बहनों ने की भाइयों की लंबी उम्र की कामना
जामताड़ा। पंच टीम। जिले के कई प्रखंडों सहित मिहिजाम और चित्तरंजन में भैया दूज और भाई फोटा त्योहार पर उत्साह का माहौल रहा। इस अवसर पर बहनों ने अपने अपने भाइयों की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना की। भैया दूज के दिन बहनें अपने भाइयों के घर जाकर उन्हें तिलक लगाती है और उनकी लंबी उम्र की कामना करती है। इसके बदले में भाई अपनी बहनों को उपहार देते हैं। मिहिजाम और चित्तरंजन के बाजारों एवं सभी के घरों में भैया दूज के अवसर पर विशेष सजावट की गई थी। लोगों ने अपने घरों को भी सजाया और पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर लोगों ने अपने परिवार और मित्रों के साथ मिलकर भैया दूज का जश्न मनाया। बच्चों ने भी इस त्योहार का आनंद लिया और अपने भाइयों और बहनों के साथ खुशियों का इजहार किया। मिहिजाम और चित्तरंजन के निवासियों ने कहा कि भैया दूज उनके लिए एक महत्वपूर्ण त्योहार है, जो भाई-बहन के प्यार और संबंध को मजबूत बनाता है। उन्होंने कहा कि यह त्योहार उनके जीवन में खुशियों और सुख-समृद्धि का संचार करता है। इस अवसर पर स्थानीय प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे, ताकि लोग भैया दूज का जश्न सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से मना सकें।
नाला संवाददाता के अनुसार, नाला प्रखंड मुख्यालय के अलावा दलाबड़, गोपालपुर, देवली, पांजुनिया, पाकुड़िया, कुलडंगाल, टेसजुड़िया, बंदरडीहा, जामदेही, सालुका, खैरा, अफजलपुर सहित सभी पंचायत क्षेत्र में रविवार को भाई बहन के स्नेह और प्रेम का प्रतीक भैया दूज काफी उत्साह एवं धुमधाम के मनाया गया। भैयादूज लेकर बाजार से लेकर संपूर्ण क्षेत्र में चहल पहल सुबह से ही देखने को मिला। नाला प्रखंड क्षेत्र में यह पर्व भाई फोटा के नाम से लोकप्रिय है। इस मौके पर दूर दराज में रहने वाले भाई अपनी बहन के पास अवश्य पहुंचे। निर्धारित गतिविधियों के अनुसार, बहनों ने भाई के ललाट में टीका लगाकर उसकी लंबी उम्र की कामना की। सुबह स्नान कर पूजा अर्चना करने के उपरांत बहन ने आसन पर चावल के घोल से रंगोली बनाई। इस रंगोली युक्त आसन में अपने भाई को बिठाकर पूजा आदि रस्म अदायगी के उपरांत उसके हाथों पर चावलों का घोल लगाए जाते हैं। उसके ऊपर सिंदूर लगाकर फूल, पान, सुपारी, जनैऊ तथा मुद्रा रख कर पारंपरिक रीति रिवाज से ललाट में तिलक लगाते हैं। भगवान से भाई की लंबी उम्र और सुस्वास्थ्य की कामना किया एवं भाई ने अपनी आर्थिक क्षमता अनुसार बहन को उपहार भेंट किया। इस धार्मिक अनुष्ठान को लेकर क्षेत्र में दिनभर उत्साह का वातावरण बना हुआ था।
फतेहपुर संवाददाता के अनुसार, प्रखण्ड क्षेत्र के अंतर्गत दर्जनों गांवों में रविवार को बहन-भाई के अटूट प्रेम का प्रतीक भैया दूज का पर्व हर्षोल्लास के साथ परंपरागत तरीके से मनाया गया। कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया पर ही भैया दूज का पर्व मनाया जाता है। इस दौरान बहनों ने पारंपरिक रूप से पूजा-अर्चना की। इसके बाद भाई को फोटा लगाकर प्रसाद खिलाया। उनकी लंबी आयु की कामना की। पूजा में बहनों ने भाई के माथे पर अक्षत तिलक किया, आरती उतारी, मिठाई खिलाई और दीर्घायु की कामना की। वहीं भाइयों ने बहनों को आकर्षक उपहार प्रदान किए। इस मौके पर बाजार के मिठाई की दुकानों में भारी भीड़ रही। भैयादूज पर बहनों ने भाईयों की सुख समृद्धि और मंगलकामना के लिए व्रत रखा। कहीं बहनें अपने भाइयों के घर भाई दूज मनाने के लिए पहुंचीं, तो कहीं भाई अपनी बहनों के घर पहुंचे। इस दौरान सुबह से ही बाजार में भीड़ रही। बहनों ने अपने भाईयों के लिए मिठाई आदि की खरीदारी की। भाइयों ने अपनी बहनों की पसंद के उपहार खरीदे। उनसे वचन लिया कि हर साल कार्तिक माह के शुक्ल द्वितीया तिथि पर। यमराज ने भी उन्हें विश्व तथास्तु कहते हुए उन्हें तरह-तरह की भेंट भी दी। मान्यता के अनुसार, तभी से भाई दूज के पर्व को मनाने की शुरुआत हुई।
बिंदापाथर संवाददाता के अनुसार, बिंदापाथर थाना मुख्यालय के अलावा मंझलाडीह, मोहनाबांक, डुमरीया, हरिराखा, खैरा, बान्दो, गेड़िया, श्रीपुर, फुटवेड़िया, चापुड़िया, बस्ती पालाजोरी सहित संपूर्ण क्षेत्र में रविवार को धुमधाम के साथ भैयादूज पर्व मनाया गया। भाई की लंबी उम्र की कामना के साथ अटूट स्नेह और प्रेम का प्रतीक भैया दूज पर्व के दौरान गांव-गांव में सुबह से दिनभर उत्साह का माहौल बना रहा। बंगाल से सटा हुआ इस इलाके में भाईफोटा के नाम से यह काफी लोकप्रिय पर्व माना जाता है। दूर-दूर क्षेत्र में रहने वाले भाई भी इस पर्व में बहन के पास अवश्य पहुंच जाता है। इस मौके पर बहनों ने भाई के ललाट में चंदन टीका लगाकर उसके लंबी उम्र की कामना की। भायेर कपाले दिलाम फोटा यम दुआरे पड़लो कांटा, अर्थात भाई के माथे पर लगाई गई टीका से यमराज के द्वार पर कांटा बिछ गया। इसी मंगल ध्वनि के साथ बहनों ने अपने भाईयों की ललाट में चंदन टीका लगाकर कुशलता के साथ साथ दीर्घायु की कामना किया। इस पर्व के पावन अवसर पर घर-घर में नन्हें मुन्ने, युवा और बड़ों ने खुशी खुशी यह पर्व मनाया। प्राचीन परंपरा के अनुसार भाई ने बहन को आशीर्वाद के साथ उपहार भी दिया।
शास्त्रों के अनुसार, भाई-बहन के स्नेह और प्रेम का प्रतीक है भैया दूज। दीपावली के अंतिम दिन कार्तिक शुक्ल द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। धर्म ग्रंथों के अनुसार, इस दिन यमुना ने अपने भाई यमराज को घर पर आमंत्रित किया था और स्वागत सत्कार के साथ टीका लगाया था, तभी से यह त्योहार मनाया जाता है। सूर्य की संज्ञा से दो संतानें थीं, एक पुत्र यमराज और दूसरी पुत्री यमुना। संज्ञा सूर्य का तेज सहन न कर पाने के कारण अपनी छायामूर्ति का निर्माण कर उसे ही अपने पुत्र-पुत्री को सौंपकर वहां से चली गई। छाया को यम और यमुना से किसी प्रकार का लगाव न था, लेकिन यम और यमुना में बहुत प्रेम था बहन का प्यार देखकर यमराज इतने खुश हुए कि उन्होंने यमुना को खूब सारे भेंट दिए। यम जब बहन से मिलने के बाद विदा लेने लगे तो बहन यमुना से कोई भी अपनी इच्छा का वरदान मांगने के लिए कहा। यमुना ने उनके इस आग्रह को सुन कहा कि अगर आप मुझे वर देना ही चाहते हैं तो यही वर दीजिए कि आज के दिन हर साल आप मेरे यहां आएं और मेरा आतिथ्य स्वीकार करेंगे। कहा जाता है इसी के बाद हर साल भैयादूज का त्यौहार मनाया जाता है।
कुंडहित संवाददाता के अनुसार, रविवार को कुंडहित मुख्यालय के अलावे बाबूपुर, गड़जुड़ी, पालाजोड़ी, बागडेहरी, अंबा, सालूका, तुलसीचक, बनकाठी, रामपुर, भंगाहिड़, नाटुलतला, सुद्राक्षीपुर, लाइकापुर, नगरी, बेंलडंगाल, गायसावड़ा सहित प्रखंड के तमाम गांवों में भाई बहन का त्यौहार भाई दूज धुमधाम से मनाया गया। बताते चलें कि बहनों ने भाईयों के कपाल में चंदन का तिलक लगाया। इस दौरान कहा कि भायेर कपाले दिलाम फोटा, जमेर द्वारे पड़लो काटा, जमुना देय जम के फोटा, आमि दी आमार भाई के फोटा। यह त्यौहार भाई फोटा के नाम से भी जाना जाता है। कार्तिक मास में मनाया जाने वाले इस त्योहार को बंगाली समुदाय के लोग रक्षाबंधन की तरह मनाते हैं। इसे भातृ द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है। यह पर्व बहन और भाई के स्नेह का प्रतीक है। भाई दूज के दिन बहनें अपने भाईयों को तिलक लगाती है और बहन भाई को मिठाई भी खिलाकर उनके लंबे उम्र की कामना करती है। इससे भाई बहन का रिश्ता मजबूत होता है। जहां बहन अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करती है, वहीं भाई अपने बहन के मान सम्मान की रक्षा करने का वचन देता है। त्योहार मनाने के लिए बड़ी संख्या में बहनें अपने भाइयों के घर जाती है, वही भाई भी अपने बहनों के घर पहुंचते हैं रिश्तेदारों के आने से गांव में विशेष चहल-पहल देखने को बनी रहती। बहरहाल बुधवार को मुख्यालय सहित पूरे प्रखंड में भाई फोटा के उत्साह और धूम में गांव और गलियां गुलजार दिखी।
डॉ रहमतुल्लाह रहमत ने किया ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक की सदस्यता ग्रहण
जामताड़ा। संवाददाता। जिला के प्रतिष्ठित लेखक, समाजसेवी, संस्कृति कर्मी एवं प्रखर वक्ता डॉ रहमतुल्लाह रहमत ने ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक की सदस्यता ग्रहण की । ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के झारखंड राज्य महासचिव अरुण कुमार मंडल ने उन्हें उनके निजी आवास पर फॉरवर्ड ब्लाक की सदस्यता दिलाई। उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लाक भारत का एक राष्ट्रवादी राजनीतिक दल है जिसकी स्थापना 1939 में हुई थी तथा जिसके नेता नेताजी सुभाषचन्द्र बोस थे। उन्होंने कहा कि डॉक्टर रहमतुल्लाह रहमत राजनीतिक, सांस्कृतिक, साहित्यक एवं सामाजिक क्षेत्र में अच्छी खासी भूमिका निभा चुके हैं और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के विचारों से काफी प्रभावित भी हैं। नेताजी के जीवन, दर्शन एवं विचारधारा पर आधारित इन्होंने पहले से भी क्षेत्र में काम किया है साथ ही, ये साफ सुथरी छवि वाले इंसान हैं और ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक को इसी तरह के व्यक्तियों की जरूरत है, जो नेताजी के मिशन को आगे बढ़ा सके और उन्हीं के अनुरूप राजनीति भी कर सके। उन्होंने कहा कि डॉ रहमतुल्लाह रहमत के पार्टी में आने से निश्चित रूप से ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक पार्टी जामताड़ा जिला ही नहीं बल्कि पूरे संताल परगना में जन जन तक पहुंचेगी और क्षेत्र में इसकी अच्छी खासी पहचान भी हो जाएगी और आने वाले समय में इस क्षेत्र के लिए एक विकल्प भी तैयार होगा। उन्होंने कहा कि झारखंड विधानसभा के दोनों चरणों के चुनाव की नामांकन तिथि पार हो जाने के बाद डॉक्टर रहमत ने ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक की सदस्यता ग्रहण की ताकि लोगों को यह ना लगे कि उन्हें चुनाव में खड़ा होने का लालच था जबकि वे बहुत पहले से ही ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लाक के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के संपर्क में थे।
साइबर पुलिस ने छापेमारी कर चार साइबर अपराधियों को दबोचा
मौके से 15 पीस मोबाइल और 17 फर्जी सीम बरामद
जामताड़ा। संवाददाता। पुलिस अधीक्षक एहतेशाम वाकारिब को मिली गुप्त सूचना के आधार पर साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान के नेतृत्व में साइबर अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी की गई। उक्त छापेमारी करमाटांड़ थाना के ग्राम सिंदरजोड़ी एवं मतटांड़ में किया गया, जहां से चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें क्रमश: नीरज अंसारी, उम्र 23 वर्ष पिता स्व. सब्बीर अंसारी उम्र 26 वर्ष, आशिफ अंसारी, उम्र 19 वर्ष, तीनों ग्राम, सिन्दरजोरी महबूम अंसारी, उम्र 33 वर्ष, ग्राम मतटांड़ को फर्जी मोबाइल फोन एवं सिम कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध जामताड़ा साइबर क्राइम थाना संख्या 70/24 धारा 111(2)(111) /317(2)/317(4)/317(4)/316(4)/318(4)/319 (2) / 338/340(2)/3(5) बी.एन.एस 2023 और 66 (बी)(सी)(डी) आईटी.एक्ट के अंतर्गत दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 15 मोबाइल और 17 फर्जी सीम बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधी गूगल में ग्राहक सेवा नंबर के रूप में अपने नकली मोबाइल नंबर पोस्ट करके विभिन्न ई-कॉमर्स कंपनियों, ई-भुगतान कंपनियों, उपभोक्ता सामान कंपनियों की कॉल कैसे प्राप्त करें उनके मोबाइल पर क्विक सपोर्ट, एनी डेस्क जैसे मोबाइल फोन रिंगिंग ऐप डाउनलोड कर उनकी गोपनीय बैंक जानकारी हासिल कर साइबर धोखाधड़ी की जाती है। लोगों को क्रेडिट/डेबिट कार्ड बंद होने की जानकारी देकर और उनके मोबाइल फोन पर एनीडेस्क, टीम व्यूवर जैसे स्क्रीन शेयरिंग ऐप डाउनलोड करने की बात कहकर पीड़ित उपभोक्ताओं से एटीएम का गुप्त कोड 16 अंक प्राप्त कर उनके अकाउंट में रखे पैसे को अपने खाते में ट्रांसफर कर लेते थे। हालांकि प्राथमिक अभियुक्त मिराज असारी एवं सब्बीर अंसारी पूर्व साइबर क्राइम मामले में जेल जा चुका है। गिरफ्तार अपराधी मूलत: पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश के लोगों को बैंक अधिकारी बन कर ठगी का शिकार बनाते थे। मौके पर साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।
कईयों ने कांग्रेस का थामा दामन
नाला। संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय के चालेपाड़ा स्थित कांग्रेस पार्टी कार्यालय नाला में रविवार को भिन्न भिन्न राजनीतिक दलों को छोड़कर जामदेही, कड़ैया आदि गांव के दर्जनाधिक लोगों ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा। इस अवसर पर सुकचांद मुर्मु, मनु हांसदा, रामधन मरांडी, सुरेन्द्र सोरेन, शत्रुघन टुडु, सागर मरांडी, अमरनाथ सोरेन कार्यकर्ता पार्टी में शामिल हुए। पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष समर माजि ने पार्टी का पट्टा पहना कर सम्मानित किया। इस मौके पर श्री माजी ने सभी को कहा कि राज्य में फिर एकबार हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठबंधन की सरकार बनेगी। नाला विधानसभा सीट से गठबंधन प्रत्याशी रविंद्र नाथ महतो को भारी मतों से जीताने की अपील की। इस अवसर पर पार्टी के वरीय नेता पंकज झा, गणेश मित्र, मृत्युंजय बनर्जी, गुलशन अली, जितेंद्र नाथ मंडल के अलावा पिंटू मिस्त्री, लक्ष्मीकांत बनर्जी, तपन कुमार तिवारी, दिलीप बाउरी, दीपक कुमार मंडल आदि उपस्थित थे।
भाजपा के चुनावी कार्यालय का किया गया उद्घाटन
कुंडहित। संवाददाता। नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद नाला विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार अभियान रेस पकड़ने लगा है। इसी क्रम में विभिन्न राजनीतिक दलों एवं उम्मीदवारों की ओर से प्रखंड मुख्यालय के साथ-साथ पंचायत मुख्यालयों में अपने चुनावी कार्यालय खोले जा रहे हैं और प्रचार की गतिविधियों के साथ तालमेल बैठाने का प्रयास किया जाने लगा है। इसी क्रम में रविवार को कुंडहित मुख्यालय स्थित बरमसिया मोड़ में भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रखंड स्तरीय चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया गया। पार्टी के प्रत्याशी माधव चंद्र महतो ने नारियल फोड़कर कार्यालय का उद्घाटन किया। मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनाव प्रचार अभियान की रणनीति को लेकर विचार विमर्श किया। उद्घाटन के मौके पर भाजपा प्रत्याशी माधव चंद्र महतो ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं और पार्टी कार्यालय कार्यकर्ताओं के लिए मंदिर समान होता है। उन्होंने कहा कि चुनाव का पूरा दारोमदार कार्यकर्ताओं के ही कंधे पर होता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए चुनावी प्रचार अभियान को गति देने पर जोर दिया। मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि नाला विधानसभा क्षेत्र की जनता वर्तमान विधायक के क्रियाकलापों और वर्तमान सरकार के झूठे वादों से काफी क्षुब्ध है। कहा कि क्षेत्र के लोग अब किसी भ्रम में नहीं आने वाले हैं, ना ही झूठे वादों के माया जाल में फंसने वाले हैं। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक मतदाता तक पहुंच कर अपनी बात रखने का है ताकि मतदान के दिन क्षेत्र के मतदाता अपने मताधिकार का सही और सार्थक उपयोग कर सके। उद्घाटन के मौके पर पार्टी प्रत्याशी श्री महतो के अलावे पार्टी संगठन के कई नेता एवं बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।
सामान्य प्रेक्षक ने किया महेशमुंडा व कुंडहित चेकनाका का निरीक्षण
नाला। कुंडहित। संवाददाता। नाला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक अभिजित सिंह ने नाला के प्रखंड बंगाल सीमा स्थित महेशमुंडा चेकनाका, कुंडहित प्रखंड अंतर्गत सुद्राक्षीपुर चेकनाका सहित विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया है। चेकनाका में प्रतिनियुक्त स्टैटिक सर्विलांस टीम के किए जा रहे कार्यों की उन्होंने जानकारी ली एवं संधारित की जाने वाली पंजियों का अवलोकन किया। उन्होंने स्टैटिक सर्विलांस टीम एवं मौजूद पुलिस बलों को चेकनाका से गुजरने वाले सभी वाहनों का भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप सख्ती से जांच करने एवं उसका संपूर्ण वीडियोग्राफी करने का निर्देश दिया है। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने प्रतिनियुक्त टीम से जरूरी बिंदुओं पर जानकारी लेते हुए आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश भी दिया है।
जानकारी हो कि सामान्य प्रेक्षक ने मतदान केंद्र मध्य विद्यालय महेशमुंडा, प्लस टू उच्च विद्यालय नाला, कुंडहित प्रखंड अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 140 प्राथमिक विद्यालय तुलसीचक, 151, प्लस टू विद्यालय खाजुरी (पूर्वी भाग) एवं 191 मध्य विद्यालय मुड़ाबेड़िया नया भवन का निरीक्षण कर सहित अन्य का निरीक्षण कर मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं साफ सफाई, पेयजल, शौचालय, रैंप, बिजली, फर्नीचर सहित अन्य सभी के संदर्भ में जानकारी ली एवं इस संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिया। इस दौरान सामान्य प्रेक्षक ने पहाड़िया जनजाति समूह के मतदाताओं से मिलकर वोटर आईडी कार्ड, मतदाता सूची में नाम आदि की जानकारी ली गई एवं आगामी 20 नवंबर को अपने मतदान केंद्र में जाकर मतदान करने की अपील किया गया। इस मौके पर कुंडहित के प्रखंड विकास पदाधिकारी जमाले रजा, नाला के प्रखंड विकास पदाधिकारी आकांक्षा कुमारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी सहित स्टैटिक सर्विलांस टीम एवं पुलिस बल आदि उपस्थित थे।
संकरे कुएं से बुजुर्ग महिला का शव बरामद, लोगों में सनसनी
कुंडहित। संवाददाता। रविवार की शाम को कुंडहित मुख्यालय स्थित बाउरीपाड़ा के एक बंद पड़े घर के चाहरदिवारी के भीतर स्थित संकरे कुएं में एक बुजुर्ग महिला का शव होने की खबर से ही सनसनी फैल गई। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची कुंडहित पुलिस चाहरदिवारी के भीतर स्थित कुंए से महिला के शव निकालने में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, कुएं में घर की मालकिन का ही शव पाया गया है। मृतका की पहचान बाउरीपाड़ा निवासी झुकी धीवर के रूप में की हुई है। मृतक महिला अपने घर में अकेली रहती थी। उसकी एक ब्याहता बेटी है जो हैदराबाद में रहती है। पिछले कई दिनों से उसके गायब होने की चर्चा चल रही थी। इसी दौरान रविवार को पाड़ा में रहने वाले मृतका के भाई ने कुएं में पड़ा उसका शव देखा, इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। इधर मृतका की बेटी भी हैदराबाद से वापस लौट रही है। घटना को लेकर चल रही चर्चा के मुताबिक स्थानीय लोग इसे हत्या का मामला बता रहे हैं। लोगों के अनुसार, रिश्ते में भतीजा लगने वाले युवक ने बुजुर्ग झुकी की हत्या कर दी है। उक्त युवक सिरफिरा है वह पिछले दिनों भी एक अन्य व्यक्ति पर चाकू से जानलेवा हमला कर चुका है। स्थानीय लोगों ने गायब होने से पहले मृतका और उसके भतीजे के बीच झगड़ा होने की बात चर्चा की जा रही है। घटना के संबंध में थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि शव का पंचनामा कर उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शव बरामद होने के बाद मामले को लेकर स्थानीय हल्के में कई तरह की चर्चा चल रही है।
विहिप ने लिया मतदाताओं का जागरूकता का निर्णय
जामताड़ा। संवाददाता। नगर स्थित किसान भवन में विश्व हिंदू परिषद् एवं बजरंग दल की ओर से एक बैठक आयोजित हुई। आगामी विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान हो, मतदान प्रतिशत बढ़े, जन जागरण अभियान के तहत संगठन के सभी जिला एवं प्रखंडों, नगरों के सदस्य ज़ोर शोर से लगेंगे। इस निमित्त जन जागरण को लेकर प्रखंड स्तर समिति का निर्माण किया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष अनूप राय, जिला मंत्री संजय परशुरामका, जिला उपाध्यक्ष अनूप दास, जिला कोषाध्यक्ष विजय भगत, बजरंग दल विभाग संयोजक सोनू सिंह, बजरंग दल जिला संयोजक राकेश पाल, जिला संगठन मंत्री विकास मंडल, फतेहपुर प्रखंड अध्यक्ष अरविंदर मंडल, नारायणपुर प्रखंड अध्यक्ष कैलाश स्वर्णकार, जामताड़ा नगर मंत्री जीत दुबे, नगर उपाध्यक्ष रवी शर्मा, नगर संयोजक चंदन महतो, कर्माटांड प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन मंडल, प्रखंड सह संयोजक राहुल दत्ता, गोविंद, गौरव, सुभांकर मंडल उपस्थित थे।