जामताड़ा का जनमानस मेरे साथ है
जामताड़ा। संवाददाता। सोमवार को बतौर भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए। नामांकन दाखिल करने के उपरांत पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जामताड़ा विधानसभा का जनमानस मेरे साथ है, इसलिए परिणाम काफी सुखद होंगे। सीता सोरेन ने कहा कि क्योंकि मैं एक आदिवासी महिला हुं, इसलिए इस क्षेत्र की सभी आदिवासी महिलाओं में ज्यादा उत्साह देखा जा रहा है। महिलाएं विशेष रूप से मेरे साथ खड़ी हैं, उनका भरपूर समर्थन मुझे मिल रहा है। उन्हीं के दम पर इस विधानसभा में मेरी जीत सुनिश्चित होने जा रही है। उन्होंने कहा कि जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र में आदिवासी समाज आज भी काफी पिछड़ा है और उन्हें हमेशा अपने समाज के प्रत्याशी की इच्छा रहती थी। इस समाज की इच्छा मेरे खड़ा होने के बाद अब पूरी होने जा रही है। यही वजह है कि पूरे आदिवासी समाज की ओर से अपार जन समर्थन मुझे प्राप्त हो रहा है। मैं अपने समाज के तमाम लोगों को यह बताना चाहती हुं कि उनके विकास के लिए मुझे जो भी करना पड़े वह करूंगी। उन्होंने कहा कि जामताड़ा सीट मेरे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण सीट है। मेरे ससुर दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने अपना आंदोलन यहां से आरंभ किया था और वह खुद भी इस सीट से जीत कर मुख्यमंत्री रह चुके हैं। इसलिए भी यह सीट मेरे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।
झारखंड में भाजपा की सरकार बनी तो संथाल परगना से खदेड़े जाएंगे घुसपैठिए : हेमंत विश्व शर्मा
भाजपा प्रत्याशी की नामांकन रैली में शामिल होने जामताड़ा पहुंचे असम के सीएम
भाजपा की सरकार बनी तो इरफान अंसारी का जेल जाना तय
जामताड़ा। संवाददाता। सोमवार को भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन की रैली में शामिल होने जामताड़ा पहुंचे असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वशर्मा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि यदि भाजपा की सरकार झारखंड में बनती है तो संथाल परगना से सबसे पहले घुसपैठियों को खदेड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि आज संथाल परगना मिनी बांग्लादेश बनने की कगार पर खड़ा है। संथाल परगना के भोले भाले आदिवासी युवतियों को बहला फुसला कर घुसपैठिये इनसे शादी कर रहे हैं और यहां के लचर कानून व्यवस्था का नाजायज फायदा उठाकर समाज पर हावी होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार कानून बनाएगी और उस कानून के तहत इन घुसपैठियों के बढ़ते हुए अधिकारों को रोका जाएगा। जो भी आदिवासी युवतियां इन घुसपैठियों से विवाह कर रही है, उनके बच्चों को आदिवासी का दर्जा नहीं मिलेगा और वह महिला कभी भी यहां एकल पद पर चुनाव नहीं लड़ पाएगी। ना मुखिया बन सकेगी और न ही जिला परिषद अध्यक्ष। कहा कि सरकार बनी तो झारखंड में एनआरसी लागू होगा और ऐसा कानून बनेगा जिससे इन घुसपैठियों को कानून के रास्ते से धक्का देकर निकाला जा सके। साथ ही, नाजायज तरीके से आदिवासी युवतियों के साथ विवाह करके यह मुखिया जैसे पदों पर इन्डायरेक्ट रूप से हावी हो रहे हैं, उसे भी रोका जाएगा। उन्होंने कहा कि आज जामताड़ा में कार्यकर्ताओं और समर्थकों के उत्साह तथा समर्थन का जो रूप देखने को मिला। उससे मैं निश्चित रूप से कह सकता हुं कि सीता सोरेन हर हाल में यहां से चुनाव जीतेगी और इस क्षेत्र का बेहतर तरीके से विकास करेंगी। वही उन्होंने कहा कि झारखंड में जब भाजपा की सरकार बनेगी तो इरफान अंसारी को जेल जाना तय है। जिस प्रकार इरफान अंसारी ने सीता सोरेन को अमर्यादित भाषा का व्यवहार किया है इसलिए उन्हें जेल जाना तय है।
दिशोम गुरु शिबू सोरेन की ज्येष्ठ पुत्रवधू सीता सोरेन ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखील करने के बाद पूरे शहर में रैली निकाली और लोगों का अभिवादन किया। भाजपा प्रत्याशी की ओर से निकाली गई इस रैली में असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वशर्मा शामिल हुए। शहर के चंचला माता मंदिर चौक से मुख्यमंत्री इस रैली में शामिल हुए और टावर चौक होते हुए गांधी मैदान स्थित जनसभा स्थल तक पैदल ही लोगों का अभिवादन किया। गांधी मैदान में भाजपा की ओर से जनसभा का आयोजन किया गया। जहां आदिवासी महिलाओं की भारी तादाद दिखाई दी, जो सुदूरवर्ती गांव से अपने प्रत्याशी को सुनने के लिए गांधी मैदान पहुंचे थे। मुख्य बाजार होते हुए रैली इंदिरा चौक पहुंची जहां भाजपा के स्टार प्रचारक सह असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वशर्मा रैली में शामिल हुए। असम मुख्यमंत्री के शामिल होने से स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं की ऊर्जा में काफी इजाफा दिखाई दिया। भाजपा की इस रैली में गठबंधन दल आजसू के सैकड़ो कार्यकर्ता भी शामिल हुए।
नाला विस क्षेत्र से झामुमो के बागी नेता सुजीत सरकार ने किया निर्दलीय नामांकन
कहा जनता उब चुकी है पूर्व के जनप्रतिनिधियों से
जामताड़ा। संवाददाता। नाला विधानसभा क्षेत्र से सोमवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के बागी नेता सुजीत सरकार ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है। जिला परिषद कार्यालय स्थित निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता पूनम कच्छप को उन्होंने दो सेटो में अपना नामांकन पत्र सौंपा। इस दौरान प्रेस से बात करते हुए सुजीत ने कहा कि जनता का समर्थन उन्हें मिल रहा है। उन्होंने पार्टी की ओर से बगावत किए जाने को लेकर कहा कि 35 साल तक उन्होंने नि:स्वार्थ भाव से नाला क्षेत्र की जनता का सेवा किया है। लेकिन लगातार आश्वासन के बाद भी पार्टी ने उन्हें दरकिनार किया। जबकि वर्तमान प्रत्याशी सह निवर्तमान विधायक रविंद्र नाथ महतो को लेकर क्षेत्र की जनता में काफी आक्रोश है। वस्तु स्थिति से अवगत होने के बाद भी पार्टी की ओर से सही निर्णय नहीं लेने के कारण पार्टी का त्याग करना पड़ा।
नाला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी माधव महतो ने किया नामांकन
सबका आशीर्वाद है साथ : माधव चंद्र
जामताड़ा। संवाददाता। नाला विधानसभा क्षेत्र से सोमवार को भाजपा प्रत्याशी माधव चंद्र महतो ने अपना नामांकन दाखिल किया है। जिला परिषद कार्यालय स्थित निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता पूनम कच्छप को उन्होंने दो सेटो में अपना नामांकन पत्र सौंपा। इस दौरान प्रेस से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जनता का समर्थन उन्हें मिल रहा है। कहा कि पार्टी ने उनके ऊपर जो भरोसा जताया है, वह भरोसा पर खड़ा उतरेंगे और भारी अंतर से नाला विधानसभा क्षेत्र से कमल खिलाएंगे। वही पार्टी के अंदर उठ रहे बगावत के स्वर और पूर्व कृषि मंत्री सह बागी कैंडिडेट सत्यानंद झा बाटुल की ओर से नामांकन किए जाने पर उन्होंने कहा कि उनका भी आशीर्वाद मेरे साथ है। कहीं कोई दिक्कत नहीं है। कुछ चीज बाहर से दिखाने की और होती है, लेकिन दिल से उनका आशीर्वाद है।
सीपीआई प्रत्याशी कन्हाई मालपहाड़िया ने नाला विस क्षेत्र से किया नामांकन
का. विशेश्वर खान के सपनों को करेंगे सरकार : कन्हाई
जामताड़ा। संवाददाता। नाला विधानसभा क्षेत्र से सोमवार को सीपीआई प्रत्याशी कन्हाई मालपहाड़िया ने अपना नामांकन दाखिल किया है। जिला परिषद कार्यालय स्थित निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता पूनम कच्छप को उन्होंने दो सेटो में अपना नामांकन पत्र सौंपा। इस दौरान प्रेस से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जनता का समर्थन उन्हें मिल रहा है। वह लगातार तीन बार हारने के बाद भी मैदान में डटे हुए हैं। वहीं अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि भाजपा के जो प्रत्याशी हैं, वह दल बदलू है। वहीं वर्तमान विधायक झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी रविंद्र नाथ महतो पर हमलावर होते हुए कहा कि जनता का उनके प्रति आक्रोश फूट पड़ा है और जनता परिवर्तन चाह रही है। जिसका लाभ उन्हें चुनाव में मिलेगा। साथ हीं उन्होंने कॉमरेड विशेश्वर खां सपनों को पूरा करने की बात कही।
महेशमुंडा चेकपोस्ट में 4,24,500 रुपया जब्त
नाला। संवाददाता। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चेकपोस्ट में तैनात पुलिस पदाधिकारी तथा एसएसटी तथा एफएसटी की टीम की ओर से कुल 4,24,500 जब्त किया है। इस संबंध में नाला थाना प्रभारी प्रदीप राणा, एफएसटी नयन कुमार ने संयुक्त रूप से प्रेस रिलीज कर जानकारी दी है। इस संबंध में नाला थाना प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि एक चार पहिया सिफ्ट गाड़ी कलकत्ता से गोड्डा जा रही थी, जिसमें 1 लाख 49 हजार 500 रूपया जब्त की गई है। वहीं एक पिकअप गाड़ी नाला से पश्चिम बंगाल की ओर जा रही थी, जिससे 2 लाख 75 हजार बरामद हुआ। मालूम हो कि दो अलग-अलग वाहनों में जांच के दौरान राशि जब्त की गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त जब्त राशि जिला स्क्रीनिंग कमेटी को सुपुर्द की जाएगी। इस अवसर पर पुअनि अमर सिंह तापेय, पुअनि अलीत सागर केरकेट्टा सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
शातिर मोटरसाइकिल चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, पांच मोटरसाइकिल बरामद
जामताड़ा। संवाददाता। गुप्त सूचना पर छापामारी करते हुए जामताड़ा पुलिस ने सोमवार को एक पुराने शातिर मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया है। इस बाबत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास आनंद लगोरी ने बताया कि चोरी की मोटरसाइकिल खरीद बिक्री करने के बाबत पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी। उन्हीं के निर्देश पर मेरे नेतृत्व में टाउन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश मंडल, पुलिस अवर निरीक्षक हीरा ठाकुर और लालबाबू के साथ सशस्त्र बल के जवान छापामारी अभियान में शामिल किए गए। बताया कि करमाटांड़ थाना क्षेत्र के ऊपर भीठरा ग्राम निवासी शहाबुद्दीन मियां को जामताड़ा चितरा कोलयरी मुख्य मार्ग पर नावाडीह गांव के समीप चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस छापामारी में कुल पांच मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं। बरामद मोटरसाइकिल में हीरो स्प्लेंडर, हीरो पैशन प्रो, दो ग्लैमर और एक होंडा शाइन शामिल है। इसमें से तीन मोटरसाइकिल धनबाद नंबर का है। एक दुमका नंबर का और एक मोटरसाइकिल पर नंबर प्लेट ही नहीं है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि शहाबुद्दीन अंसारी के खिलाफ 2023 में भी मोटरसाइकिल चोरी का एक मामला जामताड़ा थाना में दर्ज है।
चिरेका में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ
महाप्रबंधक ने भ्रष्टाचार के खिलाफ़ दिलाई प्रतिज्ञा
चित्तरंजन। संवाददाता। चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना के सतर्कता विभाग की ओर से ” सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि” विषय पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह (28 अक्टूबर से 03 नवंबर तक) 2024 का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ प्रशासनिक भवन में 28 अक्टूबर को आयोजित ‘सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा’ ग्रहण कार्यक्रम के साथ किया गया। हितेंद्र मल्होत्रा महाप्रबंधक ने उपस्थित पदाधिकारी एवं कर्मचारियों को ईमानदारी और सत्य निष्ठा की प्रतिज्ञा दिलाई। मौके पर पी. के. खत्री, मुख्य सतर्कता अधिकारी सहित सभी विभाग के प्रधान अध्यक्ष, वरीय अधिकारी तथा कर्मचारी गण उपस्थित थे। ई प्लेड्ज के माध्यम से भी कर्मचारियों ने शपथ ग्रहण किया। विभिन्न कार्यालयों और वर्कशॉप के अंदर में ईमानदारी और सत्यनिष्ठा की सतर्कता शपथ भी दिलाई गई।
ज्ञात हो कि प्रत्येक वर्ष चिरेका में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जाता है। सतर्कता विभाग की ओर से विभिन्न दिवसों पर आयोजित विविध कार्यक्रम आयोजन के बाद 03 नवंबर को सतर्कता जागरूकता सप्ताह का समापन किया जायेगा।