व्यक्तिगत रूप से स्वच्छ रहने की अपील
हावड़ा/संवाददाता। पश्चिम बंगाल सलकिया के साम गार्डन इलाके में रविवार को मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर 15 सौ छात्राओं के बीच माहवारी पर जागरूकता सत्र, स्लोगन लेखन एवं योगा मेडिटेशन बौद्धिक आदि का आयोजन किया गया। जिसमें किशोरियों को माहवारी के दौरान व्यक्तिगत रूप से स्वच्छ रहने की अपील की गई। साथ ही उनको साफ सूती कपड़े या सैनेटरी नेपकिन का इस्तेमाल के बाद उसके त्याग के बारे में विस्तार से बताया गया। व्यक्तिगत स्वच्छता एवं नेपकिन या साफ कपड़े के इस्तेमाल से संक्रमण से बचा जा सकता है। वहीं यह भी कहा गया कि इससे जुड़ी माहवारी पर जागरूकता सत्र आयोजित किया गया ताकि वे भी इसकी समझ बना सकें। घर परिवार में मां, बहन एवं पत्नी को सहयोग कर सकें। मौके पर हावड़ा की एडीएम देवरोती घोष ने कार्यक्रम के तहत अन्य लोगों को भी जुड़ने की अपील की।
अवैध कोयला कारोबार का भंडाफोड़, 40 टन अवैध कोयला जब्त
-आरोप है कि पुलिस और सीआईएसएफ नहीं कर रही है कार्रवाई
कुमारधुबी/संवाददाता। कालू बथान ओपी अंतर्गत पलसिया के जंगलों में दर्जनों अवैध खनन स्थल बना कर बैखोफ ट्रकों में लोडिंग कर मुगमा के रास्ते अवैध कोयला गोविंदपुर भेजा जा रहा है। लेकिन पुलिस और सीआईएसएफ की ओर से कार्रवाई नहीं किया जाना चर्चा का विषय बना हुआ है। इधर शनिवार को कलियासोल सीओ दिवाकर दुबे ने कार्रवाई की। जिसमें करीब 40 टन कोयला बरामद किया गया है। जिसे बीसीसीएल प्रबंधन को उठाव करने एवं भराई का आदेश जारी किया है। जानकारी के अनुसार पलसिया के काली मंदिर के ईद गिर्द दर्जनों खदान संचालित हंै। यहां से कोयला उठाव के बाद मुगमा में कांटा किया जाता है। उसके बाद उसे गोविंदपुर के एक भट्ठे में पिछले दो माह से खपाया जा रहा था। बताया जाता है कि यहां से करीब रोजना 4 से पांच मिनी हाइवा व ट्रक के माध्यम से कोयला भेजा जाता था। लेकिन सौ गज की दूरी पर चल रहे इस अवैध खनन स्थल को लेकर सीआईएसएफ को कोई सूचना नहीं मिलना आश्चर्य की बात है। फिलहाल कोयला उठाव जारी है। इधर इस दौरान ओपी प्रभारी मुकेश राउत एवं बीसीसीएल प्रबंधक समीरन राय, सेफ्टी अधिकारी मनोज पाल मौजूद थे।
स्कूल में विदाई समारोह का आयोजन
कुमारधुबी/संवाददाता। झारखंड सरकार कल्याण विभाग की ओर से संचालित कल्याण गुरुकुल मैथन ( धनबाद) में रविवार को बैच नंबर-22 का विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस विदाई समारोह में मुख्य अतिथि एगयारकुंड मेढा पंचायत के मुखिया मनोज रावत, समाजसेवी दशरथ, गुरुकुल के ट्रेनर निर्मल विश्वकर्मा, अजीत कुमार बारिक, मितेनचंद्र सेन उपस्थित हुए। रावत ने बच्चों से उनके दिनचर्या और कामकाज के बारे में जानकर प्रभावित हुए।
विज्ञान मंच ने विश्व पर्यावरण दिवस मनाने को लेकर की बैठक
-प्लास्टिक उन्मूलन को लेकर हुई चर्चा
पांडवेश्वर/संवाददाता। विज्ञान मंच पांडवेश्वर शाखा की ओर से रविवार को बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को मनाने और यूनेस्को द्वारा दी गयी प्लास्टिक उन्मूलन थीम को ध्यान में रखते हुए विश्व पर्यावरण दिवस का पालन करने को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। इस अवसर पर उपस्थित विज्ञान मंच के अध्यक्ष सुब्रत कुमार दास और एपीजे अब्दुल कलाम, धनुषधारी राय ने क्रम से कहा कि यूनेस्को द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन करते हुए उनलोगों को विश्व पर्यावरण दिवस मनाने और लोगों के बीच जाकर ऐसे ही मनाने के लिए प्रोत्साहित करना होगा। पौधा रोपण करने के साथ प्लास्टिक उन्मूलन को लेकर लोगों में जागरूकता लाना होगा। बैठक में विज्ञान मंच के श्यामल कुमार देवासी, महेश मंडल, रेवा चटर्जी, तृप्ति खान, प्रधुम्न घोष, मिहिर मंडल, तन्मय घोष समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे ।