कोटालपोखर के पलासबोना गांव के पास एमजीआर रेलवे ट्रैक पर हुआ हादसा
दमकल ने आग पर पाया काबू, करोड़ों का नुकसान
मिर्जापुर। संवाददाता। कोटलपोखर थाना क्षेत्र के पुराना पलासबोना गांव के समीप रविवार को लगभग 12 बजे एमजीआर लाइन में गोड्डा, ललमटिया से कोयला लेकर फरक्का एनटीपीसी जा रही मालगाड़ी के इंजन में आग लग गई। देखते ही देखते इंजन धू-धू कर जलने लगा। आग लगने का कारण इंजन में आई तकनीकी खराबी बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार मालगाड़ी में दो इंजन लगा था। आग पीछे वाली इंजन में लगी। आग लगते ही ड्राइवर मालगाड़ी रोक इंजन से उतर गए। इंजन में आग की सूचना मिलते ही वहां लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोटलपोखर थाना प्रभारी सतीश आशीष तिर्की ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंच फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल वाहन ने वहां पहुंच आग पर काबू पाया। जिससे कोयला लदी पूरी मालगाड़ी जलने से बच गई। घटना की जानकारी एमजीआर रेलवे प्रबंधन को दी गई है। रेलवे के अधिकारी एवं रेलवे सुरक्षा बल के जवान घटना स्थल पर पहुंच जांच पड़ताल कर रहे हैं। घटना से रेलवे को करोड़ों का नुकसान हुआ है।
सेवानिवृत्त प्रोफेसर की छत से गिरकर मौत
साहिबगंज। संवाददाता। नगर थाना अंतर्गत पुरानी साहिबगंज, नया टोला में छत से गिरने से 70 वर्षीय सेवानिवृत प्रोफेसर राजकुमार यादव की मौत हो गई। राजकुमार केकेएम कॉलेज पाकुड़ के प्रोफेसर थे। रिश्ते में भाई निवर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष श्रीनिवास यादव ने बताया कि शनिवार को खाना खाने के बाद प्रो राजकुमार छत पर टहलने गए थे। इसी क्रम में रात में ही छत से गिर गए। जिससे उनकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने सुबह उन्हें नीचे गिरा हुआ पाया। इधर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रोफेसर का सगा कोई नहीं था। पत्नी पहले ही गुजर चुकी थीं। प्रोफेसर ने एक बच्चा सोनू कुमार को गोद लिया था। जो अभी 6 वर्ष का है और संत जेवियर स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहा है।