देवघर/वरीय संवाददाता। पतंजलि संस्थान एवं संगठन के स्थापना एवं सेवा, साधना, संघर्ष एवं सृजन के 30 वर्ष पूरे होने पर पतंजलि महिला योग समिति द्वारा पुरणदहा स्थित दुर्गा मंदिर में भव्य हवन और भजन एवं प्रसाद वितरण किया गय। इस अवसर पर पतंजलि संस्थान के 30 वर्ष पूरे होने पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई और शुभकामनाएं दी। स्वामी रामदेव बाबा के कारण आज पूरे देश में नहीं विदेशों में भी योग की क्रांति आई है और घर-घर योग का दीप जला है। आचार्य महाराज बाल कृष्ण जी के कारण आयुर्वेद के प्रति पूरे देश विदेश में एक बार फिर से लोगों के मन में जागृति पैदा हुआ है इस अवसर पर वैदिक मंत्र उच्चारण द्वारा जड़ी-बूटी से हवन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से महामंत्री पूनम बरनवाल, कोषाध्यक्ष पुष्पा बरनवाल, सोशल मीडिया प्रभारी मंजू बरनवाल, युवती प्रभारी पुनीता सिंह, संगठन मंत्री सुनीता सुनील, सिंधु कुमारी, रीना सिंह, विनीता कुमारी, वृंदा यादव, नीतू बरनवाल, मृदुल गुप्ता, बबीता बरनवाल, उषा देवी, अमित रानी, डॉली सिंह, नीलम देवी, सरोज गुप्ता, वंदना बरनवाल, मंतोष देवी, चांदनी कुमारी, रोशनी कुमारी, पुष्प लता, सुनीता बरनवाल, अनुपम देवी, अनीता देवी सहित दर्जनों महिलाओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।
देवघर के 38 दिवंगत व्यवसायियों को दी गई श्रद्धांजलि
देवघर/वरीय संवाददाता। देवघर के 80 वर्षीय व्यवसाई शीतला चरण द्वारी और उनके पुत्र विनय द्वारी ने श्रद्धांजलि की एक अनूठी मिसाल पेश की है। उन्होंने झौंसागढी स्थित अम्बिका आश्रम में एक कार्यक्रम आयोजित कर अपने जीवन काल में अपने व्यवसाय में सहयोग करने वाले ऐसे सभी दिवंगत हो चुके 38 व्यवसायियों के वंशजों की उपस्थिति में उनकी तस्वीरों पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में सबसे पहले वंशजों का एक एक कर परिचय और स्वागत किया गया। तत्पश्चात दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि कार्यक्रम और अंत में अल्पाहार का कार्यक्रम हुआ। मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में शीतला चरण द्वारी के बचपन के सहपाठी और मित्र रहे समाजसेवी ताराचंद जैन और देवघर जिला खुदरा दुकानदार के अध्यक्ष नारायण टिबडे़वाल थे। मंच संचालन देवघर जिला खुदरा दुकानदार संघ के सचिव संजय वर्णवाल ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में देवघर जिला खुदरा दुकानदार संघ की कार्यकारिणी के राजेश केसरी, संजय केसरी, मुकेश गुप्ता, पवन वर्णवाल, पंकज, मनोज गुप्ता, पप्पू सरावगी, बृजभूषण शर्मा, कृष्णा प्रसाद साह, संतोष भुवानियां आदि का सहयोग रहा।
सर्वधर्म समभाव के प्रतीक थे गुरु गोविंद सिंह
देवघर/वरीय संवाददाता। झारखंड प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार ने जयंती पर गुरु गोविंद सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका जीवन धर्म की प्रतिष्ठा और धर्म के मार्ग पर चलने वालों का मार्ग प्रशस्त करने को समर्पित था। वे संत भी थे और सिपाही भी। अनेक भाषाओं के ज्ञाता, विद्वान व कवि भी थे वे। सिखों में वीरता भाव भरने के लिए सदैव प्रयत्नशील रहते थे। वे एक ऐसा समाज तैयार करना चाहते थे जो धर्म और समाज के मूल्यों की रक्षा में पूर्ण समर्थ हो। गुरु गोविंद सिंह व उनके द्वारा स्थापित की गई खालसा सेना ने सिखों को धार्मिक व राजनीतिक आजादी पाने के लिए मुगल शासकों के खिलाफ खड़े होकर उनसे लड़ने की प्रेरणा दी। यह कहने में कोई अतिशयोक्ति नहीं कि गुरु गोविंद सिंह सर्वधर्म समभाव के प्रतीक थे व उनके अंदर सामाजिक समरसता एवं राष्ट्रीय एकता कूट-कूट कर भरी हुई थी। गुरु गोविंद सिंह के सामाजिक समरसता एवं राष्ट्रीय एकता के संदेश को आत्मसात करके ही एक सुखमय एवं समृद्ध राष्ट्र की कल्पना की जा सकती है। उनके द्वारा दिए गए असत्य और अन्याय के प्रतिकार की शिक्षा को तथा अन्य प्रेरणादायी संदेशों को अपनाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
पुण्यतिथि पर भारतेंदु हरिश्चंद्र को श्रद्धांजलि
देवघर/वरीय संवाददाता। बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के पूर्व प्रवक्ता अजय कुमार ने पुण्यतिथि पर स्वर्गीय भारतेंदु हरिश्चंद्र को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि भारतेंदु हरिश्चंद्र का नाम भारतीय साहित्य के उन चुनिंदा रचनाकारों में शुमार होता है जिन्होंने अपनी विचारधारा और चिंतन से नवीन सृजनात्मक संभावनाओं को साकार रूप प्रदान किया। राष्ट्रीय सांस्कृतिक और भाषाई आंदोलन के तौर पर उन्होंने इसका नेतृत्व किया।
श्री कुमार ने कहा कि भारतेंदु ने हिंदी साहित्य को विविध, नवीन और व्यापक रूप प्रदान किया। हिंदी साहित्य में उनके योगदान को इसी बात से समझा जा सकता है कि उन्होंने साहित्य की विभिन्न धाराओं में रचना की, चाहे वह नाटक, निबंध या समालोचना हो। हिंदी पत्रकारिता को राष्ट्रीय सांस्कृतिक चेतना का संवाहक व स्वभाषा के प्रचार-प्रसार का माध्यम बनाकर उन्होंने पत्रकारिता के मापदंडों को स्थापित किया।
टैक्सारो सैनिटेयर वयरे का डीलर मीट आयोजित
- कंपनी के स्टेट हेड ने लोगों को दी गुणवत्ता व सामाग्रियों के उपयोगिता की जानकारी
देवघर/नगर संवाददाता। देश की प्रतिष्ठित कंपनी टैक्सारो सैनिटेयर वयरे का डीलर मीट शहर के मेसर्स शालू मिश्रा प्रतिष्ठान के तत्वावधान में स्थानीय एक होटल के सभागार में रविवार रात आयोजित किया गया। मौके पर कंपनी के स्टेट हेड गौरव कुमार स्थानीय वितरक शैलेश चरण मिश्रा और विजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कंपनी के स्टेट हेड गौरव ने बताया कि कंपनी के सामग्रियों की गुणवत्ता बेहतर है। उन्होंने उपस्थित लोगों को कंपनी के विभिन्न प्रकार के सामग्रियों के बारे में उसके उपयोगिता के बारे में सैंपल के साथ जानकारी दी। लोगों ने कंपनी की सामग्रियों को देखा व उसे पसंद किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के मेसर्स शालू मिश्रा प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर शैलेश चरण मिश्रा, कंपनी के स्टेट हेड गौरव कुमार, स्टेट हेड विजय सिंह सहित आशीष कुमार सिंह, राजन कुमार झा, मंटू यादव, आशिष प्रकाश, मां मनसा हार्डवेयर, मां दुर्गा सेनेट्री, साह जी हार्डवेयर, ऐशानी हार्डवेयर, बाबा बैद्यनाथ हार्डवेयर, कलकी सेनेटरी, कृष्णा इंटरप्राइजेज, जय महादेव इंटरप्राइजेज, मां ट्रेडिंग, दिलीप कुमार गौण, माया इंटरप्राइजेज, देव हार्डवेयर, बैद्यनाथ हार्डवेयर, मां श्यामा हार्डवेयर, शिवम हार्डवेयर, गीता इंटर प्राइजेज, जय महाकाल इंटरप्राइजेज, शिव सृष्टि, नंदी हार्डवेयर, बाबा ट्रेडर्स, राम ट्रेडर्स, लक्ष्मी ट्रेडिंग, मां हार्डवेयर, अर्जुन इंटरप्राइजेज, जय बाबा दुबे हार्डवेयर, अलीशा हार्डवेयर, नरेश कुमार मंडल, राज लक्ष्मी इंटरप्राइजेज, वैष्णवी सीरामिक्स, संजय यादव, महेंद्र यादव, राजेश यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
्र्र_पत्रकारों की हत्या पर प्रेस क्लब देवघर ने किया शोकसभा
- पत्रकारों की सुरक्षा की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम डीसी को सौंपा ज्ञापन
देवघर/संवाददाता। प्रेस क्लब, देवघर की ओर से छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पत्रकार मुकेश चंद्राकर एवं बिहार के पूर्णिया जिले के पत्रकार नीलांबर यादव की हत्या की घटना पर दुख जताते हुए इंडोर स्टेडियम में शोकसभा आयोजित की गयी। इस अवसर पर प्रेस क्लब, देवघर के सदस्यों ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए मौन रखा। साथ ही शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना जतायी गयी। सदस्यों ने कहा कि, खबर लिखने के एवज में एक पत्रकार को गायब कर उसकी हत्या करना पत्रकारों के लिए खतरनाक संदेश है। पत्रकारों की सुरक्षा महत्वपूर्ण है। यह सुनिश्चित करना अनिवार्य है कि किसी भी पत्रकार को उनकी पेशेवर जिम्मेदारियों के निर्वहन में कोई खतरा न हो। देवघर में भी पत्रकारों की सुरक्षा की मांग को लेकर प्रेस क्लब, देवघर का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने डीसी को ज्ञापन सौंपते हुए झारखंड में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग राज्य सरकार से की। साथ ही भविष्य में पत्रकारों के साथ ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो, इसके लिए पत्रकारों की सुरक्षा और पत्रकारों से जुड़े मामलों में गंभीरता दिखाते हुए त्वरित प्रशासनिक पहल करने की मांग की। इस संबंध में डीसी ने प्रेस क्लब, देवघर को आश्वस्त किया कि पत्रकारों की मांगों को मुख्यमंत्री तक भेजा जायेगा। इस दौरान कंचन सौरभ मिश्रा, नीरज चौधरी, आशीष कुंदन, राकेश कर्म्हे, रामनंदन सिंह, सुमरजीत सिंह, सोहनलाल साह, निषिद्ध मालवीय, अमरनाथ पोद्दार, राकेश पुरोहितवार, राजीव रंजन, कौशल किशोर, भोला प्रसाद सिंह, अमरेंद्र कुमार, रितुराज सिन्हा, रजनीश कुमार गुप्ता, अमित कुमार, सुनील कुमार, महेश पंडित, सुमन सौरभ, अजय परिहस्त, भगवान तिवारी, अजय संतोषी, संतोष कुमार दास आदि मौजूद थे।
सड़क हादसे में बाल-बाल बचे दंपति, मामूली रूप से हुए घायल
- झपकी आने से अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार
देवघर/संवाददाता। जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के घाघरा के पास अनियंत्रित होकर एक कार पेड़ से टकरा गई। इस घटना में कार पर सवार पति-पत्नी और बेटी घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में विवेक कुमार, सुनीता सिन्हा और शिवानी सिन्हा के नाम शामिल है। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जाती है। घायल सभी बिहार के भागलपुर जिला के भीखनपुर के रहने वाले हैं। घटना की बाबत घायल विवेक कुमार ने बताया कि उनकी बेटी शिवानी बेंगलुरु में पढ़ाई करती है। सोमवार की सुबह भागलपुर से उसे देवघर हवाई अड्डा बेंगलुरु जाने वाले हवाई जहाज में चढ़ाने आ रहे थे। बताया कि सुबह भागलपुर से अपनी कार से देवघर आ रहे थे। इस दौरान घाघरा के पास उन्हें झपकी आ गई और कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस घटना में उनकी पत्नी सुनीता सिन्हा और उन्हें गंभीर चोट लग गई। बेटी शिवानी को हल्की चोट आयी है।
लोन पर ट्रैक्टर मिलने का प्रलोभन देकर 8700 रुपए की ठगी
देवघर/संवाददाता। लोन पर ट्रैक्टर मिलने का प्रलोभन देकर एक व्यक्ति से 8700 रुपए की साइबर ठगी कर लिये जाने का मामला सामने आया है। इसे लेकर देवीपुर थाना क्षेत्र के अमडीहा टोला गढी़यसी निवासी पलटन महतो ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराया है। बताया जाता है कि उसके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने उसे बताया कि आपको सरकार की ओर से कृषि लोन में ट्रैक्टर मिलने वाला है। इसके लिये 8700 रूपये भेजना होगा। वह उसके झांसे मेंे आ गया और फोन पे के माध्यम से रूपया भेज दिया। उसके बाद उससे और रुपए भेजने की मांग की जाने लगी। तब उसे शक हुआ की वह ठगी का शिकार हो गया है। उपरांत वह शिकायत देने साइबर थाना पहुंचा। साइबर पुलिस शिकायत लेकर छानबीन में जुट गयी है।
ट्रैक्टर जब्त
देवघर/संवाददाता। जिले के कुंडा पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। बताया जाता है कि कुंडा थाना प्रभारी संतोष कुमार मंडल को सूचना मिली थी की कर्णकोल इलाके से अवैध बालू लदा ट्रैक्टर शहर की ओर आ रहा है। उक्त सूचना पर गश्ती दल को वहां भेजा। कर्णकोल काली मंदिर के पास पुलिस वाहन को आता देख चालक अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को खड़ी कर फरार हो गया।
जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिये राज्य की टीम हुई रवाना
- कब्ड्डी संघ के अघ्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े ने खिलाड़ियों को दी शुभकामना
देवघर/संवाददाता। आठ से 11 जनवरी उत्तराखंड के हरिद्वार में आयोजित वाले 50 वां जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए राज्य टीम रवाना हुई। इस राज्य टीम में 24 (बालक व बालिका) खिलाड़ियों शामिल हैं। राज्य टीम के रवाना होने से पूर्व जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष डॉ. सुनील खवाड़े सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। कहा कि प्रतियोगिता में बेहतर करने पर टीम को संघ की ओर से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हार-जीत की परवाह किए बिना आप अपने खेल पर फोकस करें, सफलता मिलेगी ही। खिलाड़ियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। कबड्डी संघ व जिला ओलंपिक संघ हमेशा आपके साथ खड़ा है। राज्य टीम में खिलाड़ियों के चयन को लेकर देवघर में कैंप का आयोजन किया गया था। इस कैंप में राज्य के विभिन्न जिला से 36 खिलाड़ी शामिल हुए थे। कैंप में प्रदर्शन के आधार पर इन 24 खिलाड़ियों का चयन टीम का चयन संघ के अध्यक्ष , सचिव धर्मेंद्र देव, राष्ट्रीय कोच आलोक कुमार, वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में किया गया।
बालिका टीम : बालिका टीम में लकी कुमारी (बोकारो), नमिता कुमारी (धनबाद), रिया कुमारी (साहिबगंज), डोली कुमारी (कोडरमा), आरती कुमारी (साहिबगंज), सीता कुमारी (रामगढ़), सृष्टि कुमारी (हजारीबाग), खुशबू वर्मा व अनुष्का कुमारी (देवघर), पल्लवी कुमारी (बोकारो), सोनाक्षी हांसदा (रांची), दीक्षा सिंह (गिरिडीह) शामिल है।
बालक टीम : बालक टीम में अनंजय सिंह (गढ़वा), रोहित ओझा (जामताड़ा), कुलदीप कुमार, जितेंद्र कुमार व मंटू कुमार (सभी बोकारो), मनीष कुमार (देवघर), बापी हाजरा (धनबाद), रोशन कुमार (ईस्ट सिंहभूम), सचिन कुमार (गिरिडीह), शुभम कुमार बिट्टू कुमार व गौतम कुमार (कोडरमा) शामिल है।
ठंड ने बढ़ाई ठिठुरन, अलाव जलाकर ठंड से मुकाबला कर रहे हैं लोग
- एचएमपीवी वायरस ने लोगों के दिलों की धड़कन बढ़ाई
देवघर/नगर संवाददाता। जनवरी महीने में पड़ने वाली ठंड ने लोगों की ठिठुरन बढ़ा दी है। सोमवार को सुबह हल्की धूप निकलने के बाद दिन भर आसमान में बादल छाए रहे। जबकि जिले का तापमान अधिकतम 22 व न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस रहा। अचानक सर्द हवाओं से ठंड के कहर ने लोगों घरों में रजाई के नीचे दुबकने पर मजबूर कर दिया। दिनभर सर्द हवा ने लोगों को ठिठुरा दिया। शहरी क्षेत्र की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में कनकनी अधिक महसूस किया जा रहा है। मौके पर ठंड से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। चौक चौराहों पर जगह-जगह लोगों को अलाव जलाकर ठंड से मुकाबला करते देखा गया। बढ़ते ठंड को देखते हुए नगर निगम की ओर से शहर के 54 स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा कई लोग ठंड से निजात पाने के लिए अपने अपने घरों में अलाव या रूम हीटर का प्रयोग कर रहे हैं। साथ ही लोगों की दिनचर्या पर भी ठंड का प्रभाव पड़ रहा है। शाम ढलते ही सड़क सुनसान हो जाता है और लोग ठंड निजात पाने के लिए रजाई व कंबल के निचे दुबकने में ही अपनी भलाई समझ रहे हैं। इधर भारत में एचएमपीवी के दो केस पाए जाने से लोगों के दिलों की धड़कन बढ़ गई है। सिविल सर्जन ने इसको लेकर पत्र जारी किया है। जिसमें उक्त वायरस का टीका नहीं होने, बचाव व लक्षण के बारे में जानकारी दी गई है।