-एसडीपीओ ने पीसी के माध्यम से दी जानकारी
पाकुड़/संवाददाता। जिला में बेचे जा रहे अवैध लॉटरी की मिली सूचना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नगर थाना क्षेत्र के विवेकानंद चौक के पास से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों से लगभग 70 लाख रुपए के अवैध लॉटरी बरामद किया। रविवार को नगर थाना में एसडीपीओ प्रदीप उरांव ने प्रेसवार्ता करते बताया कि कुछ लोगों के माध्यम से अवैध रूप से लॉटरी का कारोबार किया जा रहा है। वाहन चेकिंग देखकर लाल मोटरसाइकिल को चालक घूमाकर भागने लगा। वहीं गश्ती टीम ने विवेकानंद चौक के पास से मोटरसाइकिल को पकड़ कर उसमें बैठे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनीरामपुर निवासी फेकारूल शेख और हासिद अंसारी को पकड़ कर उनके पास से मिले एक थैला की जब जांच की गई तो उसमें लगभग 70 लाख रुपए के लॉटरी बरामद हुआ। पकड़े गए दोनों आरोपी से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि इसमें संलिप्त लोगों को किसी भी कीमत पर बख्सा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि लॉटरी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। वहीं मनीरामपुर गांव के अकीमुद्दीन का नाम सामने आने और इसी गांव के एक घर में बड़े पैमाने पर अवैध लॉटरी के छापे जाने की बात पर एसडीपीओ ने कहा कि जानकारी मिली है। जल्द ही ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि झारखंड में लॉटरी की खरीद-बिक्री पर प्रतिबंध है, इसके बावजूद अवैध धंधा किया जा रहा है तो निश्चित ही कार्रवाई होगी।
यात्री बस सड़क किनारे कटे पेड़ से जा टकराया
हिरणपुर/संवाददाता। रानीपुर-डांगापाड़ा मुख्य सड़क स्थित जामपुर के निकट रविवार अहले सुबह एक यात्री बस सड़क किनारे कटे पेड़ से जा टकराया। जिससे पाकुड़िया निवासी यात्री सुशांत कुमार टुडू घायल हो गया। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिरणपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। इस दुर्घटना के बाद चालक और उप चालक फरार हो गया। यात्री बस संख्या जेएच-04 एच 4339 राजमहल माघी स्नान के लिए गए यात्रियों को पाकुड़िया में छोड़ कर वापस लौट रहा था कि जामपुर परगला नदी निकट स्थित सड़क किनारे कटे हुए एक पेड़ से सुबह करीब चार बजे टकरा गया। जिससे वाहन के सामने का भाग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं चालक और उपचालक बाल-बाल बच गया। सूचना मिलते ही एएसआई मुकेश कुमार घटना स्थल पहुंच कर आवश्यक छानबीन में जुट गए और वाहन को कब्जे में ले लिया। वाहन मालिक राज एंड राज ट्रांसपोर्ट जामताड़ा निवासी रफीक अंसारी से दूरभाष पर संपर्क करने पर बताया कि यात्रियों को पाकुड़िया में रख कर खाली वाहन राजमहल की ओर जा रहा था कि एक पेड़ से टकरा गया। जिससे चालक व उपचालक को कोई क्षति नहीं पहुंची। बताते चलें कि सड़क किनारे एक पेड़ की डाली को महीनों पूर्व आधा काट कर छोड़ दिया गया है, जिससे कई बार वाहन दुर्घटना होते-होते बची है।
शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली कलश यात्रा
हिरणपुर/संवाददाता। शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा और श्रीमद्भागवत कथा को लेकर रविवार को हिरणपुर अंतर्गत चैकीधाप गांव से कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में शामिल कन्याओं ने कलश लेकर नगर परिक्रमा किया। इस दौरान भगवा पताका लिए श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जयकारा लगाया। जिससे पूरे गांव में भक्तिमय वातावरण रहा। इस धार्मिक अनुष्ठान में दो मार्च तक वृंदावन से आये संजय कृष्ण भागवत कथा कहेंगे। शिव मंदिर परिवार के सदस्यों ने बताया कि मंदिर निर्माण के बाद रविवार को भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा की गई। वहीं शाम से भागवत कथा प्रारम्भ होगी। हिन्दू संस्कृति को अक्षुण्ण रखने के लिए सभी गांवों में इस प्रकार का कार्यक्रम होना आवश्यक है। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश मंत्री दुर्गा मरांडी, प्रखंड अध्यक्ष कैलाश सिंह, गुरुदयाल साहा सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच संपन्न
-टूर्नामेंट में 16 टीमों ने लिया भाग
-विजेता टीम को 30 हजार रुपये नकद और ट्रॉफी दिया
महेशपुर/संवाददाता। प्रखंड यूथ क्रिकेट क्लब बलियाडंगाल की ओर से आयोजित तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अनारुद्दीन मियां, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष जोशीफिना हेम्ब्रम, उपाध्यक्ष जेम्स सुशील हेम्ब्रम, पंचायत समिति सदस्य अफसाना बीबी, बीस सूत्री सदस्य अखलाकुर अंसारी शामिल हुए। खेल कमेटी के अध्यक्ष अबूबाकर अंसारी ने बताया कि टूर्नामेंट में 16 टीमों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि ने बल्लेबाजी कर फाइनल खेल का शुभारंभ किया। वहीं फाइनल मैच बलियापतरा बनाम शहरकोल टीम के बीच हुआ। जिसमें बलियापतरा टीम ने पहले बल्लेबाजी करते सभी विकेट खोकर 10 ओवरों में 82 रन बना कर 83 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी शहरकोल टीम ने 04 विकेट खोकर 83 रन बना कर जीत हासिल कर ली। मौके पर मुख्य अतिथि ने विजेता टीम को 30 हजार रुपये नकद एवं उपविजेता टीम को 20 हजार रुपये नकद राशि समेत ट्रॉफी प्रदान किया। इस अवसर पर सलाउद्दीन अंसारी, रायसेन मुर्मू, दानियाल मरांडी, मुबारक करीम सहित खेल कमेटी के सचिव अख्तर अंसारी, उपाध्यक्ष अंसारुल अंसारी एवं दर्जनों खेल प्रेमी मौजूद थे।
मंडल लाभार्थी संपर्क अभियान कार्यशाला आयोजित
-एक से चार मार्च तक कार्यशाला में लाभार्थियों को दिये जायेंगे प्रशिक्षण
पाकुड़/संवाददाता। भाजपा नवीनगर मंडल लाभार्थी संपर्क अभियान कार्यशाला मंडल अध्यक्ष अरुण चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। कार्यशाला में अभियान के मंडल संयोजक मोहन कुमार मंडल, सह संयोजक मंगल हांसदा, अभियान के राजमहल लोकसभा के सह संयोजक हिसाबी राय, सादेकुल आलम, बहादुर मंडल सहित मंडल कार्य समिति, बूथ अध्यक्ष, मंडल प्रभारी, लाभार्थी संपर्क अभियान टोली के कार्यकर्ता मौजूद थे। 01 से 04 मार्च तक चलने वाले इस अभियान कार्यशाला में लाभार्थी संपर्क अभियान के संबंध में कार्यकर्ताओं को जानकारी और प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अभियान के राजमहल सह संयोजक हिसाबी राय ने कहा कि इस अभियान को कार्यकर्ता पूरी सक्रियता से निभाते हुए घर-घर जनसंपर्क कर लाभार्थी संपर्क अभियान को सफल बनाने का कार्य करें। कहा लाभार्थी संपर्क अभियान का उद्देश्य केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से कार्यकर्ताओं को व्यक्तिगत संपर्क करना है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान पार्टी कार्यकर्ता नवीनगर मंडल के 12 पंचायत में लाभार्थियों के घर-घर पहुंचेंगे। मंडल के प्रत्येक कार्यकर्ता प्रदेश की ओर से निर्धारित तिथि के अनुसार ही लाभार्थी संपर्क अभियान को पूरा करेंगे। मौके पर भुटू कुनाई, मानिक ठाकुर, राजकुमार राजवंशी, अखिल राजवंशी, पारस साहा समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
मटर की तकनीकी खेती पर कृषक पाठशाला का संचालन
-मटर की फसल में जैविक विधि से तैयार की हुई जीवामृत प्रयोग करने की सलाह
पाकुड़/संवाददाता। सदर प्रखंड के सितेशनगर पंचायत के पृथ्वीनगर में वित्तीय वर्ष (2023-24) में रबी फसल मटर की तकनीकी खेती पर कृषक पाठशाला का संचालन किया गया। कृषक पाठशाला में 25 किसानों के समूह के बीच मटर की उन्नत तकनीक खेती के बारे में कृषि विज्ञान केन्द्र, महेशपुर के कृषि वैज्ञानिक डॉ. बिनोद कुमार एवं आत्मा प्रखंड तकनीकी प्रबंधक शमीम अंसारी एवं प्रगतिशील किसान समसुज्जोहा ने किसानों को जानकारी दी। किसानों की खेत तैयारी से उन्नत बीज का प्रयोग कर बीज शोधन, खाद एवं उर्वरक प्रयोग एवं सूक्ष्म पोषक तत्व प्रबंधन, सिंचाई प्रबंधन, खरपतवार प्रबंधन, आईपीएम (समेकित कीट व्याधि प्रबंधन) आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। खेतों में जाकर विभिन्न प्रकार के कीट का पहचान कराया गया एवं उसके प्रबंधन के बारे में विस्तार से बताया गया। किसानों को मटर फसल में जैविक विधि से तैयार की हुई जीवामृत प्रयोग करने की विधि बताई गई।
नगर के कई बूथों पर कार्यकर्ताओं ने सुनी पीएम मन की बात
पाकुड़/संवाददाता। नगर के कई बूथों पर रविवार को पीएम मन की बात को भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुना। पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम के 110 वें एपिसोड में कहा कि कुछ दिनों बाद 08 मार्च को महिला दिवस है। यह विशेष दिन भारत की विकास यात्रा में नारी शक्ति के योगदान को सलाम करने का दिन है। प्रधानमंत्री मोदी मन की बात कार्यक्रम के उपरांत भाजपा युवा मोर्चा नगर बैठक युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष रतन भगत के नेतृत्व में हनुमान मंदिर बिरसा चौक के प्रांगण में संपन्न हुई। बैठक में अतिथि के तौर पर भाजपा राजमहल विधानसभा के प्रभारी पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू , भाजपा जिला के पूर्व जिला अध्यक्ष विवेकानंद तिवारी, भाजपा नगर अध्यक्ष पंकज कुमार शाह, लोकसभा के विस्तारक मनोज सिंह, विधानसभा के विस्तारक जयप्रकाश यादव, किसान मोर्चा प्रदेश कर समिति सदस्य अनिकेत गोस्वामी, किसान मोर्चा नेता विक्रम मिश्रा मुख्य रूप से बैठक में उपस्थित थे। बैठक में जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता बाबूधन मुर्मू ने युवा कार्यकर्ताओं को कहा कि आगामी कुछ ही दिनों के बाद लोकसभा का चुनाव होना है। बैठक के उपरांत भाजपा नेता बाबूधन मुर्मू के दीवार लेखन कार्यक्रम, बूथ क्रमांक 401 में कमल का फूल चुनाव चिन्ह एवं फिर एक बार मोदी सरकार कई ऐसे स्लोगन लिखकर आमजनों तक मिलने का काम किया।
घर में अचानक लगी आग
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित तिलका मांझी चौक के समीप शांतनु भारती के घर पर अचानक आग लगने से सामान जल कर राख हो गया। बताया जा रहा है कि घटना करीब डेढ़ बजे रात की है। जब गृह स्वामी को पता चला कि घर में आग लगी है तब गृह स्वामी ने शोर गुल मचाया। फिर आग पर काबू पाने के लिए मोटर के सहारे पानी का छिड़काव किया। कुछ ही देर में शोरगुल सुनकर लिट्टीपाड़ा की गश्ती टीम घटना स्थल पहुंची। फिर पुलिस की टीम भी आग बुझाने के लिए मदद की। दुकान का शटर भी आग की चपेट में ब्लास्ट हो गया। गृह स्वामी शांतनु भारती ने बताया कि आग कैसे लगी, कुछ नहीं पता है।
क्रिटिकल केयर हेल्थ ब्लॉक हॉस्पिटल का पीएम ने किया ऑनलाइन शिलान्यास
-मरीजों के लिए होगी 50 बेड की व्यवस्था
पाकुड़/संवाददाता। सदर प्रखंड स्थित सदर अस्पताल के समीप 50 बेड का क्रिटिकल केयर हेल्थ ब्लॉक हॉस्पिटल का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ऑनलाइन किया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिविल सर्जन मंटू कुमार टेकरीवाल, भवन निर्माण निगम लिमिटेड के कार्यपालक अभियंता शैलेश सवैया सहित ग्रामीण मौजूद थे। बताया गया कि अस्पताल भवन निर्माण निगम लिमिटेड की ओर से करोड़ों रुपए की लागत से बनाया जाएगा। अस्पताल बन जाने से आमलोगों को इलाज के लिए बहुत सहूलियत होगी। वहीं इस संबंध में सिविल सर्जन ने बताया कि इस आधुनिक अस्पताल से जिले वासियों को बहुत राहत मिलेगी। अब यहां के इमरजेंसी मरीजों को बंगाल या अन्य जगह रेफर नहीं करना होगा। इस अस्पताल में कई आधुनिक सुविधाएं लोगों को मिलेगी। ओपीडी, डायग्नोस्टिक, इमरजेंसी, मैटरनिटी, डायलिसिस, आईसीयू, मेजर ओटी, वार्ड सर्विस, एलडीआर, लैब सहित कई सुविधाएं रहेगी। अस्पताल भवन कुल ढाई एकड़ जमीन में दो मंजिला होगा। कुल 22 करोड़, 58 लाख, 78 सौ 79 रुपए की लागत से एक वर्ष में बन कर तैयार हो जाएगा। कॉन्ट्रैक्टर जुनैद कंस्ट्रक्शन अस्पताल का निर्माण करायेगी।