-दस्तावेज के अनुसार 1200 ई. से पहले का बना है मंदिर
गोड्डा। संवाददाता पथरगामा प्रखंड के बारकोप में सबसे प्राचीन दुर्गा मंदिर में आज भी तांत्रिक तरीके से मां की उपासना की जाती है। यहां माता की प्रतिमा सबसे अलग होती है। बारकोप में 800 साल से अधिक पुराने दुर्गा मंदिर में तांत्रिक विधि- विधान से पूजा-अर्चना की जाती है। मान्यता है कि इस शक्तिशाली मंदिर में मां दुर्गा अपने भक्तों के हर दु:ख-दर्द को मिटाती हैं। वहीं, कई सौ वर्ष पुराने इस मंदिर की दीवार व पाया आज भी एक समान बरकरार है। बताया जाता है कि जब बारकोप स्टेट के राजा महाराज देव ब्रह्म हुआ करते थे, तब उनके समय से भी पहले इस मंदिर का निर्माण हुआ था। लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि अब तक इस मंदिर की दीवारों में दरार तक नहीं आई है। महाराज के वंशजों ने बताया कि उनके पास मौजूद दस्तावेज के अनुसार यह मंदिर 1200 ई. से भी पहले बनाया गया है। यूं तो इस मंदिर की काफी मान्यताएं हैं, लेकिन खास कर दुर्गा पूजा में यहां सैकड़ों लोगों की भीड़ लगती है। नवरात्रि के दिन में दूर-दूर से भक्त, मां के दर्शन करने आते हैं। वहीं पूजा समिति के उपाध्यक्ष हीरालाल सिंह ने बताया कि 1200 ई. से भी पहले इस मंदिर की स्थापना हुई थी। यहां राजाओं के समय से ही 12 कुआं है और यही कारण है कि इस गांव का नाम बारकोप पड़ा। यहां वैदिक व तांत्रिक तरीके से माता की पूजा व आराधना की जाती है। सातवीं पूजा के दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु कतार में खड़े होकर झाड़, दंड व पांवड़ा देते हैं और उसी दिन माता की प्रतिमा को मंदिर के अंदर प्रवेश करा कर विधि-पूर्वक स्थापना होती है। वहीं छठी पूजा को शाम में ही बेल के पेड़ को निमंत्रण दिया जाता है और सप्तमी पूजा की सुबह वहां से जोड़ा बेल को लाया जाता है, जिसे बेलभरनी कहा जाता है। इस बेलभरनी का एक अलग महत्व होता है। यह ऐसे समय होता है जब दो बेल एक साथ फलते हैं ये सभी माता की शक्ति का ही चमत्कार है। वहीं बताया कि आजतक ऐसा कभी नहीं हुआ कि पूजा के दिन जोड़ा बेल न फले। इसी बेल भरनी को लाने के बाद माता की सप्तमी रूप की पूजा होती है और श्रद्धालुओं के दंड, झाड़ू व पांवड़ा के बाद शाम में माता की प्रतिमा को गर्भ गृह में प्रवेश करा कर मध्य रात्रि निशावली पूजा की जाती है। वहीं इस मंदिर में आज भी राजा के वंशजों की ओर से ही पूजा कराया जाता है।
बाल संरक्षण मुद्दों को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
-बालिकाएं होती हैं दो कुल की अभिमान : ओम प्रकाश
गोड्डा। संवाददाता जिला बाल संरक्षण कार्यालय की ओर से जिला अंतर्गत संचालित पाइथागोरस कोचिंग और विवेकानंद क्लासेस में बाल संरक्षण के विभिन्न मुद्दों यथा एडॉप्शन, बाल यौन शोषण, बाल विवाह, बाल तस्करी, बाल नशा मुक्ति पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में परिवीक्षा अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता ने सभी को किशोर न्याय अधिनियम-2015 की जानकारी दी गई। विधि विवादित बच्चों से संबंधित क्या नियम है और कैसे कोई पुलिस पदाधिकारी ऐसे बच्चों को प्रताड़ित नहीं कर सकते हैं और उसे हमेशा सादे लिबास में ही बिना हथकड़ी लगाए न्यायालय में प्रस्तुत करे आदि। संरक्षण अधिकारी ओम प्रकाश ने उपस्थित सभी बच्चों को प्रायोजन एवं पालन-पोषण, देखभाल सहित एडॉप्शन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समाज के कोई संपन्न व्यक्ति जो किसी जरूरतमंद बच्चे को साथ रखना चाहते हो तो उसकी पहचान कर कार्यालय में आवेदन अवश्य दिलवाएं ताकि नियमानुसार उसे पालन-पोषण, देखभाल योजना के तहत लाभान्वित किया जा सके। अगर आपके आसपास कोई ऐसे जरूरतमंद बच्चा मिलता है तो उसे इस योजना के बारे में जरूर जानकारी दें। साथ ही अनवांटेड चाइल्ड को यत्र-तत्र न फेंकें। यदि ऐसे नवजात का पालन पोषण करने में परिवार असमर्थ है तो वे कार्यालय से संपर्क करें और सरकार की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ अवश्य लें। उन्होंने कहा कि बालिकाएं दो कुलों की अभिमान होती हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला संरक्षण अधिकारी ओम प्रकाश, एलपीओ राजेश गुप्ता, चाइल्ड हेल्प लाइन के जमील, चंचल, संबंधित संस्थानों के निदेशक और अध्ययनरत छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
पोड़ैयाहाट विधायक ने विभिन्न योजनाओं का किया शिलान्यास
पोड़ैयाहाट। संवाददाता पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत करोड़ों की लागत से बनने वाली विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया। जिनमें बाबूपुर और लालपुर के बीच जोरिया में पुल निर्माण 2.50 करोड़, समय ग्राम में पीसीसी पथ निर्माण, कोरदहा मंडल टोला में पीसीसी पथ निर्माण, भलुआ मोड़ से बूढ़ीकुरुवा पीडब्ल्यूडी सड़क तक पथ निर्माण, 61 करोड़ की लागत से तिलकपुर में सभा भवन का निर्माण, बाराटांड़ में सभा भवन का निर्माण, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चोराजोर में चाहरदीवारी निर्माण, थनदारी में सभा भवन का निर्माण, ढहऊ रोड से सुमेश्वरनाथ तक पथ निर्माण 20 करोड़, जय नगरा और बेलदाहा के बीच नदी में पुल निर्माण 5.50 करोड़,
बरदेही में सभा भवन का निर्माण, बरदेही में पीसीसी सड़क का निर्माण, बढेट बरदेही जोरिया में पुल निर्माण 2.60 करोड़ से होना है।
जिला कांग्रेस कार्यालय में मनाया गया जश्न
गोड्डा। संवाददाता जिला कांग्रेस कार्यालय स्थित हटिया चौक में मंगलवार को कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश यादव की अध्यक्षता में जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत को लेकर जश्न मनाया गया। खुशी के अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी और पटाखे भी छोड़े। गोड्डा हटिया चौक पर कांग्रेस ने झंडा लहराया। मौके पर शिशिर कुमार झा, प्रियव्रत झा, ऋषिकेश भारद्वाज, सुशीला देवी, सोनी सिंह, राजू, दिलीप, मनोज यादव और रोहित साह जैसे दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
नए बीडीओ नितेश गौतम ने किया पदभार ग्रहण
पथरगामा। संवाददाता 56वां बीडीओ के रूप में नितेश कुमार गौतम ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया। बीडीओ का प्रखंड कर्मियों ने बुके देकर स्वागत किया। मौके पर बीडीओ गौतम ने कहा कि विकास कार्यों में गति लाना उनकी पहली प्राथमिकता है। बीडीओ नितेश कुमार गौतम इसके पूर्व देवघर जिला में कार्यपालक दंडाधिकारी के रूप में कार्य कर चुके हैं। बता दें कि निवर्तमान बीडीओ अमल कुमार का ट्रांसफर गिरिडीह जिला के जमुआ प्रखंड में हुआ है।