बोरियो। संवाददाता। स्थानीय युवक रवि कुमार ने शुक्रवार को मोमिन टोला निवासी जैनुल की गर्भवती पत्नी को रक्तदान कर उसकी जान बचाई। इसके पूर्व जैनुल ने युथ कांग्रेस के बोरियो विधानसभा अध्यक्ष असगर अफरीदी से रक्त के लिये सम्पर्क किया था। असगर अफरीदी ने अपने दोस्त रवि कुमार को सदर अस्पताल में ले जाकर स्वैच्छिक रक्तदान करवाया। मरीज़ को रक्त मिलने पर मरीज के परिजनों ने रवि कुमार एवं असगर अफरीदी को धन्यवाद दिया। मौके पर मो लालटूस, जैनुल,शुभम सहित अन्य मौजूद थे।
तेज आंधी से चेकनाका हुआ क्षतिग्रस्त
बोरियो। संवाददाता। बीती देर रात को आए तेज आंधी व तूफान से अंचल क्षेत्र के तीनमुहानी चौक पर तंबू से बना चेकनाका क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे चेकनाका में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को वाहन जांच करने में काफी परेशानी हुई। उन्होंने बीडीओ सह सीओ को चेकनाका क्षतिग्रस्त होने की जानकारी दी। जिसके बाद बांस-बल्ले व तंबू से बने अस्थाई चेकनाका को पुन: ठीक कराया गया।
तेज रफ्तार पिकअप वैन की चपेट में आने से 8 वर्षीय बच्चा घायल, रेफर
राजमहल। संवाददाता। तीनपहाड़-राजमहल मुख्य सड़क पर राजमहल थाना क्षेत्र के पुन्नी टोला में तेज रफ्तार पिकअप वैन ने 8 वर्षीय बच्चे को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार कोयला बाजार निवासी नाशिर अहमद का पुत्र नूर अहमद (8) अपने ननिहाल राजमहल नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 4, पुन्नी टोला मोहल्ले में आया हुआ था। बच्चा घर के बाहर सड़क किनारे खेल रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप की चपेट में आ गया। आनन-फानन में परिजनों ने उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया। अस्पताल में उपस्थित चिकित्सक तथा स्वास्थ्य कर्मियों ने बच्चे का प्राथमिक इलाज किया। बाद में चिकित्सक ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
राजमहाल सांसद ने किया कई इलाकों का दौरा, जनता की सुनी
ज़िला अधिवक्ता संघ ने रखी मांग
साहिबगंज। सांसद विजय हांसदा ने शनिवार को कई इलाकों का दौरा कर कार्यकर्ताओं व जनता से मुलाकात की। सांसद ने लोगों की समस्याएं सुनी और समाधान का आश्वासन दिया। सांसद ने शहर के कबूतर खोपी, ओझा टोली, दहिया टोला, सदर प्रखंड के महादेवगंज, छोटी कोदरजनना, बड़ी कोदरजनना, शहर के मज़हर टोला व अन्य इलाकों का दौरा कर लोगों की समस्या सुनी। साथ ही समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। देर शाम सांसद ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर संगठन मजबूती पर भी चर्चा की। इसके पूर्व ज़िला अधिवक्ता संघ परिसर में सांसद ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम नाथ तिवारी व सचिव विजय कर्ण सहित सदस्यों से मुलाकात की। अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता संघ के लिए बनने वाले नए भवन के लंबित योजना को त्वरित रूप से पूरा कराने का अनुरोध किया। साथ ही अधिवक्ताओं के लिए वाहन शेड बनाने, पेयजल एवं न्याय प्रार्थी के लिए शौचालय निर्माण कराने की मांग की। सांसद ने सार्थक प्रयास का आश्वासन दिया। मौके पर संघ के पूर्व अध्यक्ष ललित स्वदेशी सहित दर्जनों अधिवक्ता मौजूद थे।
यूजी सेमेस्टर 5 की हुई परीक्षा
राजमहल। संवाददाता। बीएलएनएल बोहरा महाविद्यालय में संचालित यूजी सेमेस्टर 5 के तहत शनिवार को विषय मोरल वैल्यू एंड एजुकेशन के अंतिम दिन की परीक्षा में कुल 413 परीक्षार्थियों में 407 परीक्षार्थी उपस्थित हुये। जबकि 6 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। महाविद्यालय में कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न हुई। उक्त बातों की जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ हरिशंकर सिंह ने दी। परीक्षा के सफल संचालन में परीक्षा नियंत्रक प्रो काला चंद्र साहा, डॉ एसएस पाठक, प्रो जय शंकर यादव, डॉ सविता कुमारी, प्रो नीलम सिन्हा, प्रो परिमल विश्वास, सहायक मोहन राय, आदेशपाल अशोक मंडल सहित अन्य कर्मियों ने अपना योगदान दिया।
अपहरण मामले के आरोपी को 5 वर्ष की सश्रम कारावास
साहिबगंज। संवाददाता। जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय सह विशेष न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव के न्यायालय ने नाबालिग लड़की अपहरण मामले में आरोपी मनोवर अंसारी को दोषी पाते हुए 5 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 10000 रुपया अर्थदंड की सजा सुनाई है। विदित हो कि 7 वर्ष पूर्व जिरवाबाड़ी ओपी थाना क्षेत्र से नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में अपहृता के पिता के बयान पर जिरवाबाड़ी ओपी कांड संख्या 41/2016 में आरोपी मनोवर अंसारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। उक्त मामले में अभियोजन पक्ष से आनंद कुमार चौबे ने सुनवाई में हिस्सा लिया।