-विधानसभावार आवंटित किये गये ईवीएम
गोड्डा। संवाददाता विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया। रेंडमाइजेशन के बाद राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों, नॉमिनेशन की प्रक्रिया आदि की जानकारी दी गई। रेंडमाइजेशन से पूर्व राजनीतिक दलों को रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया समझाई गई। रेंडमाइजेशन में जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र 16 पौडै़याहट, 17 गोड्डा, 18 महागामा को मतदान केंद्रों की संख्या अनुसार आरक्षित सहित बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, वीवीपैट का आवंटन किया गया। 1178 मतदान केन्द्रों के लिए 1413 बीयू, 1413 सीयू एवं 1530 वीवीपैट आवंटित किए गए। अगला रैंडमाइजेशन 04 नवम्बर को प्रस्तावित है, जिसमें बूथवार ईवीएम आवंटित किए जाएंगे। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी,गोड्डा वैद्यनाथ उरांव, अनुमंडल पदाधिकारी, महागामा आलोक वरण केसरी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, रितेश जायसवाल, उपनिर्वाचन पदाधिकारी, पंकज कुमार और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि गण सहित कोषांग कर्मी आदि उपस्थित थे।
डीसी ने की विधानसभा चुनाव नाम निर्देशन की समीक्षा
-आज होगी अधिसूचना जारी
गोड्डा। संवाददाता समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर की अध्यक्षता में आसन्न विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर सोमवार को नाम निर्देशन की समीक्षा की गई। उक्त बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त की ओर से जानकारी दी गई कि विधानसभा निर्वाचन 2024 का कार्यक्रम भारत निर्वाचन आयोग की ओर से घोषित कर दिया गया है। आगामी 20 नवंबर को जिला अंतर्गत तीनों विधानसभा 16 पोड़ैयाहाट, 17 गोड्डा, 18 महागामा क्षेत्र में मतदान होना है। इसके लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी होगी। जिसके बाद अभ्यर्थियों के नाम-निर्देशन (नामांकन) का कार्य शुरू होगा। इसे लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी गाइड लाइन के अनुरूप नाम-निर्देशन का कार्य पूरा हो, इसे लेकर सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन कोषांग गठित किया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने नामांकन प्रक्रिया के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने आरओ बुक में अंकित नामांकन प्रक्रिया के निर्देशों, एक्ट से क्रमवार अवगत करवाया। आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम, फार्म वन, अधिसूचना की जानकारी सभी आंगनबाड़ी केंद्रों, पंचायत भवन, प्रखंड, अंचल कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय आदि में चस्पां करने, एनआईए एक्ट के तहत घोषित अवकाश, नाजिर की ओर से नामांकन प्रपत्र को अभ्यर्थी से आयोग से निर्धारित शुल्क प्राप्त कर उपलब्ध कराने, फॉर्म भरने के दौरान चेकलिस्ट, नामांकन प्रपत्र प्राप्त करने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां, प्रस्तावकों की संख्या, आरओ कक्ष में अभ्यर्थी समेत एक साथ कितने प्रस्तावकों का प्रवेश (मान्यता प्राप्त पार्टियों, अन रजिस्टर्ड पार्टियों, निर्दलीय, अभ्यर्थियों से नो ड्यू सर्टिफिकेट (आवास किराया, पानी विपत्र, बिजली विपत्र, टेलीफोन विपत्र आदि अभ्यर्थियों ने शपथ लेने, फोटो आदि के संबंध में जानकारी दी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सभी विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारी (आरओ), सहायक निर्वाची पदाधिकारी (एआरओ) एवं नामांकन कोषांग में प्रतिनियुक्त कर्मियों को पूरी प्रक्रिया में कहीं कोई चूक नहीं हो, इसे सुनिश्चित करने को कहा गया। कोई भी कार्य, निर्णय अपने मन से नहीं करना है। आरओ हैंड बुक में अंकित निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन करना है। उन्होंने सभी को आरओ बुक को गंभीरता से अध्ययन करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान एसपी अनिमेष नैथानी, अनुमंडल पदाधिकारी , गोड्डा वैद्यनाथ उरांव, अनुमंडल पदाधिकारी, महागामा आलोक वरण केसरी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, रितेश जायसवाल, उपनिर्वाचन पदाधिकारी, पंकज कुमार,संबंधित प्रखंडों के बीडीओ एवं सीओ सहित कोषांग कर्मी उपस्थित थे।
थाना क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थ, शराब की तस्करी और कारोबार के विरुद्ध की छापामारी
-दो किलो गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
गोड्डा। संवाददाता विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार महागामा एसडीपीओ के नेतृत्व में अनुमंडल के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थ, शराब की तस्करी एवं कारोबार के विरुद्ध छापामारी की गई। छापामारी में महागामा थाना क्षेत्र के जियाजोरी के पास छापामारी कर दो किलो गांजा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। हनवारा थाना क्षेत्र के बेजाचक में छापामारी कर करीब 150 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त किया गया। साथ ही उक्त टीम ने खुर्द डुमरिया पुल के पास एक मोटरसाइकिल एवं कुल 18 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया। वहीं बलबड्डा थाना की ओर से कैरिया चेकपोस्ट के समीप एक मोटरसाइकिल एवं 18 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया गया। वहीं ललमटिया थाना ने गोड़िया चौक में छापामारी कर एक झोपड़ी से 220 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद किया।
पुलिस टीम ने सात क्विंटल जावा महुआ को नष्ट करते हुए अवैध देसी शराब करीब 250 लीटर किया जब्त
बसंतराय। संवाददाता बसंतराय थाना क्षेत्र के राहा पंचायत अंतर्गत गोरगामा गांव सहित बेल्डिहा पंचायत के अमरपुर सुस्ती पंचायत के महेशपुर में बसंतराय पुलिस सब इंस्पेक्टर रोशन कुमार, एसिस्टेंट सब इंस्पेक्टर विजय शर्मा, एसिस्टेंट सब इंस्पेक्टर राम नरेश यादव सहित सीआईएसएफ के जवानों ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब निर्माण कर रहे महुआ देसी भट्ठी को ध्वस्त कर बड़ी मात्रा में तैयार लगभग सात क्विंटल जावा महुआ को नष्ट करते हुए अवैध देसी शराब लगभग ढाई सौ लीटर जब्त किया है। पुलिस कार्रवाई के दौरान शराब बनाने वाले मौके से भागने में सफल रहे। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सत्यदीप ने बताया कि गोरगामा ग्राम के निवासी गौरी मंडल, पंकज मंडल, कैलाश मंडल, फंटूश मंडल अवैध शराब निर्माण करने के लिए भट्ठी चला रहे थे। अवैध शराब निर्माण करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। बताया कि लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। हर हाल में अवैध शराब कार्यबारियों को बख्सा नहीं जाएगा। जानकारी हो कि बसंतराय थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध देशी शराब का निर्माण किया जाता रहा है। जहां उत्पाद विभाग और स्थानीय पुलिस ने समय-समय पर छापेमारी कर इसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई भी की है। लेकिन पुलिस एवं विभाग के लाख प्रयास के बावजूद बसंतराय प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध देशी शराब कारोबारी के हौसले सातवें आसमान पर हैं। रात दिन अवैध शराब का निर्माण का कार्य बदस्तूर जारी है। बहरहाल पुलिसिया कार्रवाई से शराब भट्ठी को नष्ट किए जाने, अवैध शराब बरामद किए जाने के बाद कारोबारी में हड़कंप मचा हुआ है।
मनाया गया विश्व आयोडीन अल्पता विकार नियंत्रण दिवस
-आयोडीन से शरीर स्वस्थ और दिमाग होता है चुस्त
-महिलाओं में आयोडीन की कमी से थायरॉयड की कार्य प्रणाली होती है बाधित
गोड्डा। संवाददाता राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन गोड्डा के तत्वावधान में सोमवार को महिला आरोग्य समिति गुलजारबाग गोड्डा के कलाली में विश्व आयोडीन अल्पता विकार नियंत्रण दिवस मनाया गया। एएनएम अलबिना सोरेन ने बताया कि
आयोडीन से शरीर स्वस्थ और दिमाग चुस्त बनता है। कार्य क्षमता में बढ़ोतरी होती है। मस्तिष्क को नुकसान पहुंचाने में आयोडीन की कमी एक अहम कारण है। यह ऐसा सूक्ष्म पोषक तत्व होता है जो कि शरीर में नहीं बनता है बल्कि यह हमें भोजन से ही मिलता है। शरीर में थायरॉयड हार्मोन का सही से उत्पादन करने के लिए इसकी आवश्यकता पड़ती है। साथ ही गर्भाशय के विकास के लिए भी यह आवश्यक है। जिन महिलाओं में आयोडीन की कमी होती है। उनमें थायरॉयड की कार्य प्रणाली बाधित होती है, जिसका असर उनके प्रजनन स्वास्थ्य पर पड़ता है। आयोडीन की कमी से बच्चों का मानसिक विकास कमजोर होता है, ऊर्जा में कमी आती है, जल्द थकान आती है। आयोडीन की कमी से घेंघा रोग, हाइपोथायरायडिस्म, गर्भपात, गर्भस्थ शिशु के मस्तिष्क का विकास रुक जाता है। इसके साथ ही बच्चों में बौनापन, गर्भ में ही बच्चे की मृत्यु जैसी समस्याएं होती है। आयोडीन की कमी से होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए सामान्य व्यक्ति को प्रतिदिन 05 ग्राम आयोडीन का सेवन करना चाहिए। गर्भवती महिलाओं को प्रतिदिन 220 माइक्रोग्राम और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को प्रतिदिन 280 माइक्रोग्राम आयोडीन का सेवन करना चाहिए। इसके अलावा बच्चों में आयोडीन सेवन की मात्रा आयु और वजन के अनुसार निर्धारित होती है। आयोडीन का सबसे सामान्य स्रोत आयोडीन युक्त नमक है। इसके अलावा डेयरी उत्पाद (चीज, दूध योगर्ट), शकरकंद, प्याज, पालक, मछली, चिकन, बीन्स और समुद्री मछली आदि खाद्य पदार्थों में आयोडीन होता है। गर्भवती महिला को आयोडीन की कमी खतरनाक साबित हो सकती है। आयोडीन की कमी से गर्भपात, नवजात शिशु का वजन कम होना, शिशु मृत पैदा होना और जन्म लेने के बाद शिशु की मृत्यु होना आदि होते हैं। एक शिशु में आयोडीन की कमी से उसमें बौद्धिक और शारीरिक विकास की समस्याओं जैसे मस्तिष्क का धीमा चलना, शरीर का कम विकसित होना, बौनापन, देर से यौवन आना, सुनने और बोलने की समस्याएं व समझ में कमी आदि होती है।
सोमवार को वार्ड नंबर 05 में 45 आयोडीन युक्त नमक की जांच की गई। मौके पर जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक जयशंकर, साहिया प्रेमलता कुमारी एवं महिला आरोग्य समिति के सदस्य और वार्ड वासियों ने भाग लिया।
शराब कारोबारी की धर-पकड़ के लिए पुलिस ने की छापेमारी
गोड्डा। संवाददाता मुफस्सिल थाना क्षेत्र में गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली कि ग्राम साबैजोडा गोकुल स्कूल के पास अवैध शराब कारोबारी, बिक्री के लिए अवैध शराब लेकर आया है। इस सूचना का सत्यापन के लिए सशस्त्र गश्ती दल सावैजोड़ा स्कूल पहुंची तो पुलिस टीम को आते देख अवैध शराब व्यापारी अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गये। आसपास के क्षेत्रों की जांच एवं खोजबीन करने पर स्कूल के पास बने कुओं के बगल बाथरुम में एक प्लास्टिक के बोरे में अवैध अग्रेजी शराब एवं ब्लू रंग के जार में स्प्रिीट रखा पाया गया। जांच करने पर 60 बोतल अवैध अग्रेजी शराब एवं ब्लू रंग के जार में आधा डिब्बा लगभग 25 लीटर स्प्रिीट पाया गया जिसे जब्त कर थाना लाया गया। उक्त संबंध में गोड्डा (मु.) थाना कांड सं. 195/24 के अंतर्गत अज्ञात अवैध विदेशी शराब का कारोबारी के विरुद्ध केस अंकित किया गया है। अज्ञात अवैध विदेशी शराब कारोबारी का पता लगाकर गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।
एससी मोर्चा की बैठक में दीपिका हुईं शामिल
मेहरमा। संवाददाता मेहरमा प्रखंड में सोमवार को एससी मोर्चा की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि महागामा विधायक सह कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह शामिल हुई। इस बैठक में सभी सदस्यों ने एक स्वर में संकल्प लिया कि उन्हें संविधान को बचाना है। जिसे बीजेपी कमजोर करना चाहती है। सभी ने महागठबंधन की सरकार बनाने और मंत्री दीपिका पांडेय सिंह को पुन: विधानसभा भेजने के लिए पूरी ताकत से काम करने का निर्णय लिया। यह लड़ाई केवल सत्ता की नहीं, बल्कि संविधान और सामाजिक न्याय की रक्षा की है।