सोनो। संवाददाता। जमुई जिले के सोनो प्रखंड अंतर्गत महेश्वरी गांव स्थित मंदिर के सिंहासन पर विराजमान भगवान लक्ष्मी नारायण का वार्षिक पूजा महोत्सव शुक्रवार को हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न हो गया। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्तिक मास की पूर्णिमा को भगवान लक्ष्मी नारायण मंदिर में आयोजित वार्षिकोत्सव में दुर दराज से आये हजारों लोगों ने भगवान लक्ष्मी नारायण का दर्शन कर मिन्नतें मांगी। भगवान लक्ष्मी नारायण का दर्शन के लिए बिहार सहित झारखंड, उत्तर प्रदेश तथा पश्चिम बंगाल आदि विभिन्न राज्यों से आये हजारों श्रद्धालुओं ने घंटों तक कतारबद्ध रहे। श्रद्धालु अपना इच्छित फल की प्राप्ति एवं एवं सुख समृद्धि के लिए चावल, गुड़, घृत ओर दही के मिश्रण से बना प्रसाद एवं तुलसी दल नैवेद्य के रूप में भगवान लक्ष्मी नारायण को अर्पित किया। बताया गया है कि भगवान लक्ष्मी नारायण की स्थापना पिछले 400 वर्षों पूर्व महेश्वरी गांव में तपस्या कर रहे एक श्रृषि मुनि ने किया था। तब से लेकर आज तक प्रत्येक वर्ष कार्तिक पूर्णिमा को इनकी पूजा वार्षिक महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।
बताया जाता है कि अपनी जटाओं में भगवान शालीग्राम को बांधकर रखे श्रृषि महेश्वरी गांव के समीप बहने वाली कलोधरा नदी में स्नान करने के बाद प्रत्येक दिन अपनी जटा से शालीग्राम को निकालकर स्नान कराने के बाद झोपड़ी नुमा कुटिया में उनकी पूजा अर्चना कर पुन: अपनी लंबी लंबी जटाओं में बांध लेते थे। फल फूल का सेवन करने वाले तपस्वी मुनी की सेवा महेश्वरी गांव निवासी राम पांडेय तन मन से करते थे। कई वर्षों बाद जब मुनि इस गांव से प्रस्थान करने लगे तो उन्होंने राम पांडेय को कोई वर मांगने को कहा, जिसपर राम पांडेय ने मुनि की जटा में बंधे शालीग्राम को मांग लिया। शालीग्राम देते हुए मुनि ने कहा कि यह शालीग्राम पत्थर नहीं बल्कि यह तो साक्षात भगवान लक्ष्मी नारायण हैं। उन्होंने शालीग्राम की पूजा अर्चना करने का विधान बताकर राम पांडेय को सौंपकर चले गए। इधर राम पांडेय ने श्रृषि की झोपड़ी नुमा कुटिया को साफ सफाई कर छोटी सी मंदिर बनाकर लक्ष्मी नारायण की स्थापना कर पूजा अर्चना प्रारंभ कर दिये। तब से लेकर आज तक राम पांडेय के वंशजों की ओर से प्रत्येक दिन भगवान लक्ष्मी नारायण की पूजा अर्चना और कार्तिक मास की पूर्णिमा को वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है।
जन सुराज विचार मंच व युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित
चकाई। संवाददाता। शनिवार को प्रखंड के घुटवे पंचायत के चूनवारायडीह गांव में जन सुराज विचार मंच एवं युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुशवाहा के नेतृत्व में की गई। बैठक में संगठन की मजबूती सहित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुशवाहा ने कहा कि जन सुराज का मतलब ही है एक अच्छी, स्वच्छ और सार्थक प्रयास करने वाली सरकार। जहां पर आपके अधिकार, हक और जन समस्याओं के निदान के लिए हर पल आपके बीच रहे। कहा कि जन सुराज आपकी सरकार यानी जनता की सरकार होगी। जहां पर बच्चों को अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्था एवं रोजगार गारंटी आदि की व्यवस्था की जायेगी। मौके पर विजय सिंह, पिंटू यादव, अमित साह, सोनू यादव, दिनेश यादव, कलीम खान, योगेंद्र साव, राजेश हांसदा, हरी पंडित, कन्हैया यादव, लालमोहन साव, सुकदेव यादव, सुमन कुमार, पिंकू साव, रियाज अंसारी, प्रमोद तांती, श्रीकांत यादव आदि लोग मौजूद थे।
पैक्स चुनाव : पहले चरण के नामांकन के बाद हुई संवीक्षा
अलीगंज। संवाददाता। अलीगंज प्रखंड में पहले चरण के पैक्स चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद संवीक्षा का कार्य शनिवार को किया गया। नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद 19 नवबंर को नाम वापसी के बाद शेष प्रत्याशियों के बीच प्रतीक चिह्न का आवंटन किया जायेगा। पहले चरण के लिए आगामी 26 नवबंर को मतदान होंगे और मतदान के बाद इसी दिन शाम को मतगणना पूरी कर ली जायेगी। मतगणना के साथ ही परिणाम घोषित कर दिए जायेंगे। पहले चरण के चुनाव में अलीगंज प्रखंड के 11 पैक्स पंचायत के 25 बूथों पर मतदान कराया जायेगा। उनमें कैयार, कोदवरिया, इस्लामनगर, अलीगंज, दरखा, सहोड़ा, दिननगर, आढा, अबगिला चौरासा, कैथा जिसमें अबगिला चौरासा पंचायत से मात्र एक पैक्स अध्यक्ष और एक प्रबंध सदस्य के लिए नामांकन हुआ था इस प्रकार से अवगिला चौरासा पंचायत से सुनीता देवी सहित पैक्स सदस्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित हो जाएंगे। यानि अलीगंज प्रखंड के 10 पंचायतों में ही मतदान कराये जाएंगे।
पैक्स चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। चुनावी दंगल में पुराने चेहरो के साथ ही कई नए और युवा उम्मीदवार भी ताल ठोकनें को तैयार दिख रहे है।
पैक्स अध्यक्ष के चुनाव को लेकर नामांकन के पहले दिन 27 लोगों ने पर्चा भरा
चकाई। प्रखंड में पैक्स चुनाव के लिए नामांकन के पहले दिन विभिन्न पंचायतों से 27 अभ्यार्थियों ने नामांकन कराया। ये जानकारी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ कृष्णा कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि प्रखंड के डढ़वा, माधोपुर, नवाडीह सिलफरी, रामसिंहडीह, ठाढ़ी, कियाजोरी, पेटारपहरी, फरियताडीह, दुलमपुर, नोआडीह, गजही, परांची, पोझा तथा चकाई पंचायत के पैक्स अध्यक्ष का चुनाव के लिए शनिवार से नामांकन शुरू हो गया है, जो नामांकन 18 नवंबर तक चलेगा। वहीं 19 से 21 नवंबर तक स्कूटनी होगी तथा 22 नवंबर को नाम वापसी की तिथि होगी तथा उसी दिन तीन बजे तक सभी अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जायेगा। वहीं 29 नवंबर की पैक्स का चुनाव होगा। उन्होंने बताया कि पहले दिन नामांकन शांतिपुर्वक सम्पन्न हो गया।
भाकपा माले प्रत्याशी अरुप चटर्जी के समर्थन में गेट मीटिंग आयोजित
चिरकुंडा क्षेत्र के विभिन्न जगहों में चलाया जनसंपर्क अभियान
कुमारधुबी। संवाददाता। भाकपा माले प्रत्याशी अरुप चटर्जी के समर्थन में शनिवार को सीवी एरिया दहीबाड़ी में हाजिरी घर के समक्ष गेट मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें बीसीकेयू के केंद्रीय सचिव सह वरिष्ठ माले नेता आगम राम के अलावा मनोरंजन मलिक, चंदन सिंह, मोहम्मद कलामुद्दीन, मानिक चंद्र मंडल, नगेन प्रसाद, रविंद्र महतो, मोहिउद्दीन, गोपीन टुडू, बालक रजवार सहित अन्य लोग मौजूद थे। वही महागठबंधन के नेताओं ने गेट मीटिंग के संबोधन में कहा कि मोदी सरकार कोलयरियों का निजीकरण कर रही है तथा श्रम कानून को समाप्त कर रही है। जिसकी लड़ाई अरुप चटर्जी लड़ रहे हैं और आगे भी मजदूरों की हक और अधिकार के लिए वे लड़ाई लड़ते रहेंगे और मजदूरों के लिए आवाज उठाते रहेंगे। गेट मीटिंग के दौरान सभी वक्ताओं ने गठबंधन के प्रत्याशी अरुप चटर्जी के पक्ष में समर्थन देने का संकल्प भी लिया।
शनिवार को इंडिया गठबंधन के भाकपा माले प्रत्याशी अरुप चटर्जी कुमारधुबी व चिरकुंडा क्षेत्र के बगानधौड़ा, नीचेधौड़ा, छाईगद्दा उड़िया धौड़ा, गांधी आश्रम व हर गली मोहल्ले में घूम घूम कर जनसंपर्क अभियान चलाया जहां स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें फूल माला पहनाकर पूरे जोर-शोर के साथ उनका स्वागत किया। वहीं स्थानीय लोगों ने इंडिया गठबंधन के भाकपा माले प्रत्याशी अरुप चटर्जी को जीताने का संकल्प भी लिया। महा गठबंधन के प्रत्याशी अरुप चटर्जी ने कहा कि इस बार जनता ने अपना मन बना लिया है और जनता इस बार बदलाव चाहती है। वहीं उन्होंने लोगों से अपील किया कि 20 नवंबर को मतदान कर उन्हें विजई बनाएं और विधानसभा में भेजने का काम करें ताकि निरसा विधानसभा क्षेत्र की जो भी समस्या हो, उसको विधानसभा में उठाने का काम करेंगे। इसलिए अपना बहुमूल्य वोट देकर विजई बनाएं।
राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर “चेंजिंग नेचर ऑफ प्रेस” पर विमर्श
पत्रकारिता में जारी परिवर्तन के अनुरूप पत्रकार अपने को ढालने का करें प्रयास : शशांक
जमुई। संवाददाता। बिहार सरकार, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निर्देश पर जिला स्तरीय इकाई ने सूचना भवन जमुई के प्रशाल में राष्ट्रीय प्रेस दिवस का आयोजन किया। इस अवसर पर अंकित विषय “चेंजिंग नेचर ऑफ प्रेस” पर गंभीरता पूर्वक विमर्श किए जाने के साथ मीडिया के बदलते स्वरूप पर गहन चर्चा की गई।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी शशांक कुमार बरनवाल ने अग्नि ज्योति प्रज्वलित कर विमर्श का शुभारंभ करते हुए कहा कि प्रथम प्रेस आयोग ने भारत में प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा एवं पत्रकारिता में उच्च आदर्श कायम करने के उद्देश्य से एक प्रेस परिषद की कल्पना की थी। परिणाम स्वरूप चार जुलाई 1966 को भारत में प्रेस परिषद की स्थापना की गई जिसने 16 नंवबर 1966 से अपना विधिवत कार्य शुरू किया। तब से लेकर आज तक प्रति वर्ष 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया जाता है। विश्व में करीब 50 देशों में प्रेस परिषद या मीडिया परिषद कार्यरत है।
उन्होंने राष्ट्रीय प्रेस दिवस के लिए अंकित विषय “चेंजिंग नेचर ऑफ प्रेस” की चर्चा करते हुए कहा कि पत्रकारिता में परिवर्तन जारी है। मीडिया के जनक नारद मुनि ने मौखिक संवाद के आदान-प्रदान से इसकी शुरुआत की, जो कालक्रम में करवट बदलते हुए प्रिंट, इलेक्ट्रोनिक मीडिया के साथ सोशल मीडिया का रूप ग्रहण कर लिया है। अब लक्षित जन समूह अखबार का इंतजार नहीं करता है, उनके पास टीवी के लिए वक्त नहीं है, वे अब सीधे सोशल मीडिया से जुड़कर अद्यतन खबरों से रूबरू हो जाते हैं। उन्होंने कलमकारों से इस बदलाव के अनुरूप अपने को ढालने का आग्रह करते हुए उन्हें राष्ट्रीय प्रेस दिवस की शुभकामना दी।
जाने-माने पत्रकार सह राज्य उद्घोषक डॉ. निरंजन कुमार ने विमर्श का मंच संचालन करते हुए कहा कि आज पत्रकारिता का क्षेत्र व्यापक हो गया है। यह जन-जन तक सूचनात्मक, शिक्षाप्रद और मनोरंजनात्मक संदेश पहुंचाने की कला एवं विधा बन गई है। समाचार पत्र एक ऐसी उत्तर पुस्तिका के समान है जिसके लाखों परीक्षक एवं अनगिनत समीक्षक होते हैं। अन्य माध्यमों के भी परीक्षक एवं समीक्षक उनके लक्षित जन समूह ही होते है। तथ्यपरकता, यथार्थवादिता, संतुलन एवं वस्तुनिष्ठता इसके आधारभूत तत्व हैं। परंतु इनकी कमियां आज पत्रकारिता के क्षेत्र में बहुत बड़ी त्रासदी साबित होने लगी है। पत्रकार चाहे प्रशिक्षित हों या गैर प्रशिक्षित, यह सबको पता है कि पत्रकारिता में तथ्यपरकता होनी चाहिए। समाचारों का संपादकीयकरण होने लगा है। समाचार विचारों की जननी होती है। इसका सही रूप दिखाना ही पत्रकारों का दायित्व है। उन्होंने प्रेस के बदलते स्वरूप के साथ मीडिया कर्मियों को भी अपने दायित्व के निर्वहन में बदलाव लाने का संदेश दिया।
वरिष्ठ पत्रकार रूपेश कुमार सिंह ने कहा कि मीडिया को समाज का दर्पण एवं दीपक दोनों माना जाता है। दर्पण का काम है समतल दर्पण की तरह काम करना ताकि वह समाज की हू-ब-हू तस्वीर उनके के सामने पेश कर सकें। परंतु कभी-कभी निहित स्वार्थों के चलते समाचार मीडिया समतल दर्पण की जगह उत्तल या अवतल दर्पण की तरह काम करने लग जाता है। इससे समाज की उल्टी, अवास्तविक, काल्पनिक एवं विकृत तस्वीर सामने आने लगती है। उन्होंने पत्रकारों से इससे दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि प्रेस के नेचर में बदलाव के साथ खुद को भी बदलना जरूरी है। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर देश की बदलती पत्रकारिता का स्वागत है बशर्ते वह अपने मूल्यों और आदर्शों की सीमा रेखा कायम रखे।
पत्रकार भूपेंद्र सिन्हा, राजेश कुमार सिंह, हेमंत सक्सेना, विकास पांडे, अभिषेक सिन्हा, संजय मंडल, राजीव कुमार सिंह उर्फ पप्पू जी, सुधीर कुमार उर्फ राजू जी, कुंदन कुमार आदि ने भी विमर्श में हिस्सा लिया और चेंजिंग नेचर ऑफ प्रेस को परिभाषित किया। कार्यालय कर्मी मुन्ना पासवान, गौरव कुमार सिन्हा आदि ने विमर्श कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पत्रकार अशोक कुमार सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापन कर विमर्श समापन की घोषणा की।
कार व ऑटो की आमने सामने टक्कर, एक ड्राईवर गंभीर हालत
सोनो। संवाददाता। थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चाननताड़ स्थित मुख्य सड़क बोलेरो व ऑटो की आमने सामने टक्कर में ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक, बोलेरो कार चकाई से सोनो की ओर जा रहे थे। वही दूसरी ऑटो सोनो से औरैया की ओर आ रहे थे, दोनों गाड़ी अनियंत्रित होकर आमने सामने टक्कर हो गया है। इससे दोनों वाहन के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर जुटे लोग ऑटो चालक को गंभीर हालत देखते हुए सोनो थाना के पुलिस को सुचना दी। मौके पर पहुंचे एसआई पूर्णिमा कुमारी ने सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनो में भर्ती करवाया। वही दूसरी वाहन में बिहार सरकार के ऊर्जा विभाग लिखा हुआ था और सभी मौके से फरार हो गया।
डीएम, एसपी और जिप अध्यक्ष ने पीएम कार्यक्रम की सफलता पर जताया आभार
जमुई। संवाददाता। जिला कलेक्टर अभिलाषा शर्मा ने जनजातीय गौरव दिवस में हिस्सा लेने आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इससे जुड़े तमाम स्नेहीजनों के प्रति हृदयतल से आभार जताया है। उन्होंने कहा कि आप सबों की उपस्थिति और सशक्त भागीदारी ने इस समारोह को यादगार और आकर्षक बनाने में मदद की है। हमें आशा ही नहीं अकाट्य भरोसा है कि आपको नामित कार्यक्रम से मूल्यवान जानकारी मिली होगी, जिसे आप सहेज कर रखना चाहेंगे। आपका समय और सहयोग वास्तव में सराहनीय है। हमें उम्मीद है कि आप सबों को यह कार्यक्रम आनंद की अनुभूति कराया होगा। आप आदिवासी समुदाय से जुड़ने में सक्षम होंगे। जिला प्रशासन आपके समर्थन को महत्व देती है। भविष्य के कार्यक्रम में आपसे मिलने के लिए उत्सुक रहूंगी। पुन: अशेष आभार।
पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश ने कहा कि प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों , जवानों के साथ जनता की एकजुटता और सामंजस्य ने जनजातीय गौरव दिवस को गौरवशाली बना दिया। पीएम मोदी के साथ विशाल जन समुद्र के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए मैं नामित जनों के प्रति अशेष आभार व्यक्त करता हुं।
जिला परिषद अध्यक्ष दुलारी देवी ने कहा कि जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ दूर-दूर से आए स्नेहीजनों को देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा। आप सबों की उत्साहपूर्ण भागीदारी ने कार्यक्रम को अथाह ताकत दिया, जो अविस्मरणीय है। आपकी मजबूत उपस्थिति के बिना यह असीम अनुभूति संभव नहीं था। आपका सकारात्मक सहयोग वास्तव में सराहनीय रहा। जिला प्रशासन आपका साथ पाकर मुदित है। कार्यक्रम को इतना खास बनाने के लिए पीएम मोदी के साथ आप सबों का बहुत बहुत आभार।
बिहार के बांका में एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने खाया जहर, दो की मौत
भागलपुर। संवाददाता। बिहार में बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के बलुआ गांव में एक परिवार के 5 सदस्यों ने कर्ज से परेशान होकर जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। सभी को इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती गया। इलाज के दौरान शनिवार को कन्हैया महतो (40) और उसकी पत्नी गीता देवी (35) की मौत हो गई। परिवार के अन्य तीन सदस्यों की स्थिति गंभीर है बनी हुई है। अस्पताल में इलाजरत लोगों में पुत्री सरिता कुमारी (16), पुत्र धीरज कुमार (12) और पुत्र राकेश कुमार (8) शामिल हैं।
इस घटना के बाद से परिजन में कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि कन्हैया ने परिवार के सदस्यों के नाम पर करीब आधा दर्जन प्राईवेट फाइनेंस कंपनी से लोन ले रखा था। करीब 10 लाख रुपया के कर्ज तले वह दबा हुआ था। कर्ज वापस करने का दबाव से परेशान आकर पूरे परिवार ने अपनी जिंदगी ही खत्म कर लेने का फैसला ले लिया।