देवघर/नगर संवाददाता। भारत स्वाभिमान के प्रांतीय सदस्य सह जिला संयोजक अनुज कुमार त्यागी, युवा प्रभारी मनोज कुमार एवं योग शिक्षक सुबोध कुमार राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के लिए सोमवार को जसीडीह स्टेशन से कुंभ एक्सप्रेस से प्रस्थान किये। झौसागढ़ी गौशाला के उपाध्यक्ष विनोद सुल्तानिया ने अनुज कुमार को माला पहनाकर स्वागत किया। श्री त्यागी ने बताया कि पांच दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक स्वामी रामदेव जी महाराज एवं आचार्य बालकृष्ण जी महाराज के सानिध्य में होगा। इसमें झारखंड समेत सभी प्रांतों के राज्य प्रभारी, राज्य कार्यकारिणी सदस्य, जिला प्रभारी पहुंचेंगे। इस अवसर पर योग गुरु शंभू कुमार बरनवाल, कार्यालय प्रभारी रोहित कुमार, मीडिया प्रभारी सुमित सौरव, रमेश यादव, अविनाश केसरी, शिव शंकर गुप्ता, अशोक सरावगी ,कपिल पंजीयारा, राजकुमार बरनवाल, रविकांत, रंजीत, सरिता, रेखा, रितु सुल्तानियां समेत अन्य सदस्यों ने भी मंगलमय यात्रा की कामना की ।
बिरसा मुंडा स्काउट एंड गाइड ने कर्नल अरुण पराशर की प्रथम पुण्यतिथि मनायी
देवघर/नगर संवाददाता। 30 दिसंबर को बिरसा मुंडा स्काउट एंड गाइड के मुख्य कार्यालय संसार जिला धनबाद झारखंड में बिरसा मुंडा स्काउट एंड गाइड संस्थान के अध्यक्ष रहे स्वर्गीय करनाल अरुण पराशर की प्रथम पुण्यतिथि मनाया गयी।
कार्यालय में संस्था के सचिव पप्पू पंडित ने स्वर्गीय कर्नल साहब के क्रियाकलापों को याद करते हुए उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया। साथ ही या प्रण भी लिया कि कर्नल द्वारा स्थापित संस्था को हम लोग उनके बताए गए पदचिह्न पर चलकर एक मुकाम तक पहुंचना है।
श्रद्धांजलि देने में मुख्य रूप से संरक्षक संतलाल प्रमाणिक, कोषाध्यक्ष नुनूचंदपंडित, मुख्य प्रशिक्षक रिकी कुमार साव, मुख्य प्रबंधक मिथिलेश कुमार, जिला संगठन आयुक्त शैलेश रंजन, सुनील सिंन्हा, कुंदन शर्मा, रोशनी परवीन आदि उपस्थित थे।
डीएवी में त्रिदिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम का समापन
देवघर/वरीय संवाददाता। डीएवी सेंटर ऑफ एकेडमिक एक्सीलेंस द्वारा आयोजित शिक्षकों के क्षमता निर्माण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, भण्डारकोला में हुआ। झारखंड जोन-एच के सभी स्कूलों के हिंदी, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान, भौतिक विज्ञान, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान, संस्कृत, एकाउंटेंसी, बिजनेस स्टडीज, दृश्य और प्रदर्शन कला, गणित,कंप्यूटर साइंस, फिजिकल एजुकेशन और लाइब्रेरी साइंस के लगभग 450 शिक्षक डीएवी भंडारकोला और लगभग 100 शिक्षकों ने गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल कास्टर टाउन में भाग लिया और पठन-पाठन के नई तकनीक के बारे में अपने ज्ञान को साझा किया। तीन दिनों में कुल 15 घंटे का सेशन मास्टर ट्रेनर द्वारा लिया गया। विद्यालय के हरेक स्तर पर पढ़ाने वाले शिक्षकों के दक्षता संवर्धन के लिए इस तरह के कार्यशाला का आयोजन प्रत्येक वर्ष दो बार किया जाता है। इस त्रिदिवसीय कार्यशाला के दौरान डीएवी भंडारकोला के बच्चों ने भी मासिक धर्म,दहेज प्रथा और राष्ट्रीय पाठ्यक्रम ढांचा (एनसीएफ) पर आधारित नुक्कड़ नाटक का अद्भुत प्रदर्शन किया जिसे सभी ने मुक्त कंठ से सराहा। कार्यशाला के क्लस्टर प्रमुख एवं विद्यालय के प्राचार्य बलराम कुमार झा ने कहा कि इस कार्यशाला के उद्देश्यों को तभी प्राप्त किया जा सकेगा जब शिक्षक यहां प्राप्त परिणामों का प्रसार कक्षाओं में दृढ़ संकल्प, समर्पण, प्रतिबद्धता और ईमानदारी के साथ ले जाएं। उन्होंने कहा कि डीएवी के शिक्षकों में वो दमखम है कि वो भारत को विश्व गुरु के रूप में पुनर्स्थापित कर सकते हैं। डीएवी सीएमसी के प्रधान, पद्मश्री पूनम सूरी जी, डायरेक्टर पीएस वीर सिंह जी, निदेशक एकेडमिक डॉ निशा पेशिन और झारखंड जोन एच के एआरओ डॉ प्रबीर हाजरा जी समेत झारखंड जोन एच के सभी प्राचार्य का उन्होंने सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की अहम भूमिका रही।
नये साल में जाम से जाम टकराने की है तैयारी…
- देवघर को पांच करोड़ की शराब बिक्री का टारगेट
देवघर/वरीय संवाददाता। नए साल के स्वागत में सभी लोग बाहें फैला कर इंतजार कर रहे हैं। साथ ही साल 2024 को कई यादों के साथ अलविदा कह रहे है। ऐसे में पुरानी याद और नए साल के स्वागत में जाम भी खूब छलकता है। इस साल के अंत और नए साल के शुरुआत में शराब की कमी ना हो इसका पूरा ख्याल विभाग और एजेंसी ने रखा है। साथ ही एक लक्ष्य है जिसे पार करने की उम्मीद है। नए साल के जश्न में सांस्कृतिक राजधानी देवघर में शराब की रिकॉर्ड बिक्री होने की उम्मीद है।
इस वर्ष शराब की बिक्री और रेवेन्यू में बढ़ोतरी हुई है। साथ ही बिहार के बगल में रहने के कारण नए साल के दौरान किसी भी पॉपुलर ब्रांड की शराब की कमी दुकानों में नहीं होगी। इसके भी निर्देश दिए गए है। साथ ही एमआरपी से ज्यादा कीमत लेने पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। झारखंड राज्य बेवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारी ने बताया कि नए साल के स्वागत में शराब की बिक्री रिकॉर्ड तोड़ती है। ऐसे में सभी शराब दुकान पर सभी ब्रांड की शराब उपलब्ध मिलेगी। कही भी कोई कमी नहीं होगा। पूरा इंतजाम किये गए है। जिससे नए साल के स्वागत में किसी को निराश ना होना पड़े।साथ ही किसी भी दूकान पर एमआरपी से अधिक पैसा लेने पर कार्रवाई की जाएगी।
सेवानिवृत महिला सफाई कर्मी के निधन पर शोकसभा
देवघर/नगर संवाददाता। सोमवार को देवघर नगर निगम के सभागार में नगर आयुक्त सह प्रशासक रोहित कुमार सिन्हा के नेतृत्व में शोकसभा आयोजन किया गया। मौके पर उपस्थित अधिकारी व कर्मियों ने नगर निगम की सेवानिवृत्त महिला सफाई कर्मी मिठनी देवी के आकस्मिक निधन पर दो मीनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना ईश्वर से की। बता दें कि महिला सफाई कर्मी का निधन 28 दिसंबर को हो गया था। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में नगर आयुक्त के अलावा सहायक नगर आयुक्त गौरव कुमार, नगर मिशन प्रबंधक हिमांशु शेखर, कौशल किशोर, अरबन प्लानर मंजू कुमारी, टैक्स दारोगा जयशंकर साह, प्रधान सहायक प्रकाश भारद्वाज, सदाशिव जजवाड़े, मनोज गुप्ता, रमेश राम, बबलू राम सहित अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।
- झारखंड क्रिकेट टूर्नामेंट
नालंदा ने आठ रन से दानापुर टीम को हराया
जसीडीह/संवाददाता। मां मनसा क्लब संथाली जसीडीह के सौजन्य से स्थानीय चटर्जी मैदान में आयोजित झारखंड क्रिकेट टूर्नामेंट के 25वां संस्करण का ग्रुप बी का चौथा व अंतिम मैच सोमवार को नालंदा क्रिकेट क्लब और दानापुर रेलवे टीम के बीच खेला गया। नालन्दा टीम ने आठ रनों से दानापुर टीम को हराकर मैच जीत लिया। दानापुर रेलवे टीम के कप्तान केशव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लेते हुए नालन्दा टीम को बल्लेबाजी करने का मौका दिया। नालन्दा टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 10 विकेट गंवा कर 167 रन बनाए। बल्लेबाजी करते हुए कुश कुमार ने 21 गेंद पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 37 रन एवं नमन गौरव ने 17 खेलकर 1 चौका और 3 छक्के की मदद से 27 रन बनाए। नालंदा टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए अभिजीत सिंह ने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट और सुमन राय ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लिए। जवाब में दानापुर रेलवे टीम ने 159 रनों पर ही सिमट गई और नालंदा टीम ने आठ रनों से मैच जीत लिया। दानापुर टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए केशव कुमार ने 36 गेंद खेलकर 8 चौके की मदद से 36 रन और सुमन राय ने 33 गेंदों पर 6 चौके की मदद से 37 रन बनाए। नालन्दा टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए आकाश ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट एवं अरनव किशोर ने 3.5 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच के खिताब से कुश कुमार को नवाजा गया। जिन्होंने 21 गेंद पर 37 रन बनाए। मैच में निर्णायक की भूमिका अभिषेक आनंद और सौरभ शेखर ने निभाई। जबकि स्कोरर में पवन कुमार एवं राहुल कुमार और उद्घोषक की भूमिका शैलेश कुमार ने बखूबी निभाया। टूर्नामेंट के आयोजक ने बताया कि 31 दिसंबर को टूर्नामेंट का पहला क्वाटर फाइनल मैच स्टार क्लब गंगटी, जसीडीह और नालन्दा क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।
भुभुकदाहा का गर्म कुंड आकर्षण का केंद्र
- पिकनिक स्पॉट के रूप में है विख्यात
मधुपुर/संवाददाता। मधुपुर अनुमंडल के मारगोमुंडा प्रखंड अंतर्गत टीकोपहाडी, सुरंगीपहाड़ी, नोनियाद, लालपुर जयंती नदी आदि ऐसे पिकनिक स्पॉट है। वही नये वर्ष एक जनवरी के मौके पर आसपास सहित दूर-दराज के सैलानी यहां पिकनिक मनाने के लिए आते हैं।इन पिकनिक स्पॉट पर सैलानी पिकनिक मनाकर नववर्ष का आनंद लेते हैं और नववर्ष का स्वागत करते हैं। इसके साथ ही मारगोमुंडा प्रखंड अंतर्गत भुभुकदाहा गर्म कुंड पिकनिक स्थल पर सैलानियों की भीड़ जुटने लगी है। सैलानी पिकनिक स्थल पर बच्चों के साथ यहां पहुंच रहे हैं। गर्म कुंड लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र है। जोरियानुमा गर्मकुंड के आसपास प्राकृतिक दृश्य का आनंद लेने के लिए भी सैलानी पहुंचते हैं। गर्म कुंड क्षेत्र में आस्था का केंद्र है। द्वारपहड़ी गांव के निकट गर्म पानी का जलकुंड वर्षों से आकर्षण का केंद्र बना है। मधुपुर से सात किलोमीटर दूरी पर स्थित भुभुकदाहा गर्मकुंड है। इलाके के आदिवासियों के मुताबिक यहां सालों भर गर्म पानी निकालता हैं। यहां मकर संक्रांति के अवसर पर भव्य मेला का आयोजन होता है।आदिवासी समुदाय के लोग कुंड मे पानी और पत्थर की पूजा करते है। मेले मे आसपास के दर्जनो गांव से ग्रामीणों का जुटान होता है ।
अधिकारी व कर्मी सुधार लें अपनी कार्यशैली : उदयशंकर
- सारठ विधायक का प्रखंड कार्यालय में हुआ आगमन
- अधिकारियों और कर्मियों को दी बेहतर ढंग से काम करने की हिदायत
पालोजोरी फोटो 01 प्रखंड कार्यालय में अधिकारियों और कर्मियों के साथ सारठ विधायक
पालोजोरी/संवाददाता। सारठ विधानसभा से विधायक निर्वाचित होने के बाद सोमवार को उदय शंकर सिंह उर्फ़ चुन्ना सिंह पहली बार प्रखंड कार्यालय पहुंचे। सभागार में उन्होंने प्रखंड सह अंचल कार्यालय व अन्य विभाग के अधिकारियों और कर्मियों से परिचय प्राप्त किया। परिचय लेते हुए विधायक ने कहा कि कल तक जो हुआ, उसे छोड़ दें और भूल जाएं। अब से नई शुरूआत करनी है। अधिकारियों और कर्मियों को हिदायत देते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ जरूरतमंद को मिले और लोगों का काम पारदर्शी तरीके से होना चाहिए। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों के बीच आपसी सामंजस्य स्थापित करने की बात भी कही। मौके पर प्रमुख उषाकिरण मरांडी, बीडीओ अमीर हमजा, उपप्रमुख पायल साधु, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अवधेश सिंह, बीईईओ कैलाश मरांडी, प्रभारी एमओ सुभाष राय, प्रभारी बीएओ रोशनी ऋतु, बीपीओ हेलेना हेंब्रम, पंचायती राज के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मोहित कुमार, मनरेगा लेखा प्रबंधक कुमार सन्नी, मुखिया अंशुक साधु, राजीव रंजन, मिरुदी मुर्मू आदि मौजूद थे।
शोकसभा आयोजित कर दी श्रद्धांजलि : वहीं प्रखंड सह अंचल कार्यालय में सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह की मौजूदगी में पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जताया गया और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
झारखंड राज्य प्रशिक्षित अध्यापक संघ के प्रदेश का निधन, सदस्यों ने जताया शोक
देवघर/नगर संवाददाता। झारखंड राज्य प्रशिक्षित अध्यापक संघ के राज्य संरक्षक सुशील झा ने कहा कि शोक व्यक्त करते हुए कहा कि झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ ने अपना एक कर्मठ जुझारू कर्तव्यनिष्ट नेता को खो दिया। प्रदेश अध्यक्ष के पद पर मो सिद्दीक शेख बड़े ही अपनी ऊर्जा के साथ अपने पद का निर्वहन किया। उन्होंने कहा कि 29 दिसंबर को ब्रेन हेमरेज हो जाने के कारण उनका निधन रांची रिम्स अस्पताल में हो गया। उनके दो पुत्र और तीन बेटियां हैं तथा एक पत्नी व बूढ़े मां-बाप भी हैं। जिनको वह छोड़कर चले गए। इनका देहांत हो जाने के कारण झारखंड राज्य के सभी सहायक अध्यापक मर्माहत है। झारखंड राज्य सहायक अध्यापक संघ के संरक्षक होने के नाते मैं गहरा दु:ख प्रकट करते हूं श्रद्धांजलि समर्पित करता हुं। उनके निधन की सूचना पाने के बाद में अपने साथियों के साथ उनके परिवार को ढांढस बंधवाने के लिए उनके पैतृक आवास महुदा धनबाद पहुंचा और श्रद्धांजलि समर्पित किया। उनके साथ देवघर जिला से अरुण कुमार झा, सुमन कुमार राय, तूफानी यादव, सत्यनारायण पोद्दार, मुकेश कुमार यादव उपस्थित थे। उधर राज्य कमेटी से 4 दिन से अथक प्रयास से रांची रिम्स में जाकर इलाज कराने के लिए दोनों नेता उपस्थित थे। अपनी संवेदना को व्यक्त करते हुए उनके दु:ख की घड़ी में महासचिव विकास कुमार चौधरी एवं प्रधान सचिव सुमन सिंह उनके घर पर उपस्थित थे।
सफाई डिपो के प्रभारी बने नगर प्रबंधक प्रकाश मिश्रा
देवघर/नगर संवाददाता। सोमवार को देवघर नगर निगम के नगर आयुक्त सह प्रशासक रोहित कुमार सिन्हा ने सोमवार को पत्र जारी कर नगर प्रबंधक प्रकाश मिश्रा को नगर निगम सफाई डिपो का प्रभारी पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया है। पत्र में नगर आयुक्त ने प्रशासनिक एवं कार्यहित में यह आदेश जारी किया है। नगर आयुक्त ने श्री मिश्र को सभी कर्मियों के उपस्थिति पंजी का संधारण, सभी सफाई मजदूरों से अपनी देखरेख में सफाई कार्य लेना, सभी सफाई वाहनों का संचालन आपके दिशा निर्देश में होगा, वाहनों हेतु इंधन की आपूर्ति आपके निगरानी में होगी, भंडारण के दायित्व का निर्वहन आपके स्तर पर होगा, सभी कर्मियों का कार्य निर्धारण अपने स्तर से करेंगे, सफाई हेतु वाहनों के रूट लाइन का निर्धारण अपने स्तर से करेंगे, सफाई डिपो से संबंधित अन्य कार्य का निर्वहन करने का आदेश दिया है।
ग्राम पंचायत के सर्वांगिण विकास को ले सहजकर्ता दल को दिया जा रहा है प्रशिक्षण : बीडीओ
सारठ/संवाददाता। सारठ प्रखंड मुख्यालय के सभागार में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार ंसिह, बीपीआरओ श्रीकांत मंडल, मास्टर र्ट्ेनर श्रीराम तिवारी, हरिशंकर उपाध्याय और विक्की आनंद द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर सबकी योजना सबका विकास अभियान जीपीडीपी 2024 के तहत दूसरे बैच के प्रथम दिन का प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। जिसमें सारठ प्रखंड के विभिन्न पंचायत सारठ, सबैजोर, बगडबरा, झिलुवा, कैचुवावॉक,जमुवासोल और फुलचूवॉ पंचायत के सहजकर्ता दल के सभी सदस्यों ने भाग लिया। बीडीओ श्री सिंह ने कहा कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से सहजकर्ता दल के सदस्यों के माध्यम से सभी ग्राम पंचायतों को सशक्त करने की पहल की जा रही है।
बेलबरना स्कूल के बच्चों ने उठाया शैक्षणिक भ्रमण का आनंद
सारठ/संवाददाता। सारठ प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रविवार को गिरिडीह जिले के अंतर्गत स्थित खंडोली पर्यटन स्थल का भ्रमण करते हुए पिकनिक कर खूब आनंद उठाया। वहीं टूर के दौरान सभी बच्चें बसों में ज्ञानवर्धक बातचीत करते हुए कब रास्ते कट गई बच्चों को पता ही नहीं पाया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक विश्वनाथ पंडित ने बताया कि बच्चों ने खंडोली पार्क का भ्रमण किया और वहां पहाड़ों पर एक साथ चढ़कर बहुत ही प्रसन्नता जाहिर की। सहायक शिक्षक सह भ्रमण के संयोजक दिलीप कुमार राय ने बताया कि सभी बच्चें अपने अविभावकों के अनुमति से इस भ्रमण में शरीक हुुए और इस भ्रमण का भरपूर आनन्द उठाया। मौके पर सहायक अध्यापिका अनिता सहाय, राजेश्वर प्रसाद सिंह, ललन कुमार साह, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पिंकु यादव, अविभावक प्रकाश पंडित, गौरव पंडित, सुशांत पंडित, सोनम कुमारी, अनुराधा कुमारी, साधना कुमारी, अनिता कुमारी, रूम्पा कुमारी खुशबू कुमारी, श्याम सुन्दर पंडित, जयनाथ कुमार, मणिकांत यादव, पिंटु मंडल समेत दर्जनों छात्र-छात्राएं ंशामिल थे।
तुतरा पहाड़ी में गोरखा समाज ने की मां काली की पूजा
सारवां/संवाददाता। सारवां के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल तुतरा पहाड़ी में पौष अमावस्या पर गोरखा समाज देवघर द्वारा मां काली की पूजा की गयी। मां काली की प्रतिमा स्थापित कर देर रात्रि को पूजा की गई। आचार्य चंदन मिश्रा एवं मुकेश महाराज की देखरेख में तांत्रिक विधि-विधान से की गई। मां को प्रसन्न करने के लिये छप्पन भोग अर्पित किया गया। पंडा धर्मरक्षणी के पूर्व उपाध्यक्ष षंकर सरेवार ने बताया 17 वर्षों से देवघर गोरखा समाज द्वारा लगातार मां की यहां पूजा की जा रही है। पूजा संचालन में दल के प्रफुल्ल राज जजवाड़े, बोबीराज जजवाड़े, शंकर सरेवार, आनंद सरेवार, गुलाब मठपति, विकास फलाहारी, कमल फलाहारी, ध्रुव फलाहारी, शशिकांत सरेवार, ललनकांत सरेवार, अजय खवाड़े, कुमार सरेवार, बिरजु ठाकुर, अजय आदि जुटे रहे।
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर करंे कड़ी कार्रवाई : उपायुक्त
- जिले में अब तक 644 चालकों के ड्राइवरी लाईसेंस को किया गया निलंबित
देवघर/वरीय संवाददाता। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में सोमवार को शहरी परिवहन, यातायात एवं सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उन्होंने पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा करते हुए नववर्ष व आने वाले त्योहारों को देखते हुए यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन को लेकर संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया।
उपायुक्त जिले के सभी अनुमंडल क्षेत्रों में सघन जांच अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही शहरी क्षेत्रों में दिन-प्रतिदिन यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से किये जाने वाले विभिन्न कार्यों में विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों यथा-परिवहन, नगर निगम, यातायात को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निदेश दिया, ताकि यातायात व्यवस्था को आमजनों के अनुकूल और व्यवस्थित बनायी जा सके सके। बैठक के दौरान उपायुक्त ने शहरी क्षेत्र अंतर्गत यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के उद्देश्य से विभिन्न बिन्दुओं की समीक्षा करते हुए नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत सघन जांच अभियान चलाकर सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने के अलावा ट्रिपलिंग करने वाले वाहनों, शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों, बिना रजिस्ट्रेशन वाले बड़े-छोटे वाहनों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि माह अक्टूबर से नवम्बर 2024 तक ओवर लोडिंग, ओवर स्पीड, बिना हेलमेट, मोबाईल फोन, रैस ड्राईिवंग का प्रयोग कर वाहन चलाने के कारण जिला में 644 लोगों का ड्राईिवंग लाईसेंस को रद्द किया जा चुका है। साथ ही 01.08.2024 से 27.12.2024 तक शराब पीकर वाहन चलाने वाले कुल 56 व्यक्तियों के विरूद्ध ड्रंक एंड ड्राईव मामले में कानूनी कार्रवाई की गयी है। उपायुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि इस दिशा में अग्रतर भी कार्रवाई किया जाता रहे।
बैठक के दौरान उपरोक्त के अलावे वन प्रमंडल पदाधिकारी अभिषेक भूषण, नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर रवि कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर राजीव कुमार, सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी, यातायात डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी अमर जॉन आइंद, उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार श्रीवास्तव, कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल देवघर, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल देवघर, ट्रैफिक इंस्पेक्टर, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, सड़क सुरक्षा के प्रबंधक शिव कुमार एवं संबंधित विभाग के अधिकारी चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।