेस पार्टी और मजबूत होगी और महागामा क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन लाएगी। उन्होंने युवाओं को विश्वास दिलाया कि कांग्रेस पार्टी हमेशा जन-हित और विकास के प्रति समर्पित रही है और आगे भी रहेगी। कार्यक्रम में युवाओं ने भी अपनी जिम्मेदारियों का वादा करते हुए कहा कि वे समाज में कांग्रेस की विचारधारा का प्रचार-प्रसार करेंगे और समाज के हर वर्ग को पार्टी के साथ जोड़ने का प्रयास करेंगे। इसके साथ ही, सभी ने आगामी चुनाव में पूरी निष्ठा से काम कर कांग्रेस को विजयी बनाने का दृढ़ निश्चय किया। इस मौके पर स्थानीय जनता ने भी दीपिका पांडेय सिंह के प्रति अपने विश्वास और समर्थन को दोहराया और उन्हें जन-सेवा और विकास कार्यों के लिए सराहा।
कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका ने जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों से की मुलाकात
महागामा। संवाददाता महागामा विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी, वर्तमान विधायक सह मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह बसुआ पंचायत के पूर्व मुखिया रहीम अंसारी की अगुवाई में मोहनपुर में सोमवार की देर शाम जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जनता की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि वे हमेशा अपने क्षेत्र वासियों के साथ खड़ी रहेंगी और उनकी हर समस्या का समाधान निकालने के लिए तत्पर रहेंगी। वहीं लोगों की विभिन्न समस्या को लेकर उन्होंने विश्वास दिलाया कि पिछले कार्यकाल की तरह वे भविष्य में भी लोगों की सेवा में कोई कमी नहीं छोड़ेंगी। उन्होंने कहा लोगों की शिकायतें और सुझाव उनके लिए महत्वपूर्ण हैं, और वे इस पर ध्यान देंगी। उन्होंने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि वे अपनी समस्याओं को खुलकर उनके सामने रखें ताकि वे प्रभावी कदम उठा सकें। उन्होंने क्षेत्र वासियों से अपील की कि वे उन्हें अपना समर्थन दें ताकि वे मिलकर क्षेत्र के विकास और जनहित के कार्यों को आगे बढ़ा सकें। इस दौरान मोहल्ले की भीड़ लगी हुई थी। वहीं लोगों ने समर्थन देते हुए दीपिका पांडेय सिंह जिंदाबाद का नारा लगाते हुए जीत को लेकर शुभकामनाएं दी।
विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार जनसंपर्क कर रही है कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका
हनवारा । संवाददाता कांग्रेस प्रत्याशी विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने मंगलवार को विधानसभा चुनाव को लेकर महागामा प्रखंड क्षेत्र के कई गांव के ग्रामीणों से जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने महागामा प्रखंड क्षेत्र के दिग्गी आदि गांव में जाकर तमाम ग्रामीणों से मिले और घर-घर जाकर उनकी बातों को सुनीं। महागठबंधन सरकार की ओर से मंईयां सम्मान योजना, बिजली बिल माफी कृषि ऋण माफी के साथ साथ किए गए अन्य दर्जनों प्रकार के कार्यों और योजनाओं का विस्तार से जानकारी दी। कहा कि महागठबंधन की सरकार झारखंड राज्य के एक-एक ग्रामीण को खुशहाल देखना चाहती है और अधिक विकास कार्यों को करना चाहती है। क्षेत्र भ्रमण से यह पता चल रहा है कि आप तमाम ग्रामीणों, मतदाताओं, कार्यकर्ताओं, समर्थकों, बुद्धिजीवियों, गणमान्य, बुजुर्गों, माता-बहनों, युवकों सहित हर तबके के मतदाताओं के सहयोग से पुन: प्रदेश में महागठबंधन की सरकार बनेगी और बाकी बचे कामों को करेंगे। साथ-साथ अन्य कई नई योजनाओं को लागू किया जाएगा। जिससे कि सभी झारखंड वासी खुशहाल जीवन जी सकें। इस मौके पर लगभग सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जेएलकेएम प्रत्याशी ने किया नामांकन, समर्थकों ने फूल माला पहना कर किया स्वागत
महागामा विधानसभा क्षेत्र से जेएलकेएम प्रत्याशी जवाहरलाल यादव ने मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ महागामा अनुमंडल कार्यालय पहुंच कर नामांकन पर्चा दाखिल किया। नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद बाहर निकलने पर समर्थकों ने फूल माला पहना कर स्वागत किया। इस दौरान समर्थकों ने जिंदाबाद के नारे भी लगाए। अनुमंडल कार्यालय से रोड़ शो किया गया जो मुख्य मार्ग से होकर बसुआ चौक, केंचुआ चौक पहुंच कर समाप्त हो गया। इस दौरान समर्थक जिंदाबाद के नारे लगाते हुए चल रहे थे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए जवाहरलाल यादव ने कहा कि आज का यह भीड़ यह दिखाती है कि जनता बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आएगी तो 1932 खतियान, नियोजन नीति और स्थानीय नीति लागू करेंगे। अनुबंध कर्मियों को नौकरी देंगे और जन वितरण प्रणाली के राशन दुकानदारों को कमीशन 05 रुपया देंगे ताकि दुकानदार आर्थिक रूप से मजबूत बन सकें। उन्होंने यह भी कहा कि बाहर के लोग आएंगे और चले जाएंगे लेकिन हम जनता के दु:ख-सुख में उसके साथ हमेशा खड़ा रहेंगे। इस मौके पर सैकड़ों समर्थक साथ चल रहे थे।