पूजा सामग्री की खरीदारी में जुटे लोग
छठ गीतों से माहौल हुआ भक्तिमय
चकाई। संवाददाता। श्रद्धा, भक्ति व सूर्योपासना का महापर्व छठ की तैयारी में श्रद्धालु जुट गए हैं। छठ व्रतियों के छठ मइया के चार दिवसीय अनुष्ठान की शुरुआत मंगलवार यानी आज से नहाय-खाय के साथ शुरू हो जाएगा। सूर्योपासना व लोक आस्था वाले छठ महापर्व को लेकर पूजन सामग्रियों का बाजार सज गया है। बांस निर्मित दउरा, सूप की बिक्री तेजी से हो रही है। महापर्व छठ को लेकर युवा वर्ग व पूजा समिति सदस्यों ने तालाबों व जलाशय में बनने वाले छठ घाटों की साफ-सफाई अपने स्तर से शुरू कर दी है। दूसरी ओर युवाओं की ओर से तालाबों व घाटों की साफ-सफाई व उसके सजाने-संवारने का काम भी युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। महापर्व छठ को लेकर चकाई प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में व्रती महिलाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। मौके पर महापर्व छठ की पूजन सामग्री से बाजार पूरी तरह पट चुका है। श्रद्धालुओं के छठ पूजा की सामग्री की खरीदारी तेजी से किए जाने से बाजारों की रौनक देखते ही बनती है। मंगलवार को व्रती श्रद्धालुओं सहित परिवार के सभी सदस्य निष्ठापूर्वक कद्दू की सब्जी के साथ सात्विक भोजन ग्रहण कर महापर्व छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान की शुरुआत करेंगे।
लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर जगह जगह छठ गीत बजने लगे हैं। घर घर में बजे रहे छठ के भक्ति गीत से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है। उग हे सूरज देव, भईले अरगिया के बेर.., हे छठी मईया, दर्शन देहो न अपार.., मारबऊ से सुगवा धनुष से, सुगवा गिरे मुरझाय.., कांच ही बांस के बंहगियां, बंहगी लचकत जाए.., जैसे लोकप्रिय परंपरागत छठ गीत चारों ओर गूंज रहे हैं। महापर्व को लेकर व्रतियों व उनके परिजनों ने खरीदारी शुरू कर दी है। कपड़ा से लेकर दउरा, सूप, मिट्टी के बर्तन, अनाज, चूल्हा, कांसे के बर्तन सहित अन्य पूजन सामग्री की खरीदारी हो रही है। लोग अपनी जरूरत के हिसाब से खरीदारी कर रहे हैं।
छठ पूजा सहित गौशाला मेला की तैयारी जोरों पर
मूर्ति निर्माण को फाइनल टच देने में लगे हैं मूर्तिकार
चकाई। संवाददाता। चकाई बाजार के बगल स्थित नावा आहर छठ घाट एवं मेला परिसर में गौशाला मेले के दौरान लगने वाले विभिन्न देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को मूर्तिकार अंतिम रूप देकर रंग रंगाई का कार्य लगभग पूरा कर लिया है। वहीं छठ पूजा समिति चकाई बाजार की ओर से छठ पूजा सहित गौशाला मेले की तैयारी जोर सोर से चल रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए पूजा समिति के अध्यक्ष पपू गुप्ता ने बताया कि पूजा एवं गौशाला मेले की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। इसको लेकर तेजी से कार्य चल रहा है। छठ को लेकर जहां घाट सहित मेला परिसर का समतलीकरण किया जा रहा है। वहीं साफ सफाई में भी पूजा समिति के सदस्य लगे हुए हैं। छठ पूजा के मौके पर आयोजित 5 दिवसीय गौशाला मेले को लेकर मूर्ति निर्माण एवं रंग रंगाई का कार्य भी अंतिम चरण में है। वहीं पूजा एवं मेले पर आने वाले खर्च को पूरा करने के लिए चकाई बाजार के व्यवसाईयों सहित आसपास के गावों में जाकर चंदे के रूप में आमजन से सामर्थ्यनुसार आर्थिक सहयोग लिया जा रहा है। वहीं पूजा समिति के सचिव बजरंगी गुप्ता ने बताया कि स्थानीय अधिकारी बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह, सीओ राजकिशोर साह ने नावा छठ पूजा एवं मेले को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। जैसे छठ के मौके पर अर्घ्य शुरू होने से पूर्व नावा आहर छठ घाट के बेरेकेटिंग करना आवश्यक है ताकि अर्घ्य देने के दौरान कोई गहरे पानी में ना चला जाय और डूब जाय। इसके अलावे कम से कम इस मौके पर दो कुशल ते राक मौके पर उपलब्ध रहे।मेला के दौरान कम से कम दो दर्जन स्थानीय युवक वोलेंटियर के रूप में बैच लगाकर मौके पर मौजूद रहकर निगरानी रखेंगे। साथ में पुलिस को भी सहयोग करें ताकि कोई भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके। मेला परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाय आदि कई दिशा निर्देश दिए गये जिस पर अमल किया जायेगा। बताते चलें कि पिछले 14 वर्षो से छठ पूजा के पावन अवसर पर चकाई बाजारवासियों की ओर से नावा आहर छठ घाट पर 5 दिवसीय गौशाला मेले का आयोजन किया जाता रहा है जिसमें बड़ी संख्या में भाग लेकर श्रद्धालु मेले में लगे देवी देवताओं की मूर्तियों की पूजा अर्चना के साथ मेले में मनोरंजन के लिए लगे साधनों का आनंद उठाते हैं।
पहले चरण के पैक्स चुनाव को लेकर 11 से होगा नामांकन
अलीगंज में प्रथम चरण यानी 26 नवंबर को होगा मतदान
अलीगंज। संवाददाता। अलीगंज प्रखंड क्षेत्र में प्रथम चरण यानी 26 नवंबर को ही पैक्स चुनाव होगा। प्रखंड क्षेत्र की पुरसंडा, मिर्जागंज पंचायत को छोड़ कर सभी 11 पंचायतों में पैक्स अध्यक्ष व सदस्य पद के लिए 11 से 13 नवंबर तक नामांकन फार्म जमा किए जायेंगे। 14 से 16 नवंबर तक नामांकन समीक्षा होगी जबकि 19 नवंबर को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि है। 26 नवंबर की सुबह 7बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा। वहीं 27 नवंबर को मतों की गिनती की जायेगी। इस बीच अभी नामांकन से पहला मतदाताओं को अपने पक्ष में गोलबंद करने के लिए प्रत्याशी जोर आजमाइश कर रहे है। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी अभिषेक भारती ने बताया कि 11 नवंबर से नामांकन लिया जायेगा। इसके लिए तीन काउन्टर बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि विभाग के निर्देश पर 700 मतदाता पर एक बूथ बनाए गए हैं। यानी कि प्रखंड के कुल 13728 मतों के लिए 11 भवन में कुल 25 बूथों पर मतदान करवाया जाएगा। सभी बूथों को अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। पिछले पैक्स चुनाव में जिस भवन में मतदान हुआ था। इस चुनाव में भी वहीं मतदान कराया जाएगा। यानी बूथ परिवर्तन को लेकर किसी भी पंचायत में बदलाव नहीं किया गया है। बीसीओ पंकज कुमार ने बताया कि कैयार पंचायत में 1834, अलीगंज में 1801, सहोड़ा में 1612, कैथा में 11 से इस्लामनगर 1070, अवगिला चौरासा 1039, कोदवरिया 834, आढा में 699, दिननगर पंचायत में 693 है। बीसीओ पंकज कुमार ने बताया कि चुनाव लड़ने वाले उमीदवारों के लिए अध्यक्ष पद या सदस्य पद के एनआर 1000 रूपये जबकि आरक्षित सीटों पर सदस्य के लिए 500 रूपये का एनआर कटवाना होगा। चुनाव लड़ने की अहर्ता-सदस्य पद के लिए वही उम्मीदवार योग्य होंगे, जिसकी मतदाता सूची में सदस्य के रूप में नाम दर्ज हो। इसके अलावे जिसकी उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक हो, जिस पैक्स में चुनाव लड़ेंगे वह उसी पैक्स का निवासी हो, इसके अलावे चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों पर बैंक से ऋण नही हो, इन सभी अहर्ता को पुरा करने वाले उम्मीदवार योग्य होंगे।
उरबा में 8 से 14 नवंबर तक होगा भागवत कथा
चंद्रमंडी। संवाददाता। प्रखंड के पेटारपहरी पंचायत अंतर्गत उरबा गांव में आगामी 8 नवंबर से 14 नवंबर तक भागवत कथा का आयोजन किया गया है। इसको लेकर जोर शोर से तैयारी की जा रही है। मंच और पंडाल के साथ साथ तोरण द्वार बनाया जा रहा है। आयोजन स्थल की सफाई भी की जा रही है। आयोजनकर्ता सुभाष राय ने बताया कि उनकी माता सुनैना देवी द्वारा कार्तिक उद्यापन सह श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन अनुष्ठान किया गया है, जिसमें श्रीधाम वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक अनादि जी महाराज लोगों को भागवत कथा सुनाएंगे। प्रतिदिन कथा वाचन, भजन संध्या एवं समापन के दिन भंडारा का आयोजन किया गया है।
माधोपुर में छठ घाट की सफाई में जुटे पूजा समिति के सदस्य
श्रमदान से की जा रही घाट की सफाई
चंद्रमंडी। संवाददाता। मंगलवार से सूर्य उपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ प्रारंभ हो रहा है। इसके बावजूद प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों पर गंदगी पसरी हुई है। जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी भी इस दिशा में मौन है लेकिन ऐसे में पूजा समिति के सदस्यों ने ही श्रमदान से छठ घाट की सफाई प्रारंभ की है। प्रखंड के माधोपुर स्थित छठ घाट की सफाई का काम एमटीएस क्लब के सदस्यों द्वारा सोमवार से प्रारंभ किया गया। यहां के नावा आहार छठ घाट पर भव्य रूप से सैकड़ो की संख्या में व्रती एवं श्रद्धालु सूर्य भगवान को अर्घ्य समर्पित करते हैं। साथ ही, घाट को रंग-बिरंगे आकर्षक लाइट से सजाया जाता है। ऐसे में सोमवार से पूजा समिति के सदस्यों ने सफाई अभियान प्रारंभ किया। दर्जनों की संख्या में युवा हाथ में कुदाल टोकरी और झाड़ू लेकर उतर पड़े तथा घंटो साफ सफाई की। एमटीएस क्लब के अध्यक्ष अजय कुमार यादव ने बताया कि आगामी दो दिनों तक सफाई अभियान जारी रहेगा। इस अवसर पर सचिव आनंद कुमार, सदस्य बिट्टू शाह, टिंकू राज, रोशन गुप्ता, गोलू साह, मनीष कुमार, अजीत राम, अंकित चौरसिया समेत अन्य लोग सफाई अभियान में जुटे हुए थे।
गैरमजरूवा जमीन के अतिक्रमण के विरोध में मुखर हुए ग्रामीण
दर्जनों ग्रामीणों ने अंचल अधिकारी को दिया आवेदन
चंद्रमंडी। संवाददाता। प्रखंड में सरकारी गैर मजरूआ जमीन पर लोगों की गिद्ध दृष्टि है। आए दिन गैर मजरूआ जमीन पर अतिक्रमण का मामला सामने आते रहता है। कहीं-कहीं तो गैर मजरूआ जमीन को लोगों द्वारा दूसरे के पास बेच भी दिया गया है। ताजा मामला चौपला पंचायत का है। प्रखंड के चौपला पंचायत अंतर्गत ग्राम गनेया टोला गेंधुवाडीह के ग्रामीणों ने गांव में गैरमजरूवा जमीन पर कुछ लोगों द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ग्रामीणों ने कार्य का विरोध करते हुए अंचल अधिकारी को आवेदन देकर तत्काल इस पर रोक लगाने की मांग की है। ग्रामीण चुन्नू सोरेन, सुखदेव सोरेन, रोहित सोरेन, मन सोरेन, सुनील सोरेन, मनी हांसदा, संजय हांसदा, मुंशी हांसदा, संजय हांसदा, फूलचंद सोरेन, अजीत सोरेन, सरवन हांसदा सहित तीन दर्जन ग्रामीणों ने अंचल अधिकारी को दिए आवेदन में कहा है कि हमारे गांव में खाता 68 खसरा 719 और 1139 में सरकारी गैर मजरूवा जमीन है, जिस पर मनरेगा से डब्लूपीओ पार्क एवं दलित सामुदायिक भवन बना है। लेकिन गांव के ही सिदोनंद सोरेन, पिता शामिल सोरेन ने गलत तरीके से उस जमीन को सोमरा हांसदा, पिता बबुवा हांसदा के पास बिक्री कर दिया है और उक्त सरकारी जमीन पर मकान बनवा रहा है। अगर उक्त जमीन पर किसी एक व्यक्ति का कब्जा हो जाता है तो हम ग्रामीणों को अपूरणीय क्षति होगी। क्योंकि उक्त जमीन से सभी ग्रामीणों को लाभ होता है। साथ ही, यहां आने वाले दिनों में अन्य सरकारी भवन भी बनेंगे। ऐसे में ग्रामीणों ने उक्त जमीन पर हो रहे मकान निर्माण को रोकने एवं जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने की गुहार लगाई है।
हादसे को आमंत्रण दे रहा बटपार का जर्जर यात्री शेड
दिन भर गिरते रहता है मलबा, ग्रामीणों ने दिया बीडीओ को आवेदन
चंद्रमंडी। संवाददाता। चकाई गिरिडीह मुख्य मार्ग पर बटपार चौक के समीप वर्षों पूर्व बना यात्री शेड जर्जर होकर इन दिनों किसी बड़े हादसे को आमंत्रण दे रहा है। पिछले कई महीनों से यात्री शेड जर्जर हो गया है और इसका मलवा प्रतिदिन टूटकर गिरते रहता है। लेकिन स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी भी इस दिशा में संवेदनहीन बने हुए हैं। कई बार ग्रामीणों द्वारा पंचायत स्तरीय पदाधिकारी और जन प्रतिनिधियों को गुहार लगाई गई। लेकिन अब तक जर्जर यात्री शेड को नहीं तोड़ा गया। सोमवार को एक बार फिर से ग्रामीण विकास कुमार साह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बीडीओ को आवेदन देकर अविलंब जर्जर यात्री शेड को हटाने की मांग की है। आवेदन में कहा गया है कि चकाई गिरिडीह एनएच 333 मुख्य मार्ग बटपार चौक के समीप वर्षों पूर्व विधायक निधि से यात्री शेड का निर्माण कराया गया था। वर्तमान में यह यात्री शेड बिल्कुल जर्जर हो चुका है। कई जगह का मलवा भी गिर चुका है जो जानलेवा बना हुआ है। कभी भी यह पूरा मलवा गिरकर बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकता है। करीब एक माह पूर्व यात्री शेड का एक बड़ा मलवा गिर गया था। हालांकि तब कोई नुकसान नहीं हुआ था। जबकि अक्सर इसके अंदर मवेशी और कुछ यात्री भी गलती से आकर बैठ जाते हैं। ऐसे में बड़ी घटना भी घट सकती है। तत्काल इसे तोड़ने की मांग ग्रामीणों की ओर से की गई है। बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है। आवेदन के आलोक में विभागीय अभियंता को जांच का निर्देश दिया गया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
गोपीडीह मोड़ के समीप खाद लदा ट्रक पलटा
चंद्रमंडी। संवाददाता। चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर गोपीडीह मोड़ के समीप सोमवार सुबह 10 बजे के करीब खाद लदा एक ट्रक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जाता है कि दुर्घटना में चालक को मामूली चोट लगी है। झारखंड के देवघर जिला अंतर्गत जसीडीह ट्रांसपोर्ट से खाद लेकर एक ट्रक हाजीपुर जा रहा था। इसी दौरान गोपीडीह मोड़ स्थित घुमावदार मोड़ के समीप ट्रक असंतुलित होकर सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जबकि चालक मिथलेश कुमार को मामूली चोट लगी। वहीं घटना की सूचना पाकर कुछ स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और ट्रक में फंसे चालक को बाहर निकाला। वही सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को कब्जे में ले लिया है। जबकि मामूली रूप से जख्मी चालक का स्थानीय स्तर पर इलाज किया गया।
52.32 लाख की राशि से गिद्धौर के गुलाब रावत नगर भवन का होगा जीर्णोद्धार व मरम्मतीकरण
भवन निर्माण विभाग से मिली प्रशासनिक सह व्यय की स्वीकृति
विधायक दामोदर रावत ने सीएम नीतीश कुमार और भवन निर्माण मंत्री का जताया आभार
गिद्धौर। संवाददाता। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित गुलाब रावत नगर भवन के जीर्णोद्धार व मरम्मती कार्य के लिए बावन लाख बत्तीस हजार पांच सौ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति सह व्यय की स्वीकृति बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग की ओर से मिली है। विभाग की ओर से जारी पत्र के अनुसार राशि के निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी के रूप में भवन प्रमंडल जमुई के कार्यपालक अभियंता को जिम्मेदारी दी गई है। इसे लेकर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं वर्तमान में झाझा विधानसभा क्षेत्र से विधायक दामोदर रावत ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि झाझा विधानसभा क्षेत्र के सतत विकास के लिए वे संकल्पित हैं। बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग के सचिव को पत्र लिख कर गिद्धौर के गुलाब रावत नगर भवन के जीर्णोद्धार व मरम्मती कार्य के लिए अनुशंसा की थी, जिसपर स्वीकृति मिली है। इस नगर भवन से गिद्धौर और निकटवर्ती गांव के लोगों को लाभ हो रहा है। जीर्णोद्धार किए जाने से व्यवस्थाएं और भी सुलभ होंगी। निविदा तय होने के बाद जल्द ही कार्यारंभ हो जाएगा। विधायक दामोदर रावत ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं भवन निर्माण मंत्री डॉ. अशोक चौधरी का आभार व्यक्त किया।
खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध: नीतीश
‘मेडल लाओ नौकरी पाओ’ तर्ज पर ‘बिहार उत्कृष्ट खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति नियमावली-2023’ बनी
पटना। संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार खेल को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने को लेकर लगातार काम कर रही है। नीतीश कुमार ने वर्ष 2010 में ही घोषणा करते हुए कहा था कि खेल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ी मेडल जीतें, सरकार उन्हें नौकरी देगी। इसके तहत वर्ष 2010 में 33 खिलाड़ियों, वर्ष 2011 में 125 खिलाड़ियों, वर्ष 2015 में 82 खिलाड़ियों तथा वर्ष 2020 में 31 खिलाड़ियों को मिलाकर कुल 271 खिलाड़ियों को लिपिक वर्ग की नौकरियां दी गयी थीं।
राज्य में खेलों के प्रति युवाओं की रूचि बढ़ाने के लिए राज्य सरकार की ओर से ‘मेडल लाओ नौकरी पाओ’ तर्ज पर ‘बिहार उत्कृष्ट खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति नियमावली-2023’ बनायी गयी है। विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय पदक जीतनेवाले उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सरकारी विभागों में नियुक्ति देने का प्रावधान किया गया है। इसके तहत वर्ष 2023-24 में मेडल लाओ-नौकरी पाओ योजना के अंतर्गत 71 उत्कृष्ट खिलाड़ियों को परीक्षा और इंटरव्यू के बिना विभिन्न सरकारी विभागों में क्लास वन की सरकारी नौकरी का सीधे नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है। अबतक बिहार में 342 खिलाड़ियों को नौकरी दी जा चुकी है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में रेल मंत्री थे तो उसी समय इन्होंने रेलवे में खिलाड़ियों को नौकरी देने की व्यवस्था की थी। इसी व्यवस्था के तहत अब तक देशभर के सैकड़ों खिलाड़ियों को रेलवे में नौकरी दी गयी है। रेलवे में खिलाड़ियों को नौकरी मिलने से उनका उत्साह बढ़ा है। रेलवे में खिलाड़ियों को नौकरी देने की तर्ज पर ही श्री नीतीश कुमार ने वर्ष 2010 से बिहार में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देना शुरू किया गया।
इस नये नियम के अनुसार खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने पर एसडीओ एवं डीएसपी तक बनने का मौका मिलेगा। इस नियमावली के तहत हाल ही में 71 खिलाड़ियों को नौकरी दी गयी है, जिसमें 2 को पदाधिकारी की नौकरी दी गयी है, जिसमें बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी शामिल हैं। साथ ही, 69 को पुलिस अवर निरीक्षक, समाज कल्याण विभाग में अधीक्षक एवं डाटा इन्ट्री ऑपरेटर एवं लिपिक की नौकरियां दी गयी हैं।
गठबंधन ने सबकी बलि मांगी है : राकेश
सोनो। संवाददाता। लोजपा रामविलास से इस्तीफा देने की घोषणा के बाद युवा नेता राकेश रौशन ने सोमवार को मौर्या होटल पटना में प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता के दौरान राकेश रौशन ने तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से आगामी चुनाव में स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में खड़े होने का निर्णय लेते हुए एक महत्वपूर्ण घोषणा की हैं। अपने साथ 28 हजार स्नातकों का समर्थन जुटाकर उन्होंने इस चुनाव को त्रिकोणीय मुकाबले में बदल दिया है और अब हैरान कर देने वाले नतीजे की भी उम्मीद जनता ने बांध ली है। श्री रौशन ने बताया की पिछले कुछ समय से महसूस कर रहा था कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे बुनियादी मुद्दों पर समर्पित और सशक्त नेतृत्व की आवश्यकता है। गठबंधन की राजनीति के चलते इन महत्वपूर्ण विषयों पर प्रभावी काम करना संभव नहीं हो पा रहा था। लोजपा रामविलास के अन्य नेताओं के जैसे मेरा सपना भी ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट का है लेकिन इस उद्देश्य को गठबंधन के ढांचे में रहकर पूरा नहीं किया जा सकता। इसी कारण वर्ष 2020 में हमारी पार्टी ने स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़कर अपना वर्चस्व स्थापित किया था। उन्होंने गठबंधन की राजनीति के दुष्परिणामों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस राह में कई कार्यकर्ताओं और नेताओं का नुकसान हुआ है। उदाहरण के तौर पर रूपौली विधानसभा उपचुनाव में पार्टी के प्रमुख नेता शंकर सिंह को निर्दलीय चुनाव लड़ने पर मजबूर होना पड़ा और उनकी जीत के बाद उन्हें जेडीयू में शामिल होना पड़ा। गठबंधन ने कई बलि ली है और अभी कई बलि आने वाले चुनाव में ली जाएगी। श्री रौशन ने कहा कि उनका उद्देश्य युवाओं, छात्रों और शिक्षित वर्ग की आवाजों को एक मजबूत राजनीतिक मंच प्रदान करना है। कहा कि समाज के हर वर्ग का सहयोग मिले ताकि हम प्रगति की दिशा में एक सशक्त सामूहिक कदम उठा सकें। ज्ञात हो कि छात्र जीवन से ही लोजपा राम विलास के उपाध्यक्ष एवं आईटीसेल के संस्थापक
रहे राकेश रौशन ने तकरीबन पांच हजार से अधिक लोगों को जोड़ने का काम किए, जिन्होंने आज पार्टी की गलत रवैये के कारण नाखुश होकर अपने पद से इस्तीफा दे दिए।