-एमटी राजा के पक्ष में हेमंत सोरेन ने की जनसभा
उधवा/संवाददाता। राजमहल विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के उम्मीदवार एमटी राजा के पक्ष में शनिवार को हाईस्कूल खेल मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में एक बार फिर महागठबंधन की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा वाले सिर्फ लूटना जानते हैं। भाजपा के लोग समाज को बांटने में लगे हैं। लेकिन जनता उनके बहकावे में नहीं आनी वाली है। कहा कि राज्य बनने के बाद 18 साल तक झारखंड में भारतीय जनता पार्टी ने सरकार चलाया। इसके बावजूद राज्य का विकास नहीं हो सका। भाजपा ने आदिवासियों व पिछड़ों को सिर्फ ठगने का काम किया है। कहा कि महागठबंधन सरकार के पांच साल के कार्यकाल की उपलब्धियों से विपक्ष पूरी तरह घबरा गया है। इस दौरान अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि उन्होंने महिलाओं और बेटियों के लिए मंईयां सम्मान योजना शुरू किया। उनके खाते में हर महीने एक हजार रुपये भेज जा रहे हैं। बिजली बिल माफ किया और 200 यूनिट तक फ्री बिजली दे रहे हैं। मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत दिसंबर महीने से सभी माता व बहनों के खाते में 2500 रुपया भेजा जाएगा। वहीं कहा कि राजमहल विधानसभा क्षेत्र के लोगों की वर्षों की मांग राजमहल-मानिकचक गंगा पुल निर्माण कराने को लेकर कैबिनेट में स्वीकृति दे दी गई है। हेमंत सोरेन ने लोगों से एमटी राजा को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष शाहजहां अंसारी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष बसंती हांसदा, केंद्रीय समिति सदस्य प्रो. नजरूल इस्लाम, राजद के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण यादव, प्रखंड अध्यक्ष तमरूद्दीन शेख, विश्वजीत मंडल, काजू मल्लिक, संजय मंडल, टीपू सुल्तान, हारून रशीद, हफीजुर रहमान, ऐनुल हक अंसारी, घिसू शेख, हेना शेख, अली कमीशन, सकल हेंब्रम सहित अन्य मौजूद थे।
हेमंत सोरन की सरकार को उखाड़ कर फेंखना है : लोबिन
-बोरियो विस उम्मीदवार के पक्ष में सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री ने किया रोड शो
बोरियो/संवाददाता। सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने बोरियो विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार लोबिन हेंब्रम के पक्ष में रोड शो किया। चंपई सोरेन अपराह्न 03 बजे डुमरिया मैदान में बने स्थाई हैलीपेड में लैंड करने के बाद मोरंग नदी के बड़ा पुल से रोड शो शुरू कर पूरे बोरियो बाजार होते हुए ग्वाला मोड़ तक गए। इसके बाद दूसरे कार्यक्रम के लिए लिट्टीपाड़ा निकल गए। भाजपा उम्मीदवार लोबिन हेंब्रम ने ग्वाला मोड़ में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हर हाल में हेमंत सोरन की सरकार को उखाड़ कर फेंखना है। उन्होंने कहा कि बाहरी लोगों को झारखंड में लाकर उन्हें नौकरी दी जा रही है और यहां के स्थानीय लोग केरल, पंजाब और अन्य राज्य मजदूरी करने के लिए जाते हैं। इस सरकार ने एक भी उद्योग धंधा नहीं लगाया है। झारखंड में कोयला, तांबा है फिर भी लोग पलायन कर रहे हैं। हेमंत सोरन के विधायक प्रतिनिधि को अवैध खनन मामले में ईडी ने पकड़ कर जेल में भेज दिया और मुख्यमंत्री, मंत्री को भी जेल जाना पड़ा। सभा को पश्चिम बंगाल, मालदा उत्तर के सांसद खगेन मुर्मू ने भी संबोधित किया। मौके पर अजय हेंब्रम, मनोज तांती, शामू बास्की, तारिक अजीज, करीम अंसारी, मनीष ठाकुर, एनामुल अंसारी, विष्णु जायसवाल सहित अन्य मौजूद थे।
क्षेत्र का विकास और सनातन की रक्षा पहली प्राथमिकता : मुकेश
बरहरवा/संवाददाता। क्षेत्र का विकास और सनातन की रक्षा ही उनकी पहली प्राथमिकता है। उक्त बातें पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय उम्मीदवार मुकेश कुमार शुक्ला ने आरबी पैलेस में प्रेस वार्ता के दौरान कहीं। भाजपा से निष्कासन के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि भाजपा से उनको कोई दिक्कत नहीं है, वे पहले भी भाजपा में थे, आज भी हैं और आगे भी रहेंगे। कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के लोगों को सड़क, पानी, बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना है। कहा कि चुनावी संपर्क अभियान में क्षेत्र की जनता का समर्थन उन्हें मिल रहा है। लोग अपनी समस्या को खुलकर उनके सामने रख रहे हैं।
डीईओ सह डीसी ने डिस्पैच सेंटर और वाहन पड़ाव स्थल का लिया जायजा
साहिबगंज/संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त हेमंत सती ने शनिवार को पुलिस लाइन मौदान में बन रहे डिस्पैच सेंटर और विधानसभा वार वाहन पड़ाव स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पंडाल निर्माण, वाहन पड़ाव स्थल, अस्थायी शौचालय, चलंत शौचालय, पेयजल, बिजली, साइनेज, पोलिंग पार्टियों को दिये जाने वाले नाश्ते सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं सभी व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करने का दिशा-निर्देश दिया। मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी, श्रम अधिक्षक धीरेन्द्रनाथ महतो उपस्थित थे।
चुनाव की तैयारी को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
साहिबगंज/संवाददाता। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह सचिव के रवि कुमार की अध्यक्षता में विधानसभा आम चुनाव 2024 के द्वितीय चरण की तैयारी को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई। समाहरणालय स्थित सूचना एवं विज्ञान कार्यालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त हेमंत सती ने चुनाव के दृष्टिगत कंट्रोल रूम मैनेजमेंट, वोट टर्न आउट एवं निष्पक्ष, निर्भीक व शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव कराने से संबंधित तैयारी की जानकारी दी। मौके पर बरहेट निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता गौतम कुमार भगत, बोरियो निर्वाची पदाधिकारी सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी अंगारनाथ स्वर्णकार, राजमहल निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी कपिल कुमार, श्रम अधीक्षक धीरेन्द्रनाथ महतो सहित अन्य उपस्थित थे।
सेक्टर पदाधिकारी और पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण
साहिबगंज/संवाददाता। विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष व स्वच्छ संपन्न कराने को लेकर प्रशिक्षण कोषांग ने पंचायती राज परिसर स्थित सिद्धू-कान्हू सभागार में 133 सेक्टर पदाधिकारी एवं 133 पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया। इस दौरान मतदान से पूर्व, मतदान के दिन और मतदान के बाद की समस्त कार्य शैली एवं दायित्वों, कार्य एवं जिम्मेवारियों से अवगत कराया गया। ईवीएम मशीन की सुरक्षा, निगरानी, मतदान केंद्रों पर सामान्य वोटिंग कार्य, डिस्पैच सेंटर से लेकर मतदान समाप्ति के बाद मतदान संबंधित सभी सामग्रियों को कलेक्शन सेंटर में जमा कराने के उत्तरदायित्व सहित अन्य जानकारी दी गई। इधर बोरियो विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक गौतम कुमार सिंह ने चुनावी प्रशिक्षण केंद्रों का जायजा लिया। मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह प्रशिक्षण कोषांग नोडल पदाधिकारी झुनू कुमार मिश्रा, प्रशिक्षक शुभाशीष, प्रभात कुमार सिंह, अभिषेक कुमार उपस्थित थे।
सामान्य प्रेक्षकों ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
साहिबगंज/संवाददाता। विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर बरहेट के सामान्य प्रेक्षक मजीद खलील अहमद ड्राबु ने शनिवार को बरहेट प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 259, 261, 262, 263, 264, 265, 266, 276 व 277 में शौचालय, पानी, बिजली, चाजिंर्ग प्वाइंट, नल की व्यवस्था की जांच करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। मौके पर बरहेट निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता गौतम भगत, बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी, संबंधित बूथ के बीएलओ उपस्थित थे। इधर राजमहल के सामान्य प्रेक्षक डॉ. आरके प्रसन्ना ने सकरीगली स्थित बूथ संख्या 53, 54, 55, 56, 57, 58 का निरीक्षण करते हुए मूलभूत सुविधाओं शौचालय, पानी, बिजली, चाजिंर्ग प्वाइंट, नल की व्यवस्था का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
स्वीप के मतदाता जागरुकता दो सौ मीटर दौड़ में प्रतिभागियों ने दिखायी प्रतिभा
-डीडीसी ने प्रतिभागियों को दिलायी मतदान की शपथ
साहिबगंज/संवाददाता। विधानसभा आम चुनाव 2024 के तहत स्वीप कोषांग व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को मतदाता जागरुकता को लेकर जिले के 18 से 50 वर्ष तक के महिला एवं पुरुष वर्ग के लिए मतदाता जागरुकता 200 मीटर दौड़ का आयोजन सिद्धू-कान्हू स्टेडियम में किया गया। स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह डीडीसी सतीश चंद्रा ने सभी प्रतिभागियों, दर्शकों एवं तकनीकी पदाधिकारियों को 20 नवंबर को अधिक से अधिक मतदान करने व दूसरों को प्रेरित करने की शपथ दिलाई। मौके पर डीएसओ पंकज कुमार झा, स्वीप कोषांग के आदित्य कुमार, जेएससीए डिस्ट्रक्टि सब कमेटी चेयरमैन चंद्रेश्वर प्रसाद सिन्हा उर्फ बोदी, जिला बैडमिंटन संघ सचिव जयकिशन शर्मा, सुमित चौबे, खेल विभाग के प्रशिक्षक अशोक साहनी, एथलेटिक्स प्रशिक्षक निमाई चौधरी, पूर्व राष्ट्रीय एथलीट प्रेम हांसदा, गौरव झा समेत आवासीय एवं डे बोडिंर्ग एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र के खिलाड़ी मौजूद थे।
130 कफ सिरप बरामद, दो गिरफ्तार
बरहरवा/संवाददाता। थाना पुलिस ने मोगलपाड़ा मोड़ के समीप से 130 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बंगाल से पल्सर मोटरसाइकिल से दो व्यक्ति प्रतिबंधित कफ सिरप लेकर आ रहा है। सूचना मिलते ही एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल व थाना प्रभारी सुमित कुमार ने मोगलापाड़ा मोड़ के समीप मोटरसाइकिल रोक कर 130 पीस प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ तेतुलिया निवासी मानिक घोष (19) व घोड़ाईपोखर निवासी सोनू मंडल (20) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
गठबंधन उम्मीदवार ने किया जनसंपर्क
बरहरवा/संवाददाता। पाकुड़ विधानसभा के कांग्रेस उम्मीदवार निशात आलम ने शनिवार को बरहरवा प्रखंड अंतर्गत रहमतपुर, बीरनाथपुर, फतेहपुर, मोहनपुर ग्राम एवं बरहरवा नगर के गोपालडांगा, चंडीपुर, सीमलतल्ला, घोरईपोखर, धोबी पोखर, बनिया पोखर, नवाबपाड़ा, बुढ़िया पोखर, कहारपाड़ा, हाटपाड़ा, रेलवे मुशहरी, रेलवे कॉलोनी, मलिकपाड़ा में चुनावी जनसंपर्क कर अपने पक्ष में वोट देने की अपील की। मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी गुलाम रब्बानी, नसीरुद्दीन, कमल आर्य, सैफ, इफ्तेखार आलम, शाहनवाज नासिर, नाबिद अंजुम, मनोज घोष, नेहाल अख्तर, अंजुम परवेज, संतोष झा, राजू, अहमद, थॉमस रोबर्ट, शरिक रब्बानी, अजीत कुमार राय, अकरम राजा सहित अन्य मौजूद थे।
भाजपा नेता मनीष कश्यप ने की प्रेस कांफ्रेंस
साहिबगंज। संवाददाता। राजमहल विस के भाजपा उम्मीदवार अनंत ओझा के पक्ष में भाजपा नेता मनीष कश्यप ने शनिवार को क्षेत्र में जनसंपर्क किया। इसके उपरांत उन्होंने भाजपा कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार झारखंड को बर्बाद करना चाहती है। झारखंड के लोगों को झारखंड से भगा कर झारखंड को बांग्लादेश बनाना चाहती है। मनीष कश्यप ने कहा कि भाजपा जो संकल्प पत्र में कहती है, उसे जरूर पूरा करती है। उन्होंने अब तक देश में हुए विकास कार्यों को गिनाया। वहीं हेमंत सोरेन पर जनता से किये गए वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया।
यूपी सीएम योगी की जनसभा में शामिल होने का आग्रह
राजमहल। संवाददाता। भाजपा जिला अध्यक्ष उज्ज्वल मंडल ने शनिवार को जनसंपर्क कर यूपी के मुख्यमंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ के सोमवार को मुंडली स्थित मैदान में सोमवार को आगमन को लेकर लोगों से जनसभा में शामिल होने का आग्रह किया। योगी राजमहल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार अनंत कुमार ओझा के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। मौके पर कार्तिक साहा, अजय चौधरी, किशोर जैन, संजय प्रमाणिक, उमाकांत मंडल, दीपक चंद्रवंशी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
पत्रकार को मातृ शोक
साहिबगंज/संवाददाता। एक दैनिक अखबार के पत्रकार पुराना एसपी कोठी, शारदा नगर निवासी प्रवीण कुमार की माता 70 वर्षीय शांति देवी का शनिवार की अहले सुबह 03 बजे इलाज के दौरान भागलपुर में निधन हो गया। वे कई महीनों से बीमार चल रही थीं। मृतका शांति देवी अपने पीछे पुत्र प्रवीण कुमार, गौतम प्रकाश व पुत्री मधु बिंदु सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं। इधर शनिवार को मुनीलाल श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। मौके पर सच्चिदानंद, बच्चन पाठक, सुनील ठाकुर, रब नवाज आलम, शिवशंकर निराला, संत शंकर दास, दीपक केशरी, सुभाष मोदी, जामिद नसीम, सुनील पासवान व अन्य शामिल थे। उनके निधन पर जिला भर के पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया है।
पुलिस और आईटीबीपी ने किया फ्लैग मार्च
साहिबगंज। संवाददाता। विधानसभा चुनाव-2024 के तहत शांतिपूर्ण व स्वच्छ मतदान को लेकर शनिवार को नगर थाना इंस्पेक्टर अमित गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस व आईटीबीपी जवानों ने नगर थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान इंस्पेक्टर अमित गुप्ता ने सभी लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की।
सीएस ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण
साहिबगंज। संवाददाता। 26 से 30 नवंबर तक कॉमन रिव्यु मिशन की टीम के अस्पताल व स्वस्थ्य व्यवस्था के निरीक्षण को लेकर हो रहे आगमन की तैयारी को लेकर शनिवार को सीएस डॉ. प्रवीण कुमार संथालिया ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। मौके पर हॉस्पिटल मैनेजर यशवंत राव, डीएस डॉ. मोहन मुर्मू व अन्य मौजूद थे। वहीं प्रशासनिक डीएस डॉ. मुकेश कुमार ने पुराना सदर अस्पताल व एमटीसी का निरीक्षण किया।
मारपीट में महिला घायल
साहिबगंज/संवाददाता। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत लालबथानी में शनिवार को जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में जीरा देवी (43) घायल हो गई। बाद में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
पेड़ गिरने से वृद्ध घायल
साहिबगंज/संवाददाता। मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत तालबन्ना गांव निवासी 50 वर्षीय सुधीर मंडल पेड़ से गिरने कर घायल हो गया। परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉ. मोहन मुर्मू की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है।