विनीता मिश्रा अध्यक्ष व स्नेहा मुंदड़ा बनीं सचिव
देवघर/नगर संवाददाता। रविवार को स्थानीय बैंकेट हॉल में लायंस क्लब बैद्यनाथ धाम देवघर की सभा आयोजित की गई। जिसमें मुख्य रूप से अगले लियोनिस्टिक वर्ष 2023-24 के लिए पदाधिकारियों का चुनाव करना तथा वर्तमान वर्ष में क्लब द्वारा किए गए कार्यों का लेखा-जोखा पर समीक्षा की गयी। वर्तमान अध्यक्ष लायन लक्ष्मण पटेल ने सभी सदस्यों का स्वागत किया। उन्होंने आह्वान किया कि हम लायंस क्लब के उद्देश्यों के संवाहक हैं, इसलिए समाज की हमसे अपेक्षाएं रहती हैं। क्योंकि अंतरराष्ट्रीय लायंस क्लब का गठन ही मानवता के उत्थान के लिए किया गया है। सभी सदस्यों ने हर्षध्वनि से क्लब के उद्देश्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर सहमति जताई। नई कार्यकारिणी के चुनाव हेतु गठित समिति के अध्यक्ष पंकज खेतान व सदस्य सोमेश दत्त मिश्रा ने उम्मीदवारों की सूची को प्रदर्शित किया तथा सदस्यों के समर्थन के आधार पर नए निर्वाचित पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की। जिसमें लायन विनीता मिश्रा अध्यक्ष, लायन स्नेहा मुंदड़ा सचिव, लायन श्वेता खेतान कोषाध्यक्ष, लायन आलोक मिश्रा उपाध्यक्ष प्रथम के पद पर निर्वाचित हुए। नव निर्वाचित अध्यक्षा विनीता मिश्रा से उनके आने वाले वर्ष में कार्यो के ब्लूप्रिंट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि लायंस क्लब के सदस्यों ने नारी सशक्तिकरण के मूल भावना को ध्यान में रखते हुए इस बार के पदाधिकारियों का चयन किया है। इसलिए हम नारी स्वाबलंबन की दिशा में सार्थक प्रयास करेंगे। साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, अंधविश्वास उन्मूलन, कौशल विकास, सामाजिक समरसता तथा अन्य मानवीय पहलू पर कार्य करेंगें। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्लब के सदस्य डॉ एनसी गांधी, डॉ कुमार गौरव, उमाकांत सिंह, एसडी सिंह, भारतेंदु दुबे, बिनोद केशरी, लक्ष्मण गुप्ता, उपेंद्र कुमार, संगीता सुलतानिया व अन्य सदस्य उपस्थित थे। उक्त जानकारी लायंस क्लब के मीडिया प्रभारी ने दी