देवघर/वरीय संवाददाता। झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के अंतर्गत मारवाड़ी युवा मंच देवघर शाखा द्वारा एक नई मुहिम रिलेशनशिप बिल्डिंग चालू की गई है। इस मुहीम में पहेली कड़ी जुड़ती है। बैंगलोर, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना का आपसी प्रांतों का मिलन होना और एक प्रांत दूसरे प्रांतों को बखूबी जाने और एक नया संबंध बनता है। जो इस मुहिम का लक्ष्य है।
झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच का नाम रोशन करना और आपसी प्रेम बढ़ाना है इस मुहीम से है।ये मुहीम मारवाड़ी युवा मंच देवघर शाखा के सोशल मीडिया प्रभारी ध्रुव सिंघानिया से शुरुवात की गई हैं। मारवाड़ी युवा मंच देवघर शाखा के चल रहा है। मारवाड़ी युवा मंच देवघर शाखा के सोशल मीडिया प्रभारी ध्रुव सिंघानिया ने बैंगलोर मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष अमित कुमार मोदी से मिल कर देवघर शाखा का फ्लैग एक्सचेंज किया साथ ही साथ आंध्र प्रदेश और तेलंगाना प्रांत अध्यक्ष सुरेश जैन के साथ हैदराबाद पैराडाइज होटल में मारवाड़ी युवा मंच देवघर का फ्लैग एक्सचेंज किया। इसी के साथ-साथ ध्रुव सिंघानिया सिकंदराबाद शाखा के शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि रहे। देवघर शाखा नहीं बल्कि झारखंड प्रांत में ऐसा मिलन समझौता पहली बार हुआ है। जिसे मारवाड़ी युवा मंच झारखंड प्रांत का गौरव कर्नाटक और तेलंगाना में भी बढ़ा गया है।
राज्यपाल को पत्र भेजकर स्नातक खंड तीन का आई कार्ड निर्गत करने की मांग
- परीक्षार्थियों के उज्जवल भविष्य के निर्माण हेतु राज्यपाल करेंगे कार्रवाई : चंद्रशेखर
देवघर/नगर संवाददाता। भाजपा देवघर नगर अध्यक्ष चंद्रशेखर खवाड़े ने राज्यपाल को पत्र भेज कर स्नातक खंड तीन के परीक्षार्थियों का आई कार्ड निर्गत करने की मांग की है। उन्होंने पत्र में कहा है कि परीक्षा का समय शुरू हो रहा है। लेकिन विद्यार्थियों को यूनिवर्सिटी की ओर से आई कार्ड अब तक नहीं दिया गया है। छात्रों को परीक्षा से कुछ दिन पहले ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश हेतु विश्वविद्यालय द्वारा निर्गत प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) देने की परंपरा रही है। इस बार अभी तक एडमिट कार्ड नहीं मिलने से विद्यार्थियों को भीषण गर्मी में बिजली की लचर व्यवस्था से जूझते हुए ऑनलाइन से एडमिट कार्ड डाउनलोड करना पड़ रहा है। विश्वविद्यालय के कुछ गिने-चुने पदाधिकारियों व कर्मचारियों के कारण विद्यार्थियों का आर्थिक, शारीरिक और मानसिक पीड़ा के अलावा किमती समय बर्बाद हुआ है। शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों को तो कम दिक्कतें हुई है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को अत्यधिक परेशानियों का सामना कर पड़ा है। विश्वविद्यालय द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी परीक्षा शुल्क निर्धारित सीमा में ही लिया गया है। फिर भी समय पर एडमिट कार्ड नहीं मिलना दुखद बात है। आप अपने स्तर से जांच करवा कर दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की कृपा करें। से आग्रह है कि परीक्षार्थियों के उज्जवल भविष्य के निर्माण हेतु इस दिशा में भी कुछ प्रयास अवश्य करेंगे।
जनसंख्या समाधान फाउंडेशन का पुस्तक का विमोचन 21 को
देवघर/नगर संवाददाता। जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के प्रभाकर शांडिल्य ने कहा कि कुंभकर्णी नींद में सोए केंद्र सरकार और कबूतर की तरह आंख बंद किए हिंदू
और भारत के उन तमाम सेकुलर वादियों के लिए एक ऐसा जनसंख्या पर पुस्तक विमोचन हो रहा है। क्योंकि पैरों के तले जमीन खिसक जाएगी। हम कहां हैं हमारी कितनी पहचान रहने वाली है। हमारा आन बान शान कितने दिनों तक भारत में रहने वाला है वह सभी आंकड़ा उस पुस्तक में मिल जाएगा। भारत में जनसंख्या नियंत्रण कानून क्यों जरूरी है भारत के सभी प्रत्येक स्टेट में कितनी किसकी की संख्या बढ़ रही है वह सभी दिखाएं जाएंगे। दिन रात करके सारे पाप पुण्य कर्म के द्वारा हम धन इकट्ठा करने में हैं और आने वाले महज दो-तीन दशकों में आप कहां जाएंगे वह सब आपको गन दिख जाएगा। इसी सिलसिले में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविवार समय दोपहर 12 बजे से सभी प्रमाणों के साथ उस पुस्तक का विमोचन करने वाले हैं।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई दिनदहाड़े बैटरी चोरी करने की वारदात
देवघर/संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी स्टेट बैंक ट्रेनिंग सेंटर के सामने स्थित एक घर से दिनदहाड़े बैटरी की चोरी कर ली गई। बैटरी की चोरी कर ले जाते चोर सीसीटीवी में कैद हो गया है। इस मामले को लेकर नगर थाना में गृह स्वामी नागेश्वर दास ने आवेदन देकर शिकायत की है। कहा ै कि उसके घर में रखा बैटरी एक चोर ने चोरी कर टोटो में लाद कर भाग निकला। जो पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है। सीसीटीवी फुटेज में यह साफ दिख रहा है कि चोर बैटरी कि चोरी कर टोटो चालक के साथ घर से निकल रहा है। आवेदन लेकर नगर पुलिस जांच में जुट गई है।