हिरणपुर/संवाददाता। प्रखंड सभागार में शुक्रवार को बीडीओ टुडू दिलीप ने सभी पंचायत के रोजगार सेवक, पंचायत सचिव, कनीय अभियंता के साथ योजना कार्य में प्रगति की समीक्षा की। बीडीओ ने उपस्थित कर्मियों को निर्देश देते कहा कि सभी पंचायत सचिव सर्वे के आधार पर वीर शहीद, पोटो हो खेल मैदान की स्वीकृति तीन दिनों में करें। योजना में कार्य करा कर ससमय पूर्ण करें। उन्होंने प्रखंड क्षेत्र में चल रहे विकास व कल्याणकारी योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया। मौके पर जेएसएस संजीव कुमार, बीपीओ ट्विंकल चौधरी, प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी जेम्स मरांडी, कनीय अभियंता प्रेम टुडू, रीना मुर्मू, परेश भारती सहित सभी रोजगार सेवक और पंचायत सचिव उपस्थित थे।
कोयला चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
महेशपुर/संवाददाता। माइंस सड़क में कोयला चोरी करने वाले के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई थाना कांड संख्या 102/24 और कोल माइंस एक्ट के तहत दर्ज मामले में प्राथमिक अभियुक्त हरेन साह(40),पिता-स्वर्गीय गोपाल साह, शहरग्राम निवासी को विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात ने बताया कि उक्त व्यक्ति कोयला रोड में हाइवा ड्राइवर के साथ जबरदस्ती करके रूकवाता था और कोयला चोरी करता था। थाना प्रभारी ने कहा कि कोयला चोरी करने वाले को किसी भी सूरत में बख्सा नहीं जाएगा।
हाइवा और वेन्यू में सीधी टक्कर
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। थाना क्षेत्र के लिट्टीपाड़ा तिलका मांझी चौक पर शुक्रवार को गिट्टी लदा हाइवा और वेन्यू कार की टक्कर में कार क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि घटना में हताहत होने की सूचना नहीं है। जानकारी के अनुसार हाइवा संख्या जेएच 17ए 3304 अमड़ापाड़ा की ओर से गिट्टी लेकर गोड्डा की ओर जा रहा था की विपरीत दिशा से आ रहे वेन्यू कार से सीधी टक्कर हो गई। जिससे कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और दोनों गाड़ी को जब्त कर थाना ले गई।
मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से हुआ घायल
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। थाना क्षेत्र के लिट्टीपाड़ा- अमड़ापाड़ा मुख्य सड़क पर बरमसिया गांव के समीप गुरुवार देर शाम साइकिल और मोटरसाइकिल की टक्कर से मोटरसाइकिल में सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के जामजोड़ी गांव निवासी सफल हेम्ब्रम (24) और मोहनपुर गांव निवासी हेमलाल हांसदा (19) लिट्टीपाड़ा से मोटरसाइकिल से घर जा रहा था कि बरमसिया के समीप आगे जा रहे साइकिल सवार को ठोकर मार दिया। जिससे मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्ति सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
प्राथमिकी अभियुक्त की गिरफ्तारी
अमड़ापाड़ा/संवाददाता। कांड संख्या 23/24 के प्राथमिकी अभियुक्त पप्पू भगत, रविन्द्र कुमार भगत को बीती गुरुवार रात बंगाल के बहरमपुर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
एंडवेर अकादमी में करायी जाएगी जेपीएससी की तैयारी
पाकुड़/संवाददाता। प्रखंड स्थित एंडवेर अकादमी में रेलवे, बैंकिंग, पुलिस, एसएससी जैसी प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं से शुक्रवार को डीसी मृत्युंजय कुमार बर्णवाल ने बातचीत की। डीसी ने कहा कि आने वाले दिनों में जेपीएससी की भी तैयारी इस अकादमी में करायी जाएगी। मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी विकास कुमार त्रिवेदी, डीईओ नयन कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार, बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू, सीओ भागीरथ महतो, पीसीएमपीएल के उपाध्यक्ष गुरम वेंकट नारायण समेत अन्य उपस्थित थे।
डीसी और एसपी ने दोनों समुदाय से शांति बरतने और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की
-राजनीतिक सभा, बैठक के पूर्व अधोहस्ताक्षरी से लें अनुमति
पाकुड़/संवाददाता। युवती का फोटो और वीडियो वायरल करने के मामले को लेकर गुरुवार को सदर प्रखंड के तारानगर पंचायत अंतर्गत उल्लूपाड़ा गांव में दो समुदाय के बीच उत्पन्न हुए विवाद के दूसरे दिन शुक्रवार को स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में देखी गई। वहीं लोगों ने घटना की निंदा भी की लेकिन प्रशासन से घटना को तूल देने वाले की पहचान कर उस पर कार्रवाई करने की भी बात कही। लोकसभा चुनाव के बाद पहली घटना गोपीनाथपुर में घटी और इसके बाद तारानगर के उल्लूपाड़ा की घटना को एक साजिश के रूप में भी लोगों की ओर से देखी जा रही है। लोगों ने बताया कि निश्चित ही कुछ ऐसे शरारती तत्व हैं जो ग्रामीण क्षेत्र का माहौल बिगाड़ रहे हैं और प्रशासन को इन्हें चिह्नित कर जल्द ही कार्रवाई करने की जरूरत है। आने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व प्रशासन को इस पर सख्त कदम उठाने की जरूरत है। घटना के बाबत लोगों ने कहा कि कुछ लोगों ने घटना को बढ़ा चढ़ा कर पेश किया। लोगों का हुजूम इकट्ठा कर सुनियोजित तरीके से कई घरों को निशाना बनाया गया। मामले की निष्पक्षता से जांच करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। वहीं घटना के दूसरे दिन डीसी मृत्युंजय कुमार बर्णवाल और एसपी प्रभात कुमार ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तारानगर, इलामी गांव का दौरा कर दोनों समुदाय के लोगों के साथ बैठक की और शांति बरतने और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की। डीसी बर्णवाल ने कहा कि जो भी इस घटना में संलिप्त हैं, वैसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी को बख्शा नहीं जाएगा। एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि किसी भी तरह की घटना घटती है तो प्रशासन को इसकी सूचना दें। कानून को अपने हाथ में न लें। वहीं घटना के बाद एसडीओ ने जिला के सभी राजनैतिक दलों के जिला, प्रखंडों के अध्यक्ष, सचिव, कार्यकर्ताओं को आदेश निर्गत किया है कि कोई भी राजनीतिक सभा, बैठक जिसमें 100 से ज्यादा व्यक्तियों की भागीदारी की संभावना हो इसके लिए बैठक पूर्व अनुमति अधोहस्ताक्षरी से लेना आवश्यक होगा।
पति-पत्नी ने एक-दूसरे को माला पहनाया
पाकुड़/संवाददाता। व्यवहार न्यायालय में चल रहे ओरिजनल सूट 68/24 सुकांत कुमार बनाम नीलिमा दास जो विगत लगभग 04 माह से अलग रही थी। अधिवक्ता दीनानाथ गोस्वामी ने दोनों दंपति को आपस में न्यायालय के समक्ष सुलह कराया। पति-पत्नी ने एक-दूसरे को माला पहनाया। प्रधान न्यायाधीश के न्यायालय से सुलह के पश्चात प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय शेषनाथ सिंह के समक्ष विदाई कराई गई। खुशी- खुशी साथ रहने का आशीर्वाद दिया गया।
मांगों को लेकर एसकेएमयू के शिक्षकेत्तर कर्मी हड़ताल पर
पाकुड़/संवाददाता। सिद्धू-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर विभिन्न मांगों के आलोक में केकेएम कॉलेज में कार्यरत शिक्षकेत्तर कर्मी हड़ताल पर चले गए। वहीं कॉलेज कैंपस के पास कर्मियों ने प्रदर्शन भी किया। मौके पर मौजूद संघ के सचिव नीरज कुमार ने बताया कि हड़ताल 25 जुलाई से आगे तक भी जारी रहेगी। पुन: 26 जुलाई को विश्वविद्यालय में जाकर तालाबंदी करेंगे। 27 जुलाई को सभी महाविद्यालयों में पूर्णत: तालाबंदी करेंगे। जब तक उनकी मांगों को विश्वविद्यालय प्रशासन और राज्य सरकार नहीं मानती है तब तक उनलोग हड़ताल पर रहेंगे।
जमीन विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़े, छह लोग हुए जख्मी
-न्यायालय में विचाराधीन जमीन पर एसडीओ ने लगाया धारा 144
महेशपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र के गायबथान में बीते गुरुवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई झड़प में दोनों पक्षों से तीन- तीन यानी छह लोग जख्मी हो गया। घटना के बाद दोनों ही पक्ष के लोग गुरुवार की शाम को ही महेशपुर थाना पहुंचे। जहां से सभी जख्मियों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जख्मियों में एक पक्ष के दन्दू हेम्ब्रम, होपनी मरांडी एवं रानी मरांडी और दूसरे पक्ष के समीना बीबी, सफारुद्दीन अंसारी एवं कलीमुद्दीन अंसारी है, जिसका प्राथमिक उपचार डॉ. प्रकाशचंद्र बेसरा ने किया। डॉ. ने चार मरीज दन्दू हेम्ब्रम, होपनी मरांडी, रानी मरांडी एवं समीना बीबी की चोट की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। विवाद के बाबत बताया गया कि
वर्षों पहले जमीन मालिक रैयत निमाई हेम्ब्रम गांव के ही रहने वाले रहमतुल्लाह अंसारी को दान पत्र के तौर पर लगभग चार कट्ठा जमीन दिया था। रहमतुल्ला उस जमीन पर मकान बना कर रहता था। रहमतुल्ला की मृत्यु होने के बाद उसके बेटे ने उक्त जमीन को छोड़ कर गांव के ही दूसरे जगह घर बना कर रह रहा है। निमाई हेम्ब्रम का बंशज भी उसी जमीन के पीछे मकान बना कर रह रहा था। निमाई हेम्ब्रम की मृत्यु होने के बाद उसके पोते दन्दू हेम्ब्रम और परमेश्वर हेम्ब्रम उक्त जमीन पर अपना दावा करने लगे। जमीन विवाद को लेकर न्यायालय में मामला भी विचाराधीन है। दन्दू हेम्ब्रम एवं परमेश्वर हेम्ब्रम उक्त जमीन पर बांस, खुट्टा लगा कर मकान बना रहे थे। इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। इसके बाद देखते ही देखते दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। दोनों ही पक्षों से छह लोग जख्मी हो गया। इस संबंध में ग्राम प्रधान गणेश मुर्मू ने बताया कि दोनों ही पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर मामला न्यायालय में लंबित है। जमीन विवाद को देखते हुए दोनों ही पक्षों को गांव में बैठक कर मामला सुलझाने को लेकर तिथि तय की गई थी। इसी बीच दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इधर घटना को लेकर थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात, एसीओ संजय सिन्हा घटना स्थल पहुंच कर घटना की बारीकी से जांच किया। आसपास के ग्रामीणों से गहन पूछताछ की। भजपा जिला अध्यक्ष अमृत पांडेय, भाजपा नेता दुर्गा मरांडी, मिस्त्री सोरेन घटना स्थल पहुंच कर घटना का जायजा लिया। दोनों पक्ष के लोगों को भाईचारे के साथ रहने को कहा। इधर घटना के मद्देनजर एसडीओ के निर्देश पर उक्त घटना स्थल पर 144 लागू कर दी गई है। थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात ने बताया कि मामले को लेकर जांच चल रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हत्या आरोपी की हुई गिरफ्तारी
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। लिट्टीपाड़ा पुलिस ने गुरुवार देर रात हत्या के आरोपी नानामई किस्कू को कुकुरडुबा स्थित घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि लंबे समय से फरार चल रहे कांड संख्या 3/24 के नाम दर्ज नानामई किस्कू को घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताया कि छह महीना पूर्व जमीन विवाद को लेकर कुकुरडुबा में दो पक्षों में मारपीट हुई थी। मारपीट में घायल हुए फिलिप किस्कू के इलाज के दौरान मौत हो जाने पर भाई सुशील किस्कू ने 16 लोगों के विरुद्ध थाना में केस दर्ज कराया था। जिसमें सात लोगों के खिलाफ आरोप गठित है। पुलिस ने पहले ही पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एक व्यक्ति कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है। इस मामले में अभी तक अंतिम महिला आरोपी मिला कर सात लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
झामुमो की ओर से एक दिवसीय विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन
पाकुड़/संवाददाता। रविंद्र भवन में झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से एक दिवसीय विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में राजमहल सांसद विजय हांसदा शामिल हुए। वहीं सांसद विजय हांसदा का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से रखा। वहीं विजय हांसदा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी को सशक्त बनाने के साथ-साथ आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कई समस्याएं सामने आई है इन समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द दूर किया जाएगा। मौके पर कार्यकर्ताओं को जिला अध्यक्ष श्याम यादव, सचिव सुलेमान बास्की समेत अन्य पार्टी पदाधिकारी ने संबोधित किया। मौके पर केंद्रीय सदस्य मिथिलेश घोष, महिला जिलाध्यक्ष जोसेफिना हेम्ब्रम, युवा जिला सचिव उमर फारूक, मजदूर मोर्चा जिलाध्यक्ष मनोज चौबे, दलित पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष राजकिरण तुरी, बुद्धिजीवी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार, पाकुड़ प्रखंड अध्यक्ष मुसलोद्दीन शेख, सचिव राजेश सरकार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
पाकुड़ पॉलिटेक्निक संस्थान की तीन छात्राओं को मिली छात्रवृत्ति
पाकुड़/संवाददाता। बेहतरीन पठन-पाठन की व्यवस्था और प्लेसमेंट के लिए झारखण्ड में प्रसिद्ध पाकुड़ पॉलिटेक्निक संस्थान ने मेधावी छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए कीर्तिमान स्थापित किया है। पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट की तीन प्रतिभाशाली छात्राओं को यूनिवर्सिटी की पिछली परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर 50 हजार रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। मरंगबीती मुर्मू, रुचि कुमारी और माधुरी कुमारी ने पाकुड़ पॉलिटेक्निक संस्थान का धन्यवाद करते हुए बताया कि इस राशि की मदद से आगे की पढ़ाई जारी रखेंगी। निदेशक अभिजीत कुमार ने तीन छात्राओं को छात्रवृत्ति मिलने पर शुभकामनाएं दी।