- कर्मचारी भविष्य निधि संगठन तत्वावधान में सतर्कता जागरुकता अभियान का आयोजन
देवघर/नगर संवाददाता। नंदन पहाड़ स्थित डिवाइन पब्लिक स्कूल में सोमवार को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के तत्वावधान में सतर्कता जागरूकता अभियान और निधि आपके निकट 2.0 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ओर से रवि कुमार लेखाधिकारी व सुनील कुमार वरिष्ठ सामाजिक सुरक्षा सहायक उपस्थित थे। कार्यक्रम में कर्मचारी भविष्य निधि से जुड़े कई कम्पनी के कर्मचारी अपने कर्मचारी भविष्य निधि से जुड़े कार्य के लेकर यहां आये और अपने कार्य की जानकारी ली। कर्मचारियों ने पीएफ से जुड़े मामले, पेंशन से जुड़े मामले, एकाउंट को मर्ज कराने से लेकर कई तरह के मामले पर अपनी जानकारी अधिकारियों से ली। कर्मचारी भविष्य निधि से आये अधिकारियों ने कर्मचारियों को अच्छी तरह से भविष्य निधि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर कई लोग उपस्थित थे।
हफीजुल और गंगा नारायण में जुबानी जंग तेज
- विकास के बदौलत मांगेंगे वोट : हफीजुल
- एक भी योजना नहीं ला पाए मंत्री : गंगा नारायण
देवघर/वरीय संवाददाता। मधुपुर विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा और झामुमो प्रत्याशी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। मधुपुर के विकास को लेकर सूबे के मंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी हफीजुल हसन का कहना है कि उन्होंने अपने ढाई साल के कार्यकाल में विकास से जुड़े कई कार्य किए। वहीं भाजपा प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह ने कहा कि मंत्री रहते हुए हफीजुल हसन ने मधुपुर में एक भी काम नहीं किया है। मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि मधुपुर में उनका कार्यकाल ढाई साल का रहा। इन ढाई सालों में मधुपुर विधानसभा में विकास की कई योजनाएं उनके प्रयास से आई। उसी विकास की बदौलत वे जनता के बीच जाएंगे और वोट मांगेंगे। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के कार्यकाल में मंईयां सम्मान योजना बिजली बिल माफी योजना समेत अन्य कई कल्याणकारी योजनाओं से राज्यवासी लाभान्वित हुए है। मेरा प्रयास है कि दूसरे कार्यकाल में मधुपुर में शिक्षा के क्षेत्र में काम हो, ताकि यहां के छात्रओं को पढ़ाई के लिए बाहर पलायन न करना पड़े। ढाई साल के मेरे कार्यकाल में बहुत सारी अड़चने आई। इसके बाद भी मधुपुर के विकास के लिए हरसंभव काम किया है। मधुपुर में ऐतिहासिक काम हुआ है। धार्मिक स्थलों का विकास सड़क का निर्माण, बिजली समेत अन्य क्षेत्रों में काम किया गया। फिर भी कुछ काम अधूरा रह गया है, जिसे अपने दूसरे कार्यकाल में पूरा करने की प्रयास करूंगा। इसके लिए मधुपुर विधानसभा के लोगों का समर्थन चाहिए। वहीं मधुपुर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह ने कहा कि मधुपुर में कई ऐसी समस्याएं है, जो हमारा चुनावी मुद्दा है। स्वास्थ्य, बिजली, पानी की समस्या तस की तस है। जब से हफीजुल हसन मंत्री बने हैं, तब से उक्त समस्याओं के समाधान की दिशा में कोई काम नहीं हुआ है। हफीजुल के कार्यकाल में मधुपुर की दशा और दिशा दोनों और बदतर हो गई है। उन्होंने कहा कि मधुपुर में बिजली, पानी, सड़क और स्वास्थ्य से जुड़ी एक भी योजना हफीजुल हसन अपने कार्यकाल में नहीं ला पाए। विकास के नाम पर मधुपुर में शून्य काम हुआ है। हफीजुल हसन के पिता यहां 20 साल विधायक तथा मंत्री भी बने रहे फिर मधुपुर का अपेक्षाकृत विकास नहीं हुआ। उन्होंने आरोप लगाया है खेल, पर्यटन और अल्पसंख्यक करयाण विभाग के मंत्री रहने के बाद भी मधुपुर को कुछ नहीं दिया। यहां के युवाओं को रोजगार तक नहीं दे पाए। मधुपुर रेफरल अस्पताल की हालत दयनीय है। यहां खून जांच और एक्स-रे तक नहीं होता है, इसलिए वोट देने से पहले मधुपुरवासी सही जनप्रतिनिधि का चुनाव करें।
झाड़ी से युवती का शव पुलिस ने किया बरामद
- गर्दन पर गंभीर जख्म का है निशान, जांच में जुटी पुलिस
जसीडीह/संवाददाता। जसीडीह थाना क्षेत्र एवं देवघर प्रखंड के टावाघाट पंचायत अंतर्गत मोमीन टोला स्थित कब्रिस्तान के समीप झाड़ी में हत्या कर फेंकी गई एक करीब 25 वर्षीय युवती की लाश सोमवार को मिली। लाश मिलने की चर्चा आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी। ं सूचना पाकर इंस्पेक्टर सह जसीडीह थाना प्रभारी रवि ठाकुर, सब इंस्पेक्टर शिव कुमार, लखीराम मुंडा, विनोद कुमार एवं एएसआई अजीत कुमार तिवारी और सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पहुंचे। साथ ही शव एवं घटनाक्रम की छानबीन कर लाश को कब्जे कर कानूनी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया। इंस्पेक्टर सह जसीडीह थाना प्रभारी रवि ठाकुर ने बताया कि शव को देखने से प्रतीत होता है अपराधियों ने युवती की कई दिन पूर्व कहीं ओर हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नीयत से यहां झाड़ी में लाकर फेंक दिया। उन्होंने कहा कि युवती का गर्दन आधा कटा हुआ है। युवती के बांये हाथ में मौली बंधा हुआ है। इंस्पेक्टर सह जसीडीह थाना प्रभारी श्री ठाकुर ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। देवघर जिले सहित सीमावर्ती थाने को अवगत करा दिया गया है। साथ ही पुलिस युवती की हत्या के कारणों सहित पहचान आदि की छानबीन में जुटी है।
सात प्रत्याशियों ने भरा नामांकन पर्चा
देवघर/वरीय संवाददाता। झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि मंगलवार तक है। सोमवार को अच्छा दिन के रहने के कारण कई प्रत्याशियों ने अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी देवघर के कार्यालय में दाखिल किया। जिसमें भाजपा प्रत्याशी नारायण दास, राजद से सुरेश पासवान, निर्दलीय बसंत कुमार आनंद, बसपा से ज्ञात रंजन, निर्दलीय बजरंगी महथा, जेएलकेएम से अंग्रेज दास एवं निर्दलीय कामेश्वर नाथ दास शामिल है।
छापेमारी में दुकान से अवैध अंग्रेजी शराब बरामद
सोनारायठाढ़ी/संवाददाता। विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर संध्या गश्ती विविध जांच एंटी क्राइम चेंकिग फरार वांरटियों के विरूद्ध छापेमारी तथा आसूचना संकलन के दौरान गुप्त सूचना मिली कि सोनारायठाढ़ी थाना अंतगर्त दोन्दिया नवाडीह गांव में सोनालाल मंडल अपने घर एवं दुकान में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब रखा हुआ है। इतना ही नहीं चोरी-छिपे बिक्री किया जा रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर वरीय पदाधिकारी को सूचित कर त्वरित कार्रवाही करते हुए शाम के तकरीबन सात बजे थाना प्रभारी प्रशांत कुमार, एसआई संतोष कुमार, एएसआई राजू उरांव, हवलदार विकास चन्द्र मांझी समेत अन्य पुलिस बल दोन्दिया नवाडीह गांव पहुंचा तो देखे की सोनालाल मंडल के घर के सामने किराना दुकान से एक व्यक्ति पुलिस को देखते ही भाग रहा है। पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बलों के प्रयोग से उक्त व्यक्ति को पकड़ने का काफी प्रयास किए परंतु अंधेरा होने के कारण भागने में सफल रहा। इसके बाद उक्त घर तथा किराना दुकान की तलाशी के दौरान एक घर के कमरे में रखे विदेशी शराब कार्टून में छिपा कर रखा हुआ था। कार्टून को खोलने पर भारी मात्रा में बीयर और शराब जब्त किया गया। थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि दोन्दिया नवाडीह गांव निवासी सोनालाल मंडल के घर में विदेशी शराब को अवैध रूप से चोरी छुपे बेचने के विरूद्ध में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाही की जा रही है।
प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण कर लिया जायजा
चितरा/संवाददाता। सारठ प्रखंड के प्रभारी शिक्षा पदाधिकारी कैलाश मरांडी ने थाना क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विद्यालय स्थित मतदान केंद्रों में व्याप्त सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मौके पर उन्होंने चितरा स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय, पलमा मध्य विद्यालय, सहरजोरी प्राथमिक विद्यालय सहित अन्य विद्यालयों का निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने विद्यालय में शौचालय, पेयजल की सुविधा, बिजली व रैंप की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने मध्यान भोजन पंजी, शिक्षक उपस्थिति पंजी का भी अवलोकन किया। इसके अलावा छात्र छात्राओं को बेहतर तरीके से शिक्षा प्रदान करने का भी निर्देश दिया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान अधिकारियों व मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो, इसका ध्यान रखें। इस मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक अशोक कुमार पाण्डेय, सहायक शिक्षक शिवानंद ओझा, सहायक अध्यापक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह, बंदिता, प्रकाश रजक, संजय कुमार, चंदा देवी, पलमा प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार, कुश दत्ता, महेश महतो सहित अन्य उपस्थित थे।
मतदान करने को लेकर बच्चों ने माता-पिता के नाम लिखा पत्र
- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर सभी स्कूलों में हुआ कार्यक्रम
देवघर/नगर संवाददाता। सोमवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में जिले के सभी विद्यालयों में वर्ग 6 से 12वीं तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता कार्यक्रम के तहत विद्यालय में अध्ययनरत उच्च वर्ग के छात्र-छात्राओं द्वारा अपने माता-पिता एवं अभिभावक के नाम पत्र लेखन कार्यक्रम आयोजित किया गया। पत्र में अपील की गई कि आगामी 20 नवंबर को अपने मतदान केन्द्र पहुंच कर पूर्वाह्न 7 बजे से संध्या 5 बजे तक मतदान करने का अनुरोध पत्र समर्पित किया गया। सारठ प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय बामनगामा, गोपीबांध, कुकराहा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेलवरना समेत अन्य विद्यालयों में बच्चों ने पत्र लिखकर मतदान करने का आग्रह अपने माता-पिता से किया।
मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा अनूठा तरीका अपनाया गया। सभी बच्चों ने माता-पिता के नाम संबोधित करते हुए लिखा कि आगामी विधानसभा चुनाव में अपने अपने निर्धारित मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर मतदान करें। आपके एक वोट से फर्क पड़ता है इसलिए आप अवश्य वोट करने जाएं। शिक्षक दिलीप कुमार राय ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत इस तरह के कार्यक्रम का व्यापार असर वोटर टर्न आउट पर पड़ेगा। बच्चों के माध्यम से संदेश हर घर तक जाएगा एवं लोग मतदान के महत्व को समझेंगे।
पूर्व स्पीकर का हटाया गया बॉडीगार्ड, खुद को असुरक्षित कर रहे हैं महसूस
- कहा, टिकट काटने के बाद बॉडीगार्ड वापस लेना क्या है संकेत
चितरा/संवाददाता। झारखंड विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के वरिष्ठ नेता शशांक शेखर भोक्ता का विधानसभा चुनाव घोषणा के एक सप्ताह बाद ही जिला प्रशासन द्वारा बॉडीगार्ड वापस ले लिया गया। इससे पूर्व विस अध्यक्ष भोक्ता खुद को असहज एवं असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने यह राजनीति साजिश बताया। इस संबंध में पूर्व विस अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि पार्टी आलाकमान द्वारा टिकट काटने के साथ साथ सुरक्षा गार्ड को वापस लिया जाना किस बात का संकेत है। क्या सारठ की पूर्ववर्ती राजनीतिक दादागिरी वापस आ रही है। क्या सारठ की जनता को डराने का प्रयास है। एक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष की सुरक्षा, इसलिए वापस की गई कि उसे डराया जा सके। कहा कि यदि मैंने जनता की सेवा की है तो जनता इसका संज्ञान ले। उन्होंने कहा कि मरना जीना तो भगवान के हाथों में है। लेकिन राजनीति साजिश को लोग भलीभांति समझे, यह भी जरूरी है। बता दें कि तत्कालीन बिहार सरकार के समय में पटना विधानसभा जाने के दौरान वर्ष 26 जून 2000 को पूर्व विस अध्यक्ष सह तत्कालीन विधायक शशांक शेखर भोक्ता पर पथरौल के समीप बम से जानलेवा हमला हो चुका है। मामले को लेकर करौं थाना कांड सं- 53/2000 दर्ज किया गया था।