साहिबगंज/संवाददाता । नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुलीपाड़ा निवासी निकहत परवीन ने नगर थाना में आवेदन देकर पर्स सहित 12,000 रुपये उड़ा लेने की सूचना दी है। निकहत परवीन ने बताया कि मकान निर्माण में लगे मजदूरों को मजदूरी देने के लिए उन्होंने बैंक से 12,000 रुपया निकाला था। फिर एलसी रोड स्थित बादशाह की मिठाई दुकान से मिठाई खरीदी। इसके बाद वहां से आगे बढ़ गई। इसके बाद उसे एहसास हुआ कि उसके हाथ में पर्स नहीं है। उसने झोले में भी पर्स की खोजबीन की, परंतु कहीं नहीं मिला। बताया कि मिठाई दुकान पर उसके पीछे काले रंग का टीशर्ट पहने एक लड़का खड़ा था। उन्होंने अंदेशा जाहिर किया है कि शायद उसी लड़के ने मिठाई खरीदते समय ही उसका पर्स गायब कर दिया होगा। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
डीबीएल साइट से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद
साहिबगंज। संवाददाता। गंगा पुल निर्माण कर रही डीबीएल कंपनी के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महादेवगंज स्थित साइट पर मंगलवार की सुबह लगभग 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का वाहन से कुचला हुआ शव मिलने से सनसनी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा सोमवार की देर शाम या रात को हुआ होगा। शव बालू व मिट्टी में धंसा हुआ पाया गया। वहीं शव के दाहिने तरफ किसी भारी वाहन के चढ़ जाने का निशान पाया गया। चेहरे का दाहिना हिस्सा भी धंसा हुआ पाया गया। शव के आसापास टायर के निशान भी मौजूद पाए गए। इधर मंगलवार की सुबह इसकी सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश व सअनि चंद्रमोहन इंदरवार ने सदल बल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने बताया कि मामले में यूडी कांड संख्या 45/ 23 दर्ज करते हुए शव की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।
मारपीट मामले में पांच के विरुद्ध प्राथमिकी
राजमहल। संवाददाता। थाना अंतर्गत हसन टोला में मारपीट का मामला सामने आया है। हसन टोला निवासी शहीद शेख ने पुलिस को बताया है कि 15 मई को सुबह 9 बजे गांव के ही भीकू शेख, जमाल शेख, तैमूर सेख, फातिमा बीबी, जैनूर बीबी ने एकमत हो हरवे, हथियार से लैस होकर उसके घर पहुंच कर गाली-गलौज करते हुए उसे मारपीट कर जख्मी कर दिया। मामले को लेकर पीड़ित के बयान पर थाना कांड संख्या 123/23 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।