अमड़ापाड़ा/संवाददाता। विधानसभा आम चुनाव-2024 में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीप मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के तहत जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को अमड़ापाड़ा बाजार में मतदाता जागरुकता से संबंधित स्टिकर अभियान चलाया गया। इस अभियान के माध्यम से टोटो, टेंपो, बोलेरो आदि गाड़ियों पर स्टिकर लगा कर लोगों को 20 नवंबर को मतदान करने के लिए जागरुक किया गया। मौके पर स्वीप के सहयोगी पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार, स्वीप के सहयोगी पदाधिकारी सह एपीआरओ पवन कुमार, स्वीप के सहयोगी पदाधिकारी सह डीपीएम ई-पंचायत आनंद प्रकाश उपस्थित थे।
आजसू सुप्रीमो ने आजसू और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ की अलग-अलग बैठक
-कहा, एकजुटता के साथ हर एक बूथ पर अपनी जीत सुनिश्चित करने को लेकर करें कार्य
पाकुड़/संवाददाता। पाकुड़ विधानसभा से आजसू के उम्मीदवार अजहर इस्लाम की जीत सुनिश्चित करने को लेकर जहां एनडीए की सभी घटक दल के कार्यकर्ता एड़ी चोटी का जोर लगाते देखे जा रहे हैं। वहीं शनिवार को आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो हेलीकॉप्टर से जिला मुख्यालय पहुंचे जहां हेलीपैड पर उनका स्वागत भाजपा के जिला अध्यक्ष अमृत पांडेय, आजसू के जिला अध्यक्ष आलमगीर आलम, प्रत्याशी अजहर इस्लाम समेत एनडीए के कार्यकर्ता आलोक जयपोल, धर्मेंद्र त्रिवेदी ने संयुक्त रूप से किया। वहीं हेलीपैड से सुदेश महतो शहर के दो अलग-अलग जगह में आजसू और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अलग-अलग बैठक करते हुए हर बूथ में एनडीए प्रत्याशी की बढ़त कैसे हो, इसे लेकर रणनीति बनायी गयी। उन्होंने एनडीए घटक दल के कार्यकर्ताओं को एकजुट कर बूथ मैनेजमेंट करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। महतो ने स्पष्ट रूप से पार्टी के पदाधिकारी को संबोधित करते हुए कहा कि यह विधानसभा चुनाव महत्वपूर्ण है और राज्य में एनडीए की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि पाकुड़ विधानसभा में एनडीए प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने को लेकर सभी लोग एकजुटता के साथ हर एक बूथ पर अपनी जीत सुनिश्चित करने को लेकर कार्य करें। वहीं अपने दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि पाकुड़ विधानसभा में एनडीए गठबंधन के तहत आजसू उम्मीदवार की जीत सभी बूथों पर सुनिश्चित करने को लेकर आवश्यक रणनीति बनाने को लेकर आज भाजपा और आजसू कार्यकर्ताओं की बैठक हुई और बैठक में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। वहीं बांग्लादेशी घुसपैठ के मामले में उन्होंने कहा कि यह केंद्र और राज्य सरकार दोनों का मामला है। उन्होंने कहा कि झारखंड से डायरेक्ट बांग्लादेश का बॉर्डर सटा हुआ नहीं है बल्कि बंगाल से बॉर्डर सटा हुआ है और बंगाल नियंत्रण नहीं कर पाता, जिसका खामियाजा हमलोगों को भुगतना पड़ता है। उन्होंने कहा कि यह राजनीति का विषय नहीं है बल्कि राष्ट्रीयता का विषय है। मौके पर आजसू के साहेबगंज जिलाध्यक्ष चतुरानंद पांडेय, भाजपा के हिसाब राय, पवन भगत, आजसू आईटी सेल प्रभारी सात्विक भगत, आजसू जिला प्रवक्ता शेकशादी रहमतुल्ला, प्रसन्ना मिश्रा, प्रशांत जायसवाल, संजीव पासवान, विकी मरांडी, सन्नी तिवारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
दो बाइक टकराया, एक हुआ जख्मी
महेशपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र से पाकुड़िया जाने वाली मुख्य सड़क पर नारायणगढ़ गांव के पास शनिवार को दो बाइक की टक्कर में सागर शेख (35) जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों ने जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टरों ने जख्मी का प्राथमिक उपचार किया। मिली जानकारी के अनुसार जख्मी व्यक्ति थाना क्षेत्र के नुराई गांव का रहने वाला है। वह शनिवार को पाकुड़िया थाना क्षेत्र के सालगाडीह गांव स्थित ससुराल से घर वापस लौट रहा था। इसी दौरान नारायणगढ़ गांव के पास विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही एक बाइक चालक ने उसको सामने से जोरदार धक्का मार दिया। जिससे सड़क पर गिर गया और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वहीं धक्का मारने के बाद अज्ञात बाइक चालक भाग निकला।
एक वर्षीय पुत्री की हत्या कर खुद फंदे पर झुली मां
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। थाना क्षेत्र के जीतपुर गांव की एक महिला ने शुक्रवार को अपनी एक वर्षीय पुत्री की हत्या कर स्वयं भी फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। थाना में दिए गए आवेदन के अनुसार जीतपुर राय टोला निवासी धनय राम मुर्मू की शादी विगत तीन वर्ष पूर्व गांव के ही लिली सोरेन से ही हुई थी। दोनों के दांपत्य जीवन से एक पुत्री का जन्म हुआ था। धनय राम मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। लेकिन गांव में रोजगार नहीं मिलने की वजह से 31 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल के सियालदह में मजदूरी करने पहुंचा ही था कि उसकी बहन ने फोन कर जानकारी दिया कि भाभी ने अपनी पुत्री को मार कर स्वयं भी फंदे में झूल कर आत्म हत्या कर ली है। सूचना मिलते ही धनय राम घर पहुंचा और पुलिस को आवेदन दिया। धनय राम ने पुलिस को बताया कि पत्नी का कुछ दिनों से दिमाग ठीक नहीं था। मानसिक बीमारी से पीड़ित थी। थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया। पति धनय राम मुर्मू के आवेदन पर यूडी केस दर्ज किया गया है। ग्रामीणों के अनुसार धनय राम मुर्मू की शादी गांव में ही तीन वर्ष पूर्व हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों के बीच आपस में लड़ाई होते रहता था। पत्नी लिली सोरेन अपने पति को मजदूरी करने के लिए बाहर जाने से मना कर रही थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। विवाद होने के पश्चात 31 अक्टूबर को प्रात: ही धनय राम मजदूरी करने घर छोड़ कर पश्चिम बंगाल के सियालदह के लिए निकल गया जिसे पत्नी से बर्दाश्त नहीं हुआ। अपने गोद में खेलने वाली दूध मंुही बच्ची को पटक कर मार दी और स्वयं घर के अंदर फांसी में झूल कर जान दे दी।
नप ईओ ने छठ घाट पहुंच कर सफाई व्यवस्था का लिया जायजा
पाकुड़/संवाददाता। आस्था का महापर्व छठ आने में अब कुछ दिन ही शेष बचे हैं और छठ महापर्व नगर परिषद क्षेत्र की कई पोखर में आयोजित होता है। नगर परिषद की ओर से साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करवाई जाती है। वहीं नगर परिषद की ओर से छठ घाट की सफाई का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। वहीं शहर के छठ घाट की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने शनिवार को नगर परिषद के ईओ अमरेंद्र कुमार पहुंचे। उन्होंने शहर के सभी घाटों की साफ-सफाई व्यवस्था संबंधी निरीक्षण किया। जिसमें मुख्य रूप से कालीभषाण तीन बांग्ला पोखर, साधु पोखर, अखाड़ी पोखर, रानी रानी डिग्गी पटाल, तातीपारा आदि शामिल हैं। ईओ ने संबंधित पोखर घाटों के ईद-गिर्द छठ पूजा समिति से समन्वय बनाते हुए समय पर सफाई कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। मौके पर सिटी मैनेजर मृत्युंजय कुमार पांडेय समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।
इंडिया गठबंधन की बैठक में प्रत्याशी मुर्मू रहे मौजूद
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। जेएमएम-इंडिया गठबंधन प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू गठबंधन दल के कार्यकर्ताओं की बैठक में शनिवार को मौजूद रहे। बैठक में सभी ने साथ मिलकर और आपस में समन्वय बनाकर कार्य करने, प्रचार-प्रसार करने का निर्णय लिया। साथ ही सभी संगठनों को साथ लेकर चलने की बात को हेमलाल मुर्मू ने कही। उन्होंने कहा कि यह चुनाव झारखंड को बचाने का चुनाव है। एक तरफ धन बल है दूसरी तरफ ईमानदारी से काम करने वाले आप जैसे मजबूत कार्यकर्ता हैं जो हेमंत सोरेन की विकास की गाड़ी को आगे ले जाने में मदद करेगा। इसलिए हम सब मिलकर जनता को राज्य सरकार के कामों को घर- घर तक बताएंगे। बैठक में राजद जिला अध्यक्ष महावीर मड़ैया, कांग्रेस हिरणपुर प्रखंड अध्यक्ष मनोवर आलम, युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष आबिद इस्लाम, लिट्टीपाड़ा प्रखंड अध्यक्ष मुर्शीद आलम, हिरणपुर प्रखंड महासचिव कांग्रेस के मुस्ताक अंसारी, मोजमिल अंसारी, जेएमएम प्रखंड सचिव जावेद आलम, गोपीकांदर प्रखंड अध्यक्ष सहित सभी दल के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
डीसी ने की वीसी के माध्यम से एएमएफ सेल के कार्यों की समीक्षा
पाकुड़/संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी मनीष कुमार ने समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में विधानसभा चुनाव 2024 के निमित गठित किए गए एएमएफ सेल के कार्यों पर विस्तार पूर्वक समीक्षा की। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने समीक्षा करते हुए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी के साथ मतदान केंद्रवार मूलभत सुविधाएं, एएमएफ, सेक्टर वार मैप, वाहनों की उपलब्धता, कम्युनिकेशन प्लान, मतदान कर्मियों की रहने की सुविधा से जुड़े बिंदुओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा- निर्देश दिया गया।
पाकुड़ विधानसभा के प्रत्याशियों को किया गया चुनाव चिह्न आवंटित
-किसी को फूलगोभी तो किसी को बाल्टी चुनाव चिह्न किया गया आवंटित
पाकुड़/संवाददाता। विधानसभा चुनाव-2024 के तहत नामांकन और नाम वापसी की तिथि समाप्त हो चुकी है और अब प्रत्याशी को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए गए हैं। जिला जनसंपर्क विभाग ने बताया कि 05-पाकुड़ विधानसभा से आजसू के उम्मीदवार अजहर इस्लाम को केला, कांग्रेस की उम्मीदवार निशात आलम को हाथ, सीपीआईएम उम्मीदवार शेख साईफुद्दीन को हथोड़ा हंसिया और सितारा, समाजवादी पार्टी के अकील अख्तर को साइकिल, आपकी विकास पार्टी उम्मीदवार अशरफ अली को बाल्टी, नव युग प्रगतिशील मोर्चा के उम्मीदवार उमर अंसारी को आदमी व पाल युक्त नौका, लोकहित अधिकार पार्टी के उम्मीदवार दिवेन्दु कुमार मंडल को सेव, शिव सेना उम्मीदवार शंभू नंदन कुमार को प्रेशर कुकर, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया कम्युनिस्ट के उम्मीदवार संजय कालिंदी को बैटरी टॉर्च, सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के उम्मीदवार हंजेला शेख को बक्सा, ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के उम्मीदवार तनवीर आलम अंसारी को पतंग, निर्दलीय उम्मीदवार आनंद तुरी को एयर कंडीशनर, अशराफुल शेख को कोट, प्रदीप कुमार रजक को प्रेस, मुकेश कुमार शुक्ला को फूलगोभी, हनीफ को कांच का गिलास चुनाव चिह्न आवंटित किया गया।
बिजली करंट की चपेट में आने से हनुमान की मौत
हिरणपुर/संवाददाता। हिरणपुर निकट स्थित जबदहा गांव के पुराने सिनेमा हॉल निकट बिजली की चपेट में आने से शनिवार को एक हनुमान की मृत्यु हो गई। हनुमान एक जगह से दूसरे जगह कूद रहा था कि अचानक विद्युत की चपेट में आ गया व तुरन्त मर गया। इसे लेकर राजेश हाजरा, मिलन हाजरा, मिठू अग्रवाल, कुंदन हाजरा आदि मृत हनुमान के दाह संस्कार को लेकर आगे आए। उनलोगों ने बताया कि मृत हनुमान की पूरे हिन्दू रीति-रिवाज से दाह संस्कार करने की तैयारी की जा रही है। इसे लेकर आपस में राशि संग्रह कर धुलियान स्थित गंगा ले जाया जाएगा। जहां मृत हनुमान का दाह संस्कार किया जाएगा। अमित चौधरी, महेश साहा आदि भी शामिल थे।
बीएलओ की हुई बैठक
हिरणपुर/संवाददाता। घाघरजानी स्थित प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को बीएलओ की बैठक आयोजित हुई। जिसमें सभी बीएलओ के बीच मतदाता पर्ची व मतदाता पंजी का वितरण किया गया। उपस्थित बीएलओ को बीडीओ टुडू दिलीप ने मतदाता पर्ची व पंजी वितरण करते हुए निर्देश दिया कि सभी अपने-अपने संबंधित क्षेत्र में मतदाताओं के बीच मतदाता पर्ची का वितरण करेंगे। यह कार्य जल्द से जल्द किया जाना है। जिससे कि कोई मतदाता छूट न जाए। इसे लेकर संबंधित पर्यवेक्षक को अनुश्रवण करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ अपने-अपने मतदाता पंजी में मृत व बाहर रह रहे मतदाताओं का नाम सूचीबद्ध करेंगे। इस अवसर पर प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी संजीव कुमार सिन्हा आदि उपस्थित थे।