साहिबगंज। मछुआ सोसाइटी सभागार में गुरुवार को साहिबगंज भूतपूर्व सैनिक संघ के तत्वाधान में ज़िला सैनिक कल्याण कार्यालय, दुमका ने समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया। मुख्यतिथि कल्याण कार्यालय के कर्नल भास्कर चंद्र पांडे ने भूतपूर्व सैनिकों की समस्या सुनी व उनके समाधान की दिशा में पहल का आश्वासन दिया। भूतपूर्व सैनिकों ने साहिबगंज में सीएसडी कैंटीन खोलने की मांग की। भूतपूर्व सैनिकों ने कहा कि सब्सिडी वाली कैंटीन केवल सिंगारसी में स्थित है। जहां से सामान लाने में समस्या होती है। एक सामान खरीदने के लिए एक दिन का पूरा समय बर्बाद करना पड़ता है। ऐसे में साहिबगंज में भूतपूर्व सैनिकों के लिए कैंटिन का होना आवश्यक बताया। ताकि यहां के पूर्व सैनिकों को सरकारी सुविधा का लाभ यहीं मिल सके। मौके पर कल्याण कार्यालय अधीक्षक निरंजन महतो, व्यवस्थापक शिवप्रसाद रविदास, साहिबगंज जिला भूतपूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष तेज नारायण राय, संरक्षक एन एच साह, सचिव सह कोषाध्यक्ष अमित तोदी सहित जिले के 60 भूतपूर्व सैनिक मौजूद थे।
चलती बाइक में अचानक लगी आग
बोरियो। थाना क्षेत्र के बोरियो-बोआरीजोर मुख्य पथ के मोर्चा थान के समीप गुरुवार को चलती हुई एक बाइक में अचानक आग लग गई। जिसके बाद चालक बाइक रोक उतर कर सड़क के एक किनारा हो गया। उसकी आँखों के सामने बाइक धू-धू कर जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार भुनेश्वर हांसदा मेहरमा से अपनी बाइक से बोरियो की ओर आ रहा था। इसी बीच बाइक के तेल की टंकी में अचानक आग लग गई। जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
75% उपस्थिति नहीं रहने पर परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित होंगे छात्र
सिदो-कान्हू महाविद्यालय में स्टाफ काउंसिल की बैठक
बरहरवा। संवाददाता। बिंदुधाम सिद्धू-कान्हू महाविद्यालय में इंटरमीडिएट, बीए, बीएससी, बीकॉम डिग्री के अलावे बीसीए, बीबीए व लाइब्रेरी साइंस की कक्षा में 75% उपस्थित नहीं रहने वाले छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित कर दिया जाएगा। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ बसंत कुमार गुप्ता ने स्टाफ काउंसिल की बैठक में उक्त निर्णय लिया है। उन्होंने सभी विभाग के विभागाध्यक्ष व शिक्षकों को इसे सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। बता दें कि महाविद्यालय में सभी विभाग में नामांकित कुल विद्यार्थियों की संख्या लगभग 5000 है। मौके पर डॉ चंदन बोहरा, डॉ कश्यप बालगोविंद, रंजन कांत शाह, जय प्रकाश शाह, विवेका राय, पीके राय, अमन, संदीप मंडल सहित सभी शिक्षक मौजूद थे।
जिप सदस्य ने की कार्यक्रम में सूचना नहीं मिलने की डीसी से शिकायत
उधवा।संवाददाता। प्रखंड के कटहलबाड़ी पंचायत के जयंती ग्राम स्थित विद्युत शक्ति उपकेंद्र का लोकार्पण समारोह में विभागीय अधिकारियों के स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सूचना नहीं दिए जाने का मामला सामने आया है। इस अनदेखी से नाराज उधवा भाग संख्या 15 की जिला परिषद सदस्य रानी हांसदा ने गुरुवार को उपायुक्त से इसकी लिखित शिकायत की है। उन्होंने आवेदन में बताया है कि बीते मंगलवार को विद्युत शक्ति उपकेंद्र का लोकार्पण समारोह में विभागीय अधिकारियों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सूचना दिए बिना लोकार्पण करा दिया। उन्हें जानकारी प्राप्त हुई है कि विभागीय प्रोटोकॉल सूची में स्थानीय आदिवासी महिला जनप्रतिनिधियों का नाम नहीं रहने के कारण लोकार्पण समारोह की उन्हें सूचना नहीं दी गई। उन्होंने आदिवासी महिला जनप्रतिनिधि की अनदेखी करने वाले पदाधिकारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
डाक बंगला परिसर के सूखे पेड़ में लगी आग
बोरियो। संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के डाकबंग्ला परिसर में बुधवार की रात अचानक एक सूखे पेड़ में आग लगने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। पेड़ में आग की लपटे उठने से आस-पास के लोग एवं सीएचसी आने जाने वाले कर्मचारी भयभीत हो गए। आग लगने की सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी टुडू दिलीप एवं थाना प्रभारी जगन्नाथ पान मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया।
पंचायतों में लगा लाभुक दिवस कैंप
पंच टीम। तालझारी प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में गुरुवार को प्रधानमंत्री आवास लाभुक दिवस कैंप लगाया गया। कैंप में आवास निर्माण में देरी होने का कारण की जानकारी ली गई। लाभुकों से उनकी समस्या सुनी गई। मौके पर बीडीओ साइमन मरांडी, पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक प्रभार जनसेवक सहित आवास के लाभुक उपस्थित थे। बोरियो में बीडीओ टुडू दिलीप के नेतृत्व में कैंप लगाया गया। मौके पर प्रखंड समन्वयक मनीष रंजन, रोजगार सेवक पंचायत सचिव सहित अन्य मौजूद थे।
कांग्रेस के प्रदेश महासचिव ने सुनी लोगों की समस्या
बरहरवा। संवाददाता। कांग्रेस पार्टी के झारखण्ड प्रदेश महासचिव तनवीर आलम ने गुरुवार की शाम बरहरवा नगर पंचायत के बंगाली पाड़ा एवं हरिजन पाड़ा में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्या सुन उसके समाधान का आश्वासन दिया। मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष बऱकत खान, बीस सूत्री अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि अशोक कुमार दास, प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री सदस्य रंजीत टुडु, प्रदेश डेलिकेट मो नसरुद्दीन, प्रदेश सचिव कमल आर्य, शहनवाज नासिर, मिठुन कुमार मंडल, भोलानाथ महतो, अनन्त लाल भगत, निताय सरकार, नसीम अख्तर, इफ्तेखार आलम सहित अन्य उपस्थित थे।
ब्लैक स्पोर्ट पर लगाया गया क्यूआर कोड
बोरियो। संवाददाता। थाना क्षेत्र अंतर्गत हरीनचरा मोड़ ब्लैक स्पोर्ट पर प्रभारी जगन्नाथ पान के नेतृत्व में गुरुवार को क्यूआर कोड लगाया गया। मोबाइल एप के माध्यम से क्यूआर कोड का इस्तेमाल कर दुर्घटना एवं पुलिस पेट्रोलिंग पर बारीकी नजर रखी जायेगी। पुलिस पेट्रोलिंग टीम को उस क्यूआर कोड को मोबाइल ऐप से स्कैन करना होगा। उक्त मोबाइल एप केवल पुलिस पदाधिकारी के फोन में ही इंस्टॉल रहेगा। स्कैन के जरिए पुलिस गश्ती दल गश्ती का ब्यौरा दे पाएगी। मौके पर नितेश रंजन, प्रभात कुमार सहित अन्य मौजूद थे।