-सीनियर जिला क्रिकेट लीग कम नॉक आउट टूर्नामेंट
साहिबगंज/संवाददाता। जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सिद्धू-कान्हू स्टेडियम में चल रहे सीनियर क्रिकेट लीग टूर्नामेंट में बुधवार को नॉर्थ कॉलोनी क्रिकेट क्लब बनाम वल्चर्स क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया। वल्चर्स क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 31.3 ओवर में 201 रन बना कर ऑल आउट हो गई। संतोष ने 59, आशीष रंजन ने 38, समर शर्मा ने 21, तारिक ने 18, अरशद ने 13 व कृष ने 18 रनों की पारी खेली। नार्थ कॉलोनी क्रिकेट क्लब के गेंदबाज सचिन ने 4, अमित ने 3, मतिउर्रह्मान, जयदेव व अंकित ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी नार्थ कॉलोनी क्रिकेट क्लब की टीम 34.5 ओवर में 196 रन बना कर ऑल आउट हो गई। सौरभ ने 34, सचिन ने 12, अमित ने 18, अंकित ने 34, आनंद ने 15, सतीश ने 11, मतिउर्रह्मान ने 18, अमित मल्लिक ने 11 व अविनाश ने 18 रनों की पारी खेली। वल्चर्स क्लब के गेंदबाज राजकुमार ने 3, प्रणव व मुजाहिद ने 2-2 व कृष व तारिक ने 1-1 विकेट लिया। वल्चर्स क्लब ने 05 रनों से जीत हासिल की। वल्चर्स के खिलाड़ी राजकुमार को मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. कमल महावर ने राजकुमार को मैन ऑफ दी मैच की ट्रॉफी से पुरस्कृत किया। मैच में अंपायरिंग सुधीर कुमार शुद व ओंकार तिवारी एवं स्कोरिंग सागर सुमन ने किया। मौके पर जिला क्रिकेट संघ सचिव अंकुर सिन्हा, टूर्नामेंट इंचार्ज अशफाक आलम, प्रभाकर कुमार, राकेश रोशन, पवन कुमार राम, चंदन कुमार, आदित्य, सतीश सिन्हा, गोपाल सिंह, सागर सुमन, जुनैद व अन्य मौजूद थे। टूर्नामेंट इंचार्ज अशफाक आलम ने बताया कि गुरुवार को माही स्पोर्ट्स येलो बनाम छत्रपति शिवाजी क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला जाएगा।
छात्रों ने पौधा-रोपण कर प्राचार्य का मनाया जन्म दिन
राजमहल/संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत मुंडली स्थित मॉडल कॉलेज राजमहल के प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह का जन्म दिन बुधवार को कॉलेज के छात्रों ने पौधा रोपण कर मनाया। इस अवसर पर नारियल का पौधा लगा कर प्रकृति, पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। छात्रों ने उन्हें केंद्राधीक्षक नियुक्त किये जाने पर भी बधाई दी। वहीं बीए सेमेस्टर-2 के छात्र श्रीकांत कुमार का बीएसएफ में चयन पर मिठाई खिला कर बधाई दी गई। मौके पर शिक्षक डॉ. रमजान अली, डॉ. अमित कुमार, डॉ. विवेक कुमार महतो, डॉ. अरविंद पांडेय, कर्मी मोहन कुमार, सुमित कुमार, प्रकाश कुमार, बबलू हेंब्रम, शाहिद व अन्य उपस्थित थे।
पंचायतों में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण
तालझारी/संवाददाता। प्रखंड के भतभंगा पंचायत सचिवालय में बुधवार को 22 जरूरतमंदों महिला एवं पुरुषों के बीच कंबल का वितरण किया गया। वहीं प्रखंड के 13 पंचायतों में भी कंबल का वितरण हुआ। पोखरिया पंचायत में एक 108 वर्षीय वृद्ध महिला को मुखिया गोपाल हेंब्रम और पंचायत सचिव सौरभ सुमन ने कंबल दिया। मौके पर मुखिया मती बेसरा, वार्ड सदस्य थॉमस टुडू, साहेला बीबी, सत्तार व अन्य उपस्थित थे।
महिला इतिहासकार राष्ट्रीय संगोष्ठी में करेंगे शिरकत : प्रो. कमल
साहिबगंज/संवाददाता। अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना एवं इंडियन काउंसिल ऑफ हिस्टॉरिकल रिसर्च और झारखंड सरकार के संयुक्त तत्वावधान से रांची विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग में भारतीय इतिहास लेखन में महिला विमर्श विषय पर 11-12 जनवरी को महिला इतिहासकार राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन होने जा रहा है। इस संगोष्ठी में साहिबगंज से इग्नू के इतिहास विभाग के एकेडमिक काउंसलर सह इतिहास संकलन समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. कमल कुमार महावर शिरकत करेंगे।
डीएमएफटी की योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण
बोरियो/संवाददाता। डीसी हेमंत सती के निर्देशानुसार कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल कार्यपालक अभियंता, कनीय अभियंता ने संयुक्त रूप से प्रखंड अंतर्गत करम पहाड़ में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट अंतर्गत स्वीकृत योजनाओं से संबंधित स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान पीएचईडी कार्यपालक अभियंता ने संवेदक को शेष कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया।
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने डीएसई को सौंपा ज्ञापन
साहिबगंज/संवाददाता। झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के शिष्ठमंडल ने बुधवार को डीएसई कुमार हर्ष से मुलाकात कर उन्हें स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय के नाम का ज्ञापन सौंपा। जिसमें निजी विद्यालय को मान्यता प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन समर्पित करने पर झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन पर दबाव डालने का विरोध किया गया। ज्ञापन में कहा गया कि एसोसिएशन रांची के संशोधित नियमावली के विरोध पर हाईकोर्ट ने 2019 के आदेश से तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। इसके बावजूद भी सरकार इसके लिए दबाव बना रही है। मौके पर अध्यक्ष मनोज कुमार झा, सचिव सत्यजीत कृष्ण, उमानाथ पंडित, वीरेंद्र कुमार, कालिदास पाठक, प्रमोद कुमार सिन्हा, केके महावर, विजय कुमार, कुमारी गरिमा सहित अन्य मौजूद थे।
पांच दिवसीय उद्यानिकी प्रशिक्षण शुरू
साहिबगंज/संवाददाता। जिला उद्यान कार्यालय के तत्वावधान में बुधवार को वित्तीय वर्ष 2024-25, उद्यान विकास योजना अंतर्गत जेएसएलपीएस की ओर से बोरियो, मंडरो, साहिबगंज एवं राजमहल के चयनित कृषकों के बीच पांच दिवसीय उद्यानिकी प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला उद्यान पदाधिकारी अमितेश रंजन, कृषि विज्ञान केंद्र वैज्ञानिक माया कुमारी सहित अन्य ने बोरियो प्रखंड क्षेत्र के बीचपुरा पंचायत भवन में किया। मौके पर प्रेम कुमार, बागवान मित्र, उद्यान मित्र, जेएसएलपीएस की दीदी सहित अन्य उपस्थित थे।
लक्ष्य के अनुसार करें राजस्व उगाही : प्रशासक
साहिबगंज/संवाददाता। लक्ष्य के अनुसार राजस्व की उगाही करें। उक्त निर्देश नगर परिषद प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में राजस्व उगाही को लेकर समीक्षा बैठक में कही। इस दौरान उन्होंने हर हाल में टैक्स वसूली का टॉस्क दिया। मौके पर लेखा पदाधिकारी पूर्णिमा कुमारी, अतीउर रहमान, मनी प्रकाश, सुभाष सिंह, राकेश पासवान, सोनू मंडल, दिलीप शर्मा, बिक्की हरि, एसपीएस से राकेश रंजन, पीएमयू से चंदन झा सहित अन्य थे।
विधायक ने डीसी से की विकास योजनाओं पर चर्चा
साहिबगंज/संवाददाता। डीसी हेमंत सती ने राजमहल विधायक ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा को पुष्प गुच्छ देकर अपने कार्यालय में स्वागत किया। विधायक ने इस दौरान विधानसभा के सभी प्रखंड एवं नगर क्षेत्र की विकास योजनाओं पर चर्चा की। मौके पर झामुमो जिला अध्यक्ष शाहजहां अंसारी व झामुमो नेता मारूफ गुड्डू मौजूद थे।
अनुमंडल संवेदक संघ ने विधायक को सौंपा मांग पत्र
राजमहल/संवाददाता। अनुमंडल संवेदक संघ ने बुधवार को कासिम बाजार स्थित निजी कार्यालय में विधायक ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा का अभिनंदन करते हुए उन्हें मांग पत्र सौपा। संवेदक सुदर्शन पासवान, मनोज कुमार साहा, आसिफ, किशोर जैन, अर्जुन प्रमाणिक, सुभाष मिश्रा, अजय घोष, गुलाम सरवर, नईम शेख, आफताब, प्रीतम चिरानियां सहित अन्य ने विधायक से टेंडर प्रक्रिया में 10 प्रतिशत बिलो के नियम को तत्काल प्रभाव से लागू करवाने की मांग की। विधायक ने आश्वासन दिया कि संवेदक की मांगों पर संबंधित विभाग से वार्ता कर समस्या के समाधान का प्रयास करेंगे।
दिव्यांग सामान्य संरक्षण और सशक्तीकरण अभियान संपन्न
साहिबगंज/संवाददाता। ब्रह्माकुमारी के दिव्यांग बच्चों के आध्यात्मिक सशक्तीकरण के लिए आयोजित दिव्यांग सामान्य संरक्षण एवं सशक्तीकरण अभियान का समापन हुआ। मछुआ सोसाइटी सभागार में हुए कार्यक्रम में राजमहल विधायक एमटी राजा, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेमनाथ तिवारी, डॉ. विजय कुमार, चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा, झामुमो जिला अध्यक्ष शाहजहां अंसारी, विनय झा व अन्य ने शिरकत की।
गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर बैठक
साहिबगंज/संवाददाता। समाहरणालय सभागार में डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में बुधवार को गणतंत्र दिवस के सफल आयोजन एवं तैयारियों को लेकर बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि परेड का पूर्वाभ्यास 18 से 24 जनवरी तक होगा। साथ ही 26 जनवरी को पूर्वाह्न 07से 08 बजे तक प्रभात फेरी निकाली जाएगी। इस अवसर पर क्रिकेट खेल का आयोजन करने एवं एक दिन पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन का भी निर्णय लिया गया। डीसी ने सभी तैयारी को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिया। मौके पर एसपी अमित कुमार सिंह, आईटीडीए निदेशक संजय कुमार दास, डीडीसी सतीश चंद्रा, एसी गौतम भगत, सदर एसडीओ अंगारनाथ स्वर्णकार, राजमहल एसडीओ विमल सोरेन व अन्य थे।
जिला समन्वय समिति की हुई बैठक
साहिबगंज/संवाददाता। डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई। डीसी ने सभी विभागों से संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन से संबंधित कार्यों की विस्तृत समीक्षा कर योजना के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं की जानकारी ली। डीसी ने अपराध पर लगाम, जमीनी मामलों के निपटारे, वाहन जांच सहित अन्य मुद्दों पर आवश्यक निर्देश दिया। साथ ही सभी विभागों को जिला के समग्र विकास के लिए समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। इधर डीसी ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यों की भी समीक्षा की। वहीं साहिबगंज मेगा जलापूर्ति योजना ससमय पूरा करने का निर्देश दिया। मौके पर पीएचईडी कार्यपालक अभियंता शशि शेखर सिंह सहित अन्य मौजूद थे।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के आठवें दिन निकाली गयी बाइक रैली
साहिबगंज/संवाददाता। डीटीओ मिथिलेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में बुधवार को सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन कार्यालय से लोगों को जागरूक करने के लिए बाइक रैली निकाली गई। इस दौरान पंपलेट, बुकलेट, हैंडबिल का भी वितरण किया गया। मौके पर जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक नीरज कुमार साह, लिपिक अभिषेक कुमार, रोड इंजीनियर एनालिस्ट अनुज पराशर, आईटी सहायक राजहंस, सड़क सुरक्षा योद्धा ओम प्रकाश पंडित मौजूद थे।
उन्मुखी कार्यशाला का आयोजन
साहिबगंज/संवाददाता। जिले के विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, शैक्षणिक प्रशासक, अभिभावक एवं आंगनबाड़ी सेविका का जिला स्तरीय एक दिवसीय उन्मुखीकरण क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन बुधवार को सिद्धू कान्हू सभागार में हुआ। कार्यशाला का शुभारंभ डीईओ सह डीपीओ दुर्गानंद झा व डीएसई कुमार हर्ष ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, विजय कुमार, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी, कुमारी डॉली, संजय कुमार तिवारी, जिला जेन्डर समन्वयक शबनम तब्बसुम, रिसोर्स शिक्षक मृत्युंजय प्रसाद, सुमन कुमार, रमेश चौधरी व अन्य थे।
सामाजिक कार्यकर्ता गिरफ्तार
साहिबगंज/संवाददाता। जिरवाबाड़ी थाना पुलिस ने बुधवार को सामाजिक कार्यकर्ता सैय्यद अरशद नसर को बिहार के शेखपुरा स्थित चढ़िहारी गांव से गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार जिरवाबाड़ी के पुअनि दीपक क्रिएशन व लव कुमार ने वहां छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार जिला खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कू ने 21 दिसम्बर को सैयद अरशद नसर के खिलाफ जिरवाबाड़ी थाना में कांड संख्या 204/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके पूर्व भी खनन पदाधिकारी किस्कू ने अरशद के खिलाफ जिरवाबाड़ी थाना में कांड संख्या 104/2024 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई थी। हालांकि खबर लिखे जाने तक पुलिस उसे लेकर यहां नहीं पहुंची थी।