जमुई। संवाददाता। जिला अंतर्गत बरहट और लक्ष्मीपुर प्रखंड मुख्यालय के साथ इससे जुड़े गांवों को आगामी 30 दिसंबर यानी सोमवार को 05 घंटा बिजली नहीं मिलेगी। प्रभारी कार्यपालक अभियंता संजीव केशरी ने इस आशय की जानकारी देते हुए कहा कि लखीसराय पावर ग्रिड से हवेली खड़गपुर तक 220 केवी के संचरण लाइन के लिए विद्युत तार खींचना है। इस जरूरी कार्य को देखते हुए बरहट स्थित 33 केवी का फीडर 30 दिसंबर को पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक बंद रहेगा। इसके चलते निर्धारित तिथि यानी 30 दिसंबर को पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक बरहट और लक्ष्मीपुर प्रखंड मुख्यालय और इससे जुड़े गांवों को बिजली आपूर्ति नहीं की जा सकेगी। उन्होंने विद्युत तार खिंचाई कार्य को नितांत आवश्यक करार देते हुए कहा कि उपभोक्ता निर्धारित समय के पूर्व जरूरी कार्य निपटा लें ताकि उन्हें अवांछित कठिनाइयों का सामना करना नहीं पड़े। श्री केशरी ने विभागीय कार्य के बाद घोषित समय पर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दिए जाने की बात कही। उन्होंने असुविधा के लिए खेद जताया।
सतत प्रयास का परिणाम से बने हैं सात बगीचा
जमुई। संवाददाता। कोई मुहिम यदि सच्चे इरादे से किया जाए तो उसका परिणाम सकारात्मक रूप से देखने को मिल सकता है। कुछ इस तरह जमुई के नीम नवादा ग्राम में देखने को मिला। बिना कहीं से कोई फंड प्राप्त किए साईिकल यात्रा एक विचार मंच के सदस्यों के लगातार सार्थक प्रयास से इस गांव में ग्रामीणों के सहयोग से एक दो नहीं सात बगीचा बन चुका है, जो कोई मिशाल से कम नहीं है।
अपने 469वें यात्रा के क्रम में जमुई प्रखंड के नीमनवादा ग्राम पहुंची साईिकल यात्रा एक विचार जमुई की एक दर्जन टीम ने ग्रामीणों को प्रेरित कर लगभग चार दर्जन पौधे लगाए।
संस्थापक विवेक कुमार ने बताया कि इस ग्राम में मुहिम की शुरुआती समय 27 मार्च 2016 को 12वीं यात्रा की गई थी, तब से अब तक लगभग 10-12 बार इस ग्राम में यात्रा की गई। इस अवधि में डॉक्टर विनय कुमार, पूर्व प्रधानाध्यापक जयनंदन प्रसाद एवं अन्य ग्रामीणों के सहयोग से विभिन्न यात्रा में हजारों पौधारोपण किया गया, जिसका परिणाम यह है इस गांव में सात बगीचा बन कर जमुई का हरित ग्राम बनने को है। जो इस मंच में लगे सदस्यों को ऊर्जा प्रदान करती है।
इस अवसर पर हर्ष कुमार सिन्हा, राकेश कुमार, गोलू कुमार, सिप्पू परिहार, डॉ विनय कुमार, नीतीश कुमार, त्रिपुरारी महतो, विरु मांझी, उदय कुमार, रजनीकांत कुमार, सचिराज पद्माकर, विवेक कुमार सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।
प्रखंड पशु चिकित्सालय किराया के एक कमरा में हो संचालित
अलीगंज। संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में पशुपालकों की समस्या का समाधान करने के साथ ही पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए स्थापित पशु चिकित्सालय को आजादी के 77 दशक बीत जाने के बाद भी अपना निजी भवन नसीब नहीं हो सका है। किराए के एक कमरे में संचालित होने से अस्पताल पर सुविधाओं का टोटा बना हुआ है। इसे लेकर क्षेत्रीय पशुपालकों ने जिलाधिकारी से अस्पताल का भवन स्वीकृत करने की मांग किया है।
इस्लामनगर अलीगंज प्रखंड क्षेत्र के हजारों की संख्या में पशुधन संपदा की सुरक्षा के लिए लगभग दो दशक पूर्व अलीगंज में पशु अस्पताल की स्थापना किया गया था। तात्कालिक तौर पर इसे किराए के भवन में संचालित किया गया। तब से आज तक यह पशु अस्पताल एक कमरे में ही संचालित हो रहा है। इसी दौरान अस्पताल के भवन निर्माण करवाए जाने को लेकर भी अधिकारियों ने आश्वासन दिया था। समय बीतने के साथ अस्पताल के भवन बनाए जाने की बात ठंडे बस्ते में चले जाने से अभी तक एक कमरे में ही इसका संचालन किया जा रहा है। प्रखंड क्षेत्र के समाजसेवी सह अधिवक्ता शशिशेखर सिंह मुन्ना, मंटू सिंह, अजय पाण्डेय, ब्रह्मदेव सिंह अशोक कुमार, दरबारी यादव, मो अनवर अली आदि का कहना है कि किराए के भवन में होने से अस्पताल का विकास नहीं हो पा रहा है जिससे पशु पालकों को भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। आवास नहीं होने से यहां डाक्टर भी रात्रि विश्राम करने की समस्या होने से दूसरे स्थानों पर रहते हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से पशु अस्पताल का अपना भवन बनवाने की दिशा में पहल करने की मांग की है।
नए साल में भार ग्राही और भार मुक्त होंगे नवागत और स्थानांतरित एसपी
जमुई। संवाददाता। बिहार सरकार, गृह विभाग आरक्षी शाखा ने जमुई पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश का तबादला कर दिया है। उन्हें बिहार विशेष सशस्त्र बल 03, बोध गया का समादेष्टा बनाया गया है। वहीं आर्थिक अपराध इकाई के एसपी पद पर आसीन मदन कुमार आनंद को जमुई का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। गृह विभाग ने अदला-बदली की अधिसूचना जारी कर दी है।
सूत्र बताते हैं कि नवागत और स्थानांतरित एसपी के प्रभार का लेन-देन नए साल में संभव है। स्थानांतरित पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश फिलहाल छुट्टी पर हैं। 31 दिसंबर को उनके जमुई पहुंचने की उम्मीद है। इसके चलते प्रभार का आदान-प्रदान साल के अंतिम दिन यानी 31 दिसंबर अथवा नए साल में 01 जनवरी को हो सकता है।
अंकित करने वाली बात है कि मदन कुमार आनंद का जमुई में दूसरा पदस्थापन है। इसके पहले वे यहां डीएसपी मुख्यालय के पद पर सेवा दे चुके हैं। उन्हें पराक्रमी पुलिस पदाधिकारी के रूप में जाना जाता है।
तेलियादह गांव निवासी पिंटू कुमार ने हासिल किया कराटे चैम्पियनशिप में ब्लैक बेल्ट
सोनो। संवाददाता। पटना स्थित पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार की ओर से आयोजित कराटे चैम्पियनशिप में सोनो प्रखंड के दहियारी पंचायत अंतर्गत तेलियादह गांव निवासी सुरेश यादव का 23 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार ने ब्लैक बेल्ट प्राप्त करने में सफलता हासिल की है। आयोजित क्युकुसीन कराटे में पूरे बिहार के तकरीबन 30 नामचीन खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जहां पर धुंआधार खेल का प्रदर्शन करते हुए पिंटू कुमार ने सभी को पछाड़ कर यह सफलता हासिल कर अपने माता पिता सहित सोनो प्रखंड का नाम रोशन कर दिया। इसके पूर्व छपरा स्थित पारसनाथ गार्डन में आयोजित खेल में हिस्सा लेकर अपने प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों को पछाड़ कर कई बेल्ट अपने नाम कर डाला। पिंटू कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष 2016 से अब तक कुल सात बेल्ट हासिल की है, जिसमें व्हाइट, ओरेंज, बुलु, रेड, ऐलो, ग्रीन, ब्राउन तथा ब्लैक बेल्ट शामिल है। पिंटू कुमार ने बताया कि पटना में आयोजित कराटे चैम्पियनशिप के प्रमुख दीपक सर एवं मो जाबिर अंसारी ने ब्लैक बेल्ट प्रदान की है। ज्ञात हो कि मो जाबिर अंसारी झाझा प्रखंड क्षेत्र के तुम्बा पहाड़ गांव के रहने वाले हैं, जिन्होंने नेशनल कराटे चैम्पियनशिप में अब तक सैकड़ो गोल्ड और सिल्वर मेडल प्राप्त कर पुरे बिहार में अपना नाम रोशन करने में सफलता हासिल की है।
लायंस क्लब पांडवेश्वर के डालुरबांध में खुला विजन सेंटर
पांडवेश्वर। आसनसोल। संवाददाता। लायंस क्लब पांडवेश्वर के डालुरबांध कार्यालय में लायंस क्लब रानीगंज के संयुक्त तत्वावधान में विजन सेंटर का उद्घाटन किया गया, जहां लायंस क्लब की ओर से सप्ताह में तीन दिन नेत्र जांच मुफ्त में किया जायेगा और आवश्यकता पड़ने पर मुफ्त ऑपरेशन और चश्मा भी दिया जाएगा। विजन सेंटर का उद्घाटन क्षेत्र के महाप्रबंधक अमिताभ भट्टाचार्य के साथ लायंस क्लब के डीजी नाबारुण गुहा ठाकुरता, लायंस क्लब के एसके मोहिनुद्दीन, बानी चटर्जी, डॉ अब्दुल कयूम, राजेश कुमार साव, तृणमूल कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष किरीट मुखर्जी समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में फीता काटकर किया गया। पांडवेश्वर लायंस क्लब के प्रेसिडेंट बबलू सिन्हा समेत सुजीत मजमुदार, अभिजीत मजमुदार, डॉ जसबीर सिंह, आशीष दता, भागीरथी मंडल, शंभू घोष, मनोरंजन कविराज, पार्थों मंडल समेत लायंस क्लब के महिला सदस्यों बुली मजुमदार, अर्पणा कविराज और चांदनी सिंह ने अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र, पुष्प और मेमेंटो देकर किया। अतिथियों ने लायंस क्लब के विजन सेंटर खुलने से जरूरतमंदों को उपचार सुविधा मुफ्त मिलने पर खुशी का इजहार किया और धीरे धीरे विजन सेंटर में सभी रोगों की जांच करने वाले चिकित्सक और जांच मशीन उपलब्ध होने की बात भी कही। विजन सेंटर में जरूरतमंदों को सिलाई प्रशिक्षण और कंप्यूटर प्रशिक्षण शुरू होने की बात कही। लायंस क्लब पांडवेश्वर के प्रेसिडेंट बबलू सिन्हा के साथ डॉ एस के गौरव समेत तीन अन्य सदस्यों को इंटरनेशनल की ओर से प्रशस्ति पत्र मिलने पर सभी ने बधाई दिया।इस अवसर पर टीएमसी नेता संतोष पासवान, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सुरेन्द्र वर्मा भी उपस्थित थे।
साल के अंतिम रविवार को मैथन डैम पर सैलानियों की उमड़ी भीड़
सैलानी डैम स्थित पार्कों, पहाड़ों के तलहटियों व जलाशय के किनारे पिकनिक का जमकर आनंद उठाया
कुमारधुबी। संवाददाता। मैथन डैम पर साल के अंतिम रविवार को पिकनिक मनाने, प्राकृतिक सौंदर्य के बीच सैरसपाटे व विशाल जलाशय में नौकाविहार के लुफ्त उठाने के लिए सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही झारखंड-पश्चिम बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों से वाहनों पर सवार होकर कोई सपरिवार, तो कोई अपने मित्रमंडली के साथ मैथन डैम में पहुंचना शुरू कर दिया। जैसे-जैसे दिन के चढ़ते गए, वैसे वैसे सैलानियों की भीड़ बढ़ती गई। सैलानी डैम स्थित पार्कों, पहाड़ों के तलहटियों एवं जलाशय के किनारे पिकनिक का जमकर आनंद उठाया। साथ ही, फिल्मी गानों पर जमकर थिरके। सैलानियों ने जलाशय में नौकाविहार का भी खूब लुफ्त उठाया। भीड़ को देखते हुए सीआईएसफ होमगार्ड एवं स्थानीय पुलिस जगह-जगह तैनात नजर आए। डैम और सैलानियों की सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ ड्रोन कैमरा और दूरबीन से निगरानी करते नजर आए। सैलानी मिलेनियम पार्क, फूल बगान, छठ घाट, स्पोर्ट्स हॉस्टल, थर्ड डाईक, सुलेमान पार्क आदि जगहों डैम के प्राकृतिक सौंदर्य एवं मनमोहक दृश्यों का आनंद उठाते एवं सेल्फी लेते नजर आये। सैलानियों की भीड़ के कारण डैम पर गाड़ियों की लंबी लाइन देखी गई। डीवीसी प्रबंधन ने पार्क का व्यवस्था कराया है, लेकिन गाड़ी वहां तक नहीं पहुंच पा रही थी। सैलानी भी जहां-तहां गाड़ी लगा दे रहे थे, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। हालांकि सुरक्षाकर्मियों के तत्परता के कारण अधिक देर तक जाम नहीं रहा। बता दें कि सैलानियों की भीड़ को देखते हुए नववर्ष 1 जनवरी को डैम पर वाहनों के प्रवेश बंद रहेगा। सैलानियों को पैदल ही डैम का सैर सपाटा करने दी जाएगी।
मारपीट का आरोपित गिरफ्तार
चंद्रमंडी। संवाददाता।चंद्रमंडीह पुलिस ने मारपीट के एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के बरनपुर से पलटनी मियां को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। बताया कि बकरी के फसल चर लेने के बाद हुए विवाद में दंपति को मारपीट का बुरी तरह जख्मी कर देने और दुकान में आग लगाकर जला देने का आरोपित है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार कोशिश कर रही थी। इस अभियान में अवर निरीक्षक हरेंद्र प्रसाद सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
मिलेनियम स्टार फाउंडेशन ने भौराटांड़ महादलित टोला में किया वस्त्रदान
ठंड से बचाव के लिए जरूरतमंदों के बीच चलाया जा रहा वस्त्रदान अभियान : अभिषेक
गिद्धौर। संवाददाता। सामाजिक सत्कार्यों में सक्रिय योगदान देने वाली संस्था मिलेनियम स्टार फाउंडेशन की ओर से रविवार को गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत रतनपुर के वार्ड संख्या 12 भौराटांड़ महादलित टोला में जरूरतमंदों में वस्त्रदान किया गया। इसकी अगुवाई वार्ड सदस्य अजीत कुमार यादव एवं फाउंडेशन के अध्यक्ष सुशांत साईं सुंदरम ने की। इस दौरान 20 महिलाओं में साड़ी, 10 पुरूषों में कुर्ता पायजामा, 15 बच्चों में फूल स्वेटर और हाफ स्वेटर एवं 5 जरूरतमंदों में मच्छरदानी का वितरण किया गया। इस दौरान वार्ड सदस्य अजीत कुमार यादव ने कहा कि मिलेनियम स्टार फाउंडेशन की ओर से मानव सेवा में अनूठा काम किया जा रहा है। इससे जरूरतमंदों को सीधा लाभ भी मिल रहा है। वहीं मिलेनियम स्टार फाउंडेशन के जमुई जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार झा ने कहा कि वस्त्रदान कार्यक्रम में कपड़े पाकर जरूरतमंदों में प्रसन्नता नजर आई। इस दौरान रौशन बरनवाल, सिद्धार्थ कुमार, विकास कुमार पासवान, अजय पासवान मौजूद रहे।
बिहार-झारखंड के जंगलों में पुलिस ने चलाया एलआरपी, की छानबीन
चंद्रमंडी। संवाददाता। बिहार-झारखंड के सीमावर्ती इलाकों में एक बार फिर से पुलिस ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। पूरे इलाके में एलआरपी अभियान चलाया जा रहा है। एलआरपी अभियान का नेतृत्व चीहरा थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार कर रहे है। साथ में एसएसबी एवं सीआरपीएफ की बटालियन भी शामिल है। पुलिस ने इस दौरान पोझा, बरमोरिया एवं बोगी पंचायत के एक दर्जन से अधिक जंगली इलाके वाले गांव में एलआरपी अभियान चलाया जिसमें गुहिया, मंगराकूड़ा, मंझलाडीह, गुरुडबबाद, मड़वा, पन्ना, बरमोरिया, सिमराढाब, पथरिया गगनपुर, बोगी, बिल्ली के इलाकों में दिनभर छानबीन की गई। इस दौरान पुलिस गुरुड़बाद में बन रहे पुल निर्माण कार्य स्थल पर भी पहुंची और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा तेज गति से कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया। पुल ढलाई का काम लगभग पूरा हो चुका है। निर्माण स्थल पर पर्याप्त मात्रा में सीसीटीवी एवं रोशनी का इंतजाम किया गया है। एलआरपी के दौरान पुलिस ने पुल निर्माण कार्य के संवेदक से नक्सली लेटर पैड पर 10 लाख रु लेवी मांगने के मामले में भी कई लोगों से पूछताछ की। हालांकि पुलिस को अब तक इस मामले में सफलता का इंतजार है। मालूम हो कि दो सप्ताह पूर्व नक्सली लेटर पैड पर पुल निर्माण कार्य के संवेदक से 10 लाख रुपए लेवी देने की मांग की थी, जिसके बाद पुलिस ने पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया था तथा वरीय अधिकारी लगातार कैंप कर रहे थे।
बीपीएससी अभ्यर्थी गांधी मैदान से मुख्यमंत्री आवास तक मार्च के लिए डटे
बीपीएससी पूरी परीक्षा को रद्द करे : प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर का मिला समर्थन
पटना। संवाददाता। बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं प्रारम्भिक परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर छात्रों के प्रदर्शन के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली के दौरे पर पहुंचे गए हैं। दूसरी ओर, बीपीएससी अभ्यर्थी गांधी मैदान से मुख्यमंत्री आवास तक मार्च के लिए डटे हुए हैं। पुलिस ने उनके लिए बैरिकेड्स लगा रखा है।
प्रशासन अभ्यर्थियों से लगातार वहां से हटने को कह रहा है लेकिन अभ्यर्थी वहां हटाने को तैयार नहीं है और लगातार नारेबाजी कर रहे हैं। जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर भी गांधी मूर्ति के नीचे मौजूद हैं। प्रशांत किशोर और अभ्यर्थी हटने को तैयार नहीं है। गांधी मूर्ति को चारों तरफ से पुलिस ने घेर रखा है और गांधी मैदान के कई गेट भी बंद किए गए हैं।
मौके पर प्रशांत किशोर ने कोचिंग संस्कृति और सरकारी नीतियों पर सवाल उठाते हुए छात्रों से एकजुट रहने का आह्वान किया। प्रशांत किशोर का कहना है कि बीपीएससी पूरी परीक्षा को रद्द करे। इससे पहले प्रशांत किशोर ने छात्र संसद बुलाई थी और इसके लिए जिला प्रशासन से अनुमति मांगी थी लेकिन अनुमति नहीं मिली। अभ्यर्थियों के गांधी मैदान पहुंचने पर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी।
प्रशांत किशोर ने अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपके साथ हम खड़े हैं। जब रि-एग्जाम की मांग हो रही थी, तब मैं नहीं आया लेकिन जब लाठी चली तब चला आया हुं। उन्होंने कहा कि प्रशासन में दम नहीं कि हम पर लाठी चलाए। उन्होंने छात्रों से एकजुट रहने की अपील करते हुए कहा कि भविष्य की चिंता है तो आप गुट में मत बंटिए।
बीपीएससी अभ्यर्थियों के प्रदर्शन और मुख्यमंत्री से मिलने की मांग के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंच गए हैं। दिल्ली पहुंचने के बाद उन्होंने अपना हेल्थ चेकअप कराया, जिसके बाद अपने आवास पहुंचे। दिल्ली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास की सुरक्षा बढ़ाई गई है। दरअसल, ऐसी संभावना जताई जा रही है कि बीपीएससी छात्रों के समर्थन में दिल्ली में मौजूद बिहार के छात्र नीतीश कुमार के आवास का घेराव कर सकते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने दिल्ली में नीतीश कुमार के घर की सुरक्षा बढ़ा दी है। दिल्ली पहुंचने के बाद मीडिया ने बीपीएससी से जुड़े सवालों उनसे किया, जिसका कोई जवाब मुख्यमंत्री ने नहीं दिया।