महागामा। मंगलवार को महागामा रेफरल अस्पताल के 50 बेड वाले नए भवन के निर्माण के लिए विधायक दीपिका पांडेय सिंह के द्वारा भूमि पूजन किया गया। विधायक दीपिका पांडेय सिंह के द्वारा पूजा अर्चना एवं नारियल फोड़ कर भूमि पूजन किया गया।विधायक विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि डीएमएफटी के फंड से अस्पताल के नए भवन का निर्माण कराया जा रहा है। यह अस्पताल लगभग एक वर्ष में पूरा कर लिया जायेगा।
विधायक श्रीमती दीपिका ने कहा कि पुराने अस्पताल भवन को देखने से ऐसा लगता था कि भवन का छत कभी भी गिर सकता है।यही नहीं यहां पर काम कर रहे कर्मचारियों को भी हमेशा डर बना रहता था।विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने बताया की नए भवन का निर्माण के हो जाने से अब यहां आने वाले लोगों को पहले से काफी सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में आसपास के दूसरे प्रखंड के प्रसव कराने को लेकर काफी महिलाएं आती है। उन्होंने कहा कि अस्पताल के नए भवन के निर्माण में गोड्डा जिले के सभी पदाधिकारियों के सहयोग से ही यह काम हो पाया है।उन्होंने कहा कि अस्पताल अत्याधुनिक सुविधा से पूरी लैस रहेगी। जिससे लोगों को इसका पूरा लाभ मिल सकेगा।
विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि यह अस्पताल हमलोगों के लिए एक मंदिर जैसा है इसलिए मैं अस्पताल निर्माण करा रहे ठेकेदार से आग्रह करती हूं कि भवन का निर्माण काफी मजबूती के साथ करें। इस मौके पर अनुमंडल पुलिस पधाधिकारी शिव शंकर तिवारी, सिविल सर्जन डॉ अनंत झा, प्रखंड विकास पधाधिकारी प्रवीण चौधरी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी संजय मिश्रा, जिला परिषद सदस्य नगमा आरा, बीस सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष फिरोज अख्तर, नवल भगत, अरविंद झा, मंटू भगत, उमेश झा, याह्या सिद्दीकी समेत अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे।