मिहिजाम। संवाददाता। रविवार दोपहर 1:00 बजे वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश निराला के निवास स्थान हिल रोड में उनकी मां शारदा देवी, उम्र 80 वर्ष ने अंतिम सांस ली। शारदा देवी अपने पति एवं तीन पुत्र सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गई।
भाजपा कार्यसमिति की बैठक में दोनों विधानसभा क्षेत्र में जीत का आह्वान
जामताड़ा। संवाददाता। रविवार को भाजपा कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यसमिति की बैठक जिला अध्यक्ष सुमित शरण की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें मुख्य रूप से जामताड़ा विधानसभा प्रभारी सुनील अग्रवाल, नाला विधानसभा प्रभारी विपिन देव और जामताड़ा जिला प्रभारी श्रीनिवास मंडल उपस्थित थे। उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सुमित शरण ने कहा कि आज बहुत खुशी की बात है की सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयों की पहली कार्यसमिति की बैठक है। भाजपा कार्यकर्ताओं की सबसे बड़ी पार्टी है, कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ है, सभी पदाधिकारी को धन्यवाद देते हुए श्री शरण ने कहा कि अब प्रदेश में चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है, इसलिए हम सभी को अभी से ही कमर कस लेना है। आनेवाले चुनाव में जिले के दोनों विधानसभा में कमल खिलाना है। मौके पर नाला विधानसभा प्रभारी विपिन देव ने कहा कि भाजपा में कार्यकर्ता ही नेता है और नेता ही कार्यकर्ता है, इसलिए जो भी पार्टी का निर्णय है, उसे हम सभी को पालन करना है। श्री देव ने कहा कि युवा आक्रोश रैली में हजारों कार्यकर्ता बिना किसी भय के भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया। विपिन देव ने कहा कि ये मईया सम्मान योजना सिर्फ चुनावी प्रलोभन है, ये योजना 5 साल पहले क्यू नही शुरू किया गया। जामताड़ा विधानसभा प्रभारी सुनील अग्रवाल ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष यथाशीघ्र नई कमिटी का गठन करें, मंडल प्रभारी और पंचायत प्रभारी की घोषणा कर पार्टी को मजबूत करने की दिशा में पहल करें। चूंकि चुनाव में बहुत कम समय बचा है इसलिए एक एक कार्यकर्ता को पूरी ताकत के साथ लग जाना है, पार्टी जिसे भी प्रत्याशी बनाए कार्यकर्ता हमेशा पार्टी के लिए समर्पित रहें। जामताड़ा जिला प्रभारी श्रीनिवास मंडल ने कहा कि आगामी दिनों में सभी मंडल में बैठक का आयोजन कर पार्टी के आगे के कार्यक्रमों की रूप रेखा तय की जायेगी। बैठक को भाजपा नेता पूर्व मंत्री बाटुल झा, भाजपा नेता बीरेंद्र मंडल, मनीष दुबे, हरी मोहन मिश्रा, माधव चंद महतो, सुनील हांसदा, संतन मिश्रा, दुबराज मंडल, कुणाल सिंह आदि ने भी संबोधित किया। मंच संचालन जिला महामंत्री मितेश शाह ने और धन्यवाद ज्ञापन दिलीप हेम्ब्रम ने किया इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष राधा रानी सोरेन, सुरेश राय रानी सोरेन सुकुमुनि हेंब्रम, जिला मीडिया प्रभारी आभा आर्या, जिला मंत्री सुजाता सिंह भैया, आईटी सेल प्रभारी अमित सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी आनंद पोद्दार, महिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पा सोरेन, गया प्रसाद मंडल, मनोज गोस्वामी, सुबल भंडारी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का हुआ आयोजन
जामताड़ा। कुंडहित। संवाददाता। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत दूसरे दिन रविवार को जिला अंतर्गत करमाटांड़ के तरकोजोरी पंचायत एवं कुंडहित के भेलवा पंचायत में शिविर आयोजित किया गया। आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे एवं स्टॉल में जाकर विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली एवं अपनी अहर्ता के अनुसार आवेदन किया। इस दौरान आयोजित शिविर के माध्यम से लोगों को फोकस्ड एरिया के अन्तर्गत झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, हरा राशन कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, जाति/आवासीय/आय प्रमाण पत्र के अलावा बेनिफिशियरी ओरिएंटेड योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया साथ ही लाभुकों से आवेदन भी प्राप्त किया गया। आयोजित शिविर में कई लाभुकों की समस्याओं का त्वरित निष्पादन करते हुए शिविर में ऑन स्पॉट समाधान किया गया, जिससे लाभुकों में खुशी देखी गई। शिविर के आयोजन पर लाभुकों ने सरकार एवं प्रशासन का आभार जताया।
वहीं जिला अंतर्गत सभी शिविरों में जिला स्तर से प्रतिनियुक्त नोडल अधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारी ने शिविर का पर्यवेक्षण किया। जबकि जिले के वरीय पदाधिकारियों ने शिविर का निरीक्षण कर विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी लेते हुए स्टॉल विजिट कर विभागवार प्राप्त आवेदनों एवं इसके निष्पादन के संबंध में जानकारी ली एवं त्वरित निष्पादन के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिया।
मौके पर आयोजित शिविरों में कई लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया एवं कई लाभुकों के बीच ऑन स्पॉट समस्या समाधान कर स्वीकृति पत्र दिया गया। मौके पर प्रखंडवार नामित वरीय अधिकारियों, प्रखंड स्तरीय अधिकारी एवं नोडल अधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।
कुंडहित संवाददाता के अनुसार, सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के चौथे चरण के तीसरे दिन रविवार को प्रखंड के भेलुवा पंचायत भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अंचलाधिकारी अमित किस्कू, जिला परिषद सदस्य रीना मंडल एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। अंचलाधिकारी अमित किस्कू ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को लगे स्टॉलो के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही, लोगों को राज्य सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं लाभ लेने की अपील की। उन्होंने संबंधित विभाग में लोगों का आवेदन देने कहा गया। वही कार्यक्रम को जनप्रतिनिधियों ने भी संबंधित किया और लोगों को सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जागरूक किया। इस दौरान कुल 1362 लोगों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन दिया दिन में 86 आवेदनों का ऑनस्पॉट निराकरण किया गया। मौके पर प्रखंड कर्मी एवं लाभुक गण उपस्थित थे।
अवैध शराब फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़
भारी मात्रा में अवैध शराब व शराब बनाने का सामग्री जब्त
जामताड़ा। संवाददाता एसपी एहतेशाम बकरीब को मिली गुप्त सूचना के आधार पर अंतर्राज्यीय शराब तस्कर मनोज मंडल के मुचाईडीह स्थित अवैध शराब के फैक्ट्री पर छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब बनाने का सामान पुलिस ने बरामद किया है। एसपी को सूचना मिली थी कि अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर विभिन्न ब्रांडो का अवैध रूप से नकली विदेशी शराब का निर्माण कर झारखंड एवं अन्य राज्यों में बिक्री कर रहा है। एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ विकास आनंद लगोरी की अगुवाई में टीम गठित की गई जिसमें जामताड़ा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश मंडल सहित अन्य को शामिल करते हुए ऊंचाई टीम में छापेमारी की गई और अब शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया, जिसमें लगभग 22 लाख रुपए का अवैध निर्माता एवं शराब निर्माण की सामग्रियों को जब्त किया गया है। उक्त छापामारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी के क्रम में ग्राम मुचाईडीह के एक अर्धनिर्मित मकान जो जंगल के किनारे अवस्थित है, से भारी मात्रा में नकली विदेशी शराब एवं शराब निर्माण करने वाली वस्तुओ तथा अन्य पदार्थों को बरामद किया गया। सभी शराब तस्कर रात्रि एवं जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है। जब्त निर्मित शराब का अनुमानित बाजार मूल्य करीब 18 लाख रूपये एवं स्पिरिट का मूल्य करीब 5 लाख रुपए है।
जब्त शराब में 20 रॉयल स्टैग का कार्टून, प्रत्येक कार्टून में 12 पीस 750 टछ का इम्पीरियल ब्लू शराब कुल 240 पीस शीशी, 81 रॉयल स्टैग का कार्टून, प्रत्येक कार्टून में 24 पीस 375 एमएल का रॉयल स्टैग शराब कुल 1944 पीस शीशी, 191 रॉयल स्टैग का कार्टून, प्रत्येक कार्टून में 24 पीस 375 एमएल का इम्पीरियल ब्लू शराब कुल 4584 पीस, बीस लिटर वाले सफेद जार में स्प्रिट जैसा पदार्थ कुल 10 जार, कुल मात्रा 200 लिटर, बीस लिटर वाले 15 सफेद जार, चार नीला रंग का 200 लीटर का ड्राम जिसमें इथाइल एसीटेट लिखा हुआ, जिसमें से एक करीब आधा भरा हुआ एवं तीन पूरा भरा हुआ स्प्रिट जैसा पदार्थ, कुल मात्रा 700 लीटर, दो स्टील का खाली कंटेनर, चार प्लास्टिक का बोरा में खाली शीशी, लगभग 1000 पीस प्लास्टिक का ढक्कन जिसपर रॉयल स्टैंग एवं इम्पीरियल ब्लू अंकित है, 75 पीस इम्पीरियल ब्लू का बोतल में चिपकाने वाला स्टीकर, 20 पीस रॉयल स्टैग का बोटल में चिपकाने वाला स्टीकर, 25 पीस ढक्कन पर चिपकाने वाला स्टीकर जिसपे क्यूआर कोड अंकित है। छापामारी दल में शामिल पदाधिकारियों में पुनि सह थाना प्रभारी, जामताड़ा राजेश मंडल, पुअनि अविनाश कुमार, पुअनि अलखनाथ चौबे, सअनि धनंजय कुमार सिंह एवं सशत्र बल के जवान शामिल थे।
एकता रैली को लेकर माले ने की बैठक
कुंडहित। संवाददाता। भाजपा हटाओ लूट मिटाओ के नारे के साथ 9 सितंबर को धनबाद में होने वाली एकता रैली को लेकर कुंडहित में भाकपा माले प्रखंड इकाई की बैठक हुई। बैठक में रैली को सफल बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया और इस बाबत पंचायत से लेकर गांव तक के कार्यकर्ताओं के बीच प्रचार प्रसार करने का निर्णय लिया गया। बैठक में 29 अगस्त को पार्टी द्वारा किए गए प्रखंड कार्यालय घेराव कार्यक्रम की भी समीक्षा की गई और आगे की रणनीति तय की गई। पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष सोमालाल मिर्धा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में विनोद हेम्ब्रम लखीश्वर हांसदा, ममता राणा, बबीता हेंब्रम, बाहामुनी मरांडी सहित काफी संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन
नाला। संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित डिग्री महाविद्यालय परिसर में रविवार को नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में नाला, कुंडहित एवं फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र के अलावा बंगाल के निकटवर्ती क्षेत्र से भी महिला पुरुष नेत्र रोगी काफी संख्या में पहुंचे। ज्ञात हो कि पश्चिम बंगाल के पुरुलिया स्थित नेताजी आई हॉस्पिटाल रामचंद्रपुर के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सुशांत मंडल एवं राजेश चौधरी, मामूनी बाउरी, सुदर्शन पटनायक, तनुश्री बाउरी, अजय मल्लिक, नेहा बाउरी आदि सहयोगियों ने महिला पुरुष नेत्र रोगियों की जांच किया। इस दौरान आंख में पानी आना, दृष्टिहीनता, मोतियाबिंद आदि की जांच की गई है। शिविर में डॉ मंडल ने रोगियों को आंखों की नियमित देखभाल करने, संतुलित भोजन ग्रहण करने, समय-समय पर आंखों की जांच कराने आदि चिकित्सकीय परामर्श भी दिया। समाजसेवी स्व राजकुमार डोकानिया के सौजन्य से शिविर में उपस्थित मरीजों को भोजन कराया गया है। इस शिविर के माध्यम से लगभग दो सौ महिला पुरुष मरीजों में से डेढ़ सौ मरीजों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया, जिन्हें एंबुलेंस से रामचंद्रपुर अस्पताल भेजा गया है। इस शिविर का शांतिपूर्ण संचालन एवं अपेक्षित सहयोग प्रदान करने के लिए व्यवस्थापक गणेश चंद्र मित्र के अलावा रंजीत कुमार डोकानिया, प्रदीप कुमार मंडल, श्यामा पद मंडल, गौरी शंकर सिंह, प्रभाकर घोष, महावीर मित्र, पिंटू मिस्त्री, उज्ज्वल कुमार घोष आदि सक्रिय रहे।
तृतीय जामताड़ा जिला मलखंब प्रतियोगिता संपन्न
खेलो इंडिया के राष्ट्रीय खिलाड़ी दिया दत्ता बनी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
जामताड़ा। संवाददाता। आजादपाड़ा अवस्थित माय छोटा प्ले स्कूल के प्रांगण में जामताड़ा जिला मलखंब संघ के तत्वावधान में तृतीय जामताड़ा जिला मलखंब प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का विधिवत् उद्घाटन अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी बजरंग प्रियदर्शनी एवं आर्म रैसलिंग एसोसिएशन ऑफ झारखंड के महासचिव दीपक दुबे ने दीप प्रज्वलित के साथ मेजर ध्यानचंद जी के तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर किए। इस अवसर पर दीपक दुबे ने अपने संबोधन में कहा कि मलखंब खेल हमारे भारतीय पौराणिक खेलों में एक है जो योग और साधना के साथ-साथ शारीरिक एकाग्रता का खेल है। इस खेल को खेलने से खिलाड़ियों में शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक एवं बौद्धिक विकास होता है वर्तमान में भारत सरकार इस खेल को बढ़ावा देने के लिए मलखंब खेल को खेलो इंडिया जैसी प्रतियोगिता में भी शामिल किया गया है।
मलखंब खेल से हमारे जामताड़ा जिले से भी खेलो इंडिया जैसे प्रतियोगिता में लगातार झारखंड राज्य से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। हम सभी का प्रयास है कि इस खेल को ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार के साथ-साथ जामताड़ा में खिलाड़ियों के उभारने का कार्य किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के 33 खिलाड़ियों ने भाग लिए जिसमें बालक वर्ग के अंडर 10 वर्ष में राहुल कुमार रवानी प्रथम, अभिनव प्रकाश द्वितीय, बालिका वर्ग के अंडर 10 वर्ष में प्रकृति दुबे प्रथम, प्रतीक्षा कुमारी द्वितीय, बालक वर्ग के अंडर 14 केशव रवानी प्रथम, युग प्रभाकर द्वितीय, अभिजय दुबे तृतीय, बालिका अंडर 14 वर्ष में दिया दत्त प्रथम, रिया यादव द्वितीय, सोनिया हेंब्रम तृतीय, अंडर 16 बालिका वर्ग में प्राची गुप्ता प्रथम, सोनाक्षी कुमारी द्वितीय, अंडर 16 बालक वर्ग में सोमनाथ दत्ता प्रथम, जितेंद्र कु. द्वितीय अभिनव कु. तृतीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही, इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब खेलो इंडिया के राष्ट्रीय खिलाड़ी दिया दत्त को दिया गया। इस बात की जानकारी देते हुए मलखंब एसोसिएशन के कार्यकारी सचिव डॉ. भास्कर ने दिए एवं उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के आधार पर चयनित खिलाड़ी इसी माह सितंबर में रांची में आयोजित राज्य स्तरीय मलखंब प्रतियोगिता में जामताड़ा जिला को प्रतिनिधित्व करेंगे। जिला स्तरीय मलखंब प्रतियोगिता के सफल संचालन में मुख्य रूप से सूरज कुमार पासवान, अर्जुन बेसरा, राजकुमार हेंब्रम, विल्सन किस्कू शांतनु सेन ने अपनी अहम भूमिका निभाई।