गोड्डा/संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला इकाई की ओर से बुधवार को महिला कॉलेज गोड्डा में कॉलेज इकाई का पुनर्गठन किया गया। वहीं मौके पर उपस्थित अभाविप के जिला प्रमुख संजीव यादव ने कहा कि बुधवार को विद्यार्थी परिषद छात्राओं को शिक्षा के प्रति जागरूक कर सामाजिक प्रतिबंधों से हट कर पुन: राष्ट्र निर्माण के कार्यों के लिए प्रेरित करती है। परिषद छात्राओं के लिए आत्मविश्वास का केंद्र बन चुका है। जहां छात्राएं आती हैं तो निश्चित ही साहसी बन कर जाती हैं। इसलिए समस्त छात्राओं से आग्रह है कि आइए ज्ञान, शील, एकता के भाव से आच्छादित विद्यार्थी परिषद का अभिन्न अंग बन एक भारत, सशक्त भारत बनाने में अपना अद्वितीय योगदान सुनिश्चित करें। आगे जानकारी देते हुए बताया कि महिला कॉलेज अध्यक्ष का दायित्व मौसम कुमारी, कॉलेज मंत्री पुष्प वर्षा रानी, कॉलेज उपाध्यक्ष रिमझिम भारती, मनीषा भारती, कॉलेज मंत्री मुस्कान कुमारी, रुक्मणी कुमारी, सोशल मीडिया प्रभारी अमीषा कुमारी, एसएफडी प्रमुख राधिका कुमारी, एसएफएस प्रमुख जोंटी कुमारी, प्लस टू प्रमुख सोनी मंडल, प्लस टू सह प्रमुख पूजा कुमारी और लक्ष्मी कुमारी, एनसीसी प्रमुख प्रिया कुमारी, खेल प्रमुख काजल कुमारी, राष्ट्रीय कला मंच संयोजक प्रमिला मरांडी सह प्रमुख पार्वती कुमारी, कोषाध्यक्ष नीतू कुमारी, हॉस्टल प्रमुख ममता टुडू को नया दायित्व दिया गया। कॉलेज इकाई गठन में विभाग संयोजक सुमित कुमार, जिला संयोजक सुमित मंडल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनामिका सिंह, महागामा नगर सह मंत्री मणि राउत समेत अन्य अभाविप कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इंटर यूनिवर्सिटी रेसलिंग चैंपियनशिप के लिए गोड्डा से रोशन और पियूष पंजाब रवाना
गोड्डा/संवाददाता। पंजाब के भटिंडा में 10 से 12 जनवरी तक आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ग्रिको रोमन रेसलिंग चैंपियनशिप के लिए एसकेएम यूनिवर्सिटी दुमका की टीम में शामिल गोड्डा के एसबीएसएसपीएसजे कॉलेज पथरगामा के छात्र रौशन कुमार साह और पियूष कुमार साह मंगलवार शाम गंतव्य के लिए रवाना हुए। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला कुश्ती संघ सचिव सुरजीत झा ने बताया कि एसकेएमयू दुमका के पांच सदस्यीय टीम में पथरगामा कॉलेज के दोनों प्रतिभावान पहलवान के अलावा एसपी कॉलेज दुमका के अजय कुमार मिर्धा और देवघर कॉलेज के रौनक सिन्हा, राहुल कुमार महतो शामिल है। रौशन और पियूष के चयन पर जिला खेल पदाधिकारी डॉ. प्राण महतो और एसबीएसएसपीएसजे कॉलेज के प्राचार्य बसंत नारायण सहित कॉलेज परिवार एवं जिला कुश्ती संघ के सभी पदाधिकारियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को सातवां वेतन अविलंब प्रदान करे एसकेएमयू: प्रदीप
मेहरमा/संवाददाता। सिद्धू-कान्हू विश्वविद्यालय, दुमका के 13 अंगीभूत महाविद्यालयों के शिक्षकेत्तर कर्मचारी पिछले दो महीने से हड़ताल पर हैं। इसी क्रम में सिद्धू-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका की अंगीभूत इकाई, रघुनंदन तिवारी महाविद्यालय धमड़ी के शिक्षकेत्तर कर्मचारी हड़ताल पर हैं। वहीं रघुनंदन तिवारी महाविद्यालय, धमड़ी के सेवानिवृत्त तृतीय वर्गीय प्रयोगशाला प्रभारी वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रदीप कुमार ने एसकेएमयू से शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का सातवां वेतन अविलंब प्रदान करने की मांग की। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में कई कार्यों का निष्पादन शिक्षकेत्तर कर्मचारी करते हैं लेकिन राज्य सरकार से लागू होने के बाद एसकेएमयू की ओर से प्रदान नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ से विश्वविद्यालय सौतेला व्यवहार कर रही है। शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ को सातवें वेतन प्रदान नहीं किया जाएगा तब तक हड़ताल पर शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ रहेगा। मौके पर शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के कई लोग मौजूद थे।
बीडीओ ने की विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक
मेहरमा/संवाददाता। प्रखंड परिसर स्थित सभागार कक्ष में बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सीओ मेहरमा के अभिनव कुमार ने विकास योजना से संबंधित समीक्षा बैठक की। जिसमें मुख्य रूप से नरेगा, अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास, पंद्रहवां फाइनेंस आदि से संबंधित योजना की समीक्षात्मक बैठक लेते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना की विस्तृत समीक्षा की। बीडीओ ने कहा कि लंबित योजनाओं की विवरणी भर कर जमा करें। मिट्टी, मोरंग सड़क की सूची जमा करें। बागवानी योजनाओं का प्रतिवेदन जमा करें। अबुआ योजनाओं का प्रतिवेदन मनरेगा से संबंधित मामले का प्रतिवेदन जमा करें। विकास योजना के कार्य में हो रहे विलंब को लेकर मेहरमा बीडीओ कुमार ने पंचायत सचिव, स्वयंसेवक, जेई को आवास के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। वहीं सभी पंचायतों का आवास निर्माण कार्य को जल्द से जल्द संपन्न कराने की बात कही। साथ ही उन्होंने पंचायत सचिव एवं स्वयंसेवक को निर्देश दिया कि पंचायत सचिव जानकारी लेते रहें कि अबुआ आवास का कार्य कहां तक किया गया और कितना अधूरा है और कितना शेष रह गया है उसकी भी जानकारी ली गई। मौके पर उपस्थित मेहरमा बीपीओ साहेब राम हांसदा, पंचायत सचिव, स्वयंसेवक, जेई, एई एवं प्रखंड कर्मी उपस्थित रहे।
सातवां वेतनमान लागू करने को लेकर एसआरटी कॉलेज धमड़ी के शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ की हड़ताल जारी
-13 अंगीभूत महाविद्यालय में शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ की ओर से सातवां वेतनमान लागू करने को लेकर 44वें दिन हड़ताल पर डटे रहे
मेहरमा/संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत एसआरटी कॉलेज, धमड़ी में शिक्षकेत्तर संघ की ओर से सातवां वेतनमान लागू कराने को लेकर सभी शिक्षकेत्तर कर्मचारी 44वें दिन भी हड़ताल पर रहे। सिद्धू-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय की 13 अंगीभूत महाविद्यालय में शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ की ओर से सातवां वेतनमान लागू करने को लेकर 44वें दिन हड़ताल पर डटे हैं। मेहरमा प्रखंड अंतर्गत एसआरटी कॉलेज धमड़ी अंगीभूत इकाई में भी सभी शिक्षकेत्तर कर्मचारी 44वें दिन से हड़ताल पर हैं। महाविद्यालय एसआरटी कॉलेज धमड़ी के मुख्य द्वार पर ताला लगा रहा। शिक्षकेत्तर रीमा ने बताया कि हड़ताल का 44 दिन हो चुका है पर अभी तक उनकी मांगें पूरी नहीं की जा रही है। शिक्षक को नवंबर माह का वेतन आंतरिक स्रोत से किया गया। 2016-2018 में सातवां वेतनमान पूरे भारत में लागू हुआ है। झारखंड के 13 अंगीभूत महाविद्यालय में अभी तक सातवां वेतनमान लागू क्यों नहीं किया गया है जबकि महाविद्यालय के सभी शिक्षकों को सातवां वेतनमान मिल रहा है, जिससे हम सभी शिक्षकेत्तर सातवां वेतनमान से वंचित हैं। हमारे कर्मचारी 26 नवंबर से हड़ताल पर बैठे हुए हैं। 13 अंगीभूत महाविद्यालय में सातवां वेतनमान लागू नहीं किये जाने से हम सब कर्मचारी आक्रोश में सातवां वेतनमान को लेकर ताला बंदी किया गया है। जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की जाती है तब तक हड़ताल पर डटे रहेंगे। मौके पर उपस्थित भवेश कुमार सिंह अध्यक्ष, रीमा, सचिन, मनोज कुमार, अजीत कुमार, अमरजीत कुमार रहे। वहीं एसआरटी कॉलेज धमड़ी में ताला लगा रहने के कारण छात्र- छात्राओं की पढ़ाई बाधित है।
जांच के तहत दर्जनों वाहनों को किया गया जब्त
-वाहनों से वसूला गया 34 हजार रुपये जुर्माना
महागामा/संवाददाता। महागामा थाना गेट के सामने बुधवार को महागामा- गोड्डा मुख्य मार्ग एनएच-133 पर जिला परिवहन विभाग की ओर से सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व परिवहन विभाग के कर्मी मिट्ठू मिश्रा ने किया, जिसमें पुलिस बल भी मौजूद थे। जांच के दौरान वाहन चालकों के लाइसेंस, सीट बेल्ट, हेलमेट व वाहन संबंधित कागजात की गहन जांच की गई। जांच के तहत दर्जनों वाहनों को जब्त किया गया और कुल 34,000 रुपए का जुर्माना वसूला गया। साथ ही, नियम तोड़ने वालों को कड़ी हिदायत भी दी गई। वहीं अधिकारियों ने लोगों को संदेश दिया कि हेलमेट और अन्य सुरक्षा उपाय केवल जुर्माने से बचने के लिए नहीं, बल्कि उनकी जान बचाने के लिए जरूरी है। यातायात नियमों का पालन न केवल उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करता है, बल्कि सड़क हादसों को भी कम करता है। वाहन जांच के दौरान यह देखा गया है कि कई वाहन चालक वाहन जांच देखकर हेलमेट पहनते हैं या वाहन जांच के दौरान प्रशासन की विधि- व्यवस्था न रहने के कारण दूसरे रास्ते से यातायात नियम का उल्लंघन करने को लेकर निकल जाते हैं, जबकि अपनी सुरक्षा के लिए उन्हें हमेशा सतर्क रहना चाहिए।
स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष पर डेढ़ लाख की फर्जी निकासी का आरोप
-समूह की सदस्यों ने की मंत्री और डीसी से लिखित शिकायत
मेहरमा/संवाददाता। ठाकुरगंगटी प्रखंड के बनियाडीह गांव में संचालित प्रेरणा स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं बैक कर्मी की मिलीभगत से समूह के खाते से डेढ़ लाख रुपए की फर्जी ढंग से निकासी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। एसबीआई ठाकुरगंगटी शाखा के कर्मियों की मिलीभगत से बिना पासबुक का निकासी कर लेने का आरोप समूह की आधा दर्जन से अधिक सदस्यों ने लगाई है। बताते चलें कि बनियाडीह गांव में प्रेरणा स्वयं सहायता समूह जन वितरण प्रणाली की दुकान संचालित कर रही है। उक्त समूह में कुल 10 महिला सदस्य शामिल हैं।समूह को बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए जन वितरण प्रणाली की दुकान भी सरकार की ओर से मुहैया कराया गया है। समूह की अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष की मनमानी से समूह की अन्य सदस्य परेशान हैं। समूह की मासिक बैठक तक नहीं किया जाता है, साथ ही बिना प्रस्ताव का ही समूह का संचालन किया जा रहा है। उक्त तीनों व्यक्ति एवं बैक कर्मी पर आरोप है कि समूह का बैंक पासबुक अन्य सदस्य के पास रहने के बावजूद समूह के खाते में जमा डेढ़ लाख रुपए की निकासी कर ली गई है। और जिस तिथि को रुपए की निकासी की गई है, उस तिथि की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जांच करने की बात कहने पर बैंक कर्मी की ओर से गोल मटोल जवाब दिया जा रहा है। अन्य सदस्यों को उक्त बातों का पता तब चला जब बैंक पासबुक प्रिंट कराया गया तो बैंक खाते से डेढ़ लाख रुपए की निकासी कर ली गई थी। इसकी जानकारी अन्य सदस्यों के द्वारा बैंक कर्मी से पूछा गया कि जब बैंक पासबुक अन्य सदस्यों के पास जमा है तो फिर अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष की ओर से रुपए की निकासी किस परिस्थिति में की गई तो बैंक कर्मी की ओर से तरह-तरह का जवाब दिया जाने लगा। इधर मामले को लेकर सीएम कार्यालय को पत्राचार करने के साथ-साथ महागामा विधायक सह ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, डीसी, डीएसओ, एसडीओ से मामले को लेकर लिखित शिकायत की गई है। दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की गई है। आवेदन पर हस्ताक्षर करने वालों में वीणा देवी, कंगोलो देवी, सुधो देवी, मंसो देवी, द्रोपदी देवी, पार्वती देवी समेत अन्य लोग शामिल हैं। मामले के संदर्भ में समूह की सचिव ममता देवी से मोबाइल फोन पर कई बार संपर्क कर जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो फोन रिसीव कर कट कर दिया गया।