मोहनपुर/संवाददाता। मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत घोरमारा के पास बीती शाम टे्रन से कटकर प्रेमी-युगल नहीं बल्कि पति-पत्नी ने जान दी थी। बुधवार को पुलिस ने शव की पहचान कर ली है। दोनों की पहचान सारवां थाना क्षेत्र के कोरडीहा गांव निवासी 35 वर्षीय राजेश राउत एवं उनकी पत्नी 32 वर्षीया ममता देवी के रूप में की गयी है।
घटना के संबंध में मृतक के भाई दिलीप राउत ने थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार को दिये आवेदन में बताया है कि 10 वर्ष पूर्व दोनों की शादी हुई थी। शादी के बाद कोई संतान नहंी होने के कारण दोनों के बीच हमेशा तनाव बना रहता था। पारिवारिक कारणों से ही दोनों ने जान दे दिया है। पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।
रेडक्रॉस ने शोकाकुल सदस्य को शोक संदेश पत्र सौंपा
मधुपुर/संवाददाता। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी अनुमंडल शाखा के आजीवन सदस्य टुंपा बनर्जी के पिता स्वर्गीय शिवनंदन यादव के आकस्मिक निधन पर रेडक्रॉस के सभी सदस्य मर्माहत है। मंगलवार को रेडक्रॉस कार्यालय परिसर पर संस्था के सचिव महेंद्र घोष ने शोकाकुल टुंपा बनर्जी को शोक संदेश पत्र सौंपा गया। मौके पर महेंद्र घोष ने कहा इस दुख की घड़ी में रेडक्रॉस परिवार हमेशा उनके साथ खड़ा है। इसके पहले भी रेडक्रॉस कार्यालय में उनकी आत्मा के शांति के लिये एक मिनट का मौन रखा गया था। मौके पर संस्था के आजीवन सदस्य प्रदीप दास, सबिला अंजुम सहित परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे।
शोकसभा आयोजित कर दिवंगत आत्मा को दी गई श्रद्धांजलि
मधुपुर/संवाददाता। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री मंदिर मधुपुर के साधना कक्ष में गायत्री परिवार सदस्यों द्वारा सामूहिक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए देवघर जिला उपसमन्वयक उमाकान्त राय ने बताया कि परमपूज्य गुरुदेव युगद्रष्टा पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के सक्रिय एवं समर्पित शिष्या देवघर जिला महिला समन्वयक 56 वर्षीय किरण राय विगत 27 अक्टूबर रविवार प्रात: 03 बजे आकस्मिक निधन हो गया । बताया जाता है वह सड़क दुर्घटना मे गंभीर रूप से घायल हो गई थी। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
असामयिक मृत्यु से गायत्री परिवार को अपूरणीय क्षति हुई है। क्षेत्र में सक्रियता के साथ साधना, अनुष्ठानों, वृक्षारोपण, नशा निवारण, नारी जागरण अभियान को सतत चलाती रही। शोक संतप्त गायत्री परिवार सदस्यों ने आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखा गायत्री मंत्र जप किया तथा नम आंखों से इनके तस्वीर पर माल्यार्पण कर हाथों में अक्षत पुष्प लेकर वैदिक मंत्रों से पुष्पांजलि भावांजलि एवं श्रद्धांजलि समर्पित किया। वेदमाता गायत्री, गुरू सत्ता इनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। श्रद्धांजलि सभा में मंदिर मुख्य प्रबंधक रामानुज कुमार, प्रखंड समन्वयक कामदेव भैया, सोहन लाल, जयराम सिंह, मुरारी कर्ण, नवीन कुमार, ममता जमुआर, दुर्गा देवी, पुष्पा शाह, मीनू चौरसिया, शीला देवी आदि उपस्थित थे।
एकतरफा मुकाबले में विशनपुर ने उपरबहियारी को हराकर जीता फाइनल
सारवां/संवाददाता। बेहराकनारी उपरबहियारी खेल मैदान में नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला उपरबहियारी और विशनपुर के बीच हुआ । पहले बल्लेवाजी करते हुए उपरबहियारी टीम ने 50 रन का टारगेट दिया। जवाबी पारी खेलते हुए विशनपुर ने तीन विकेट पर ही 54 रन बनाकर फाइनल जीत लिया। बतौर मुख्यअतिथि विश्व हिन्दु परिषद के प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह एवं मुख्य अतिथि रजी अहमद ने विजेता टीम एवं उपविजेता टीम को शील्ड प्रदान किया गया। मैन ऑफ द मैच प्यारेलाल और मैन ऑफ द सीरीज जियाउल घोषित किये गये।ं आयोजक समिति के सद्धाम अंसारी सहित अन्य सदस्यों ने टूर्नामेंट संचालन में अहम भूमिका निभायी। प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया था।
मतदाता जागरुकता को ले क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
सारवां/संवाददाता। स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम के लिये प्रखंड मुख्यालय के चबूतरे पर प्रखंड के स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बीडीओ रजनीश कुमार व बीएओ विजय कुमार देव की देखरेख में आयोजित प्रतियोगिता में भारत के प्रथम महिला चुनाव आयुक्त, मुख्य चुनाव आयुक्त, अनुच्छेद 324, भारतीय चुनाव आयोग की स्थापना, मुख्य चुनाव अधिकारी, इवीएम का पहली बार प्रयोग, मतदान करना क्यों जरूरी आदि प्रश्न पूछे गये। सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले प्लस टू बंदाजोरी, दूसरे स्थान पर उवि लखोरिया, तीसरे स्थान पर बुनियादी ठाढ़ी के बच्चे रहे। इस अवसर पर प्रखंड चुनाव कोषंाग द्वारा विजेता को शील्ड प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। मौके पर बच्चों ने कहा मतदान हम सबका सबसे बड़ा अधिकार है। स्वाभिमान से करें मतदान। इस अवसर प्रभारी बीपीआरओ दिलीप कुमार राय, वसंत ठाकुर, मनोज द्वारी, मेरची कुमारी, रेशमी कुमारी, विद्यालय के शिक्षक मनोज कुमार महतो, विजय कुमार गुप्ता, जावेद अख्तर, प्रमुख राउत, उत्तम कुमार दास, राकेश कुमार आदि मौजूद थे। प्रतियोगिता में सारवां प्ला टू, प्लस टू बंदाजोरी, बुनियादी ठाढी, कस्तुरबा गांधी सारवां, पहारिया, नारंगी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
बीएलओ को मिला पीडीएमएस एप का प्रशिक्षण
सारवां/संवाददाता। 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीडीओ सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी रजनीश कुमार की देखरेख में बीएओ विजय कुमार देव द्वारा बीएलओ को पीडीएमएस एप का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में बीएलओ को मोबाइल पर पीडीएमएस एप अपलोड करने, मतदान के दिन केंद्र पर लगे मतदाताओं के लाइन को प्रत्येक घंटे रिपोर्टिंग करने के साथ चुनाव सिस्टम मैनेजमेंट की जानकारी दी गई। इसके पूर्व वोलेंटियरों की बैठक की गई। मौके पर उन लोगों को चुनाव के दिन सात बजे से मतदान केंद्र पर लाइन मैनेजमेंट करने, दिव्यांग मतदाता व 85 प्लस मतदाताओं को प्राथमिकता देते हुए पहले मतदान कराने के लिये केंद्र तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया। मौके पर बंसत ठाकुर, मनोज द्वारी, मेरची कुमारी, रेशमी कुमारी, सुशील मरांडी आदि प्रखंड कर्मी के साथ बीएलओ व वोलेंटियर उपस्थित थे।
मारपीट में एक घायल
सारवां/संवाददाता। सारवां थाना अंतर्गत सारवां बस स्टैंड स्थित गादी के मिठाई दुकानदार और बगल के निवासी मदन राय में आपसी विवाद हो गया। जिसमें राधे राय गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने गंभीर रूप से घायल राधे को इलाज के लिये सीएचसी लाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया। समाचार लिखे जाने तक थाना में पीड़ित द्वारा आवेदन नहीं दिया गया था।
धनतेरस पर खूब हुई खरीददारी
सारठ/संवाददाता। सारठ बाजार में धनतेरस को लेकर बाजारों में अच्छी-खासी भीड़ रही। धनतेरस को ले बाजारों में सोना-चांदी के सामान, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक उपहरण एवं किराना दुकानों में काफी भीड़ देखी गयी। धनतेरस को लेकर लोगों में असंजस की स्थिति देखी जा रही है। वैसे कुछ लोग धनतेरस मंगलवार को मनाया तो कुछ लोग बुधवार को भी मनाने की बात बता रहे है। यूं तो दीपावली का पर्व पांच दिनों की मनाई जाती है, जो धनतेरस से शुरु ओती है और भैया दूज के दिन समापन किया जाता है। पंडित जयप्रकाश राजहंस बताते हैं कि धनतेरस का पर्व हर वर्ष कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है। शास्त्रों के अनुसार भगवान धन्वंतरि की पूजा उपासना करने से आरोग्य की प्राप्ति होती है और व्यक्ति उर्जावान रहता है।आगे बताया कि मान्यताओें के अनुसार भगवान धन्वंतरि को भगवान विष्णु के अंशावतार माना जाता है। इस शुभ दिन पर भगवान धन्वंतरि के साथ विष्णु प्रिया माता लक्ष्मी, धन के देवता कुबेर और मृत्यु के देवता यमराज की पूजा का विधान है।भगवान धन्वंतरि जब समुद्र मंथन से प्रकट हुए थे, तो उनके हाथ में अमृत कलश होने की वजह से इस दिन वर्तन खरीदने की परम्परा है। वहीं जानकार पंडित का कहना है कि धनतेरस के दिन सोना, चांदी, बर्तन, झाड़ू आदि खरीदना शुभ माना जाता है। धनतेरस के दिन इन चीजों के खरीदने से धन में 13 गुणा वृद्धि होने की आस्था लोगों में बनी हुई है।
कस्तूरबा विद्यालय में मना 25वां दृष्टि दिवस
- प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
सारठ/संवाददाता। सारठ प्रखंड के समीप स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में 25वां दृष्टि दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सभी बच्चियों के आंखों की जांच की गई। नेत्र सहायक संजय कुमार दिवाकर ओर एमपीडब्ल्यू संजय कुमार ने छात्राओं को आंखों की सुरक्षा के लिए दृष्टि दोष में होने वाले कारण जैसे आंख आना, आई फ्लू तथा अन्य कई कारणों होने वाले दृष्टि दोष के बारे में भी बताया गया और दृष्टि की सुरक्षा के लिए बचाव के अनेक टिप्स भी दिये गये। तदुपरांत छात्राओं के बीच प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम स्थान पाने वाली कक्षा 10 की छात्रा पुष्पा कुमारी, रूपा कुमारी को द्वितीय स्थान मिला तथा कक्षा 9 की छात्रा खुशी कुमारी को तृतीय स्थान पाने पर उन्हें पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। मौके पर वार्डेन चंदा कुमारी समेत विद्यालय परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे।
नामांकन के अंतिम दिन मधुपुर व सारठ विस से 16 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
- अब तक कुल 35 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
- मधुपुर से 17 एवं सारठ से 18 प्रत्याशियों ने भरा है पर्चा
मधुपुर/संवाददाता। झारखंड विधानसभा आम चुनाव-2024 के दूसरे चरण के नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार को मधुपुर और सारठ विधानसभा क्षेत्र से अलग-अलग नामांकन केंद्र में कुल 16 प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष पर्चा दाखिल किया।
वही मधुपुर विधानसभा क्षेत्र से एनसीपी सुमन पंडित, निर्दलीय देवकी देवी, सुबोध कुमार राजहंस, प्रवीण कुमार ठाकुर, उमेश सिंह, राम किशोर शाही, अखिल भारतीय मानवाधिकार विचार मंच पार्टी संजय कुमार यादव, सुदामा तिवारी के अलावा दूसरे सेट में बसपा से जियाउल हक समेत कई प्रत्याशी ने अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी राजीव कुमार के समक्ष नामांकन दाखिल किया।
वही सारठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से जेकेएलएम से मो अजहरुद्दीन, निर्दलीय धनंजय प्रसाद सिंह, फजूल रहमान, अबीर मिया, संजय पंडित, पिंकी कुमारी, समाजवादी पार्टी काजल कुमार महतो, अखिल भारतीय मानवाधिकार विचार मंच पार्टी कृष्णा कुमार सिंह समेत कई प्रत्याशी ने दूसरे सेट में भी नामांकन जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी नरेश रजक के समक्ष पर्चा दाखिल किया। इसके साथ नामांकन समाप्त होने के बाद पर्चा दाखिल करने वाले प्रत्याशियों की कुल संख्या बढ़कर 35 हो गई है। जिसमे मधुपुर विधानसभा क्षेत्र से कुल 17 और सारठ विधानसभा क्षेत्र से 18 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा भरा है।
मधुपुर विधानसभा क्षेत्र से हैं 17 प्रत्याशी : झामुमो से हफीजुल हसन, भाजपा से गंगा नारायण सिंह, राष्ट्रीय जनतांत्रिक मोर्चा से अब्दुल लतीफ अंसारी,राष्ट्रवादी भारत पार्टी से विनोद कुमार यादव, बसपा जियाउल हक उर्फ टार्ज़न,जेकेएलएम से सद्दाम हुसैन,निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विनय कुमार दास, नीलेश कुमार गुप्ता,सहुद मिया,एनसीपी से सुमन पंडित,निर्दलीय देवकी देवी, सुबोध कुमार राजहंस, प्रवीण कुमार ठाकुर, उमेश सिंह, राम किशोर शाही, अखिल भारतीय मानवाधिकार विचार मंच पार्टी संजय कुमार यादव, सुदामा तिवारी ने नामजदी का पर्चा दाखिल किया।
सारठ विस क्षेत्र से हैं 18 प्रत्याशी : जेएमएम से उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह, भाजपा से रणधीर सिंह, बसपा से सैफ अहमद याकुबी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से छाया कोल, जेएलकेएम से मो. अजहरूद्दीन, अखिल भारतीय मानवाधिकार विचार मंच पार्टी कृष्णा कुमार सिंह व निर्दलीय से सिवेश्वर टुडू, विक्की कुमार मंडल, मनीष कुमार गुप्ता, संतोष कुमार गुप्ता, सिराजुद्दीन अंसारी, किशोर मंडल, धनंजय प्रसाद सिंह, फजूल रहमान, अबीर मियां, सजंय पंडित, पिंकी कुमारी, समाजवादी पार्टी काजल कुमार महतो ने नामांकन पत्र दाखिल किया। बुधवार को नामांकन पत्रों की स्कूटनी की जाएगी।
गंगा नारायण ने हुसैनाबाद में चलाया जनसंपर्क अभियान
मधुपुर/संवाददाता। भाजपा प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह ने मंगलवार को अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान हुसैनाबाद मंडल के बारासोली, गोयठाडीह, मड़़कियारी, चिगुपुरा, रामरायडीह, मघवाडीह, उधवाडीह आदि गांव पहुंचे जहां ग्रामीणों ने फूलमाला के साथ उनका स्वागत किया। ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि इस बार हम सभी कोई चूक नहीं करने वाले हैं। मधुपुर विधानसभा में इस बार भाजपा का परचम लहराएंगे। प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह ने कहा कि हम सभी को झारखंड की इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकना है। मोदी जी के हाथों को मजबूत करना है। जब तक झारखंड में डबल इंजन की सरकार नहीं होगी। विकास को गति नहीं मिलेगी। मधुपुर के हर सरकारी विभाग में बिना कमीशन के कोई कार्य नहीं होता है। ऐसे कमीशनखोर मंत्री से मधुपुर को बचाना है। मौके पर मंडल अध्यक्ष अमोद सिंह, मनोज शाही, राहुल, जितेंद्र, कंचन दास, पिंटू सिंह, केशव झा मौजूद रहे।
भाजपा प्रत्याशी ने जनसंपर्क कर मांगा समर्थन
चितरा/संवाददाता। ज्यों-ज्यों विधानसभा आम चुनाव नजदीक आ रहा है त्यों त्यों सारठ विधानसभा के विधायक प्रत्याशियों का क्षेत्र में तूफानी दौरा एवं जनसंपर्क अभियान तेज होता जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी रणधीर कुमार सिंह ने विधानसभा क्षेत्र के सिमलगढ़ा, बगदाहा व कसरायडीह पंचायत अंतर्गत विभिन्न गांव में लोगों से जनसंपर्क कर भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी रणधीर सिंह ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों को देखते हुए एवं जरूरतमंदों तक विकास की रौशनी पहुंचाने की उपलब्धि को लेकर भाजपा को वोट दें, ताकि आगे भी विकास की रफ्तार गतिमान रहे। कहा कि राज्य में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनाना है। जिसके बाद डबल इंजन की सरकार में क्षेत्र का सर्वांगीण विकास किया जायेगा। मौके पर राजीव मरांडी, विजय हंसदा, साहेब लाल मरांडी, देव लाल किस्कू, गणेश मंडल, हराधन महतो, सुशांत ताती, महेश्वर भंडारी, दानी मंडल, परिमल राय, कामदेव यादव, लालू मंडल, जीयाराम मोहली, भूदेव यादव, विनोद यादव आदि समर्थक मौजूद थे।
अवैध विदेशी शराब बेचने के आरोप में एक को जेल
चितरा/संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा लगातार अवैध शराब खरीद बिक्री के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना क्षेत्र के आसनसोल गांव निवासी मुन्ना चौधरी पिता स्वर्गीय वशिष्ट प्रसाद चौधरी के राशन दुकान में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। इस दौरान दुकान के अंदर से काफी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया। साथ अवैध शराब कारोबारी मुन्ना चौधरी को भी मौके से गिरफ्तार किया गया। मामले को लेकर चितरा थाना में थाना प्रभारी संतोष कुमार के लिखित बयान पर झारखंड उत्पाद शुल्क अधिनियम सहित अन्य सुसंगत धाराओं के साथ प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी मुन्ना को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
सड़क दुर्घटना में पत्रकार जख्मी
मधुपुर/संवाददाता। मंगलवार की शाम सड़क दुर्घटना में पत्रकार महेश मिश्रा जख्मी हो गए। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बावनबीघा संवाद पुस्तकालय से वह अपने घर जा रहे थे। इसी क्रम में उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वह बाल बाल बच गए। सामने से कई भारी वाहन आ रहा था। स्थानीय अस्पताल में उनका इलाज कराया गया।