लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र से झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से घोषित किए गए प्रत्याशी हेमलाल मर्मू, बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का बरहेट जाने के क्रम में बुधवार को लिट्टीपाड़ा तिलका मांझी चौक में झामुमो कार्यकर्ता ने माला पहना कर स्वागत किया गया। पंकज मिश्रा का काफिला जैसे ही लिट्टीपाड़ा चौक पर पहुंचा, पहले से मौजूद सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हेमंत सोरेन जिंदाबाद, पंकज मिश्रा जिंदाबाद के नारे लगाए। इसके बाद झामुमो जिला अध्यक्ष श्याम यादव, जिला सचिव सुलेमान बास्की, अजीजुल इस्लाम, समद अली सहित दर्जनों कार्यकताओं ने पंकज मिश्रा और हेमलाल मुर्मू का माला पहना कर स्वागत किया। इसके पश्चात चौक स्थित सिद्धू-कान्हू और तिलका मांझी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया और उपस्थित कार्यकर्ताओं से हाथ जोड़कर अभिवादन किया।
भाजपा प्रत्याशी का हुआ अभिनंदन समारोह
महेशपुर/संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित लक्ष्मी मार्केट में बुधवार को महेशपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार का अभिनंदन समारोह हुआ। समारोह में महेशपुर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी नवनीत हेम्ब्रम को पार्टी कार्यकर्ताओं ने माला पहना कर सम्मानित किया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला के क्लस्टर प्रभारी व मालदा (नॉर्थ) के सांसद खगेन मुर्मू उपस्थित थे। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते खगेन मुर्मू ने कहा कि महेशपुर विधानसभा से इस बार लोकप्रिय, शिक्षित एवं सेवा भावना से जुड़े प्रत्याशी को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है। मुख्य अतिथि मुर्मू ने सभी कार्यकर्ताओं को अपने-अपने बूथ को पूर्ण रूप से मजबूत करने की बात कही। उन्होंने बूथ जीतो, चुनाव जीतो का मंत्र देते हुए कार्यकर्ताओं को चुनाव में मेहनत करने को कहा। मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष अमृत पांडेय, बलराम दुबे, मदन रविदास, तुहीन शुक्ला, नरेन साहा, साधन झा, सुखेन घोष, देवराज तिवारी, विजय भंडारी, राजेंद्र शेखर सिंह, सरिता मुर्मू, फूलबाबू कोड़ा समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
फरार वारंटी की हुई गिरफ्तारी
महेशपुर/संवाददाता। न्यायालय के निर्देश पर मंगलवार देर रात को महेशपुर पुलिस थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात और एसआई रवि शर्मा ने लंबित कांड के फरार वारंटी रोलाग्राम गांव निवासी रामेश्वर मुर्मू को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार वारंटी को स्वास्थ्य परीक्षण करा कर जेल भेज दिया गया। एसआई रवि शर्मा ने बताया कि 2014 में मारपीट के आरोप में केस दर्ज किया गया था। केस दर्ज होने के बाद से वह फरार चल रहा था जहां न्यायालय के निर्देश पर उसे गिरफ्तार कर जल भेज दिया गया। वहीं नगर थाना क्षेत्र में भी एक वारंटी मिथुन सरकार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
एफएसटी ने वाहन जांच के दौरान जब्त की राशि
महेशपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र के रद्दीपुर ओपी अंतर्गत कडमडंगा चेकपोस्ट पर पिछले कई दिनों से लगातार वाहन जांच के दौरान प्रतिनियुक दंडाधिकारी एवं एफएसटी टीम की ओर से कार्रवाई करते राशि जब्त की जा रही है। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सुजीत कुमार और एफएसटी की टीम ने बुधवार को वाहन जांच के दौरान एक लाख, 79 हजार, 07 सौ, 90 रुपया बाइक की डिक्की से जब्त किया। जब्त रुपए के बाबत संबंधित बाइक चालक से पूछताछ की गई तो उन्होंने संतुष्टप्रद जवाब नहीं दिया और न ही संबंधित कागजात प्रस्तुत किया गया। बताया गया कि एफएसटी कदमडंगा चेकपोस्ट पर वाहन जांच कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक की डिक्की से एक लाख, 79 हजार, 07 सौ, 90 रुपया बरामद किया गया। बाइक चालक से पूछताछ की गई तो किसी तरह का कोई साक्ष्य नहीं दिखा पाने के कारण रुपये को जब्त कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
कार्यकर्ता मिलन समारोह का हुआ आयोजन
हिरणपुर/संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी की ओर से बुधवार को कार्यकर्ता मिलन समारोह आयोजित हुआ। समारोह में पाकुड़-साहेबगंज जिला के क्लस्टर प्रभारी सह मालदा (नार्थ) के सांसद खगेन मुर्मू मौजूद रहे। समारोह में लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी बाबुधन मुर्मू का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मालदा (नार्थ) सांसद खगेन मुर्मू ने पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रत्याशी बाबुधन मुर्मू को जीत दिलाने की बात कही। उन्होंने कहा कि झामुमो यहां के आदिवासियों को कभी सम्मान नहीं किया है। तीर-धनुष के नाम पर लोगों को गुमराह कर भोली भाली जनता से वोट लेने का काम किया है। झामुमो पर भ्रष्टाचार सरकार का आरोप लगाते कहा कि सत्ता में भाजपा सरकार को लाना जरूरी है। इसके लिए कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर के लोगों से संपर्क कर भाजपा प्रत्याशी बाबुधन मुर्मू के पक्ष में वोट डालने की अपील की। लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में विकास की धारा बहे। वहीं भाजपा प्रत्याशी बाबुधन मुर्मू ने पार्टी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर कमल फूल खिलाने की अपील की। वहीं भाजपा प्रत्याशी का कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहना कर स्वागत किया। मौके पर पार्टी के प्रदेश मंत्री दुर्गा मरांडी, जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय, किस्टू सोरेन, विवेक गोस्वामी, दिलीप सिंह, माइनो मुर्मू, कैलाश सिंह, जयंत मंडल, खुदीराम साहा आदि मौजूद थे।
जिले में दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष जागरुकता शिविर का आयोजन
-दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान के पहले ही उपलब्ध कराया जाएगा बैलेट पेपर
पाकुड़/संवाददाता। जिले में दिव्यांग मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए विशेष जागरुकता शिविर का आयोजन बुधवार को रवींद्र भवन टाउन हॉल में किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार ने सभी दिव्यांगों से 20 नवंबर को प्राथमिकता देते हुए मतदान करने को कहा। उपायुक्त ने दिव्यांग मतदाताओं से कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक उम्र वाले बुजुर्ग मतदाताओं को घर पर ही मतदान से चार-पांच दिन पूर्व ही बैलेट पेपर उपलब्ध कराते हुए मतदान कराया जाएगा। इसके लिए पदाधिकारियों की टीम उनके घर पर जाएगी। अगर कोई दिव्यांग एवं बुर्जुग मतदाता मतदान केंद्र पहुंच कर लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होने के लिए इच्छुक हैं तो उन्हें मतदान केंद्र तक ले जाने के लिए भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहनलाल मरांडी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बसंती ग्लाडियस बाड़ा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिता पूर्ति, जिला शिक्षा अधीक्षक नयन कुमार, सभी सीडीपीओ, एनसीसी कैडेट्स, नेहरू युवा केन्द्र के सदस्य समेत अन्य उपस्थित थे।
चलाया गया मतदाता जागरुकता अभियान
हिरणपुर/संवाददाता। स्वीप कार्यक्रम के तहत बुधवार को मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया। इस दौरान बड़तल्ला मतदान केंद्र संख्या 109 और 110 के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरुक किया है। इस दौरान बीडीओ टुडू दिलीप ने दर्जनों मतदाताओं को मतदान के लिए शपथ दिलाया। इसके साथ ही लोगों को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए अपील की गई। मौके पर सूर्या मालतो, विद्यालय के शिक्षक, समाजसेवी, बीएलओ आदि मौजूद रहे।
विधायक के समक्ष अन्य दल के कार्यकर्ताओं ने थामा झामुमो का दामन
-पार्टी का पट्टा पहना कर नये कार्यकर्ता का किया स्वागत
पाकुड़िया/संवाददाता। विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रखंड के मोंगलाबांध स्थित विधायक आवास में बुधवार को महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी, झामुमो युवा नेत्री उपासना मरांडी के समक्ष अन्य दल के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने झामुमो का दामन थामा। खजूरडंगाल के रहने वाले खुदूलाल भगत के नेतृत्व में कार्यकर्ता मुख्य रूप से सुनीता देवी और बुद्धिनाथ मिर्धा, मईनुद्दीन अंसारी सहित अन्य झामुमो में शामिल हुए। वहीं महेशपुर विधायक और युवा नेत्री ने पार्टी का पट्टा पहना कर पार्टी में स्वागत किया। इस अवसर पर पार्टी में शामिल होने वालों ने कहा कि उनलोग झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार की ओर से किये जा रहे जनहित के कार्य व महेशपुर विधायक की ओर से किये जा रहे विकास कार्य से प्रभावित होकर झामुमो पार्टी का दामन थाम रहे हैं। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा, जिला उपाध्यक्ष हरिवंश चौबे, मेहलाइल अंसारी, मंजर आलम, छोटू भगत सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
व्यय प्रेक्षक ने एसएसटी व एफएसटी दल के साथ की बैठक*
पाकुड़-विधानसभा आम चुनाव 2024 में निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक संजय नारगस (आईआरएस) की अध्यक्षता में बुधवार को सूचना भवन सभागार में बैठक हुई। व्यय प्रेक्षक ने एफएसटी तथा एसएसटी टीम के सदस्यों से उनकी तैयारियों की जानकारी ली। साथ ही जरूरी दिशा-निर्देश दिया।व्यय प्रेक्षक* ने कहा कि सभी एफएसटी व एसएसटी ईमानदारी से काम करें। उनकी जहां ड्यूटी लगी है वहां पर आने-जाने वाले सभी वाहनों पर निगरानी रखें। प्रेक्षक ने कहा कि अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट पर विशेष निगरानी रखने की जरूरत है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री मनीष कुमार* ने भी एसएसटी एवं एफएसटी टीम को निर्देश देते हुए कहा कि यह एक टीम है, सभी लोग एक-दूसरे का सहयोग करें। अपने विवेक का प्रयोग करते हुए रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन तथा ऐसे किसी भी सार्वजनिक जगहों पर जहां भी इस तरह की वारदात हो सकती है वहां पर चेकिंग जरूर करें।इसके अलावा व्यय प्रेक्षक व जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा एमसीएमसी, मीडिया कोषांग का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली। इस क्रम में उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को उनके दायित्व के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने एमसीएमसी कोषांग में प्रतिनियुक्त कर्मियों द्वारा किए जा रहे पेड न्यूज के अनुश्रवण का रोस्टरवार पंजी की जांच की तथा कई दिशा निर्देश दिए। फोटो-7 मौजूद अधिकारी
विधानसभा चुनाव में हो रहे नामांकन के दूसरे दिन दो अभ्यर्थियों ने किया नमांकन
आठ ने खरीदा पर्चा
पाकुड़-विधानसभा चुनाव 2024 के तहत हो रहे नामांकन के दूसरे दिन समाहरणालय स्थित निर्वाचित पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता के समक्ष पाकुड़ विधानसभा के दो प्रत्याशियों ने अपना नमांकन पर्चा दाखिल किया. नामांकन पर्चा दाखिल करने वालों में आजसू पार्टी के उम्मीदवार अजहर इस्लाम तथा नवयुवक प्रगतिशील मोर्चा के उमर अंसारी शामिल है। वहीं दुसरे दिन पाकुड़ लिट्टीपाड़ा तथा महेशपुर के कुल आठ उम्मीदवारों के द्वारा नामांकन पर्चा खरीदा गया। बताया गया कि
04- लिट्टीपाड़ा (अ०ज०जा०) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु ।*
? प्रमिला मरांडी
? हेमलाल मूर्मू
05- पाकुड़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु
? मुकेश कुमार शुक्ला
?दुबेंदु कुमार मंडल
?अल्फ्ऱेड एडवर्ड सोरेन
06 महेशपुर (अ०ज०जा०) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु*
? स्टेफन मरांडी
? स्टीफन मरांडी
? उपासना मरांडी के द्वारा नामांकन पर्चा की खरीदारी किया गया है। फोटो-8/9 नामांकन पर्चा दाखिल करते प्रत्याशी
विद्या लिपिक संघ ने मृतक लिपिक के आश्रित को दिया 50 हजार का चेक
पाकुड़ : अनुमंडल न्यायालय परिसर में बुधवार को विद्यालिपिक संघ पाकुड़ के तत्वधान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य रूप से जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष मोहम्मद मोइनुद्दीन, सचिव दीपक कुमार ओझा , वरीय अधिवक्ता रंजन बोस, अरुण त्रिवेदी, निरंजन घोष, रुहुल अमीन , जगदीश यादव , अम्बोज कुमार वर्मा , असराफुल हक, निपेंद्र उपाध्याय, निरंजन मिश्रा मौजूद थे। विधि लिपिक संघ के अध्यक्ष राजेश यादव ने मंच संचालन किया। उन्होंने कहा कि विधि लिपिक संघ में कार्यरत मोहम्मद इसराइल मियां एवं मोहम्मद मोतिउर रहमान का निधन हो गया है। उसके उपरांत झारखंड अधिवक्ता लिपिक कल्याण कोष निधि से बीते दिनांक 19 / 10 / 24 को झारखंड बर काउंसिल के अध्यक्ष सह अधिवक्ता लिपिक कल्याण कोष के अध्यक्ष राजेंद्र कृष्णा के हाथों देवघर में प्राप्त हुआ था। कार्यक्रम में दोनों विधि लिपिक के निधन उपरांत प्राप्त निधि 50,000 /- करके उनके परिजन क्रमश – मो. इसराइल मियां के पत्नी- जैतून बीबी को जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष मो . मोइनुद्दीन एवं मो. मोतिउर रहमान के पत्नी मोमोताज बीबी को जिला विधिज्ञ संघ के सचिव – दीपक कुमार ओझा के करकमलों से वितरण किया गया, एवं वरीय अधिवक्ता रूहुल अमीन द्वारा अधिवक्ता लिपिक सुजीत विधार्थी को मुंशी कोट पहना कर अधिवक्ता लिपिक गणवेश का विमोचन किया ,उक्त कार्यक्रम में अधिवक्ता पिंटू दास, अजय यादव, राजीव यादव ,सुमन कुमार सुमन, शिव शंकर केवट ,सिद्धार्थ शंकर, संजीत मुखर्जी, प्रशांत कुमार पोद्दार ,संजय भगत, मो. साबिरुद्दीन , अधिवक्ता लिपिक – विश्वनाथ मंडल, कैलाश केवट, श्रवण गुप्ता, शुशील केवट, कैलाश साहा,जीतू सरदार , मानवेल हेंब्रम,सहित अन्य उपस्थित थे।