-अपहरण के बाद अपहृत के पुत्र से मांगी थी एक करोड़ की फिरौती : अमित
-दो अपहरणकर्ता गिरफ्तार, तीन फरार
-एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी
साहिबगंज। उधवा। संवाददाता। महाराष्ट्र के पुणे से अपहृत किसान को साहिबगंज पुलिस ने सकुशल बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है। वहीं पुलिस ने दो अपहरणकर्ता को दबोच लिया है। जबकि 03 फरार हो गए हैं। पुलिस लाइन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में एसपी अमित कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि महाराष्ट्र के पुणे जिला अंतर्गत हिंजवाडी थाना क्षेत्र निवासी किसान सह व्यवसायी यशवंत हीरामन विनोदे का उनके ही किरायेदार पश्चिम बंगाल के मालदा जिला अंतर्गत कालियाचक निवासी राजू ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपहरण कर उन्हें राधानगर के दियारा क्षेत्र में अपने सहयोगियों के साथ रखा था। 18 अक्टूबर को अपहृत के मोबाइल से उसके पुत्र के मोबाइल पर फोन कर 01 करोड़ की फिरौती मांगी थी। अपहृत के पुत्र ने इस संबंध में हिंजवडी थाना में कांड संख्या-1185/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई। जिसके बाद पुणे क्राइम बांच की एक टीम पश्चिम बंगाल के मालदा एवं साहिबगंज के लिए रवाना हुई। इसी दौरान क्राइम ब्रांच की टीम ने तकनीकी सहयोग से अपहृत का लोकेसन ट्रेस करते हुए शुक्रवार की रात 12:30 बजे मालदा व साहिबगंज के एसपी को सूचना दी। सूचना मिलते ही एसपी अमित कुमार सिंह ने राजमहल एसडीपीओ विमलेश त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम गठित कर छापामारी के लिए भेजा। टीम ने पूरी रात नाव से राधानगर थाना के विभिन्न दियारा इलाकों को छान मारा। अपहरणकर्ता अपहृत के साथ लगातार जगह बदल रहे थे। इस दौरान राधानगर थाना क्षेत्र के गोल ढाब चूआर के दियारा से सुबह 05 बजे अपहृत यशवंत हीरामन को सकुशल बरामद कर लिया गया। वहीं पुलिस ने दो अपहरणकर्ता को दबोच लिया। जबकि 03 गंगा नदी में कूद कर भाग निकले। एसपी ने बताया कि पूरी साजिश में 05 बदमाश शामिल थे। जिसमें एक साहिबगंज जबकि बाकी पश्चिम बंगाल के थे। इधर पुणे से 05 सदस्यीय पुलिस टीम ने साहिबगंज पहुंच दस्तावेजी प्रक्रिया पूरी की। साथ ही अपहृत को हैंडओवर लेते हुए अपहरणकर्ताओं को ट्रांजिट रिमांड पर पुणे लेकर चली गई। एसपी ने बताया कि पकड़े गए अपहरणकर्ताओं में पश्चिम बंगाल मालदा, मुथाबड़ी थाना क्षेत्र के धरमपुर तीनमुहानी निवासी नसीम अख्तर व राधानगर थाना क्षेत्र के अमानत दियारा निवासी लल्लू शेख शामिल हैं। अपहरणकर्ताओं से तीन मोबाइल भी जब्त किया गया है। कांड में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश जारी है। छापामारी टीम में राजमहल एडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी, राजमहल थाना प्रभारी गुलाम सरवर, राधानगर थाना प्रभारी नीतेश कुमार पांडेय, पुअनि हसनैन अंसारी, फुलेश्वर अकेला, राजमहल पुअनि बिट्टू कुमार साहा, ददन साह, सालखू मुर्मू, राधानगर सअनि सुनील कुमार मेहता, मनोज कुमार पासवान, हवलदार सोना राम सोरेन, आरक्षी सर्वेश्वर सोरेन, अमन कुमार, प्रवीण कुमार, मानवेल सोरेन शामिल थे।
किरायेदार ने बहला-फुसला कर लाया कोलकाता
यशवंत हिरामन विनोद 40 चॉल के मालिक हैं। खेती भी करते हैं। उन्होंने बताया कि लगभग डेढ़ साल पहले पश्चिम बंगाल के मालदा जिला अंतर्गत कालियाचक निवासी राजू उनके चॉल में किराये पर रहने आया था। इस दौरान उससे अच्छा संबंध हो गया। राजू ने उनसे कहा कि घर में 19 अक्टूबर को शादी है, जिसमें शामिल होने उसके घर चलिए। इसी बहाने गंगा सागर भी घूमा देंगे। आने-जाने का सारा खर्च उसका होगा। उसकी बातों में आकर उसके साथ 17 अक्टूबर को मुम्बई से फ्लाइट से कोलकाता आये। इसका खर्च 18,300 रुपये राजू ने ही किया। इसके बाद राजू ने एक बाइक वाले को बुलाया। वहां से नदी किनारे पहुंचे। फिर इसके बाद नाव से सफर कर एक जगह पहुंचे। वहां तीन और व्यक्ति मिले। फिर उक्त तीनों ने उन्हें हथियार के बल कहीं और ले गए। जहां उनके साथ मारपीट कर उनसे मोबाइल और 10,500 रुपया ले लिया गया। तब उन्हें एहसास हुआ कि उनका अपहरण हो गया है।
मोबाइल लोकेशन से संभव हुआ उद्भेदन
पुणे के हिंजवडी थाना में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। तकनीकी सेल ने अपहृत का मोबाइल ट्रैक करना शुरू किया। पुणे पुलिस को अपहृत का लोकेशन मालदा व साहिबगंज के आसपास मिला। जिसके बाद पुणे पुलिस ने शुक्रवार की रात लगभग 12:30 बजे मालदा व साहिबगंज एसपी अमित कुमार को मामले से अवगत कराते हुए तकनीकी इनपुट शेयर किया। एसपी अमित कुमार ने तुंरत राजमहल एसडीपीओ विमलेश त्रिपाठी के नेतृत्व में राजमहल व राधानगर पुलिस की टीम गठित कर छापामारी के लिए रवाना किया।
चार घंटों तक दियारा में चला सर्च ऑपरेशन
राजमहल एसडीपीओ विमलेश त्रिपाठी के नेतृत्व में 15 सदस्यीय पुलिस टीम छोटे हथियारों के साथ नाव से रात 01 बजे लोकेशन सर्च के लिए निकली। इस दौरान जंगल व कीचड़ में अपहरणकर्ता लगातार अपना ठिकाना बदल रहे थे। लगभग 04 घंटों तक पुलिस ने राधानगर थाना क्षेत्र के पालशगाछी, प्राणपुर, बानू टोला, गोल ढाब के बीहड़ दियारा इलाकों में नाव व पैदल कोना-कोना छान मारा। 19 अक्टूबर की सुबह लगभग 05 बजे गोलढाब चुआर के दियारा स्थित जंगल में कुछ हलचल से पुलिस टीम को शक हुआ। पुलिस ने लगभग 400 मीटर दूर नाव रोक दी। इसके बाद हलचल वाली जगह को घेर लिया। अचानक पुलिस को देख वहां भगदड़ मच गई। पुलिस ने अपहृत यशवंत हिरामन विनोदे को सकुशल बरामद करते हुए दो अपहरणकर्ताओं को दबोच लिया। जबकि 03 अपहरणकर्ता पानी में कूद कर फरार हो गए।
पुलिस टीम ने उठाई भारी मशक्कत
नाव से अंधेरे में गंगा के दियारा इलाकों में सर्च अभियान चलाने में पुलिस को कड़ी मशक्कत उठानी पड़ी। इस दौरान उन्हें पैदल भी जंगलों व कीचड़ में सफर करना पड़ा। एसपी ने बताया कि गोलढाब चुआर के करीब दियारा में हलचल पर पुलिस वहां पहुंची। हलचल वाली जगह से नाव को 400 मीटर दूर रोकना पड़ा। फिर सभी जैसे ही नीचे उतरे उनके जूते कीचड़ में फंस गए। कमर तक पानी से जूझते हुए सभी ने जूते निकाल नाव पर फेंक दिया। इसके बाद पैदल ही कीचड़ व जंगलों से गुजरते हुए ऑपरेशन को सफल बनाया।
यशवंत ने साहिबगंज पुलिस का जताया आभार
अपहरणकर्ताओं से सकुशल मुक्त होने के बाद यशवंत हिरामन विनोदे ने बताया कि उन्हें इनर वियर में कीचड़ व जंगल में रखा गया था। जिससे पूरी तरह कीचड़ में सन गए थे। अपहरणकर्ता खड़े होने भी नहीं देते थे। उन्होंने साहिबगंज पुलिस की प्रशंसा करते हुए सभी का आभार जताया। कहा कि साहिबगंज की पुलिस कुछ होने से पहले ही पहुंच जाती है। अगर पुलिस नहीं आती तो उनके साथ कुछ भी अनहोनी हो सकती थी। उनकी सकुशल बरामदगी से उनकी पत्नी, पुत्र व बहू बहुत खुश हैं।
क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची साहिबगंज
अपहरण मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच के एसआई सुनील भडाने व अशोक जगताप के नेतृत्व में 05 सदस्यीय टीम शुक्रवार की रात कोलकाता से सड़क मार्ग होकर साहिबगंज पहुंची। एसआई सुनील भडाने ने बताया कि 18 अक्टूबर की शाम फ्लाइट से कोलकाता पहुंचे। फिर वहां से सड़क मार्ग से साहिबगंज पहुंचे। दोनों ने साहिबगंज पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा की।
एसपी ने पुलिस टीम को किया पुरस्कृत
अपहरण कांड के सफल उद्भेदन पर एसपी अमित कुमार सिंह ने पुलिस टीम की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि अपहृत की सकुशल बरामदगी साहिबगंज पुलिस के चैलेंजिंग था। लेकिन पुलिस टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए जिला का नाम रोशन किया है। एसपी ने टीम में शामिल राजमहल एडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी, राजमहल थाना प्रभारी गुलाम सरवर, राधानगर थाना प्रभारी नीतेश कुमार पांडेय, पुअनि हसनैन अंसारी, फुलेश्वर अकेला, राजमहल पुअनि बिट्टू कुमार साहा, ददन साह, सालखू मुर्मू, राधानगर सअनि सुनील कुमार मेहता, मनोज कुमार पासवान, हवलदार सोना राम सोरेन, आरक्षी सर्वेश्वर सोरेन, अमन कुमार, प्रवीण कुमार, मानवेल सोरेन को प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें पुरस्कृत किया।
पुलिस ने आठ वारंटी को किया गिरफ्तार
पंच टीम। साहिबगंज। राधानगर थाना पुलिस ने शुक्रवार देर रात को छापेमारी कर थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी बाजार निवासी वारंटी जितेन मंडल, अरुण मंडल तथा कालु घोष को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। छापेमारी दल में राधानगर थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडेय, पुअनि हसनैन अंसारी, पुअनि फुलेश्वर अकेला सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे। वहीं मुफस्सिल थाना प्रभारी मदन कुमार ने बताया कि छोटी कोदरजनना निवासी वारंटी रंजीत पंडित को गुप्त सूचना पर उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। राजमहल थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने बताया कि मुर्गी टोला निवासी एसटी केस संख्या 72/18 के वारंटी जब्बार शेख को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं जीआर 874/17 के वारंटी निरंजन को जामनगर, जीआर 31/23 के वारंटी पंकज मंडल को लालमाटी, जीआर 672/20 के वारंटी सनातन यादव को कोठी बगीचा एवं संजीत यादव को काजी गांव से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
गोलीबारी मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार
साहिबगंज। संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के पुरानी साहिबगंज में शुक्रवार को जमीन विवाद में हुई गोलीबारी में पुलिस ने शनिवार को 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इंस्पेक्टर अमित गुप्ता ने बताया कि कांड संख्या 119/14 के प्राथमिकी आरोपी भागलपुर जिला के शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामजनीपुर निवासी शोभाकांत यादव, राम यादव एवं नगर थाना कांड संख्या 120/24 के आरोपी पुरानी साहिबगंज निवासी रमेश यादव, सुनील यादव व सत्यनारायण यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
10 लाख या इससे अधिक राशि की सामान्य निकासी पर रखें नजर : हेमंत
-उपायुक्त ने प्रवर्तन एजेंसियों के साथ की बैठक
-रिसीविंग सेंटर, वज्र गृह एवं मतगणना केंद्र का किया निरीक्षण
साहिबगंज। संवाददाता। डीईओ सह डीसी हेमंत सती ने शनिवार को समाहरणालय सभागार में विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर जिला स्तरीय प्रवर्तन एजेंसियों के साथ बैठक की। उन्होंने बैंक अधिकारियों को बैंक खाता के माध्यम से संदिग्ध लेन देन के संबंध में आयोग के निर्देशों की जानकारी दी। साथ ही 10 लाख या इससे अधिक राशि की सामान्य निकासी व असमान्य एवं संदिग्ध नकद राशि की निकासी एवं जमा पर नजर रखने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी संबंधित विभागों से निष्पक्ष, पारदर्शी, स्वतंत्र एवं भयमुक्त माहौल में निर्वाचन से जुड़े कार्य पूर्ण कराने की अपील की। चेकनाकों पर एसएसटी टीम के साथ बैंक, वन विभाग, उत्पाद विभाग, जीएसटी व संबंधित विभाग को आपसी समन्वय स्थापित कर ज्वाइंट ऑपरेशन चलाने का निर्देश दिया। मौके पर डीएफओ प्रबल गर्ग, कोषागार अधीक्षक आशुतोष कुमार, डीटीओ मिथिलेश कुमार चौधरी सहित अन्य मौजूद थे। इधर डीईओ सह डीसी ने राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनने वाले रिसीविंग सेंटर, वज्र गृह एवं मतगणना केंद्र का किया निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया।
पुलिस पदाधिकारियों को चुनावी प्रशिक्षण
साहिबगंज। संवाददाता। सिद्धू-कान्हू सभागार में शनिवार को विधानसभा चुनाव 2024 को पारदर्शी और निष्पक्ष ढंग से संपन्न करने के लिए पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान मतदान के दिन किए जाने वाले कार्य, पुलिस पदाधिकारी का सेक्टर पदाधिकारी के साथ कर्तव्य, वीएम 2 रिपोर्ट, एफएसटी-एसएसटी के कर्तव्य एवं आदर्श आचार संहिता की विस्तृत जानकारी दी गई। मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह प्रशिक्षण कोषांग नोडल प्रभारी झुनू कुमार मिश्रा, प्रशिक्षक आशुतोष झा व अन्य उपस्थित थे।
मतदान के प्रति जागरुकता को लेकर अभियान
राजमहल। संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर मुंडली स्थित मॉडल कॉलेज में शनिवार को प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। वाणिज्य विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. रमजान अली ने मतदान के महत्व और मताधिकार की शक्ति की जानकारी दी। साथ ही कहा कि छात्र अपने परिवार और पास पड़ोस के मतदाताओं को मतदान के दिन ज्यादा से ज्यादा वोट देने के लिए जागरुक करें। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। मौके पर प्राध्यापक डॉ. अमित कुमार, डॉ. विवेक कुमार महतो, डॉ. अरविन्द कुमार पांडेय व कर्मचारी उपस्थित थे।
स्वीप का दो दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट शुरू
साहिबगंज। संवाददाता। विधानसभा चुनाव 2024 को पारदर्शी और निष्पक्ष ढंग से संपन्न करवाने के लिए चुनाव प्रक्रिया के परिप्रेक्ष्य में स्वीप कोषांग के बैनर तले सिद्धू-कान्हू इंडोर स्टेडियम में दो दिवसीय बैडमिंटन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट 2024 का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि सदर एसडीओ अंगारनाथ स्वर्णकार, विशिष्ठ अतिथि मॉडल कॉलेज प्राचार्य सह बैडमिंटन एसोसिएशन के पूर्व सचिव डॉ. रणजीत कुमार सिंह व सदस्यों ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। एसडीओ ने खिलाड़ियों व उपस्थित दर्शकों से 20 नवंबर को वोट करने की अपील की।
राजमहल से तीसरी बार अनंत तो बोरियो से लोबिन हेंब्रम बने भाजपा प्रत्याशी
साहिबगंज। संवाददाता। भाजपा ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची शनिवार शाम को जारी कर दी। जिसमें साहिबगंज जिला के राजमहल से भाजपा ने तीसरी बार अनंत ओझा पर भरोसा करते हुए उन्हें प्रत्याशी बनाया है। वहीं बोरियो विधानसभा क्षेत्र के लिए भाजपा ने जेएमएम छोड़ भाजपा का दामन थामने वाले लोबिन हेंब्रम पर भरोसा जताया है। भाजपा से टिकट मिलने की खुशी में शनिवार को प्रत्याशियों के समर्थकों ने अपने क्षेत्र में जमकर आतिशबाजी की। वहीं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इधर राजमहल विधायक अनन्त ओझा ने प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, असम मुख्यमंत्री हिमंता विस्वा सरमा, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी और प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह और नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी सहित शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया। विधायक ने देर शाम मां वायसी मंदिर में पूजा अर्चना की। मौके पर रामानंद साह, रामदरश यादव, धर्मेन्द्र कुमार, गौतम यादव, विनोद चौधरी, महेंद्र पोद्दार, अवधेश यादव, पंकज चौधरी, कौशल किशोर ओझा, डब्लू ओझा, श्रीनिवास यादव, कालिदास पाठक, कमल महावर, गोपाल सिंह, सौरभ मिश्रा, प्रणव यादव, पुरुषोत्तम पाठक सहित अन्य थे।