हेमंत सरकार झारखंड के किसानों को छलने का काम कर रही है : रामनरेश
बीते 5 वर्षों में राज्य के किसानों के लिए कुछ भी नहीं किया
जामताड़ा। संवाददाता। भाजपा जिला कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के बैनर तले शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण जिला बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष नंद किशोर झा ने की। बैठक में मुख्य रूप से किसान मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री सह झारखंड चुनाव प्रभारी रामनरेश तिवारी, प्रदेश मंत्री कमलेश मंडल उपस्थित रहे। वही बैठक में किसानों के समक्ष आ रही समस्याओं और उनके समाधान को लेकर विस्तार रूप से चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री राम नरेश तिवारी ने केंद्र सरकार की किसान कल्याण योजनाओं पर प्रकाश डाला और किसानों से इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का कृषि क्षेत्र लगातार मजबूत हो रहा है और किसानों के सशक्तिकरण के लिए भाजपा सरकार प्रतिबद्ध है। वही प्रदेश मंत्री कमलेश मंडल ने अपने संबोधन में कहा कि यहां की राज्य सरकार यहां के किसान भाइयों को छलने का काम कर रही है। क्योंकि यह सरकार का 5 वर्ष बीत चुके हैं लेकिन राज्य के किसानों के लिए कुछ भी नहीं किया है। यह सरकार अपने पूंजी अर्जित करने में पूरे 5 वर्ष बिता दिए। उन्हें राज्य के किसानों से कोई लेना देना नहीं रहा। इसके अलावे उन्होंने राज्य स्तर पर चल रहे योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी। किसानों को आश्वस्त किया कि भाजपा किसान मोर्चा उनके हर संघर्ष में उनके साथ खड़ा है और खड़ा रहेगा। उन्होंने किसानों को जागरूक करने और संगठन को मजबूत करने के लिए जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय भूमिका निभाने का आवाहन करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा किसानों के हित की रक्षा के लिए कार्य करती है। आगे भी करती रहेगी। उन्होंने जिले के किसानों से अपील की कि वह एकजुट होकर भाजपा के साथ कदम से कदम मिलाकर चलें और अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करें। मौके पर भाजपा वरिष्ठ नेता सुनील हांसदा, पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सुकुमार सरखेल, मोहन शर्मा, राजेश यादव, आभा आर्या, किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष गीता मंडल, धनंजय मंडल, भीम महतो सहित अन्य मौजूद थे।
स्वीप के माध्यम से करें मतदाताओं को जागरूक : डीडीसी
जामताड़ा। संवाददाता। उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार की अध्यक्षता में स्वीप के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की समीक्षा करते हुए स्वीप के तहत अब तक किए गए कार्यों की जानकारी लेते हुए विभिन्न बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। डीडीसी ने कहा कि यूनिक व इनोवेटिव कार्य योजना बनाकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को आयोजित करते हुए आमजनों को मताधिकार के महत्व को समझाने के लिए उन्हें वोट के प्रति प्रेरित करें। उन्होंने मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर स्वीप कैलेंडर की समीक्षा करते हुए कैलेंडर के अनुसार जागरूक अभियान चलाने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने बूथ अवेयरनेस ग्रुप, विभिन्न सरकारी एवं निजी संस्थानों में गठित वोटर अवेयरनेस फोरम के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी ली एवं उचित दिशा निर्देश दिया। वहीं बताया कि सोशल मीडिया हैंडल्स, फेसबुक इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब आदि के माध्यम से भी मतदाता जागरूकता अभियान चलाएं।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि जिले में अधिक से अधिक मतदान हो। इसके लिए पूरी स्वीप टीम आपसी समन्वय बनाकर निष्ठापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करें। लोगों को जागरूक करें। योग्य मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक विकेश कुणाल प्रजापति, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कलानाथ, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत दानिश हुसैन, जिला मत्स्य पदाधिकारी ऋतु रंजन, जेएसएलपीएस डीपीएम राहुल कुमार सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।
उपायुक्त ने किया मतदान केंद्र का निरीक्षण
बच्चे अभिभावकों को आगामी चुनाव में मतदान करने के लिए करें प्रेरित : डीसी
जामताड़ा। संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर उपायुक्त कुमुद सहाय एवं पुलिस अधीक्षक जामताड़ा एहतेशाम वकारिब ने जामताड़ा सदर प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण कर मतदान केंद्रों में न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं सहित अन्य बिंदुओं पर आवश्यक जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने उत्क्रमित मध्य विद्यालय आमलचातर, बड़जोरा एवं आसनचुआं में स्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मतदान केंद्रों में न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं शौचालय, बिजली, पेयजल, रैंप, साफ सफाई आदि की उपलब्धता का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कमियों को अविलंब दुरुस्त करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने मतदाता सूची, बूथ अवेयरनेस ग्रुप के गठन, छूटे मतदाताओं को चिन्हित कर, उनका नाम जुड़वाने आदि बिंदुओं पर संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वहीं निरीक्षण के क्रम में उन्होंने विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से मिलकर पढ़ाई के बारे में जानकारी ली। साथ ही, बच्चों को अपने माता-पिता एवं अभिभावकों को आगामी चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया।
परियोजना निदेशक ने किया प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ बैठक
जामताड़ा। संवाददाता। परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज की अध्यक्षता में जिले के प्रिन्ट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों के साथ अनिवार्य सेवा के तहत पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान सहित अन्य बिन्दुओं पर बैठक आहूत किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए परियोजना निदेशक आईटीडीए द्वारा सभी प्रिन्ट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों को विधानसभा आम चुनाव के निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया गया कि मतदान दिवस के दिन अपने मीडिया दायित्वों के निर्वहन सुगमता से कर सकें। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली की ओर से मीडिया को अनिवार्य सेवा के तहत लाया गया है एवं उन्हें पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान के लिए सुविधा प्रदान की गई है। इसके लिए फॉर्म 12 डी भरकर आप पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। मतदान दिवस के दिन अपने मीडिया दायित्वों का निर्वहन कर सकेंगे। इस दौरान उन्होंने पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान के लिए फॉर्म 12 डी को भरने की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताया गया।
परियोजना निदेशक आईटीडीए ने जिले के सभी मीडिया प्रतिनिधियों से शत-प्रतिशत अपने मताधिकार का प्रयोग करने तथा इस संबंध में मतदाताओं के बीच जागरूकता प्रसारित करने का अनुरोध किया। मौके पर नोडल पदाधिकारी मीडिया कोषांग सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, प्रभारी पदाधिकारी मीडिया कोषांग अक्षय कुमार तिवारी, प्रधान सहायक दिलीप कुमार सहित अन्य संबंधित मीडिया प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।
30 सितंबर को लूटकांड में शामिल 6 अपराधी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी
जामताड़ा। संवाददाता। बीते 30 सितंबर को करमाटांड़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत गबड़ा पुल से करीब 500 मीटर की दूरी पर अज्ञात अपराधकर्मियों ने हथियार का भय दिखाकर 02 लाख 30 हजार लूट लेने के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार शाम को पुलिस अधीक्षक एहतेशाम बकारिब ने प्रेस वार्ता कर इस बाबत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना के उपरांत अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए एक छापामारी दल का गठन किया गया था, जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक नारायणपुर प्रभाग, पुनि सह थाना प्रभारी जामताड़ा राजेश मंडल, थाना प्रभारी करमाटांड़ एवं अन्य पुलिस कर्मी के साथ छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में मिहिजाम थाना क्षेत्र से एक अपराधी को पकड़ा गया तथा पकड़ाये एक व्यक्ति के द्वारा उक्त कांड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों का नाम उजागर हुआ। बारी-बारी से छापामारी कर कांड में संलिप्त अन्य चार अपराधकर्मियों को जामताड़ा थाना क्षेत्र अन्तर्गत गायछांद, नारोडीह से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों के निशानदेही पर घटनास्थल के पास से धान के खेत में एक देशी कट्टा जिसमें एक जिंदा कारतूस लोड तथा उसके बगल में एक जिंदा कारतूस को बरामद कर जब्त किया गया। कांड में शेष बचे एक अपराधकर्मी को नया बाजार, जिला-मुंगेर बिहार से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो में संजीत कुमार, नया गांव ब्लॉक के पास जिला-मुंगेर बिहार, राहुल मोहली, गायछांद, थाना-जामताड़ा, सफिक अंसारी नड़ाडीह, थाना-जामताड़ा, टीपु सुलतान, पियालसोला, थाना-मिहिजाम, बिटु गुप्ता, सरकार बांध थाना-जामताड़ा, गोपाल मुस्तफाचक, थाना-नया राम नगर जिला- मुंगेर बिहार शामिल हैं। इस दौरान पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लाल ग्लैमर, लूट के पैसे से खरिदे गये नया बजाज प्लसर मोटरसाईिकल, घटना में प्रयुक्त प्लेटीना बाईक, देशी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।
डब्लूएपी-5 एयरोडायनामिक इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव चिरेका से रवाना
चित्तरंजन। संवाददाता। डब्लूएपी-5 एयरोडायनामिक इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव की पहली जोड़ी को 18 अक्टूबर 2024 को शॉप-19 के टेस्ट शेड से महाप्रबंधक हितेंद्र मल्होत्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर प्रमुख विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी, पर्यवेक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे। यह परिवर्तित लोकोमोटिव की पहली जोड़ी है। इन इंजनों को आईसीएफ में एनएचबी रेक के साथ एकीकृत किया जाएगा और अमृत भारत ट्रेनों में उपयोग किया जाएगा।
चालू वर्ष 2024-25 में, चिरेका ने मौजूदा डब्लूएपी-5 लोकोमोटिव के 55 जोड़े को एक तरफ एयरोडायनामिक कैब के साथ पुश पुल अनुरूप संस्करण में परिवर्तित करने का लक्ष्य रखा है, जिसमें कैब के इंटीरियर की एफआरपी फर्नीसींग प्रभाव प्रतिरोधीविंड शिल्ड एफआरपी आधारित सौंदर्यपूर्ण रूप से उन्नत ड्राइवर डेस्क रियल टाइम इंर्फोमेशन सिस्टम, क्रू वॉयस और वीडियो रिकॉर्डिंग सिस्टम, रिमोट मॉनिटरिंग सिस्टम, गियर बॉक्स के साथ ट्रैक्शन मोटर का डायरेक्ट ड्राइव कप्लींग ईपी एसीस्ट ब्रेक सिस्टम एवं कवच 4.0 विशेषताएं है। एचओजी आपूर्ति के साथ डब्लूएपी-5 लोको के पचपन (55) जोड़े का रूपांतरण, 22 कोच वाली अइ ट्रेनों के लिए पुराने डब्लूएपी-5 लोको का सही उपयोग सुनिश्चित करेगा। इसके परिणामस्वरूप नए लोको के निर्माण की तुलना में भारतीय रेल को भारी बचत होगी।
बिंदापाथर। संवाददाता। फतेहपुर प्रखंड के राजकीयकृत मध्य विद्यालय फतेहपुर में रसोइयों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस अवसर पर शुक्रवार को बीईईओ मिलन कुमार घोष ने प्रशिक्षण शिविर का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने रसोइयों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य है कि स्वच्छता के साथ गुणवत्तापूर्ण भोजन निर्माण व वितरण व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सभी रसोईया को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। एमडीएम निर्माण को लेकर रसोईया के स्वयं की स्वच्छता, किचन शेड व बर्तन की सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया। वही छात्रों को रूचिकर भोजन देने की बाते कही। मौके पर बीपीओ कृष्ण मनोहर सिंह, लेखापाल उमेश कुमार मंडल, प्रशिक्षक आदि उपस्थित थे।
स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
नारायणपुर। संवाददाता। नारायणपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय अर्जुनडीह में शुक्रवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें स्वास्थ्य विभाग झारखंड सरकार के निर्देश पर लगाए गए इस स्वास्थ्य जांच शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर के मेडिकल टीम ने चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अर्पिता बेरा के नेतृत्व में यूएमएस अर्जुनडीह में 80 बच्चों का स्वास्थ्य जांच किया। स्वास्थ्य जांच के उपरांत स्कूली बच्चों को चिकित्सकों ने खान-पान के अलावे आवश्यक सलाह देने के बाद नि:शुल्क दवा दिया। इसके पश्चात इस स्वास्थ्य जांच शिविर में स्वास्थ्य जांच के उपरांत अस्वस्थ पाए गए एक स्कूली बच्चें को रेफर पर्ची देकर अपने अभिभावक के साथ मिलकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में इलाज कराने का सलाह दिया। मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सह सचिव लटैया हेंब्रम के अलावे स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
सड़क सुरक्षा के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया
नारायणपुर। संवाददाता। बदलाव फाउंडेशन आईसीआरडब्ल्यू एवं शिक्षा विभाग के सयुक्त तत्वाकी ओर से शुक्रवार को नारायणपुर प्रखंड के राजकृत मध्य विद्यालय मझलाडीह वन में नशा मुक्ति एवं सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को एचएम मोहम्मद गाजी ने नशा और सड़क सुरक्षा को लेकर नाटक और चित्रकला के माध्यम से जागरुक किया। उन्होंने नशा करने से परिवार और समाज में किस प्रकार दुष्प्रभाव पड़ते हैं। वहीं सड़क सुरक्षा के बारे में जानकरी देकर सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन नहीं करने से किस प्रकार आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। इसके बारे में जानकारी देकर जागरुक किया। मौके पर जेम्स परियोजना के सावित्री कुमारी, शिक्षक दिवाकर मंडल, मोहम्मद निजामुद्दीन, शिक्षका ममता कुमारी, कुसुम बेसरा, सबिता तुरी, एसएमसी अध्यक्ष अनवर हुसैन आदि मौजूद थे।
निर्वाचन को लेकर बीएलओ व सुपरवाइजर के साथ सीओ व बीडीओ ने की बैठक
नाला। संवाददाता। विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर नाला प्रखंड सभागार में बीएलओ तथा सुपरवाइजर के साथ सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी आकांक्षा कुमारी, अंचलाधिकारी मोहम्मद कयूम अंसारी ने बैठक की। इस दौरान बीएलओ तथा सुपरवाइजर को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान मतदान केंद्र में बिजली, पानी, रैम्प, शौचालय, फर्नीचर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने बीएजी बुथ अवेयरनेस ग्रुप सदस्य को एक्टिव करने को कहा गया। वोटर को जागरुक करने, होम वोटिंग, वाहन द्वारा बूथ तक जाने वाले वोटर की सूची, भीआईएस मतदाता सूची पर्चा, प्रत्येक वोटर को अलग अलग कर देने का निर्देश दिया गया। साथ ही एएसडी सूची तैयार करने, पोलिंग पार्टी को रिसीव करने, ले आउट को तैयार करने एवं 200 मीटर के रेडियस में लाइन खींचने का निर्देश दिया गया।