पाकुड़/संवाददाता। समाहरणालय परिसर में आंगनबाड़ी सेविका, सहायिकाओं ने स्वीप कार्यक्रम के तहत भारत के मानचित्र पर दीप जलाकर मतदान का संदेश दिया। मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी मनीष कुमार, स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारियों सह परियोजना निदेशक आईटीडीए अरुण कुमार एक्का, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बसंती ग्लाडियस बाड़ा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार, एपीआरओ पवन कुमार, डीपीएम ई-पंचायत आनंद प्रकाश, जिला समेत स्वीप कोषांग के अन्य पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने भी दीया जलाकर मतदान के लिए अपील किया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिले के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आगामी 20 नवंबर को फेस्टिव मूड में मतदाता बूथ पर पहुंचे और मतदान करें। यह अवसर हमें अपने जनप्रतिनधि चुनने का है। निर्भिक होकर मतदान करें, बिना किसी लालच, लोभ, भय के मतदान करें ताकि सुदृढ़ लोकतंत्र के निर्माण में जन-जन की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।
छठ घाटों पर किये जाने वाले इंतजामों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को डीसी ने दिये निर्देश
-चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन प्रतिबद्ध : एसपी
पाकुड़/संवाददाता। समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में विधानसभा आम चुनाव-2024 की तैयारियों एवं दीपावली, आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर विधि-व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था से जुड़े कार्यों की समीक्षा को लेकर बैठक किया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से सभी मतदान केंद्रों में पानी, बिजली, पहुंच पथ, फर्नीचर, रैंप, शौचालय जैसे प्राथमिक सुविधाओं से संबंधित जानकारी ली गई। सभी बूथों के रूट मैपिंग, पोलिंग पार्टी के ठहरने की व्यवस्था, परिवहन व्यवस्था, दिव्यांग, बुजुर्ग आदि वोटर्स के लिए सुविधा से संबंधित अद्यतन तैयारियों की भी समीक्षा की गई। इस दौरान बैठक में लॉ एंड ऑर्डर से संबंधित तैयारियों के विषय में भी चर्चा की गई। एएमएफ को लेकर जिले के वरीय पदाधिकारियों के जांच रिपोर्ट के अलावा सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने-अपने मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए वहां की प्राथमिक सुविधाओं की जांच करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने सभी संबंधित बीडीओ, सीओ एवं पुलिस पदाधिकारी को हेलिपैड के लिए स्थल चिन्हित करने के लिए निर्देशित किया। इसके अलावा दीपावली एवं आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर उपायुक्त कुमार ने जिला अंतर्गत विभिन्न छठ घाटों पर किये जाने वाले इंतजामों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। उपायुक्त ने नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी छठ घाटों की मरम्मत, तालाबों व नदियों की साफ-सफाई, जलकुंभी की सफाई छठ घाटों के समीप स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत के अलावा विशेष साफ-सफाई व कचड़ा प्रबंधन को लेकर प्रशासक नगर परिषद को निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि दीपावली और छठ पर्व जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। उपायुक्त ने छठ पर्व को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारियों व थानों को छठ समितियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए ससमय सभी कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया। मौके पर मौजूद एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। मतदाताओं को लुभाने के लिए किसी भी प्रकार से शराब, नकदी, उपहार, ड्रग्स आदि का उपयोग होता है तो कड़ी निगरानी रखें। सभी अंतर्राज्यीय एवं अंतर जिला चेकनाका पर भी विशेष निगरानी रखे जाने की आवश्यकता है। दीपावली एवं छठ पूजा के मद्देनजर हमें सुरक्षा के सभी पहलुओं पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि कोई अप्रिय घटना न घटित हो। कहा कि प्रशासन की नजर सोशल नेटवकिंर्ग साइट्स पर बनी रहेंगी। मौके पर उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी, जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह समेत दर्जनों अधिकारी मौजूद थे।
डीसी और एसपी ने संयुक्त रूप से छठ घाटों का किया निरीक्षण
पाकुड़/संवाददाता। उपायुक्त मनीष कुमार और पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने शनिवार को आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर शहर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारियों ने काली भसान, टीन बंग्ला पोखर, शीतला मंदिर पोखर, बागतीपाड़ा, श्मशान काली तल्ला मंदिर काली पूजा पहुंच कर घाटों की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घाटों के अवलोकन के दौरान विशेष रुप से सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई सहित आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा से जुड़ी अन्य व्यवस्थाओं को तंदुरुस्त रखने का निर्देश संलग्न पदाधिकारियों को दिया है। उन्होंने बताया कि यदि घाटों पर पानी की गहराई अधिक है तो सुरक्षित स्थान तक बैरिकेडिंग करने, घाट तक आने वाले रास्तों समेत सभी घाटों पर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था करने, व्रती जन के लिए चेंजिंग स्थल सहित शौचालय सुविधा, पीने का पानी रखने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर भी निर्देशित किया है ताकि कहीं से भी कोई अप्रिय सूचना प्राप्त ना हो तथा जिलावासी हर्षोल्लास व रीति-रिवाज के साथ लोक आस्था के पर्व को मना सकें।
हाइवा दुर्घटना ग्रस्त
हिरणपुर/संवाददाता। हिरणपुर-पाकुड़-मोहनपुर मोड़ निकट कोयला ढोने वाले हाइवा अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिससे वाहन चालक बाल-बाल बच गया। हाइवा संख्या जेएच 16 एफ 5734 पाकुड़ से हिरणपुर के रास्ते अमड़ापाड़ा की ओर जा रहा था कि सुबह करीब चार बजे अनियंत्रित होकर खेतों में जा घुसा। जिससे जानमाल की कोई क्षति नहीं हुई। इस पथ में कोयला ढोने वाले डंपरों के परिचालन से आये दिन दुर्घटनाएं घट रही है। वहीं वाहनों की तेज गति के कारण लोगों की जानमाल का भी नुकसान हो रहा है। जबकि संबंधित कोयला कंपनी की निर्दिष्ट सड़क रहने के बावजूद इस पथ से परिचालन की जा रही है। बताते चलें कि प्रशासन ने रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक इस पथ से खाली डंपरों को परिचालन की अनुमति दी गई।
चलाया गया मतदाता जागरुकता अभियान
महेशपुर/संवाददाता। विधानसभा आम चुनाव-2024 को लेकर गठित स्वीप कोषांग टीम ने शनिवार को मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया। टीम में शामिल सरोज कुमार पांडेय, शेखर झा एवं इमदादुल इस्लाम ने जागरुकता रैली निकाली। इस दौरान सभी ने महेशपुर साप्ताहिक हटिया एवं श्रीराम गाड़िया हटिया पहुंच कर दुकानदारों एवं हटिया में आने वाले लोगों को मतदान के प्रति जागरुक किया। सभी लोगों को बताया कि आगामी 20 नवंबर को सभी मतदाता अपने घरों से निकल कर पहले मतदान फिर जलपान के तहत मतदान करें। मतदान करने से ही सही सरकार की गठन हो पाएगी। साथ ही क्षेत्र के सही विकास करने के लिए सही उम्मीदवार का चयन कर पाएंगे। लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व मतदान है। सभी लोग मतदान में भाग लेकर इस महापर्व में शामिल हो।
रैली निकाल कर मतदाताओं को किया गया जागरुक
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। स्वीप कार्यक्रम के तहत क्षेत्र की जनता को मतदान के प्रति जागरुक करने को लेकर शनिवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के छात्राओं ने रैली निकाल कर वोटरों को जागरुक किया। रैली कस्तूरबा आवासीय विद्यालय से तिलका मांझी चौक होते हुए लिट्टीपाड़ा के विभिन्न गली, मोहल्लों में घूम-घूम कर लोगों को जागरुक करते हुए पुन: विद्यालय पहुंची। इस दौरान छात्राएं हाथों में वोट देने की तख्तियां लेकर पहले मतदान, फिर जलपान, उम्र 18 पूरी है, वोट देना जरूरी है। वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है। मतदाता वोट हमारा अधिकार, कभी ना करें इसका बहिष्कार जैसी स्लोगन के साथ मतदाता को जागरुक किया गया। इसके बाद घर-घर जाकर छात्राओं ने दरवाजा खटखटाव, मतदाता जगाव का नारा देकर घर घर जाकर मतदाता का दरवाजा खटखटया और जागरुकता का संदेश दिया। मौके पर विद्यालय के वार्डन सीमा कुजूर, शिक्षक बनीता सरकार, रिमझिम कुमारी सहित अन्य मौजूद।
जांच अभियान में वाहनों की ली गयी तलाशी
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को थाना के समीप थाना प्रभारी रंजन कुमार के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान अवागमन करने वाले हर दो पहिया और चार पहिया समेत सभी वाहनों की तलाशी ली गई। सभी दो पहिया व चार पहिया वाहन की डिक्की खोल कर बारीकी से जांच की गई। वाहन जांच अभियान में एएसआई हरे राम यादव सहित पुलिस बल तैनात रहे। थाना प्रभारी रंजन कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव नजदीक है। जिला के वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर वाहन जांच अभियान चलाया गया ताकि चुनाव के माहौल में किसी तरह का कौई गैर कानूनी सामान डिक्की में भर कर न ले जाए।
माइंस हॉल रोड सेफ्टी को लेकर तीन दिवसीय कार्यशाला की शुरूआत
अमड़ापाड़ा/संवाददाता। माइंस हॉल रोड सेफ्टी को लेकर प्रखंड के पचुवाड़ा सेंट्रल कोल माइंस में कोल कंपनी डीबीएल एवं पीएसपीसीएल की ओर से संयुक्त रूप से तीन दिवसीय सेमिनार का आयोजन डीजीएमएस सेंट्रल जोन धनबाद के डायरेक्टर सागेश कुमार एमआर के नेतृत्व में किया गया। मौके पर मौजूद डीजीएमएस के डायरेक्टर ने माइंस के हॉल रोड का निरीक्षण एवं माइंस में कार्यरत वर्करों, ऑपरेटर की सुरक्षा एवं हॉल रोड की सुरक्षा को लेकर कई तरह के दिशा निर्देश पीएसपीसीएल एवं डीबीएल के अधिकारियों को दिया गया। वहीं सेफ्टी सेमिनार का आयोजन कर सुरक्षा से संबंधित कई तरह के महत्वपूर्ण बातों की जानकारी एवं जान-माल की सुरक्षा माइंस की सुरक्षा, हॉल रोड की रख रखाव एवं सेफ्टी नियम से संबंधित जानकारी एवं पालन करने का निर्देश संबंधित अधिकारी एवं कर्मियों को दिया। इस सेमिनार में हॉल रोड का निरीक्षण के दौरान सेफ्टी डायरेक्टर के साथ पीएसपीसीएल के माइंस एजेंट राकेश कुमार सिंह, डीबीएल की एबीपी बृजेश कुमार, माइंस मैनेजर कृष्णकांत सिंह, सेफ्टी अधिकारी अर्नाल्ड सिंगरई, डीबीएल के डीजीएम रविकांत, मैनेजर भावेश कुमार वीपीआर के जीएम श्रीनिवास रेड्डी, डीबीएल के एजीएम एके झा, डीबीएल के इलेक्ट्रिसिटी मैनेजर निसाद सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे। इस निरीक्षण के दौरान डीजीएमएस डायरेक्टर सागेश कुमार एमआर हॉल रोड की सुरक्षा एवं बिजली व्यवस्था को लेकर काफी संतुष्ट दिखे।
मतदान कर्मियों के लिए आवश्यक बुनयादी सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। प्लस टू उच्च विद्यालय लिट्टीपाड़ा में शनिवार को सेक्टर प्रभारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी व 103 मतदान केंद्र के शिक्षकों की बैठक प्रखंड कृषि पदाधिकारी केसी दास की अध्यक्षता में हुई। बैठक में शिक्षकों को विधानसभा चुनाव में मतदान कर्मियों के लिए आवश्यक बुनयादी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। उन्होंने मतदान केंद्र स्थित विद्यालय के शिक्षकों को चुनाव के दो दिन पूर्व में ही विद्यालय परिसर के साथ शौचालय को साफ-सुथरा करने का निर्देश दिया। वहीं मतदान केंद्र परिसर में पेयजल व भोजन पकाने के लिए रसोईया की व्यवस्था करने की जानकारी दी। जो रसोईया मतदान कर्मियों के लिए भोजन बनाएगा, उन्हें चुनाव मद से मजदूरी दी जाएगी। इसके अलावा बिजली, पंखा, बोर्ड, स्वीच, दर्री, कुर्सी, टेबल की व्यवस्था करने का निर्देश गया। बैठक में क्षेत्र के सभी बीआरपी व सीआरपी के साथ 103 मतदान केंद्र के शिक्षक उपस्थित थे।